अंक ज्योतिष के अनुसार अप्रैल का महीना साल का चौथा महीना होने के कारण अंक 4 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर राहु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में अप्रैल 2024 के महीने पर राहु और शनि के अलावा गुरु भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, केतु और सूर्य का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन अप्रैल 2024 का महीना सामान्य तौर पर राजनैतिक उठा पटक, प्राकृतिक आपदाओं, फर्जीवाड़े व अव्यवस्था आदि के मामलों में अधिक प्रभाव डाल सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
मूलांक 1
यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 4, 8, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। फिर भी किसी भी मामले में बहुत बड़ा जोखिम नहीं लेना है। साथ ही साथ सामाजिक पद प्रतिष्ठा का भी ख्याल रखना जरूरी रहेगा। इस महीने अपने अनुभवों को वरीयता दें। साथ ही साथ अनुभवी लोगों से सलाह लेकर कोई काम करना ही उचित रहेगा। किसी के बहकावे में आना या किसी भी प्रकार का आर्थिक निवेश करने विशेषकर नए सिरे से निवेश उचित नहीं रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने तथा धैर्य और अनुभव के सहारे काम करने की स्थिति में आप इस महीने संतोष परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
मूलांक 2
यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 5, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अर्थात इस महीने के ज्यादातर अंक आपके फेवर में हैं या फिर आपके लिए औसत हैं। सिर्फ अंक 9 ही एक ऐसा अंक है जो आपके लिए थोड़ा सा कमजोर परिणाम दे सकता है लेकिन अधिकांश अंकों का अच्छा प्रभाव होने के कारण आप इस महीने बेहतर कर सकेंगे और भी अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको तथ्यात्मक ढंग से काम करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ यदि आपकी बातचीत का तौर तरीका सभ्य और सौम्य रहेगा तो आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। युवा लोगों के सहयोग से भी इस महीने कुछ उल्लेखनीय कार्य संपन्न हो सकते हैं।
उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 3
यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने की कुछ अंक आपके विरुद्ध है तो कुछ अंक आपके लिए औसत और फीवर के हैं लेकिन प्रमुख अंक 6 आपके फेवर में नहीं है। इसलिए इस महीने आपको बहुत ही अधिक धैर्य और गंभीरता के साथ काम करने की आवश्यकता रहने वाली है। अतः इस महीने आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करना होगा। यद्यपि मनोरंजन के अवसर मिल सकते हैं। आमोद प्रमोद के अवसर मिल सकते हैं लेकिन महत्वपूर्ण कामों को नजरअंदाज करके मनोरंजन करना उचित नहीं होता। विशेषकर यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं तो आपको अपने सब्जेक्ट पर पूरी तरह से फोकस बनाए रखना होगा और किसी भी प्रकार के लापरवाही से दूर रहना होगा। स्त्रियों के साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार या डील करते समय संबंधों की मर्यादा और बातचीत में सम्मान का भाव होना बहुत जरूरी रहेगा।
उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 4
यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 7, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम दे रहे हैं। कुछ अंक आपका फ़ेवर के हैं तो कुछ अंक आपके विरोध में भी हैं लेकिन इस महीने के सबसे ज्यादा प्रभावी अंक साथ आपके लिए काफी हद तक फ़ेवर कर सकता है। अतः यदि आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे और अपने ज्ञान को इधर-उधर नहीं भटकाएंगे तो आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। भले ही मेहनत अधिक लगे लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति के पश्चात आप खुशी और संतोष का अनुभव कर सकेंगे। आपकी सूझबूझ आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने में मददगार बनेगी। इन सबके बावजूद भी हर किसी पर संदेह करना या हर किसी पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेना उचित नहीं रहेगा। अर्थात पहले आजमाइए इसके बाद विश्वास करिए; तब जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 5
यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अप्रैल महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम दे रहे हैं अर्थात कुछ अंक शत्रु तो कुछ अंक मित्र भी है लेकिन इस महीने सबसे अधिक प्रभाव रखने वाले अंक आपके फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं। अतः इस महीने आपको आपके कामों में कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं। कामों के परिणामों तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस महीने किसी भी काम में जल्दबाजी उचित नहीं रहेगी। यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे, साथ ही साथ अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखेंगे तो आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। ऐसा करने की स्थिति में कुछ विलंब से ही सही लेकिन आप कामों में सफलता प्राप्त करके आवश्यकता के अनुरूप धन प्राप्ति भी कर पाएंगे। इस महीने आपको आपके वास्तविक मित्रों और दिखावा करने वाले मित्रों की भी पहचान हो सकेगी। अप्रैल के महीने में आपको आत्मीय और पारिवारिक संबंधों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रह सकती है।
उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा।
क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब
मूलांक 6
यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 9, 8, 4, 3 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अधिकांश अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके विरुद्ध परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसी स्थिति में इस महीने संघर्ष का लेवल अधिक रह सकता है। इस महीने आपकी ऊर्जा में तेजी से विस्तार देखने को मिल सकता है। ऐसे में ऊर्जा को संतुलित रखना बहुत जरुरी रहेगा। कहीं ऐसा न हो कि जहां पर धैर्य और शांति के साथ काम लेना हो वहां पर आप जल्दबाजी और आक्रोश से काम लें, जिससे कि परिणाम खराब हो जाएं। अतः धैर्य और शांति के साथ काम लेते रहें, परिणाम बेहतर मिलने शुरू हो जाएंगे। इस महीने आपको उन कामों को भी कंप्लीट करना जरूरी है, जिन्हें आप काफी समय से पेंडिंग में देख रहे हैं। यदि आप इन कामों को संपन्न कर लेंगे तभी आने वाले समय में आपको नई जिम्मेदारियां मिल पाएंगी।
उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।
मूलांक 7
यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 1, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके समर्थन में नजर आ रहे हैं। बस कुछ एक अंक विरोध कर रहे हैं लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपके लिए औसत है। अतः इस महीने आपको औसत या फिर औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। ऐसे में भले ही कुछ कठिनाइयां रहें लेकिन आप कठिनाइयों को पार करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे। इस महीने आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं। बेहतर होगा इन तमाम मामलों में आप अपने वरिष्ठों से सहयोग लें। साथ ही साथ उनका मार्गदर्शन भी लें, जिससे कि आप इन कामों को आसानी से कर सकेंगे। अपने वरिष्ठों के साथ संबंधों को और मजबूत करने की भी आवश्यकता रह सकती है। क्योंकि धीरे-धीरे करके आपके संबंध थोड़े से फ़ीके हो रहे हैं। अर्थात संबंधों की ऊर्जा में कमी आ रही है, जिसे मेंटेन करने की आवश्यकता इस महीने रह सकती है। ध्यान दें जल्दबाजी और अहंकार से बचना भी इस महीने जरूरी रहेगा।
उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।
मूलांक 8
यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 2, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 4 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके लिए औसत हैं या फिर आपके लिए मित्र हैं। विशेषकर इस महीने सबसे अधिक प्रभावी अंक दो आपके लिए औसत है। अत: इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि आप स्वभाव से धैर्यवान व्यक्ति हैं लेकिन इस महीने आपके स्वभाव में कुछ हद तक जल्दबाजी देखने को मिल सकती है। बेहतर होगा अपने धैर्य को बनाए रखें। अलबत्ता धैर्य और आलस्य में जो अंतर है उसको समझाना जरुरी रहेगा। अर्थात धैर्यवान बनना है आलसी नहीं। ऐसा करके आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस महीने कोई उपलब्धि जल्दी मिल जाय, तो उससे बहुत अधिक उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं यदि उपलब्धियों में विलंब लगे तो भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मन के संयम को बनाए रखते हुए, धैर्य के साथ काम करते रहना है। ऐसी स्थिति में जरूरत के अनुसार परिणाम और उपलब्धियां मिलते रहेंगे।
उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।
मूलांक 9
यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 3, 8, 4, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके लिए औसत हैं या फिर आपके लिए अनुकूल। अतः इस महीने आपको मिले-जुले या फिर औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। इसके बावजूद भी आपको आर्थिक व्यवस्थापन, सामाजिक मामले तथा पारिवारिक जीवन से जुड़े मामलों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इन मामलों में ध्यान देकर आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि मंगल की ऊर्जा से बृहस्पति की ऊर्जा का मिलन काफी अच्छा माना जाता है। और भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ओवर कॉन्फिडेंस होने से बचना है। साथ ही साथ अनुभवी और वरिष्ठों से सलाह लेते रहना है। ऐसा करके आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!