मिथुन मासिक राशिफल अप्रैल 2024
नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अप्रैल के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके लाभ भाव में चले जाएंगे। अर्थात सामान्य तौर पर इस महीने सूर्य से आपको अच्छी खासी अनुकूलता मिलनी चाहिए। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके दशम भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में इस महीने मंगल से सहयोग की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके दशम भाव में वापस लौट जाएंगे। ऐसे में 9 अप्रैल तक बुध अनुकूल तो वहीं बाद में एवरेज परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके लाभ भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में बृहस्पति इस महीने आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकते हैं।
शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके लाभ भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में शुक्र 25 अप्रैल तक कमजोर तो बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि पिछले महीनों की तरह आपके भाग्य भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। ऐसे में शनि 6 अप्रैल तक कमजोर तो वहीं बाद में थोड़े से अनुकूल परिणाम भी दे सकते हैं।
राहु ग्रह की बात की जाए तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके दशम भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः राहु से अनुकूलता की अधिक उम्मीदें रखनी चाहिए। जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके चतुर्थ भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको कमजोर परिणाम दे सकते हैं।
आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मिथुन लग्न या मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का करियर
मिथुन राशि वालों, कार्यक्षेत्र के मामलों में अप्रैल का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान के स्वामी गुरु की अच्छी स्थिति आपको विभिन्न मामलों में अच्छा लाभ दिला सकती है लेकिन 25 अप्रैल तक दशम भाव में शुक्र की गोचर को देखते हुए, यदि आप किसी स्त्री से कोई डीलिंग कर रहे हैं या किसी स्त्री के माध्यम से अपने काम को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं तो उसके साथ संबंध सम्मानजनक और अनुकूल रखने की कोशिश करते रहें तभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। बेहतर होगा कोई बहुत बड़ा निवेश नए सिरे से करने से बचें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति
मिथुन राशि वालों, आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको एवरेज या फिर कुछ मामलों में एवरेज से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल की स्थिति इस महीने औसत लेवल की रहेगी लेकिन लाभ भाव में बृहस्पति की स्थिति मजबूत रहेगी। फलस्वरुप येन केन प्रकारेण आप सम्मानजनक लाभ प्राप्त करने में कामयाब रह सकेंगे। बचत के दृष्टिकोण से भी कोई बड़ा व्यवधान नजर नहीं आ रहा है। अतः प्रयत्न करके आप अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचाने में कामयाब भी रह सकते हैं।
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य
मिथुन राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। विशेषकर 9 अप्रैल के बाद का समय जब आपके लग्न या राशि स्वामी बुध पुनः नीच राशि में चले जाएंगे; तब स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। मौसम में तेजी से आ रहे बदलाव का असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है। विशेषकर यदि आपको श्वास या फेफड़े आदि से संबंधित कोई परेशानी पहले से रही है तो इस महीने स्वास्थ्य के प्रति पूरी जागरुकता जरूरी रहेगी। औषधि इत्यादि का सेवन मनमानी ढंग से करने की बजाए चिकित्सक की सलाह से काम करना ज्यादा अच्छा रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों की शिक्षा
मिथुन राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन 9 अप्रैल के बाद बुध की कमजोरी शिक्षा में कुछ व्यवधान देने का काम कर सकती है। हालांकि बुध 9 मार्च के बाद अपनी राशि अर्थात कन्या राशि को देखकर शिक्षा के मामले में आपकी कुछ हद तक मदद करना चाहेगा लेकिन स्वयं नीच का होने के कारण सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखने में बुध ग्रह पूरी तरह से मददगार नहीं हो पाएगा। इसके बावजूद भी बृहस्पति की अनुकूलता लगातार की गई मेहनत के अच्छे परिणाम दिलाने में सहायक बनेगी। अर्थात शिक्षा के मामले में इस महीने आप मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
मिथुन राशि वालों, प्रेम संबंध में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में मर्यादित तरीके से प्रेम जताकर आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि दशम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन दशम भाव में रहते हुए शुक्र उच्च राशि में रहेंगे। अतः 25 अप्रैल तक ये मर्यादित तरीके से प्रेम जताने वाले लोगों को अच्छे परिणाम दे सकेंगे। वहीं अमर्यादित होने की स्थिति में बदनामी का भय रह सकता है। दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
मिथुन राशि वालों, आपके दूसरे भाव में इस महीने किसी ग्रह का प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आ रहा है। अतः पारिवारिक मामलों में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। आप संबंधों को जितना महत्व देंगे उसके अनुसार आपको परिणाम मिलते रहेंगे। अर्थात किसी व्यवधान की संभावनाएं प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आ रही है जबकि गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको कुछ हद तक कुछ चिंताएं रह सकती हैं। घर का माहौल बीच-बीच में चिंताएं देने का काम कर सकता है।
अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए उपाय
- किसी धार्मिक स्थान पर गुड़ और चावल का दान करें।
- मांस और मदिरा इत्यादि से दूरी बनाए रखें।
- गणेश जी की पूजा अर्चना करते रहें।
तो हम उम्मीद करते हैं कि अप्रैल महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!