हद से ज्यादा बढ़ गया है गुस्सा तो मंगलवार को करें बजरंगबली की पूजा और ये उपाय

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह में मंगलवार करने में बजरंगबली को समर्पित माना गया है। ऐसे में इस दिन बजरंगबली के भक्त व्रत और पूजा करते हैं जिससे प्रसन्न होने पर बजरंगबली अपना आशीर्वाद अपने भक्तों के जीवन में सदैव बनाए रखते हैं। पूजा उपवास के अलावा मंगलवार के दिन कुछ बेहद ही सरल उपाय भी किए जा सकते हैं जिन से आपके जीवन में सुख समृद्धि आती है और साथ ही यदि आपके जीवन में क्रोध बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो उससे भी छुटकारा मिल सकता है।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

क्रोध को वैसे भी व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है। यदि आप हद से ज्यादा क्रोध करते हैं तो स्वाभाविक है की ना ही आप कहीं ध्यान एकाग्र कर पाएंगे जिसकी वजह से आपको जीवन में तमाम तरह की परेशानियां और नुकसान उठाने पड़ सकते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी है कि सबसे पहले आपको अपने जीवन से क्रोध और तनाव दूर करना होगा तभी आप कोई भी सफलता हासिल कर पाएंगे। ऐसे में कुछ बेहद ही सरल और कारगर उपाय बताए गए हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करके आप अपने जीवन से इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। जानते हैं क्या है वह उपाय।

यह भी पढ़ें : मंगलवार के दिन लाल किताब के अनुसार करेंगे ये दस उपाय तो दूर होगी हर परेशानी।

क्रोध और तनाव दूर करने के लिए मंगलवार के दिन अवश्य अपनाएं ये उपाय

  • मंगलवार के दिन उपवास करें। बजरंगबली की उपासना के साथ आप मंगलवार का उपवास भी कर सकते हैं। इस उपाय को करने से बजरंगबली प्रसन्न होंगे, आपके जीवन से क्रोध या गुस्सा कम भी होगा। इसके लिए मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और उसके बाद पूजा और व्रत का संकल्प लें। पूरे दिन व्रत करें। मंगलवार के व्रत में नमक नहीं खाया जाता है इस बात का विशेष ध्यान रखें। बाकी आप फलाहार खाकर व्रत रह सकते हैं। कुछ ही दिन व्रत को करने से आप अपने अंदर सकारात्मक बदलाव अवश्य महसूस करेंगे।
  • हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें। मंगलवार की पूजा में श्रद्धा पूर्वक हनुमान चालीसा का सुंदरकांड का पाठ किया जाए इससे व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। साथ ही इससे व्यक्ति का मन शांत होता है और किसी भी प्रकार की बुरे विचार, भूत पिशाच से डर या तनाव दूर होता है।
  • मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को चोला अवश्य चढ़ाएं। इसके अलावा आप एक सरल उपाय कर सकते हैं कि मंगलवार के दिन बजरंगबली को लाल रंग का चोला अवश्य चढ़ाएं। कहते हैं चोला चढ़ाने से भगवान हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और व्यक्ति के जीवन से तमाम तरह के कष्ट परेशानियां दूर करते हैं।
  • बजरंगबली को अवश्य अर्पित करें तुलसी। यदि मंगलवार का व्रत और पूजन कर रहे हैं तो आप मंगलवार के दिन बजरंगबली को तुलसी भी अवश्य चढ़ाएं। कहा जाता है बजरंगबली को तुलसी बेहद ही प्रिय होती है। ऐसे में आप चाहें तो तुलसी के पत्ते को पहले साफ कर लें, उसके बाद उस पर सिंदूर से श्री राम लिखकर बजरंगबली को चढ़ा दें। ऐसा करने से आपका मन शांत होगा क्रोध और ईर्ष्या दूर होगी। साथ ही जीवन में पनपने वाले किसी भी तरह के बुरे विचारों से भी आप को छुटकारा मिलेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.