मई 2024 में पड़ेंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट!

मई 2024: अप्रैल के विदा लेने के साथ ही हम साल के पांचवें महीने मई में प्रवेश कर जाएंगे। हर दिन, हर महीने में कुछ नयापन देखने को मिलता है और इसी प्रकार, आने वाला प्रत्येक महीना अपने साथ कुछ ख़ास लेकर आता है चाहे फिर वह जनवरी का महीना हो या दिसंबर का। जनवरी से लेकर अप्रैल तक मकर सक्रांति, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, होली और चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े पर्वों को मनाया जाता है और यह सिलसिला मई 2024 में भी जारी रहेगा। ऐसे में, अगर आपके मन में भी यह जानने की उत्सुकता हैं कि मई माह आपकी नौकरी, प्रेम जीवन, परिवार, शिक्षा और व्यापार के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा? तो आपके मन में उठ रहे इन सभी सवालों के जवाब आपको एस्ट्रोसेज के मई 2024 के इस विशेष ब्लॉग में मिलेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

यह ख़ास ब्लॉग आपको न सिर्फ आपके मन-मस्तिष्क में उठने वाले सवालों के जवाब देगा, बल्कि मई 2024 में मनाये जाने वाले व्रत-त्योहार,ग्रहण, गोचर समेत बैंक अवकाशों की तिथियां भी प्रदान करेगा। इसके अलावा, कैसा होता है मई में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व, इससे जुड़ी दिलचस्प बातें भी आपको बताएगा। तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस विशेष लेख की। 

मई 2024 को कौन सी बातें बनाती हैं सबसे ख़ास? 

  • एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग को आपके लिए ख़ासतौर पर तैयार किया गया है जिसमें आपको हम मई 2024 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियां प्रदान करेंगे। 
  • साथ ही, इस माह में जन्म लेने वालों का व्यक्तित्व कैसा होता है? इनसे जुड़े रोचक तथ्यों से भी आपको रूबरू करवाएंगे। 
  • मई 2024 में कब-कब पड़ेंगे बैंक हॉलिडे?
  • इस महीने में कौन सा ग्रह किस राशि में करेगा प्रवेश और क्या मई में लगने जा रहा है कोई ग्रहण? इसकी जानकारी भी आपको देंगे। 
  • इसके अलावा, राशि चक्र की सभी राशियों के लिए मई का महीना अपने साथ लेकर आएगा कौन सी नई सौगात? इसकी जानकारी भी आपको मई 2024 के इस स्पेशल ब्लॉग में प्राप्त होगी।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं मई पर आधारित इस ब्लॉग में। 

मई 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

साल के पांचवें महीने मई का आरंभ उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि अर्थात 01 मई 2024 को होगा और इसका समापन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि अर्थात 31 मई 2024 को होगा। मई 2024 के पंचांग से आपको रूबरू करवाने के बाद हम आपको इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। लेकिन, इससे पहले जानते है मई 2024 के धार्मिक महत्व के बारे में।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 धार्मिक दृष्टि से

एक वर्ष में आने वाले बारह महीनों में से हर माह का अपना महत्व होता है और इसी क्रम में, मई का महीना धार्मिक दृष्टि से विशेष माना जाता है। एक तरफ, जहां मई का आगाज़ वैशाख माह के अंतर्गत होगा जिसे बेहद पावन माना जाता है। वहीं, इसकी समाप्ति ज्येष्ठ मास के अंतर्गत होगी। यह दोनों माह ही धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के बाद वैशाख मास का आरंभ होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर में अप्रैल या मई के महीने में वैशाख आता है। हिंदू नववर्ष का यह दूसरा महीना होता है और इस वर्ष में वैशाख का महीना 24 अप्रैल 2024 से शुरू होगा और इसका समापन वैशाख 23 मई 2024 को बुद्ध पूर्णिमा के साथ होगा।

वैशाख मास को पवित्र गंगा नदी में स्नान और दान-पुण्य जैसे धार्मिक कार्य करने के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस मास में किये गए पुण्य कार्यों से मनुष्य को कई गुना फल की प्राप्ति होती है। धर्मग्रंथों में वैशाख माह को समस्त पापों से मुक्ति देने वाला बताया गया है। हालांकि, इस महीने को माधव मास के नाम से भी जाना जाता है। यह भगवान विष्णु के ही नामों में से एक है इसलिए वैशाख में श्रीहरि विष्णु का पूजन फलदायी रहता है। लेकिन, आपको बता दें कि इस दौरान त्रिदेव की आराधना विशेष रूप से शुभ रहती है। सामान्य शब्दों में कहें, तो विष्णु जी के साथ भगवान शिव और सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी पूजा करना कल्याणकारी होता है। ऐसा कहा जाता है कि जो मनुष्य वैशाख के माह में प्रतिदिन सुबह-सवेरे सूर्य देव को तांबे के लोटे से अर्घ्य देता है, उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिल जाती हैं।

हिंदू वर्ष के दूसरे महीने वैशाख में अक्षय तृतीया, वरुथिनी एकादशी, सीता नवमी, वृषभ संक्रांति आदि कई बड़े त्यौहारों को मनाया जाता है। बात करें वैशाख माह की, तो माना जाता है कि इस माह श्री हरि अक्षय तृतीया के दिन नर-नारायण, परशुराम, नरसिंह और हयग्रीव के रूप में अवतरित हुए थे। दूसरी तरफ़, वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर माता सीता ने धरती पर जन्म लिया था। इसके अलावा, वैशाख माह से ही त्रेतायुग का आरंभ हुआ था और इस दौरान हिंदू धर्म के अनेक देव-देवताओं के मंदिरों के पट खोले जाते हैं और कई प्रमुख महोत्सवों को मनाया जाता है।

हिंदू कैलेंडर में तीसरा महीना ज्येष्ठ का होता है जो कि ग्रेगोरियन कैलेंडर में मई और जून में पड़ता है। इस माह को जेट के नाम से भी जाना जाता है और वर्ष 2024 में ज्येष्ठ मास का आरंभ 24 मई 2024 को होगा जबकि इसका अंत ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ 22 जून को जाएगा। शायद ही आप जानते होंगे कि हिंदू धर्म में माह का नाम नक्षत्र पर आधारित होता है और ऐसे में, ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा ज्येष्ठ नक्षत्र में होता है इसलिए इस माह को ज्येष्ठ कहा जाता है। 

ज्येष्ठ में सूर्य की स्थिति बहुत शक्तिशाली होती हैं इसलिए धरती पर भयंकर गर्मी पड़ती है। ज्येष्ठ में सूर्य की ज्येष्ठा की वजह से ही यह माह ज्येष्ठ कहलाता है। इसके विपरीत, यह महीना व्यक्ति को जल के महत्व को समझाने का भी कार्य करता हैं। हालांकि, ज्येष्ठ को सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने और उनकी कृपा पाने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। साथ ही, इस माह में मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का पूजन लाभदायी सिद्ध होता है।

वैशाख मास में क्या करें? 

दान: अगर आपने पूरे साल दान-पुण्य नहीं किया है तो वैशाख के महीने में दान करके आप वर्ष भर के दान का फल प्राप्त कर सकते हैं।

स्नान: वैशाख माह में नदी, जलाशय या कुंड के पवित्र जल में स्नानादि अवश्य करें। साथ ही, सूर्य देव को अर्घ्य देकर बहते हुए जल में तिल को प्रवाहित करें।

श्राद्ध: इस महीने की अमावस्या और पूर्णिमा पर पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है तथा उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

पूजा व हवन: वैशाख के महीने में किया गया पूजा एवं यज्ञ फलदायी सिद्ध होता है और इस दौरान एक ही समय भोजन करें।

वैशाख मास में क्या न करें?

  • वैशाख के माह में मांसाहार, शराब और हर तरह के नशे से परहेज़ करना चाहिए। 
  • इस महीने में शरीर की तेल से मालिश करने से बचना चाहिए। 
  • संभव हो, तो दिन में सोने से बचें। 
  • कांसे के बर्तन में खाना न खाएं। 
  • रात में भोजन न करें और न ही पलंग पर सोएं।

मई 2024 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां

हिंदू धर्म में मई 2024 का धार्मिक महत्व जानने के बाद हम इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं जिससे आप इन व्रत-त्योहारों की तैयारियां पहले से कर सकें। चलिए जानते हैं मई 2024 में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियों के बारे में। 

तिथिपर्व
4 मई 2024, शनिवारवरुथिनी एकादशी
5 मई 2024,रविवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
6 मई 2024, सोमवारमासिक शिवरात्रि
8 मई 2024, बुधवारवैशाख अमावस्या
10 मई 2024, शुक्रवारअक्षय तृतीया
14 मई 2024, मंगलवारवृषभ संक्रांति
19 मई 2024, रविवारमोहिनी एकादशी
20 मई 2024, सोमवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 मई 2024, गुरुवारवैशाख पूर्णिमा व्रत
26 मई 2024, रविवारसंकष्टी चतुर्थी

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024

अब बिना रुके हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मई 2024 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सूची  के बारे में। 

मई 2024 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

दिन बैंक अवकाशकिस राज्य में मान्य होगा 
1 मई 2024, बुधवारमहाराष्ट्र दिवसमहाराष्ट्र
1 मई 2024, बुधवारमई दिवसअसम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, पुडुचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, 
8 मई 2024, बुधवाररवीन्द्रनाथ टैगोर जयंतीत्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
10 मई 2024, शुक्रवारबसव जयंतीकर्नाटक
10 मई 2024, शुक्रवारमहर्षि परशुराम जयंतीगुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब,  राजस्थान
16 मई 2024, गुरुवारराज्यत्व दिवससिक्किम
23 मई 2024, गुरुवारबुद्ध जयंतीअंडमान निकोबार , अरुणाचल प्रदेश , आसाम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़,दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू कश्मीर , महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओड़ीसा, त्रिपुरा, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल
24 मई 2024, शुक्रवारकाजी नज़रुल इस्लाम जयंतीत्रिपुरा

अब हम आपको बताते हैं मई 2024 में मुंडन मुहूर्त की शुभ तिथियों के बारे में। 

मई 2024 में कब-कब है मुंडन संस्कार के सबसे शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में मुंडन संस्कार को बहुत शुभ माना जाता है इसलिए यह हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। अगर आप भी अपनी संतान का मुंडन संस्कार करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको मई 2024 में मुंडन संस्कार की शुभ तिथियां एवं मुहूर्त बता रहे हैं। 

दिन मुहूर्त का आरंभमुहूर्त की समाप्ति 
03 मई 2024 शुक्रवार05:38:2124:07:07
10 मई 2024, शुक्रवार10:47:3426:52:24
20 मई 2024, सोमवार16:00:5229:27:26
24 मई 2024, शुक्रवार,19:26:5729:25:45
29 मई 2024, बुधवार,13:42:0629:24:07
30 मई 2024, गुरुवार05:23:5211:46:17

वर्ष 2024 के मुंडन संस्कार मुहूर्त के बारे में जानने के लिए पढ़ें: मुंडन मुहूर्त 2024  

मई 2024 में कौन सा समय है वाहन खरीद के लिए शुभ

यदि आप मई के महीने में वाहन खरीदने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, लेकिन इस महीने वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त है या नहीं, इस बात की वजह से असमंजस में है, तो हम आपको मई 2024 में वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस महीने के वाहन खरीद के शुभ मुहूर्तों पर। 

दिन मुहूर्त का आरंभमुहूर्त की समाप्ति 
01 मई 2024, बुधवार 05:48:3029:40:01
03 मई 2024, शुक्रवार05:38:2124:07:07
05 मई 2024, रविवार19:58:0829:36:47
06 मई 2024, सोमवार05:36:0114:42:39
10 मई 2024, शुक्रवार, 05:33:1126:52:24
12 मई 2024, रविवार10:27:2729:31:52
13 मई 2024, सोमवार05:31:1426:52:24
19 मई 2024, रविवार05:27:5513:52:20
20 मई 2024, सोमवार16:00:5229:27:26
23 मई 2024, गुरुवार09:14:4929:26:08
24 मई 2024, शुक्रवार05:25:4510:10:32
29 मई 2024, बुधवार05:24:0713:42:06
30 मई 2024, गुरुवार11:46:1729:23:52

वर्ष 2024 में वाहन खरीद मुहूर्त के बारे में जानने के लिए पढ़ें: वाहन खरीद मुहूर्त     

मई में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व को ये बातें बनाती हैं सबसे ख़ास

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव दूसरे व्यक्ति से भिन्न होता है और यह बात उसे सबसे अलग बनाने का काम करती है। इसी प्रकार, हर इंसान के स्वभाव में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के गुण-अवगुण पाए जाते हैं और उनके भीतर कुछ ऐसे लक्षण मौजूद होते हैं जो उन्हें सबसे हट कर बनाते हैं। 

ज्योतिष शास्त्र में साल भर में आने वाले 12 महीनों का अपना महत्व होता है और ऐसे में, किसी व्यक्ति का जन्म जिस भी महीने के तहत होता है, उसी माह के गुणों के आधार पर मनुष्य का व्यवहार और स्वभाव निर्भर करता है। उनके जन्म के महीने से ही व्यक्ति के बारे में काफ़ी कुछ पता लगाया जा सकता है। लेकिन, इस ब्लॉग में हम बात करेंगे मई में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में और यदि आपका जन्मदिन भी मई के महीने में आता है, तो कैसा है आपका स्वभाव? आप यह जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें।

मई के महीने में पैदा होने वाले जातक सामान्य रूप से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं। जहाँ तक इनके व्यक्तित्व का सवाल है, तो इनकी पर्सनालिटी बहुत आकर्षक होती हैं और इस वजह से लोग जल्द ही इनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे लोग हमेशा जोश से भरे रहते हैं और बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। जिन लोगों का जन्म मई के महीने में होता है, उन्हें सपने देखना पसंद होता है और इन्हें अक्सर अपने सपनों में खोये हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि मई बोर्न लोग लंबे समय तक किसी एक काम में लगे नहीं रह सकते हैं क्योंकि यह उस काम से जल्द ही बोर हो जाते हैं। इसके अलावा, इन जातकों को किसी भी तरह के दबाव में या किसी के भी दबाव में आकर काम करना रास नहीं आता है इसलिए यह इससे दूर रहना पसंद करते हैं। 

जिन लोगों का जन्म मई में होता है, उनकी कल्पना शक्ति बेहद शानदार होती है और इनकी बुद्धि भी काफी तेज़ होती है। यह अपनी बुद्धिमानी के दम पर बड़ी से बड़ी समस्या का हल चुटकियों में ढूंढ लेते हैं। वहीं, बात करें मई में जन्मी महिलाओं के बारे में तो, यह आकर्षक व्यक्तित्व की मालकिन होने की वजह से दूसरों को जल्द ही प्रभावित करने में सक्षम होती हैं। वहीं, इनके प्रेम जीवन पर प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का प्रभाव बहुत अधिक देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह जातक स्वभाव से बहुत रोमांटिक होते हैं। 

लेकिन, यह लोगों से आसानी से घुल-मिल नहीं पाते हैं इसलिए इन्हें दूसरों के साथ घुलने-मिलने में थोड़ा समय लगता है। मई में जन्मे पुरुष जातकों में ज्यादातर जो अवगुण होता है, वह है कि इनको गुस्सा जल्दी आ जाता है और यह स्वभाव से बेहद ज़िद्दी किस्म के होते हैं। अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस वजह से इन्हें कई बार सफलता पाने की राह में समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। 

करियर के लिहाज़ से, मई में जन्म लेने वाले जातक अधिकतर कंप्यूटर इंजीनियर, पत्रकार, पायलट या फिर प्रशासनिक अधिकारी बनना पसंद करते हैं। इसके विपरीत, मई में पैदा होने वाली लड़कियों की फैशन सेंस काफ़ी अच्छी होती है इसलिए यह अपने पैशन को ही करियर के रूप में चुनती हैं, अर्थात फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाती हैं और इन्हें इस क्षेत्र में निश्चित रूप से सफलता भी प्राप्त होती है। इस माह में पैदा होने वाली महिलाओं का नकारात्मक पक्ष देखें, तो इनके भीतर अहंकार कूट-कूट कर भरा होता है जिसकी वजह से छोटी-छोटी बातों पर यह नाराज़ हो जाती हैं। यदि यह किसी से एक बार गुस्सा हो जाएं तो उस इंसान पर दोबारा विश्वास करना इनके लिए आसान नहीं होता है।       

मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली अंक: 2,3,7,8

मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली रंग: सफ़ेद, मरीन ब्लू, मेहंदी रंग  

मई में जन्मे लेने वालों के लिए शुभ दिन: रविवार, सोमवार, शनिवार

मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली रत्न: ब्लू टोपाज (नीला पुखराज)

मई में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में जानने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं मई 2024 में पड़ने वाले वाले व्रत-त्योहारों के महत्व के बारे में।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में मनाये जाने वाले व्रत एवं त्योहारों का धार्मिक महत्व

वरुथिनी एकादशी व्रत (04 मई 2024, शनिवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की ग्यारहवीं तिथि को वरुथिनी एकादशी कहा जाता है। यह साल भर में आने वाली बारह एकादशी तिथियों में से एक है जो कि अप्रैल और मई महीने के बीच में आती है। इस दिन वरुथिनी एकादशी व्रत किया जाता है और यह एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होती है। धार्मिक मान्यताओं में कहा गया है कि वरुथिनी एकादशी व्रत को करने से भक्त के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि सूर्योदय के साथ वरुथिनी एकादशी व्रत का आरंभ होता है और सूर्योदय के साथ इसका समापन हो जाता है।

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (05 मई 2024, रविवार): हर माह में आने वाला प्रदोष व्रत शुभ माना जाता है। यह व्रत प्रत्येक महीने में दोनों पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है जो कि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। इस प्रकार, प्रदोष व्रत एक महीने में दो बार आता है जो कि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर आता है। प्रदोष व्रत में मुख्य रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि प्रदोष व्रत पर शिव जी प्रसन्न होकर कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं जिससे इस व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

मासिक शिवरात्रि (06 मई 2024, सोमवार): हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि को महत्वपूर्ण माना गया है जिसका अर्थ मासिक यानी महीना और शिवरात्रि का अर्थ भगवान शंकर की रात से है। पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर करने का विधान है। आप जानते होंगे कि एक वर्ष में कुल 12 महीने आते हैं और इस तरह 12 मासिक शिवरात्रि आती है। हालांकि, मासिक शिवरात्रि शिव जी को समर्पित होती है इसलिए इस तिथि पर महादेव की उपासना की जाती है। इनका पूजन रात्रि काल में करना बेहद फलदायी होता है और अगर यह पूजा माता पार्वती संग की जाती है, तो यह शुभ माना जाता है।

वैशाख अमावस्या (08 मई 2024, बुधवार): वैशाख अमावस्या हिंदू वर्ष के दूसरे महीने वैशाख में आती है और इस माह का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि वैशाख में ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी इसलिए वैशाख अमावस्या को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह अमावस्या दक्षिण भारत में शनि जयंती के रूप में मनाई जाती है। यह दिन दान-स्नान आदि कार्यों के उत्तम होता है। इसके अलावा, वैशाख अमावस्या पर पितृ तर्पण भी किया जाता है।

अक्षय तृतीया (10 मई 2024, शुक्रवार): अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है जो हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आती है। हालांकि, अक्षय तृतीया में ‘अक्षय’ का अर्थ “कभी नाश न होने वाले” और तृतीया का संबंध माह की तृतीया तिथि से है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के इस पावन पर्व को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है क्योंकि इस दिन सोना खरीदने से घर-परिवार में सुख-सौभाग्य आता है। धर्म ग्रंथों में वर्णित कथाओं के अनुसार, प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु धरती पर परशुराम के रूप में अवतरित हुए थे।

वृषभ संक्रांति (14 मई 2024, मंगलवार): सूर्य के राशि परिवर्तन की तिथि को संक्रांति कहा जाता है। साधारण शब्दों में कहें, तो जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं उसे संक्रांति कहते हैं। अब सूर्य मेष राशि को छोड़कर वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे जिसे वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। यह संक्रांति हिंदू सौर कैलेंडर के ज्येष्ठ माह के आरंभ को चिन्हित करती है। हालांकि, एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती है और सभी संक्रांति तिथियों को सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए शुभ माना जाता है।

मोहिनी एकादशी (19 मई 2024, रविवार): वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है और इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु की पूजा मोहिनी स्वरूप में की जाती है। इस साल मोहिनी एकादशी व्रत को 19 मई 2024 के दिन किया जाएगा और इनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए मोहिनी एकादशी सर्वश्रेष्ठ होती है इसलिए मोहिनी एकादशी का व्रत भक्तजन पूरी आस्था के साथ रखते हैं। मान्यता के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत जातकों को हज़ारों वर्ष की गई तपस्या के बराबर पुण्य प्रदान करता है।

वैशाख पूर्णिमा व्रत (23 मई 2024, गुरुवार):  सनातन धर्म में वैशाख मास में आने वाली पूर्णिमा को बहुत शुभ माना जाता है और इस दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों को करने से उत्तम परिणामों की प्राप्ति होती है। वैशाख पूर्णिमा को सत्य विनायक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान विष्णु के तेइसवें अवतार माने जाने वाले महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ था इसलिए यह पूर्णिमा बौद्ध धर्म के लिए विशेष महत्व रखती है।

संकष्टी चतुर्थी (26 मई 2024, रविवार): सबसे पहले हम जानते हैं संकष्टी चतुर्थी का अर्थ,  संकष्टी शब्द की उत्पत्ति संस्कृत से हुई है और इसका अर्थ है ‘संकट को हरने वाली चतुर्थी’। भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने करते हैं जो कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित होता है इसलिए इस दिन गणेश जी की पूजा पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ की जाती है। जो भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूरी विधि-विधान से करता है, उसके जीवन की सभी समस्याओं एवं बाधाओं को भगवान गणेश हर लेते हैं। इसके अलावा, संकष्टी चतुर्थी पर चंद्र देव की पूजा एवं उन्हें संध्या के समय अर्घ्य देने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मई 2024 में होने वाले गोचर और ग्रहण 

मई 2024 में लगने वाले ग्रहण और होने वाले ग्रहों के गोचर को देखें, तो इस महीने में 5 बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे और एक ग्रह की स्थिति में बदलाव आएगा। हालांकि, इस महीने कोई ग्रहण नहीं लगेगा। चलिए नज़र डालते हैं उन ग्रहों के बारे में जो मई 2024 में गोचर करेंगे। 

बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर (01 मई 2024): बृहस्पति को देवताओं के गुरु कहा जाता है और यह एक लाभकारी ग्रह है जो अब 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर शुक्र महाराज की शासन वाली राशि वृषभ में गोचर कर जाएंगे। 

गुरु वृषभ राशि में अस्त (03 मई 2024): गुरु ग्रह को वैदिक ज्योतिष में शुभ एवं मांगलिक ग्रहों के कारक ग्रह कहा गया है और अब यह 03 मई 2024 की रात 10 बजकर 08 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। 

बुध का मेष राशि में गोचर (10 मई 2024): बुध देव जब-जब अपना राशि परिवर्तन करते हैं उसका प्रभाव सभी राशियों समेत देश-दुनिया पर पड़ता है जो अब 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मंगल ग्रह की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर (14 मई 2024): नवग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य महाराज को आत्मा और पिता का कारक कहा गया है जो 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं।

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर (19 मई 2024): शुक्र ग्रह को ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। यह प्रेम, ऐश्वर्य एवं भौतिक सुखों के कारक ग्रह हैं और अब यह अन्य ग्रहों के समान ही 19 मई 2024 की सुबह 08 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

बुध का वृषभ राशि में गोचर (31 मई 2024): बुध ग्रह वाणी, संचार कौशल और तर्क के कारक ग्रह हैं जिनकी स्थिति में बदलाव का असर विश्व पर पड़ता है। अब यह शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में 31 मई 2024 की दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं। 

वर्ष 2024 में कब कौनसा ग्रहण लगेगा, जानने के लिए पढ़ें: ग्रहण 2024  

राशि चक्र की 12 राशियों के लिए मई 2024 का राशिफल 

मेष राशि

  • मेष राशि वालों के करियर के लिए यह माह अनुकूल रहेगा। आपको नए अवसर प्राप्त होंगे और वरिष्ठ अधिकारी आपसे संतुष्ट दिखाई देंगे। 
  • आपके परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई देगा। लेकिन, आपमें अहंकार रह सकता है इसलिए सोच-समझकर बोलें, अन्यथा परिवार वालों को बुरा लग सकता है।
  • इन जातकों को आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और आपके सामने अचानक से खर्चे आ सकते हैं।
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह महीना कमजोर रहने की आशंका है जिसके चलते आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के लोटे में हल्दी व चावल मिलाकर जल अर्पित करें।

वृषभ राशि

  • वृषभ राशि के जातकों को करियर में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इन लोगों को नौकरी में अपना प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान देना होगा।
  • इस राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन औसत रह सकता है। आपको काम की वजह से विदेश या शहर से बाहर जाना पड़ सकता हैं। ऐसे में, आप परिवार वालों को समय नहीं दे पाएंगे। 
  • इन जातकों को आर्थिक जीवन में समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में, आपको खर्चों पर काबू करने की कोशिश करनी होगी।
  • मई 2024 आपके स्वास्थ्य के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है। ऐसे में, जिन जातकों को पहले से डाइबिटीज़ है, उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें।

मिथुन राशि 

  • मिथुन राशि वालों के कार्यक्षेत्र का माहौल ख़राब रहने की संभावना है। साथ ही, आपका सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है इसलिए सावधान रहें। 
  • पारिवारिक जीवन के लिए मई का महीना कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। घर में अशांति बनी रह सकती है और आपसी सामंजस्य भी कम रहेगा। 
  •  प्रेम जीवन के लिहाज़ से, मई आपके लिए रोमांस से पूर्ण रहेगा और इस दौरान आप एक-दूसरे के ख्वाब पूरा करने में सक्षम होंगे।
  • इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति मई में अनुकूल रहेगी। आपके पास अनेक रास्तों से धन आने के योग बनेंगे और व्यापार में भी वृद्धि होगी। 
  • मई 2024 आपके स्वास्थ्य के लिए सामान्य रहेगा। लेकिन, आपको छाती में संक्रमण या जलन आदि रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें।

उपाय: बुधवार के दिन नागकेसर का पौधा पार्क में लगाएं। 

कर्क राशि

  • कर्क राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनके लिए मई का महीना एक अच्छी नौकरी लेकर आ सकता है। 
  • जो लोग फैमिली बिज़नेस करते हैं, उन्हें लाभ मिलने के योग बनेंगे जिससे आपकी पारिवारिक आय में वृद्धि होगी। साथ ही, परिवार में भी खुशहाली आएगी।
  • इन लोगों का प्रेम जीवन मई में अच्छा रहेगा और आप पार्टनर के साथ लंबी दूरी की यात्राओं पर जाएंगे। आपको उनके साथ यादगार समय बिताने का मौका मिलेगा।
  • इन जातकों को आर्थिक जीवन में अत्यधिक खर्चों का सामना करना पड़ेगा और आप कोई पुरानी संपत्ति खरीद या फिर बेच सकते हैं। 
  • आपको मई माह में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको किसी भी बड़े रोग से बचने के लिए नियमित रूप से सुबह सैर पर जाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 

सिंह राशि 

  • करियर के क्षेत्र में मई माह में आपको मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त होने के योग बनेंगे। अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी। 
  • यह महीना आपके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल लेकर आ सकता है क्योंकि सदस्यों के बीच विवाद या मतभेद होने की आशंका है। ऐसे में, आपको सावधान रहना होगा। 
  • सिंह राशि वालों का पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बेहतर होगा। आप एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छे से जान-समझ सकेंगे। 
  • आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमज़ोर रहने की आशंका है क्योंकि आपको अपने स्वास्थ्य या फिर परिवार के किसी सदस्य की अनचाही यात्राओं पर धन खर्च करना पड़ सकता है। 
  • सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य नाज़ुक रहेगा क्योंकि आपको पाचन, पेट, चोट आदि से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें। 

उपाय: रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाएं।

कन्या राशि

  • कन्या राशि के जातकों को नौकरी में काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको कोई भी कार्य करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, तब ही आपको सफलता मिलेगी।
  • मई 2024 में आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। इन जातकों को गुस्सा होने से बचना होगा, अन्यथा परिवार के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
  • विवाहित जातकों के लिए मई थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। आप दोनों के बीच बहस या विवाद होने की आशंका है जिससे तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में, आपका बहुत सावधान रहना होगा।
  • इन लोगों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है और ऐसे में, आपके खर्चें बढ़ सकते हैं इसलिए आपको उन पर नियंत्रण पाने की कोशिश करनी होगी। 
  • आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। साथ ही, आपको सुबह की सैर पर जाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शुक्रवार के दिन गौ माता को गेहूं का सूखा आटा खिलाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

  • तुला राशि वालों के करियर के लिए मई औसत रहेगा। जो लोग नौकरी बदलना चाहते थे, उन्हें ऐसा करने के अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में, आप ख़ुश रहेंगे। 
  • पारिवारिक जीवन में आपकी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही, परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य मज़बूत होगा और आपसी सामंजस्य भी बेहतर रहेगा। 
  • शनि देव प्रेम जीवन में तुला राशि वालों की परीक्षा लेने का काम करेंगे। आप पार्टनर के प्रति कितने सच्चे और वफादार हैं, यह समय इस बात की परीक्षा लेगा।
  • इन जातकों की आर्थिक स्थिति के लिए मई 2024 अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी।
  • आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपको रक्त से जुड़ी समस्याएं या फुंसी आदि की शिकायत रह सकती है।

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन सफेद गाय को चने की दाल खिलाएं।

वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, विशेष रूप से सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को। 
  • पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं क्योंकि इस माह आप व्यस्त रहेंगे जिसके चलते घर-परिवार में समस्याएं आ सकती हैं। 
  • यह जातक प्रेम जीवन में बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव रहेंगे और हर बात पार्टनर को बताना चाहेंगे। ऐसे में, हद से ज्यादा एक्सप्रेसिव होना भी आप दोनों के बीच विवाद को जन्म देगा। 
  • इस महीने आपको  आर्थिक जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा, लेकिन इस अवधि में मिलने वाले मौके हाथ से न जानें दें। 
  • यह महीना स्वास्थ्य के लिए थोड़ा नाज़ुक रहेगा क्योंकि आपको पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। 

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करें।

धनु राशि 

  • धनु राशि वालों को कार्यस्थल में परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। आपकी किसी से बहस हो सकती है जिसकी वजह से आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। 
  • पारिवारिक जीवन के लिए मई थोड़ा कमजोर रहने की आशंका है। परिवारजनों के बीच आपसी सामंजस्य का अभाव नज़र आएगा और माता की सेहत भी नाज़ुक रह सकती है। 
  • धनु राशि वालों का प्रेम जीवन इस महीने की शुरुआत में शानदार रहेगा क्योंकि इस दौरान आप दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
  • मई 2024 में आपका आर्थिक जीवन अनुकूल रहेगा और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। साथ ही, धन लाभ के योग बनेंगे।
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह माह कमजोर रहेगा और ऐसे में, आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको छाती में जलन या संक्रमण जैसी रोग परेशान कर सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के पात्र में अर्घ्य दें।

मकर राशि 

  • कार्यक्षेत्र में आप मन लगाकर काम करेंगे, लेकिन घमंड में आकर गलत बोलने से बचें, अन्यथा किसी को बुरा लग सकता है।
  • विद्यार्थियों के लिए मई अनुकूल रहेगा क्योंकि आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। ऐसे में, आप न केवल खुद सीखेंगे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सिखाने की कोशिश करेंगे।
  • पारिवारिक जीवन के लिए यह माह सामान्य रहेगा। परिवार की आय में बढ़ोतरी होगी और हर कदम पर परिवार के सदस्यों और बुजुर्गों का साथ मिलेगा।
  • मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए मई 2024 फलदायी रहेगा जिससे आपका जीवन प्रेम और ख़ुशियों से भरा रहेगा एवं पार्टनर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझेंगे।
  • आर्थिक दृष्टि से मई का महीना आपके लिए राहत लेकर आएगा। ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल मज़बूत होगी और आपके बैंक-बैलेंस में भी वृद्धि होगी।
  • स्वास्थ्य के लिए यह माह अनुकूल रहेगा और आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, परन्तु गले व कमर दर्द जैसे रोग परेशान कर सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन श्री शनि चालीसा का पाठ करें।\

कुंभ राशि

  • मई के महीने में नौकरीपेशा जातकों को सावधानी बरतनी होगी और वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा आपकी बातों का कुछ लोग बुरा मान सकते हैं।
  • इन लोगों का पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है क्योंकि सदस्यों के साथ आपकी बहस होने की आशंका है। आपकी वाणी आपके रिश्ते को बिगाड़ने का काम करेगी।
  • यह लोग पार्टनर को कुछ कटु वचन कह सकते हैं जो बात उनके दिल को दुखा सकती है और ऐसे में, वह बैचैन रह सकते हैं इसलिए आपको सचेत रहना होगा।
  • मई 2024 स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको मिश्रित परिणाम दे सकता है। हालांकि, आपकी सेहत उत्तम रहेगी। लेकिन, आपको नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। 
  • आपका आर्थिक जीवन माह की शुरुआत में अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आपको सरकारी क्षेत्रों से धन लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में जोखिम लेने से मुनाफा होने के योग बनेंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन वानरों को गुड़ और काले तिल के लड्डू खिलाएं।

मीन राशि

  • करियर के लिए मई औसत रूप से फलदायी रहेगा। जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस दौरान अपने अच्छे काम का फल मिलने की संभावना है। आपको सहकर्मियों का भी साथ मिलेगा। 
  • मीन राशि वालों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आप सब एक-दूसरे की सहायता करते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, आपसी सामंजस्य में भी वृद्धि होगी।
  • इन जातकों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपको अपने व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, अन्यथा चीज़ें आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। 
  • यह समय आपके आर्थिक जीवन के लिए मुश्किल रहेगा और आय में वृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसे में, आपके सामने कोई न कोई खर्चा लगा रह सकता है। 
  • स्वास्थ्य के लिए मई 2024 नाज़ुक रह सकता है इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में, आपके भीतर आलस बढ़ने की आशंका है जिसके चलते आपको रोग परेशान कर सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन श्री बजरंग बाण का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.