जुलाई में मंगल करेंगे युवा अवस्‍था में प्रवेश, इन लोगों का चमक जाएगा भाग्‍य, पद-प्रतिष्‍ठा में होगी वृद्धि

ग्रहों के गोचर का देश और दुनिया समेत लोगों के जीवन पर भी गहरा असर पड़ता है। किसी के लिए यह गोचर शुभ साबित होता है, तो वहीं कुछ लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। मंगल 12 जुलाई को 19.03 पर वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में पहले से ही बृहस्‍पति विराजमान हैं।

इस प्रकार वृषभ राशि में गुरु और मंगल की युति बन रही है। आपको बता दें कि 30 जुलाई को मंगल अपनी युवा अवस्‍था में प्रवेश करने वाले हैं और वे इस अवस्‍था में 08 अगस्‍त तक रहने वाले हैं।

मंगल के युवा अवस्‍था में रहने से कुछ राशियों के लोगों को अपार धन-दौलत और सफलता मिलने के आसार हैं। तो चलिए जानते हैं कि बुध के युवा अवस्‍था में आने पर किन राशियों के लोगों की किस्‍मत चमकने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों को मिलेगा शुभ प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के दूसरे भाव में रहकर मंगल अपनी युवा अवस्‍था में प्रवेश करेंगे। यह समय मेष राशि के लोगों के लिए बहुत अनुकूल साबित होगा। आपको समय-समय पर अचानक धन की प्राप्ति होने के संकेत हैं। आप उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में सफल होंगे और आपके परिवार में भी खुशियां आएंगी।

इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है। व्‍यापारियों को भी अपने क्षेत्र में मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि देखने को मिलेगी। आप अपनी मीठी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। समाज में आपका मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा भी बढ़ेगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लग्‍न भाव में मंगल संचरण कर रहे हैं। यह समय आपके लिए बहुत शुभ और फलदायी साबित होगा। आपके व्‍यक्‍तित्‍व में सुधार आने के आसार हैं। आपको धन कमाने के शानदार अवसर मिलेंगे। गुरु लाभेश बनकर विराजमान हैं जिससे आपकी वित्तीय स्थिति काफी मज़बूत होगी।

आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्‍त होगा। आप अपने लिए प्रॉपर्टी या वाहन आदि भी खरीद सकते हैं। आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी और आप अपना जीवन ऐशो-आराम के साथ बिताएंगे। आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहेगा। यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो इस समय अपने रिश्‍ते को शादी के बंधन में बदल सकते हैं। व्‍यापारियों को आगे बढ़ने के खूब सुनहरे मौके मिलेंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को भी मंगल के युवा अवस्‍था में आने पर काफी अच्‍छे परिणाम मिलने वाले हैं। इस समय चंद्रमा, मंगल और गुरु की युति बनेगी। मंगल आपकी राशि से लाभ के भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपको धन-दौलत के साथ-साथ अपने भाग्‍य का भी साथ मिल पाएगा। आपको पैसा कमाने के अवसर मिल सकते हैं।

यह समय आर्थिक स्थिति को लेकर काफी शानदार रहने वाला है। आपको किसी भी तरह की कोई तंगी नहीं होगी। अपनी स्थिति को लेकर आप बहुत संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। इस दौरान आपको अपने जीवन में सकारात्‍मक बदलाव देखने को मिलेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल को खुश करने के उपाय

अगर आपकी कुंडली में मंगल अशुभ प्रभाव दे रहा है, तो आप उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • आप भगवान कार्तिकेय और हनुमान जी की उपासना करें।
  • आप कार्तिकेय स्‍तोत्र या हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
  • मंगल स्‍तोत्र का पाठ करने से भी लाभ होता है।
  • मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करें।
  • मंगल को मंगलवार का दिन समर्पित होता है इसलिए आप इस दिन व्रत रख सकते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. मंगल नीच का हो तो क्‍या करें?

उत्तर. आपको लाल रंग की वस्‍तुओं का दान करना चाहिए।

प्रश्‍न. मंगल कौन सी राशि में नीच का होता है?

उत्तर. मंगल कर्क राशि में नीच का होता है।

प्रश्‍न. मंगल का दुश्‍मन कौन है?

उत्तर. मंगल की बुध के साथ शत्रुता है।

प्रश्‍न. मंगल के लिए किस दिन व्रत करना चाहिए?

उत्तर. मंगलवार के दिन व्रत करना शुभ रहता है।

प्रश्‍न. ज्‍योतिष के अनुसार मंगल के देवता कौन हैं?

उत्तर. मंगल के देवता हनुमान जी हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.