26 अगस्‍त को मंगल इन चार लोगों पर रहेंगे मेहरबान, कदम-कदम पर होगा धन लाभ

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार सभी ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। कुछ ग्रह ढाई दिन में गोचर करते हैं, तो वहीं कुछ ग्रह एक महीने के अंतराल में राशि परिवर्तन करते हैं। बात करें मंगल ग्रह की तो ग्रहों के सेनापति मंगल लगभग 45 दिनों के अंदर एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं।

मंगल के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ता है। किसी के लिए यह गोचर अनुकूल साबित होता है, तो वहीं कुछ लोगों के लिए यह नकारात्‍मक परिणाम लेकर आता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस समय मंगल वृषभ राशि में संचरण कर रहे हैं और 26 अगस्‍त को दोपहर 03 बजकर 15 मिनट पर वह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के इस गोचर से कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इनके जीवन में खुशियां ही खुशियां आने वाली हैं और इनके सारे कष्‍ट दूर हो जाएंगे।

तो चलिए जानते हैं कि मंगल के मिथुन राशि में गोचर करने पर किन राशियों के लोगों को अच्‍छे परिणाम एवं सफलता मिलने के योग हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों की बदलेगी किस्‍मत

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे भाव में यह गोचर होने जा रहा है। इस दौरान आपको अत्‍यंत लाभकारी परिणाम प्राप्‍त होंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने के बारे में सोच सकते हैं। आप जरूरी कामों पर ध्‍यान देंगे। आपको अपने भाई-बहनों का भी सहयोग मिलने वाला है। आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी धन-संपत्ति में इज़ाफा होगा और आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के नौवें भाव में यह गोचर होने जा रहा है। इस समय आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। धन-सपंत्ति आपके कदम चूमेगी। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आप अपने लिए प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। आपको यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। यह यात्रा छोटी या बड़ी हो सकती है।

आप इस दौरान किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। नौकरी करने वाले लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलने की संभावना है। व्‍यापारियों को भी असीम मुनाफा होगा। आप खूब कमाई करने वाले हैं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि से चौथे भाव में यह गोचर होने जा रहा है। यह समय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आप अपना जीवन सभी सुख-सुविधाओं के साथ व्‍यतीत करेंगे। इसके अलावा आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों को प्रभावित करेंगे।

रियल एस्‍टेट या प्रॉपर्टी के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को लाभ होने के आसार हैं। आप किसी बड़ी डील से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। आपकी आय में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता भी मज़बूत होगी। इसकी वजह से आपको करियर में लाभ प्राप्‍त होगा। आप निवेश के माध्‍यम से भी मुनाफा कमा सकते हैं।

आयात-निर्यात के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भी अनुकूल समय है। इस दौरान ये खूब मुनाफा कमाएंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने उच्‍च अधिकारियों से प्रशंसा मिल सकती है। इसकी वजह से आप इस समय बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्‍योतिष में मंगल ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में मंगल को ऊर्जा, भूमि, शक्‍ति, साहस और पराक्रम का कारक माना गया है। इस ग्रह को मेष एवं वृश्चिक राशि का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त है। मंगल मकर राशि में उच्‍च के और कर्क राशि में नीच के होते हैं। यह मृगशिरा, चित्रा और धनिष्‍ठा नक्षत्र के स्‍वामी भी हैं।

यदि किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में मंगल मज़बूत हो, तो वह व्‍यक्‍ति निडर और साहसी बनता है। उसे युद्ध में विजय प्राप्‍त होती है। वहीं मंगल के कमज़ोर होने पर व्‍यक्‍ति को अपने जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। गरुड़ पुराण के अनुसार मानव शरीर में मंगल का स्‍थान नेत्र हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. मंगल किसका कारक होता है?

उत्तर. मंगल साहस और पराक्रम का कारक है।

प्रश्‍न 2. मंगल किसी घर में कब तक गोचर करता है?

उत्तर. मंगल एक घर में 45 दिनों तक रहता है।

प्रश्‍न 3. मंगल ग्रह को खुश कैसे करें?

उत्तर. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें।

प्रश्‍न 4. मंगल ग्रह कौन सी बीमारी देता है?

उत्तर. बीपी, कंठ रोग, मूत्र रोग और ट्यूमर।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.