मंगल धनु राशि में उदय: इन 5 राशियों पर होगा सबसे ज्यादा असर!

मंगल धनु राशि में उदय: वैदिक ज्योतिष में मंगल को लाल ग्रह के रूप में जाना जाता है और अब यह जल्द ही अपनी चाल में परिवर्तन करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको मंगल धनु राशि में उदय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा जो 16 जनवरी 2024 को अस्त अवस्था से बाहर आते हुए उदय हो जाएंगे। अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मंगल धनु राशि में उदय होकर किन राशियों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेंगे। 

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मंगल ग्रह साहस, शक्ति और अधिकार का प्रतिनिधित्व करता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल मज़बूत होता है, तो यह व्यक्ति को सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य और तेज़ बुद्धि भी प्रदान करता है। जिन जातकों की कुंडली में मंगल शुभ स्थिति में होते है, वह अपने करियर में मान-सम्मान और पद आदि प्राप्त करते हैं। बता दें कि जब मंगल गुरु ग्रह जैसे शुभ ग्रहों के साथ विराजमान होते हैं या इनकी दृष्टि मंगल पर पड़ रही होती है, तो यह व्यक्ति को अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आशीर्वाद देते हैं। इसके विपरीत, यदि मंगल 

देव राहु-केतु जैसे पापी ग्रह के साथ युति करते हैं, तब व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्याओं जैसे डिप्रेशन, सामाजिक मान-सम्मान में कमी और धन हानि आदि समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मंगल धनु राशि में उदय: समय

ज्योतिष में मंगल को पेशेवर जीवन और बड़े भाई का कारक माना जाता है। यह 16 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 07 मिनट पर धनु राशि में उदित होने जा रहे हैं क्योंकि मंगल देव धनु राशि में सूर्य की मौजूदगी की वजह से अस्त थे। जैसे कि सूर्य महाराज मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे उसके साथ ही मंगल अपनी अस्त अवस्था से बाहर आ जाएंगे। आइए अब आगे बढ़ते है और जानते हैं कि मंगल के धनु राशि में उदय होने से आपकी राशि समेत सभी राशियों पर कैसा असर पड़ेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल धनु राशि में उदय: इन राशियों पर बरसेगी मंगल देव की कृपा

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की कुंडली में मंगल देव को पहले और आठवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है और अब यह आपके नौवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। कुंडली में नौवां भाव भाग्य, पिता, धर्म और गुरु आदि का प्रतिनिधित्व करता है। मंगल धनु राशि में उदय की अवधि में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी क्योंकि लग्न भाव के स्वामी अपनी मित्र राशि धनु में उदित होंगे। इस दौरान आपके लंबी दूरी की यात्राओं पर जाने की संभावना है। साथ ही, परिवार के साथ आपके धार्मिक यात्रा पर जाने के भी योग बनेंगे। आपको पिता का साथ मिलेगा, लेकिन आपकी उनके साथ बहस हो सकती है। वहीं, मेष राशि के व्यापार करने वाले जातकों का प्रदर्शन बिज़नेस में अच्छा रहेगा। इसके अलावा, नौवें भाव में बैठकर मंगल करियर में उच्च पद प्राप्त करने में आपकी सहायता करेंगे।

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के लिए मंगल आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके छठे भाव में उदित होने जा रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप, यह समय कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाले जातकों के लिए फलदायी रहेगा। हालांकि, छठे भाव में बैठकर मंगल प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को सफलता दिलाने का काम करेंगे। साथ ही, जजों और वकीलों के लिए भी इस समय को अच्छा कहा जाएगा। इस दौरान मंगल महाराज कर्क राशि वालों को साहसी बनाएंगे और ऐसे में, आप जोख़िम लेने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल आपके चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके पांचवें भाव में उदित होने जा रहे हैं और ऐसे में, मंगल यहां पर राजयोग का निर्माण करेंगे। इसके फलस्वरूप, मंगल धनु राशि में उदय होकर आपको अत्यंत शुभ परिणाम प्रदान करेंगे। हालांकि, पांचवें भाव में मंगल की उपस्थिति आपके बच्चों के लिए अच्छी कही जाएगी क्योंकि इस समय आपको संतान के माध्यम से ख़ुशियों की प्राप्ति होगी। अगर कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल होगी, तो यह समय ज्योतिषियों और गूढ़ विज्ञान से जुड़े लोगों के लिए श्रेष्ठ रहेगा। मंगल की यह स्थिति आपको लोकप्रियता और सफलता दिलाएगी। साथ ही, रियल एस्टेट का काम करने वालों को भी फायदा होगा।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल महाराज आपके पहले और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में उदित हो जाएंगे। लग्न भाव के स्वामी का आपके आय भाव में उदय होने जा रहा है जिसके चलते आपकी आय में वृद्धि होगी और आर्थिक स्थिति भी स्थिर रहेगी। इस अवधि में आपका सारा ध्यान आय में बढ़ोतरी करने में होगा। साथ ही, आप कुछ अन्य काम भी शुरू कर सकते हैं जिससे आपको अतिरिक्त आय की प्राप्ति होगी। मंगल धनु राशि में उदय के दौरान वृश्चिक राशि के जिन लोगों का अपना रेस्तरां है, वह अच्छा ख़ासा लाभ कमाते हुए दिखाई देंगे और आपका प्रदर्शन भी शानदार रहेगा। लेकिन, आपको थोड़ा सावधान रहना होगा क्योंकि मंगल देव आपकी वाणी को कठोर बनाने का काम कर सकते हैं। अगर वृश्चिक राशि के जातक लंबे अर्से से अपनी किस्मत को आजमाते हुए नई नौकरी की शुरुआत करना या फिर अपना व्यापार शुरू करना आदि का जोखिम उठाना चाहते हैं, तो आप अब इस दिशा में कदम उठा सकते हैं।

मीन राशि 

मीन राशि वालों के लिए मंगल आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब मंगल महाराज आपके पेशेवर जीवन के भाव में उदित होने जा रहे हैं। मंगल धनु राशि में उदय की अवधि सरकारी नौकरी करने वालों और प्रशासनिक कामों से संबंध रखने वाले लोगों के लिए शानदार रहेगी। इस राशि के जिन जातकों की खुद की कंपनी है या फिर जो अपनी कंपनी शुरू करना चाहते हैं उनके लिए अवधि उत्तम कही जाएगी। हालांकि, मंगल को मीन राशि के दसवें भाव में दिशाओं का बल यानी कि दिग्बल प्राप्त होता है और इस वजह से मीन राशि के जातकों के लिए मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि होगी। 

मंगल के धनु में उदय से, इन राशियों को झेलनी पड़ेंगी मुसीबतें 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए मंगल देव आपके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। मंगल की आठवें भाव में उपस्थिति आपके स्वास्थ्य के लिए अशुभ कही जा सकती है। ऐसे में, मंगल धनु राशि में उदय के दौरान आपको अक्सर चोटें लग सकती हैं या फिर सामान्य दिनों की तुलना में आपको आग नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इसके विपरीत, इस राशि की महिलाओं को हार्मोन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन जातकों के गुस्से में भी वृद्धि हो सकती है जिसकी वजह से आपको हाई ब्लड प्रेशर जैसी परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके विवाह और पार्टनरशिप के भाव यानी कि सातवें भाव में उदय होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, मिथुन राशि वालों को अपने पार्टनर के साथ बहस और विवाद का सामना करना पड़ सकता है जिसका असर आपके व्यापार पर दिखाई देने की आशंका है। ऐसे में, आपके  बिज़नेस में समस्याएं पैदा हो  सकती हैं। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मंगल धनु राशि में उदय: सरल एवं अचूक उपाय 

  • प्रत्येक मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें। 
  • घर में मंगल यंत्र की स्थापना करें और उसका पूजन करें।
  • आप अपने दाहिने हाथ में लाल मूंगा अंगूठी में धारण करें, लेकिन ऐसा तब ही करें जब यह आपकी कुंडली के अनुसार शुभ फल देता हो। 
  • गरीबों एवं जरूरतमंदों को लाल मूंग की दाल, तांबे के बर्तन, कपड़े आदि दान करें। संभव हो, तो सोना भी दान में दे सकते हैं। 
  • छोटे बच्चों को बेसन से बनी मिठाई या लड्डू दें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.