ज्योतिष में सूर्य ग्रह को ग्रहों का राजा माना गया है। वह ऊर्जा और आत्मा के कारक भी हैं और अब सूर्य गोचर 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में हो रहा है। सूर्य के इस गोचर का मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं पर असर पड़ेगा। किसी को प्रेम जीवन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे, तो वहीं कुछ लोगों के लिए यह गोचर रिश्तों में समस्याएं लेकर आएगा।
जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका असर मनुष्य के जीवन के हर पहलू पर पड़ता है और इस बार मई के माह में सूर्य का जो गोचर होने जा रहा है, उससे भी सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।
सूर्य के इस गोचर के प्रभाव के कारण कुछ राशि के लोगों को अपने आर्थिक जीवन में लाभ मिलने के संकेत हैं। इस ब्लॉग में हम आपको यही जानकारी दे रहे हैं कि सूर्य का यह गोचर किस तिथि एवं समय पर हो रहा है और इस गोचर के प्रभाव से किन राशियों को धन के मामले में अपने भाग्य का साथ मिलने वाला है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
ज्योतिष में सूर्य का महत्व
सूर्य के केंद्र में होने के कारण ज्योषिशास्त्र में सूर्य को ग्रहों के राजा का स्थान दिया गया है। पिता का कारक भी सूर्य ग्रह को ही बताया गया है। आपके अपने पिता के साथ किस तरह के संबंध होंगे, यह आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति पर ही निर्भर करता है। राजा होने की वजह से सूर्य सत्ता और सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं।
किसी व्यक्ति की नेतृत्व करने की क्षमता क्या होगी, समाज में उसे कितना मान-सम्मान मिलेगा, यह सब सूर्य की स्थिति पर ही निर्भर करत है। इसके अलावा सूर्य देव उत्तम स्वास्थ्य, जीवनशक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति भी प्रदान करते हैं।
यदि कुंडली में सूर्य मज़बूत स्थान में हों, तो व्यक्ति की नेतृत्व करने की क्षमता बेहतर होती है और उसे समाज में उच्च स्थान प्राप्त होता है। उसके अपने पिता के साथ मधुर संबंध रहते हैं और वह व्यक्ति भरोसेमंद, उदार और परिपक्व स्वभाव का होता है।
कब हो रहा है सूर्य का गोचर
ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर से जीवन के सभी क्षेत्र और पहलू प्रभावित होंगे और इसके कारण कुछ राशियों के लोगों को अपने आर्थिक जीवन में लाभ होने के आसार हैं।
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को धन लाभ होने के संकेत हैं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इन राशियों को होगा धन लाभ
मेष राशि
सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर लाभान्वित होने वाली राशियों में सबसे पहला नाम मेष राशि का ही आता है। इस समय आपकी आमदनी में वृद्धि होगी जिससे आप पैसों की बचत कर पाने में भी सक्षम होंगे। हालांकि, आपको अपनी संतान पर थोड़ा खर्चा करना पड़ सकता है लेकिन इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए भी यह गोचर अनुकूल साबित होगा। आपको इस समय धन को लेकर ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपकी आय के स्रोत बढ़ जाएंगे जिसकी वजह से आप पैसों की बचत करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा अब आप पहले से ज्यादा धन संचय कर पाएंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृश्चिक राशि
आपके लिए भी सूर्य का गोचर शुभ और भाग्यशाली साबित होगा। आपको धन से संबंधित मामलों में अपने भाग्य का साथ मिलेगा। आप उच्च मात्रा में धन की बचत कर पाएंगे और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इससे आपको आगे चलकर भी कोई आर्थिक समस्या नहीं होगी। कुल मिलाकर वृश्चिक राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए यह गोचर अच्छा रहने वाला है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मीन राशि
यदि आपकी मीन राशि है, तो आपको पैसों को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस समय आपको पैसों की कमी नहीं होगी। आपको पैतृक संपत्ति या अन्य किसी स्रोत से अचानक धन लाभ होने की संभावना है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आपका मन प्रसन्न एवं संतुष्ट महसूस करेगा।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!