इस शारदीय नवरात्र में ये होगी मां दुर्गा की सवारी, महामारी और मुसीबतों का है संकेत

02 अक्‍टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है और इसी दिन पितृ पक्ष भी समाप्‍त हो रहे हैं। इसके अगले दिन यानी 03 अक्‍टूबर से ही शारदीय नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। साल में चार बार नवरात्र आते हैं जिसमें से दो गुप्‍त नवरात्र होते हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्र को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र को महानवरात्र भी कहा जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ये नवरात्र आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक रहते हैं। नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। देश के कुछ हिस्‍सों में इन दिनों गरबा भी खेला जाता है और दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है। चूंकि, यह नवरात्र शरद ऋतु में आते हैं इसलिए इन्‍हें शारदीय नवरात्र के नाम से जाना जाता है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया है कि इस बार नवरात्र में मां दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शारदीय नवरात्र की तिथि

शारदीय नवरात्र 03 अक्‍टूबर से शुरू होकर 11 अक्‍टूबर तक हैं। 11 अक्‍टूबर को नवमी है और फिर 12 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाता है। 03 अक्‍टूबर को पहले नवरात्र पर कलश स्‍थापना होती है और फिर नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों के होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्‍या होगी मां दुर्गा की सवारी

हर बार नवरात्र में मां दुर्गा अलग सवारी पर आती हैं और उनकी सवारी से भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का अंदाज़ा लगाया जाता है। इस बार नवरात्र में मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही हैं। देवी पुराण के अनुसार माता के पालकी में सवार होकर आने को शुभ माना गया है लेकिन इस मां दुर्गा के इस सवारी पर आने का संबंध महामारी से भी बताया जाता है। मां के पालकी पर बैठकर आने की वजह से देश में बीमारी और महामारी की आशंका जताई जा रही है।

मां का पालकी पर आना अर्थव्‍यवस्‍था के बिगड़ने का एक संकेत हो सकता है। इस दौरान प्राकृतिक आपदाओं का खतरा मंडरा सकता है। पड़ोसी देशों में हिंसा फैल सकती है और लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शारदीय नवरात्र में इन बातों का रखें ध्‍यान

यदि आप शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति स्‍थापित कर रहे हैं और कलश स्‍थापना कर रहे हैं, तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि:

  • नवरात्र के दिनों में घर की अच्‍छे से सफाई करनी चाहिए। घर के किसी भी कोने में धूल या गंदगी नहीं होनी चाहिए। कहते हैं कि जो घर गंदा रहता है, वहां पर कभी भी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं। वहां पर पैसों की तंगी होने का डर बना रहता है।
  • जो श्रद्धालु नवरात्र में कलश स्‍थापना कर रहे हैं और अखंड ज्‍योत जला रहे हैं, तो अपने घर को बिलकुल भी खाली न छोड़ें। घर में किसी न किसी सदस्‍य का होना बहुत जरूरी है। कहते हैं कि माता रानी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।
  • इसके अलावा नवरात्र के दौरान बाल भी नहीं कटवाने चाहिए। नाखून और दाढ़ी काटने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं।
  • नवरात्र में सात्विक भोजन का पालन करें और मास-मदिरा आदि का सेवन न करें। इस समय लहसुन-प्‍याज़ का उपयोग करने से भी बचना चाहिए।
  • अगर आपने नवरात्र में व्रत रखा है, तो आपको दिन में सोने से बचना चाहिए। किसी के भी बारे में बुरी बात न करें और मन को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शारदीय नवरात्र 2024 कब हैं?

उत्तर. शारदीय नवरात्र  03 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं।

प्रश्‍न 2. शारदीय नवरात्र में कलश स्‍थापना कब करनी है?

उत्तर. 03 अक्‍टूबर को पहले नवरात्र पर ही कलश स्‍थापना होगी।

प्रश्‍न 3. शारदीय नवरा‍त्र कितने दिनों की है?

उत्तर. इस बार नवरात्र पूरे दिनों के हैं।

प्रश्‍न 4. नवरात्र के दिनों में किसकी पूजा होती है?

उत्तर. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.