चार साल में एक बार आता है लीप ईयर 2024; 12 राशियों में से इन्‍हें मिलेगा फायदा

लीप ईयर 2024: एस्‍ट्रोसेज अपने ब्‍लॉग के ज़रिए अपने पाठकों को ज्‍योतिष की दुनिया की महत्‍वपूर्ण घटनाओं से अवगत करवाता रहता है और इस विशेष ब्‍लॉग में लीप ईयर 2024 और इसके 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव की जानकारी दी गई है। तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस संयोग का राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा और किन राशियों के लिए यह संयोग शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा।

लीप ईयर एक असाधारण खगोलीय घटना है जिसे लेकर दुनियाभर के लोगों में काफी उत्‍सुकता देखी जाती है। हाल ही में लोगों ने नव वर्ष 2024 का स्‍वागत इसी कामना से किया है कि यह वर्ष हमारे जीवन में सफलता और शांति लेकर आएगा। साल की शुरुआत के बाद आए उत्‍सवों से हर किसी का मन ऊर्जा और उत्‍साह से भर गया है और अब आपकी खुशियों और उत्‍साह को बढ़ाने के लिए लीप ईयर आ गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

लीप ईयर हमेशा से ही चर्चा का विषय रहा है और विभिन्‍न संस्‍कृतियों और धर्मों में इसे लेकर अलग-अलग धारणाएं प्रचलित हैं। लीप ईयर में फरवरी के महीने में एक दिन अतिरिक्‍त होता है। कई लोग साल में इस एक दिन के जुड़ने की अवधारणा से अवगत हैं।

यह तो हर कोई जानता है कि फरवरी के महीने में एक दिन बढ़ने को लीप ईयर कहा जाता है लेकिन कई लोगों को यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि यह घटना ग्रहों और राशियों को किस तरह से प्रभावित करती है और धरती पर रहने वाले लोगों के जीवन पर इसका क्‍या असर पड़ता है।

इस ब्‍लॉग के ज़रिए आप जान सकते हैं कि सितारे, राशियों पर लीप ईयर 2024 के पड़ने वाले प्रभाव के बारे में क्‍या कहते हैं। आप भी यह जानने को उत्‍सुक होंगे कि लीप ईयर 2024 का आपकी राशि पर क्‍या असर पड़ेगा लेकिन उसके बारे में जानने से पहले आप लीप ईयर को थोड़ा और गहराई से समझ लीजिए। यह भविष्‍यवाणियां उस विशेष दिन के लिए हैं जो चार साल के बाद एक बार आता है।

आपको एक और महत्‍वपूर्ण बात बता दें कि अंकज्‍योतिष के अनुसार 2024 का जोड़ करने पर 8 अंक आता है जिसके स्‍वामी शनि देव हैं। चूंकि, शनि देव व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों के आधार पर ही फल देते हैं इसलिए आपको इस साल अपने करियर और निजी जीवन में लाभ प्राप्‍त करने के लिए अच्‍छे कर्म करने पर जोर देना चाहिए। 8 अंक बहुलता का भी प्रतीक है इसलिए अगर आपको इस वर्ष शनि देव की कृपा प्राप्‍त हुई, तो आपको प्रगति करने के असीम एवं अनेक अवसर मिलेंगे और आप सफलता के शिखर तक पहुंच पाएंगे। आपको सलाह दी जाती है कि अपने व्‍यस्‍त जीवन से थोड़ा समय निकालें और अपने कार्यों, शब्‍दों, विचारों और कर्मों पर ध्‍यान दें। इससे आप वो सब हासिल कर सकते हैं जिस पर आपका अधिकार है।

लीप ईयर क्‍या होता है

सूर्य की परिक्रमा करने और एक सौर वर्ष पूर्ण करने के लिए पृथ्‍वी को 365.25 दिन लगते हैं। हम जो कैलेंडर इस्‍तेमाल करते हैं, उसमें 365 दिनों का विवरण होता है। 365.25 में से बचे इस 0.25 दिन को जोड़ने के लिए हम हर चार साल में एक दिन अतिरिक्‍त जोड़ लेते हैं।

अगर एक सामान्‍य वर्ष में आप जनवरी से लेकर दिसंबर तक सभी दिनों की गिनती करें, तो उसमें 365 दिन होंगे लेकिन लगभग हर चार साल में फरवरी के महीने में 28 की जगह 29 दिन आते हैं। इस तरह लीप ईयर में 366 दिन होते हैं।

क्‍या लीप ईयर महत्‍वपूर्ण है

जो कैलेंडर हम इस्‍तेमाल करते हैं, उसे साैर वर्ष के अनुरूप करने के लिए लीप ईयर होता है – पृथ्वी को जितना समय सूर्य की परिक्रमा करने में लगता है। एक साल में से 5 घंटे, 46 मिनट और 48 सेकंड निकाल देने से कोई बड़ा अंतर नहीं आएगा लेकिन अगर आप कई वर्षों तक हर साल से लगभग 6 घंटे निकाल देते हैं, तो इससे बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।

उदाहरण के तौर पर, आप जहां रहते हैं, वहां पर जुलाई गर्मी का महीना होता है। अगर एक बार भी कोई लीप ईयर न आए, तो सभी कम हुए घंटे दिनों, हफ्तों और महीनों में जुड़ जाएंगे। इससे धीरे-धीरे आने वाले 100 वर्षों में जुलाई ठंड का महीना बन जाएगा।

ज्‍योतिष के अनुसार लीप ईयर

जिन लोगों का जन्‍म 29 फरवरी को हुआ है, उन्‍हें लीपलिंग कहा जाता है। इनका जन्‍मदिन चार साल में एक बार ही आएगा और 80 की आयु होने पर ये सिर्फ 20 साल के होंगे लेकिन ज्‍योतिषीय दृष्टि से आप हर साल अपना जन्‍मदिन मना सकते हैं। ज्‍योतिष के अनुसार जिस समय आप पैदा हुए थे, उस समय चंद्रमा जिस बिंदु या डिग्री पर था, उसी पर अगले वर्ष भी आने पर आप अपना जन्‍मदिन मना सकते हैं। इसका लीप ईयर से कोई संबंध नहीं होगा।

लीप ईयर का एक अतिरिक्‍त दिन साल के सबसे छोटे माह में ही जुड़ता है जो कि फरवरी है। पश्चिमी ज्‍योतिष के अनुसार फरवरी का संबंध मीन राशि से है। ज्‍योतिषशास्‍त्र में मीन राशि का संबंध आध्‍यात्मिकता, रचनात्‍मकता और इंट्यूशन के साथ-साथ दूसरों की परवाह करने, शेयरिंग और क्षमा कर देने से बताया गया है। मीन जल तत्‍व की राशि है जिसे भावनात्‍मक संतुलन या क्षमता के लिए जाना जाता है।

वैदिक ज्‍योतिष के अंतर्गत चंद्रमा को केंद्र बिंदु पर रखकर राशियों, ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की गणना करने का विधान है जिससे अलग-अलग परिणाम देखने को मिलते हैं। चंद्रमा जल तत्‍व का ग्रह है और इन्‍हें भावनाओं का कारक माना गया है। चंद्रमा 29 फरवरी, 2024 को शुक्र की राशि तुला में गोचर करेंगे। इस लीप ईयर के दिन अपने अंदर के डर को दूर करें और अपनी आशाओं और सपनों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें।

29 फरवरी, 2024 पर बन रहे योग के कारण यह दिन ज्‍योतिषीय दृष्टि से भी महत्‍वपूर्ण है। इस खास दिन की शुरुआत शुभ वृद्धि योग से हाे रही है और इसका समापन ध्रुव योग से होगा। 29 फरवरी का लीप दिन आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा, यह जानने से पहले वृद्धि और ध्रुव योग के बारे में जान लीजिए।

वृद्धि योग

इस योग में जन्‍मे लोग साहसी और ईमानदार प्रवृत्ति के होते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में सफलता मिलती है और ये बातचीत में अच्‍छे होते हैं। ये जातक बहुत आकर्षक व्‍यक्‍तित्‍व के होते हैं और इनका व्‍यवहार अच्‍छा होता है। इनकी बातों से इनकी बुद्धिमानी झलकती है। ये धीरे-धीरे प्रगति करते हैं और अपने जीवन में स्थिरता पाते हैं। इससे इन्‍हें धीरे-धीरे शक्‍ति और सफलता प्राप्‍त होती है। ये लोग बहुत अच्‍छे काउंसलर होते हैं।

इन लोगों को अपने मार्ग के बारे में दूसरों से ज्‍यादा जानकारी होती है। ये काम में व्यस्त रहते हैं और अवसरों का लाभ उठाने में माहिर होते हैं। इस योग के स्‍वामी सूर्य देव हैं और वैदिक ज्‍योतिष में 27 योगों में से ग्‍यारहवां योग वृद्धि योग है। इसे सबसे पवित्र योगों में से एक माना गया है।

ध्रुव योग

नित्य योग की गणना गणितीय रूप से चंद्रमा और सूर्य के देशांतरों को जोड़कर और योग को 13 डिग्री और 20 मिनट से विभाजित करके की जाती है। कुल 27 योग हैं जिनमें से ध्रुव योग बारहवें स्‍थान पर आता है। ज्‍योतिषीय संयोग या नित्‍य योग जातक के व्‍यक्‍तित्‍व को समझने में मदद करते हैं और इसकी सहायता से आप जान सकते हैं कि व्‍यक्‍ति का मिजाज़, व्‍यवहार और अन्‍य विशेषताएं क्‍या हैं।

लीप ईयर 2024: 12 राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा

मेष राशि

भावनाओं के स्‍वामी चंद्रमा आपके सातवें भाव में उपस्थित हैं। मेष राशि के जातकों के लिए सातवें भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं इसलिए लीप ईयर आपके अंदर अपने निजी और पेशेवर जीवन के लिए पैशन और दृढ़ संकल्‍प को बढ़ावा दे रहा है। अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए आपके अंदर ऊर्जा बढ़ेगी। आप निजी और पेशेवर जीवन में नए क्षेत्रों में जीत हासिल करने के लिए इस ऊर्जा का समझदारी से प्रयोग करें।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के छठे भाव में चंद्रमा स्थित हैं। मेडिकल क्षेत्र या सर्विस सेक्‍टर में काम करने वाले लोगों के लिए अच्‍छा समय है। आप अपने लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं या अपने कपड़े दान कर सकते हैं। अपने दोस्‍तों की बात सुनें क्‍योंकि इस लीप ईयर का दिन एक-दूसरे की मदद करने, एक-दूसरे को समझने और काउंसलिंग करने के लिए उत्‍तम है। आप अपने दोस्‍तों के साथ घूमने-फिरने भी जा सकते हैं या डांस क्‍लास शुरू कर सकते हैं। आप इस समय नए दोस्‍त भी बना सकते हैं।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के पांचवें भाव में चंद्रमा रहेंगे और चंद्रमा की इस स्थिति से आपके रिश्‍तों और दोस्‍ती में मज़बूती आएगी। आपको आज किसी से प्रेम का प्रस्‍ताव मिलने के भी संकेत हैं। यह लीप ईयर आपके लिए अपने संचार कौशल को बढ़ाने और अपने संबंधों को बेहतर करने का काम करेगा। आपके सामने अच्‍छे नेटवर्क बनाने और बौद्धिक रूप से प्रगति करने के अवसर खुलेंगे।

कर्क राशि

कर्क राशि के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा ही हैं। कर्क राशि के चौथे भाव में चंद्रमा के प्रवेश करने पर ये जातक अधिक भावुक हो सकते हैं। आपका अपनी माता के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा। आपको अपने परिवार और करीबी लोगों के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। आप गहराई से सोच-विचार करेंगे और मज़बूत और गहरे रिश्‍ते बनाने पर ध्‍यान देंगे। इस समय आपको अपने करीबियों के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने पर ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप अपने आसपास शांतिपूर्ण माहौल बनाने का प्रयास करें।

सिंह राशि

सिंह राशि के ग्‍यारहवें भाव में चंद्रमा मौजूद हैं। इस लीप ईयर से निश्‍चित ही आपको फायदा मिलने वाला है। आपको सफलता पाने और अपनी पहचान बनाने के कई शानदार अवसर मिलेंगे। आप अपने आकर्षक स्‍वभाव को अपनाएं और अपने रचनात्‍मक गुणों को बढ़ावा दें। इससे हर किसी का ध्‍यान आपके ऊपर रहेगा। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेंगे और आसानी से सफलता के शिखर तक पहुंच पाएंगे। आपके लिए यह साल चमकने और आगे बढ़ने का है।

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के दूसरे भाव में चंद्रमा का गोचर होगा और चंद्रमा की इस स्थिति के कारण आपको अपनी वाणी से लाभ मिलने की संभावना है। अपने लक्ष्‍य तय करें और उन्‍हें पाने के लिए योजना बनाकर चलें। इससे आपको निश्‍चित ही संतुष्टि मिलेगी। व्‍यापारी अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में उन्‍न‍ति करेंगे। यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो इस समय अपने रिश्‍ते के बारे में सबको बता सकते हैं और अपने पार्टनर को अपने परिवार से मिलवा सकते हैं।

तुला राशि

तुला राशि के पहले भाव में चंद्रमा स्थित है जिससे आपके रिश्‍तों और कार्यक्षेत्र में सुख-शांति बनी रहेगी। दसवें भाव के स्‍वामी चंद्रमा के आपके प्रथम भाव में होने की वजह से आपको यह परिणाम प्राप्‍त होगा। आप अपने संबंधों में संतुलन बनाने और अपने पार्टनर और परिवार के सदस्‍यों के साथ अपने रिश्‍ते को स्‍नेहपूर्ण बनाए रखने के लिए अपनी ओर से तालमेल बनाकर चलें। आप कूटनीति में माहिर हैं और इस समय यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

वृश्चिक राशि

नौवें भाव के स्‍वामी चंद्रमा आपके बारहवें भाव में स्थित हैं। आपको इस साल पूरी दुनिया घूमने का मौका मिल सकता है और आपके लिए घूमने या काम के सिलसिले में विदेश जाने के योग भी बन रहे हैं। यह साल आपके लिए परिवर्तन लाने वाला साबित होगा। आप बदलाव को स्वीकार करें। इससे आपके व्‍यक्‍तिगत के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह समय अपने बारे में जानने और खुद को मज़बूत करने का है। आपको अपने मन और विचारों को नियंत्रण में रखने की जरूरत है। आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना होगा अन्‍यथा यह आपको तनाव दे सकता है और ऐसे में आप सही फैसला लेने की स्थिति में नहीं होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु राशि

इस समय आप काफी रोमांचक रहने वाले हैं। आप इस लीप ईयर का पूरे दिल से स्‍वागत करेंगे और प्रगति करेंगे। आठवें भाव का स्‍वामी चंद्रमा आपके ग्‍यारहवें भाव में उपस्थित हैं। आप सहजता को स्‍वीकार करें और अपने लिए नए लक्ष्‍य तय करें। यात्रा या बौद्धिक कार्यों के मामले में आपको इस समय रोमांचक अनुभव होने वाले हैं। बिज़नेस और सोशल संपर्क से आपके लिए नए रास्‍ते खुलेंगे और आपको हर क्षेत्र से लाभ प्राप्‍त होगा।

मकर राशि

मकर राशि के सातवें भाव के स्‍वामी चंद्रमा आपके दसवें भाव में उपस्थित रहेंगे। मकर राशि के लोगों को उनके अनुशासित व्‍यवहार के लिए जाना जाता है और इस लीप ईयर में उन्‍हें असीम सफलता प्राप्‍त होने की संभावना है। अपने करियर को लेकर आपकी जो भी आकांक्षाएं हैं, अब आपको उन पर ध्‍यान देना चाहिए। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। आप अपने दृढ़ संकल्‍प से शानदार उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि

इस साल कुंभ राशि के लोगों के रचनात्‍मक गुणों में वृद्धि देखने को मिलेगी। चंद्रमा के नौवें भाव में गोचर करने से नए-नए आविष्‍कार हो सकते हैं और रिसर्च के क्षेत्र में तेजी आएगी। आप अपने विचारों पर काम करें और अपनी रचनात्‍मकता को बढ़ावा दें। आपको अपने कार्यों में भाग्‍य का साथ मिलेगा और इससे आपके लिए उपलब्धियां पाने का मार्ग प्रशस्‍त होगा। इस साल आपके निजी संबंध भी बहुत अच्‍छे रहने वाले हैं और इन्‍हें लेकर आप मानसिक रूप से संतुष्‍ट और शांत महसूस करेंगे।

मीन राशि

मीन राशि के जाे लोग भावुक स्‍वभाव के हैं, उनके लिए यह लीप ईयर बहुत शानदार साबित होगा। आपकी अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी और आप अपने निजी और पेशेवर विकास पर अधिक ध्‍यान केंद्रित करेंगे। चंद्रमा आपके आठवें भाव में उपस्थित रहेंगे जिससे गूढ़ विज्ञान से जुड़े लोगों को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी और आप इस विषय का गहन अध्‍ययन करेंगे। अपनी अंतर आत्‍मा से जुड़ने और आप अपने मन को टटोलें। यह समय आत्‍मनिरीक्षण और आध्‍यात्मिक रूप से अधिक जागरूक होने का है।

लीप ईयर 2024: ज्‍योतिषीय उपाय

  • आप रोज़ भगवान शिव की पूजा करें और यदि संभव हो, तो रुद्राभिषेक भी करें।
  • हर सोमवार चंद्रमा के 108 नामों का जाप करें।
  • 2024 का जोड़ करने पर 8 अंक आता है जो कि शनि देव का अंक है इसलिए आपको इस साल शनि देव की उपासना करनी चाहिए।
  • अच्छे कर्म करें। शनि देव अच्छे कर्म करने वालों पर अपनी कृपा दृष्टि रखते हैं और बुरे काम करने वाले लोगों को उनका अशुभ प्रभाव झेलना पड़ता है।
  • आप बजरंग बाण का पाठ करें और छोटे बच्‍चों, बड़ों और जरूरतमंद लोगों को दान दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.