Gupt Navratri Upay: मनचाही नौकरी, क़र्ज़ मुक्ति और शीघ्र विवाह के लिए गुप्त नवरात्रि में करें ये उपाय

मनचाही नौकरी पाना और अपने पसंद के व्यक्ति से विवाह करना हर कोई चाहता है। हालांकि कई बार किन्हीं परिस्थितियों और बाधाओं के चलते यह बातें पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर हम सभी इंसान ऐसी परिस्थिति में देवी-देवताओं से गुहार लगाते हैं। कई बार कुछ बेहद ही सरल उपाय करके हम अपने नौकरी और विवाह के रास्ते में आने वाली बाधाओं से छुटकारा भी पा सकते हैं। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही यह बेहद सरल उपाय जिन्हें गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri Upay) के दौरान करने से व्यक्ति को मनचाही नौकरी, नौकरी में तरक्की और सफलता और शीघ्र विवाह जैसी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं यहां हम आपको माघ नवरात्रि (Magh Navratri Upay) के दौरान किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप क़र्ज़ जैसी विकट समस्या से छुटकारा भी हासिल कर सकते हैं। गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri 2021) के बारे में ऐसी मान्यता है कि, इस दौरान व्रत, पूजन और उपवास करने वाले जातकों को अपनी बातें और व्रत उपवास के बारे में अन्य लोगों से गुप्त रखना होता है। ऐसा करने से व्यक्ति को कई गुना फल प्राप्त होता है। 

यह भी पढ़ें: गुप्त नवरात्रि में अवश्य अपनाएं ये सरल उपाय, मिलेगी सुख-समृद्धि और सफलता

शीघ्र विवाह और मनचाहे विवाह के लिए उपाय 

  • गुप्त नवरात्रि के दौरान मां कात्यायनी की पूजा का विधान बताया गया है। कहा जाता है जो कोई भी भक्त सच्ची श्रद्धा और आस्था के साथ मां कात्यायनी की पूजा अर्चना और व्रत उपवास करता है उसे शीघ्र विवाह का वरदान प्राप्त होता है। 
  • इसके अलावा आप गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri Upay) के दौरान मां कात्यायनी की पूजा के समय लाल या पीले रंग के वस्त्र पहने तो इससे भी शुभ परिणाम हासिल होगा। 
  • इसके अलावा इस दौरान देवी को तीन गाँठ वाली हल्दी चढ़ाएं। पूजा के बाद इस हल्दी को एक साफ कपड़े में बांधकर अपने पास सुरक्षित रखें। इस उपाय को करने से शीघ्र विवाह का वरदान प्राप्त होता है। 
  • इसके अलावा एक बेहद सरल उपाय (Gupt Navratri Vivah Upay) भी किया जा सकता है कि गुप्त नवरात्रि की पूजा के दौरान मां कात्यायनी को शहद का भोग लगाएं। 
  • इसके अलावा पूजा में मां कात्यायनी के मंत्रों का जाप करें।
    माँ कात्यायनी मंत्र:
    कात्यायनी महामाये, महायोगिन्यधीश्वरी,
    नंदगोपसुतं देवी, पति पे कुरु ते नम: 
  • अगर आपके विवाह में किसी तरह की कोई बाधा आ रही है या बात होते होते अटक जाती है तो आपको माघ नवरात्रि (Magh Navratri) के दौरान मां कात्यायनी के यंत्र की प्राण प्रतिष्ठा करवाने की सलाह दी जाती है। 
  • सिर्फ शीघ्र विवाह ही नहीं यदि आपके वैवाहिक जीवन में भी किसी तरह की परेशानी आ रही है या तनाव की स्थिति बनी हुई है तो भी आपको मां कात्यायनी की पूजा करने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने से आपके जीवन की तमाम परेशानियां अवश्य दूर हो जाएंगी। 

नौकरी में सफलता और कर्ज मुक्ति के लिए माघ नवरात्रि में करें यह उपाय 

  • मनचाही नौकरी हासिल करने के लिए या आपके कार्यक्षेत्र में कोई बाधा या कष्ट हो उसे दूर करने के लिए या मौजूदा नौकरी में तरक्की और सफलता हासिल करने के लिए माघ गुप्त नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन मीठे बताशे पर लॉन्ग का जोड़ा चढ़ा-कर मां को अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी। 
  • इसके अलावा आज के समय में बहुत से लोग क़र्ज़ की समस्या से परेशान होते हैं। ऐसे में यदि आप पर भी कर्ज का बोझ बहुत ज्यादा बढ़ चुका है और आप इससे निजात पाना चाहते हैं तो आपको गुप्त नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन माता के सामने गुग्गल की धूप जला कर माता की पूजा करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा इस दिन की पूजा में ‘ॐ दुं दुर्गाय नमः’ मंत्र का जाप भी अवश्य करें।

यह भी पढ़ें: गुप्त नवरात्रि में करें माता के चमत्कारी मंदिर के दर्शन

माघ नवरात्रि के दौरान किये जाने वाले कुछ अन्य उपाय 

  • संतान प्राप्ति की कामना हर एक इंसान को होती है। ऐसे में यदि आपको भी संतान सुख चाहिए तो माघ नवरात्रि के प्रत्येक दिन आपको माता को पान का पत्ता अर्पित करने की सलाह दी जाती है। हालांकि यहां विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें कि, पान का पत्ता कहीं से भी गंदा, कटा फटा नहीं होना चाहिए। 
  • अगर आपकी शादी के बाद होते-होते रुक या अटक जा रही है या आप विवाह में अन-चाहा विलंब हो रहा है तो गुप्त नवरात्रि के प्रत्येक दिन माता को पीले रंग के फूल या पीले रंग के फूलों की माला अर्पित करें। आपकी मनोकामना अवश्य और जल्दी पूरी होगी।

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.