होली पर लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों को होगा लाभ

ज्‍योतिष शास्‍त्र में ग्रहण को काफी महत्‍वपूर्ण माना जाता है और वर्ष 2024 में कुल पांच ग्रहण लगेंगे जिसमें से तीन चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण होंगे। वर्ष 2024 में पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा। सूर्य और चंद्र ग्रहण का अपना-अपना महत्‍व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जब 25 मार्च को ग्रहण लगेगा, उस समय चंद्रमा कन्‍या राशि में उपस्थित रहेंगे और यहां पर पहले से ही राहु बैठे हैं। इस तरह कन्‍या राशि में राहु और चंद्रमा की युति हो रही है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

होली 2024 पर लग रहा है ग्रहण

25 मार्च को पूर्णिमा तिथि पर होली का त्‍योहार भी पड़ रहा है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा। 24 मार्च को रात 09 बजकर 57 मिनट से पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 25 जनवरी को रात्रि 12 बजकर 32 मिनट पर होगा।

चंद्र ग्रहण 2024 कब लग रहा है

फाल्‍गुन मास की शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सोमवार, 25 मार्च, 2024 को चंद्र ग्रहण लगेगा। यह प्रात: काल 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्‍यमान नहीं होगा और आयरलैंड, इंग्‍लैंड, स्‍पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिणी नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, उत्‍तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस का पूर्वी भाग में दृ‍श्‍यमान होगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

चंद्र ग्रहण से राशियों को मिलेगा लाभ

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार 25 मार्च को लग रहे चंद्र ग्रहण से राशिचक्र की सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ चुनिंदा राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इससे विशेष लाभ मिलने की संभावना है। चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कुछ राशि के जातकों की किस्‍मत चमकने वाली है और उन्हें असीम धन लाभ प्राप्‍त होगा।

चंद्र ग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

मिथुन राशि

25 मार्च को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। अगर लंबे समय से आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह भी पूरा हो सकता है। इस दिन आप मानसिक रूप से शांत महूसस करेंगे। अब तक आप अपने काम को लेकर जो परेशानी ले रहे थे, वो अब दूर होगी। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है और मानसिक तनाव से भी आपको मुक्ति मिलेगी। आपको परिवार के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा और परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और विश्‍वास बढ़ेगा। अब आप पैसों को सोच-समझकर खर्च करेंगे और इसकी मदद से आप काफी पैसों की बचत भी कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्‍छा समय है। आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा।

मिथुन वार्षिक राशिफल 2024

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के जीवन में चंद्र ग्रहण के प्रभाव से ढ़ेरों खुशियां आने वाली हैं। आप अपने करियर और निजी जीवन को लेकर काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। अब आप पैसों को सोच-समझकर खर्च करने लगेंगे जिससे आपको पैसों की बचत कर पाने में भी काफी मदद मिलेगी। निवेश के लिए यह सही समय है। इस दौरान आप जिस भी योजना में निवेश करते हैं, उससे आपको निश्चित ही लाभ प्राप्‍त होगा और ये चीज़ आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेगी। आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे और इन्‍हें देखकर आप काफी संतु‍ष्‍ट महसूस कर पाएंगे। पारिवारिक माहौल भी खुशहाल रहेगा और आप अपने परिवार के साथ-बैठकर दुख-सुख की कुछ बातें कर सकते हैं। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने व्‍यापार का विस्‍तार करेंगे और आपको बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं।

सिंह राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मकर राशि

अगर आपकी भी मकर राशि  है, तो आप चंद्र ग्रहण को लेकर निश्चिंत हो जाएं क्‍योंकि यह आपके लिए कुछ अच्‍छे परिणाम लेकर आया है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का रहे हैं, तो अब आपको उसमें सफलता मिलने के संकेत हैं। आपके माता-पिता भी आपको आपके हर कार्य में सहयोग करेंगे जिससे आपका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ जाएगा। आपको इस समय हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। य‍दि आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब उसके पूरे होने की संभावना है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर होगा और अगर अब तक आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त हैं, तो अब उससे भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा मानसिक तनाव भी दूर होगा और आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपकी सारी योजनाएं सफल होंगी।

मकर वार्षिक राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.