नए साल 2024 की शुरुआत होने वाली है। सभी को नए साल के शुरू होने का दिल से इंतजार रहता है। अगर किसी के लिए बीता साल अच्छा रहा तो क्या आने वाला साल भी अच्छे से बीतेगा या फिर जिन लोगों के लिए बीता साल परेशानियों से भरा रहा उनके लिए आने वाले नए साल में उनकी परेशानियां कम होगी या फिर खत्म, हर किसी को इस बात की चिंता सताती है। वैदिक ज्योतिष गणना में नए साल की भविष्यवाणियां की जाती हैं और इस भविष्यवाणी में यह जानने को मिलता है कि सभी 12 राशि के जातकों के जीवन के अलग-अलग पहलुओं में क्या बदलाव आएगा है। इसी क्रम में आज हम धनु राशि के जातकों के राशिफल बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे कि आने वाला साल जीवन के हर पहलुओं में उनके लिए कैसा साबित होगा। तो चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं धनु राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 क्या नया लेकर आने वाला है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
प्रेम जीवन के बारे में
धनु राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। देवगुरु बृहस्पति आपके पांचवें भाव में विराजमान होकर आपके प्रेम जीवन को शानदार बनाएंगे। हालांकि आपकी राशि में बैठे मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके व्यवहार में कुछ परिवर्तन लेकर आ सकते हैं और आप अपने पार्टनर से उग्र व्यवहार कर सकते हैं, जिसके चलते आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। फरवरी के अंत से अप्रैल तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। बुध और शुक्र की कृपा से आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। शनिदेव की दृष्टि आपके पांचवें भाव में रहने से आपके प्रेम जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है लेकिन वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि बृहस्पति अनुकूल स्थिति में मौजूद होंगे।
अप्रैल से मई के बीच का समय आपके लिए अधिक रोमांटिक रहेगा। इस दौरान आप दोनों की बीच बेहतर आपसी समझ देखने को मिलेगी और आप एक-दूसरे के नजदीक आएंगे। साथ ही, अच्छा समय व्यतीत करेंगे और यह समय एक दूसरे को समझने के लिए भी अच्छा रहेगा क्योंकि शुक्र आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे।
1 जून से 12 जुलाई के बीच आप प्यार में चांद तारे तोड़ लाने की कसमें खाएंगे और अपने पार्टनर को खुश करने की हर संभव कोशिश करेंगे। यह अवधि आपके रिश्ते को मजबूत बनाएगी। हालांकि उसके बाद आपको अपने रिश्ते में उतार-चढ़ाव झेलना पड़े और आप दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर बहस हो सकती है। इस दौरान आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं या कहीं रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। कुल मिलाकर इस अवधि आप दोनों एक दूसरे के साथ अच्छे और यादगार पल व्यतीत करेंगे।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
करियर व पेशेवर जीवन
करियर और पेशेवर जीवन की बात की जाए तो यह वर्ष आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा साबित होगा। पूरे वर्ष केतु आपके दसवें भाव में रहेंगे, जिससे आपको कार्यक्षेत्र में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपका मन बार-बार काम से हटेगा। संभावना है कि आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपको लगे कि जहां आप काम कर रहे हैं वह जगह आपके लिए नहीं बनी हैं या आपको आपकी क्षमता के मुताबिक सही काम नहीं दिया गया है। इससे आपके मन में एक कुंठा जन्म ले सकती है और आप अप्रैल से अगस्त के बीच अपनी वर्तमान नौकरी को छोड़ने की योजना बना सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि जल्दबाजी में या परेशान होकर नौकरी छोड़ने का फैसला न लें। जब आपको दूसरी नौकरी मिल जाए तब ही ऐसा कदम उठाएं। संभावना है कि आपको अप्रैल से अगस्त के बीच एक नई नौकरी भी मिल सकती है। इस अवधि में नौकरी में बदलाव करना आपके लिए लाभदायक रहेगा।
करियर के दृष्टिकोण से सितंबर का महीना बहुत अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको अचानक से कोई बड़ा पद लाभ मिल सकता है। आपके साथ काम करने वाले आपके सहकर्मी में आपका पूरा साथ देते नज़र आएंगे और उनकी सहायता से आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। संभावना है कि आपको अच्छे प्रदर्शन की वजह से पदोन्नति मिले या आपके वेतन में वृद्धि हो। इस अवधि आपकी बातों को महत्व दिया जाएगा। लेकिन आपको सावधान रहने की भी सलाह दी जाती है और सुझाव दिया जाता है कि अपनी सारी बातें अपने सहकर्मियों के साथ शेयर न करें। नवंबर और दिसंबर के महीना आपके लिए अच्छा साबित होगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शैक्षिक जीवन
वर्ष की शुरुआत छात्रों के लिए शानदार रहेगी। देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके पांचवें भाव में रहेंगे और राहु आपके चौथे भाव को प्रभावित करेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपकी बुद्धि तेज होगी और आप अधिक ज्ञान प्राप्त करने में सक्षम होंगे। शनि देव की दृष्टि आपके पांचवें भाव पर होगी, जिसके चलते आपको पढ़ाई में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ये समस्या ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी। 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में जाएंगे और मंगल महाराज आपके पांचवें भाव में आ जाएंगे जिससे आप अधिक उत्साहित होकर पढ़ाई पर ध्यान देंगे, फिर भी अगस्त से लेकर अक्टूबर के बीच का समय कई समस्याएं लेकर आ सकती है।
वहीं, जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें वर्ष की शुरुआत में सफलता प्राप्त होगी। जनवरी, मई और जून में यदि आपकी कोई परीक्षा है तो आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। बाकी महीनों में आपको अधिक मेहनत करनी होगी तब ही सफलता प्राप्त होगी इसलिए मेहनत करते रहें। जो जातक उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं उन्हें भी साल की शुरुआत में सफलता मिलेगी। आपके लिए फरवरी, अप्रैल और अगस्त के महीने जबरदस्त सफलता वाले महीने होंगे और सितंबर के महीने में आपको कोई अच्छी उपलब्धि भी मिल सकती है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, शिक्षा शास्त्र जैसे विषयों से जुड़े छात्रों को इस वर्ष विशेष रूप से तरक्की प्राप्त होगी। विदेश जाकर पढ़ाई का सपना देख रहे विद्यार्थियों को जून से जुलाई के बीच में अच्छी सफलता मिल सकती है। इस दौरान आपका विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है।
आर्थिक जीवन में कैसा रहेगा ये वर्ष आपके लिए
धनु राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अधिक अनुकूल प्रतीत हो रहा है। उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। देव गुरु बृहस्पति पांचवें भाव में मौजूद होकर आपके ग्यारहवें भाव, पहले भाव और भाग्य के भाव पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपके आर्थिक जीवन में आ रही समस्याओं में कमी आएगी। हालांकि आप धन के मामले में जो भी निर्णय लेंगे वह बड़े ही सोच समझकर लेंगे। लेकिन जब गुरु बृहस्पति मई की शुरुआत में आपके छठे भाव में जाएंगे, तब आपके खर्चों में तेजी आएगी जो आपकी वित्तीय स्थिति के लिए अधिक अच्छी नहीं कही जा सकती है। ऐसे में आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा।
शनि महाराज आपके पांचवें, नौवें और बारहवें भाव को देखेंगे जिसके चलते आपके खर्चों में कुछ कमी देखने को मिलेगी। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान किसी को पैसा उधार न दें क्योंकि संभावना है कि वह पैसे आपको वापस न मिलें और आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। आपको इस वर्ष अपनी आमदनी और अपने खर्च के बीच वित्तीय संतुलन साधना ही होगा और उसके लिए वर्ष की शुरुआत से ही प्रयास करने होंगे, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए औसत परिणाम ला सकती है क्योंकि तीसरे भाव में शनि भाई-बहनों से कुछ समस्याएं पैदा कर सकती है। राहु पूरे वर्ष आपके चौथे भाव में और केतु पूरे वर्ष आपके दसवें भाव में रहेंगे जिसके परिणामस्वरूप पारिवारिक जीवन में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपने परिवार के लिए समय निकालना होगा और उनके साथ कुछ पल बिताने होंगे। साथ ही, उनकी जरूरतों को समझना होगा।
फरवरी का महीना और मार्च की शुरुआत कुछ तनावपूर्ण हो सकती है क्योंकि मंगल और सूर्य का प्रभाव आपके दूसरे भाव को प्रभावित करेगी और इसके चलते आपकी वाणी में कठोरता देखने को मिल सकती है। इस वजह से आपका विवाद या झगड़ा हो सकता है और तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इन स्थितियों को संभालने की कोशिश करें और छोटी छोटी बातों को नज़रअंदाज करें।
जब 23 अप्रैल से 1 जून के बीच मंगल महाराज आपके चौथे भाव में जाएंगे, जहां पर पहले से ही राहु महाराज विराजमान हैं तो यह फिर से पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ाने वाला समय होगा और इस दौरान आपकी माता जी को भी स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती हैं इसलिए आपको उनकी स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा और आवश्यक होने पर डॉक्टर से संपर्क करना होगा। उसके बाद धीरे-धीरे परिस्थितियों में सुधार आएगा। मई के बाद जब गुरु बृहस्पति आपके छठे भाव में चले जाएंगे, तब पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकता है इसलिए धैर्य से काम लें और सही समय का इंतजार करें।
आपकी संतान के लिए कैसा रहेगा ये साल
संतान की दृष्टिकोण से देखें तो वर्ष का पूर्वार्ध आपके लिए अधिक अनुकूल साबित होगा। पांचवें भाव में देव गुरु बृहस्पति मौजूद रहेंगे, जिसके चलते जो जातक संतान की उम्मीद कर रहे हैं उन्हें इस दौरान अच्छी खबर मिल सकती है। यदि आपकी कुंडली में संतान को लेकर शुभ योग चल रहे हैं तो बृहस्पति का पांचवें भाव में विराजमान होना वर्ष के पूर्वार्ध में 1 मई तक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है और आपको संतान प्राप्ति का सुख मिल सकता है।
जो पहले से ही संतान वाले दंपत्ति हैं, उन्हें संतान का सुख मिलेगा। आपकी संतान आज्ञाकारी बनेगी और आपकी हर बातों को मानेगी। यदि आपकी संतान पढ़ाई कर रही है तो इस दौरान उन्हें अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। 1 मई के बाद बृहस्पति छठे भाव में जाएंगे और 1 जून से 12 जुलाई तक मंगल पांचवें भाव में रहकर आपकी संतान को कुशल नेतृत्व क्षमता से युक्त बनाएंगे और वह अपने क्षेत्र में उन्नति करेंगे। हालांकि अक्टूबर से दिसंबर के बीच अपने बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान दें क्योंकि इस दौरान उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। संभावना है कि उन्हें किसी तरह की चोट लगे या गलत खानपान की वजह से उनका पाचन तंत्र खराब हो जाए। ऐसे में, आपको अपनी संतान का हर प्रकार से ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
वैवाहिक जीवन
शादीशुदा जातकों के लिए वर्ष की शुरुआत मिले-जुले परिणाम देने वाली साबित हो सकती है क्योंकि साल की शुरुआत में ही मंगल और सूर्य आपको पहले भाव में रहकर सातवें भाव पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपके पार्टनर के साथ तनाव बढ़ सकता है। आपकी वाणी कठोर हो सकती है और इस वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि बात-बात पर झगड़ा करने से बचें और अपने पार्टनर के साथ शांति से पेश आएं। मंगल और सूर्य आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे जिससे मार्च के मध्य तक का समय तनावपूर्ण ही रहेगा और जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं।
आपके लिए जून से जुलाई का समय अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान शुक्र का प्रभाव आपके सातवें भाव पर होने से आप और आपके जीवनसाथी के मध्य तनाव में कमी आएगी और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। आप दोनों एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे। जून के महीने में आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे और अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझेंगे। जुलाई से 4 सितंबर तक आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़े हो सकते हैं लेकिन बाद में धीरे-धीरे आपका रिश्ता सामान्य होने लगेगा। वर्ष के अंतिम दिनों में तो आप बहुत खुशी से अपना दांपत्य जीवन व्यतीत करेंगे। एक दूसरे को अच्छे से समझ कर उनकी खुशी के लिए बहुत कुछ करेंगे। आप अपने साथी पर पूरी तरह से भरोसा रखेंगे और इस भरोसे को कभी टूटने नहीं देंगे।
व्यावसायिक जीवन
धनु राशि के जिन जातकों का खुद का व्यापार है उनके लिए वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी। मंगल और सूर्य का प्रभाव सातवें भाव पर होने के कारण आप अपने व्यापार में उन्नति करेंगे और सरकारी क्षेत्र से भी आपको अपने व्यापार में सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर यह अवधि आपके लिए अपार सफलता लेकर आएगी। यदि आप कोई ऐसा व्यापार करते हैं जो सरकारी क्षेत्र से जुड़ा है या सरकार को आपूर्ति करने से संबंधित है तो यह वर्ष आपको शुरुआत से ही उत्तम लाभ प्रदान करेगा।
हालांकि अप्रैल, अगस्त और नवंबर से दिसंबर के बीच में आपको कुछ उतार-चढ़ाव झेलने पड़ सकते हैं, जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। लेकिन आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी पर भी आसानी से भरोसा करने से बचना होगा। अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ नए रास्तों का चयन करना चाहिए। वर्ष के मध्य में 1 जुलाई के बीच आपकी किसी विशेष व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जो आपके व्यापार की उन्नति में मददगार साबित हो सकते हैं और उस व्यक्ति से आपको अत्यधिक लाभ भी होगा। आपके व्यापार के लिए वर्ष का मध्य उत्तम सफलता दिखा रहा है। इस दौरान यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं या अपने ही बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा साबित होगा और आपको इसमें अधिक लाभ होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वाहन और संपत्ति खरीदने का सही समय
यदि आप संपत्ति या वाहन खरीदना चाहते हैं तो वर्ष की शुरुआत इसके लिए अनुकूल प्रतीत होती नहीं दिख रही है। हालांकि फरवरी से अप्रैल के अंत के बीच में आप कोई बड़ी संपत्ति खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। इसके अलावा आप अपने भाई-बहनों की सहायता से भी कोई संपत्ति खरीद सकते हैं। वर्ष का पूर्वार्ध और विशेषकर फरवरी से लेकर अप्रैल तक का समय आपके लिए अधिक अनुकूल है। इस दौरान आप कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं या हो सकता है कि आप अपने ही घर का नवीनीकरण करवाएं। लेकिन इसके बाद कुछ भी खरीदने या बेचने के लिए आपको इंतज़ार करना पड़ सकता है।
पूरे वर्ष राहु महाराज आपके चौथे भाव में रहेंगे इसलिए प्रॉपर्टी को किराए पर देने से अच्छे लाभ होने की उम्मीद की जा सकती है। यदि आप वाहन खरीदने में रुचि रख रहे हैं तो आपके लिए अप्रैल का महीना सबसे उपयुक्त रहने वाला है। अप्रैल के बाद मई में भी आप वाहन खरीदने में कामयाब हो सकते हैं। यदि इस समय में आप किसी वजह से वाहन नहीं खरीद पाते हैं तो आपको दूसरा अवसर अगस्त के महीने में मिलेगा और फिर सितंबर का महीना भी वाहन खरीदने के लिए शुभ साबित होगा। इन महीनों में खरीदारी करना शुभ रहेगा और आपका वाहन भी आपके लिए भाग्यशाली साबित होगा। यदि आप इसी दौरान कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं या बना बनाया घर खरीदना चाहते हैं तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। इस समय अवधि में आपका घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। लेकिन इस अवधि के बात प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने के बारे में विचार न करें क्योंकि आपके लिए वह शुभ साबित नहीं हो सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!