पूरे एक साल के बाद सिंह राशि में बनेगा बुधादित्‍य योग, इन राशियों की लगने वाली है लॉटरी

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के राजा सूर्य के गोचर करने से सभी राशियों के जीवन में बदलाव आते हैं। सूर्य के हर महीने होने वाले गोचर को संक्रांति कहते हैं।

अब सूर्य देव 16 अगस्त 2024 की शाम को 07 बजकर 32 मिनट पर सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य इस राशि में 16 सितंबर 2024 तक रहेंगे। सिंह राशि के स्‍वामी ग्रह स्‍वयं सूर्य देव ही हैं। सूर्य का यह गोचर रक्षाबंधन के ठीक 3 दिने पहले होगा।

सिंह राशि में ही बुध 12 अगस्‍त तक 09 बजकर 49 मिनट पर अस्‍त होंगे। इस प्रकार सिंह राशि में बुध और सूर्य की युति हो रही है और इन दो ग्रहों की युति होने से बुधादित्‍य योग का निर्माण हो रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बुधादित्‍य योग सभी राशियों के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस योग से सबसे अधिक फायदा मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं कि बुधादित्‍य योग से अगस्‍त के महीने में किन राशियों के लोगों का भाग्‍य चमकने वाला है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों के जीवन में आएंगी खुशियां

मेष राशि

मेष राशि के पांचवे भाव में यह राजयोग बनने जा रहा है। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति मिलेगी। सफलता आपके कदम चूमेगी और इससे आपका मन काफी प्रसन्‍न महसूस करेगा। आपके साहस और आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। करियर के क्षेत्र में आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे।

आपने अपने लिए जो लक्ष्‍य तय किए हैं, उनमें आपको सफलता मिलने के योग हैं। व्‍यापारियों को भी मुनाफा होने के आसार हैं। आपको निवेश से भी धन लाभ हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा समय बिताएंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच सब कुछ अच्‍छा रहने वाला है। यदि आप दोनों के बीच लंबे समय से कोई समस्‍या चल रही है, तो अब वह खत्‍म होगी। स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आप ऊर्जा और जोश से लबरेज़ रहेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

इस राशि के तीसरे भाव में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार हैं। नौकरीपेशा जातकों को नए अवसर मिल सकते हैं। विदेश में नौकरी करने का ऑफर भी मिल सकता है। करियर में प्रगति को देखकर आपका मन प्रसन्‍न और संतुष्‍ट रहेगा। व्‍यापार के क्षेत्र में आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। व्‍यवसाय में आपकी रणन‍ीतियां काम आएंगी और आप खुश रहेंगे।

आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आप अपने पार्टनर के साथ खुशियां बांटेंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लग्‍न भाव में यह योग बनने जा रहा है। बुधादित्‍य योग से सिंह राशि के लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलने के संकेत हैं। सफलता के साथ-साथ आपको धन लाभ होने के संकेत हैं। आपको इस समय विदेश से अधिक लाभ होने की उम्‍मीद है। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों को मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

जो जातक विदेश जाकर नौकरी करना चाहते हैं, अब उनका यह सपना पूरा हो सकता है। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देंगे। आप अपने क्षेत्र में अपनी जगह बनाने में सक्षम होंगे। आपकी वित्तीय स्थिति अच्‍छी रहने वाली है। सेहत के मामले में भी आप लकी रहेंगे। आपको अपनी आंखों का ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्‍योतिष में बुधादित्‍य योग

कुंडली के किसी भाव में सूर्य और बुध के एकसाथ विराजमान होने पर बुधादित्‍य योग का निर्माण होता है। ज्‍योतिष में सूर्य को सम्‍मान, पद-प्रतिष्‍ठा और कीर्ति का कारक माना गया है और बुध बुद्धि, वाणी, संचार एवं व्‍यापार के कारक हैं। बुधादित्‍य अत्‍यंत शुभ राजयोग है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. बुधादित्‍य राजयोग क्‍या होता है?

उत्तर. बुध और सूर्य की युति से इस योग का निर्माण होता है।

प्रश्‍न 2. बुधादित्‍य योग किन ग्रहों की युति से बनता है?

उत्तर. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्‍य योग बनता है।

प्रश्‍न 3. कुंडली में बुधादित्‍य योग क्‍या होता है?

उत्तर. जब कुंडली के किसी भाव में सूर्य-बुध साथ में हों, तब यह योग बनता है।

प्रश्‍न 4. ज्‍योतिष के अनुसार बुध ग्रह किसके कारक हैं?

उत्तर. बुध बुद्धि, वाणी, संचार और व्‍यापार के कारक हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.