बुध वृश्चिक राशि में होंगे उदय, इन 4 राशियों के लिए रहेंगे बेहद शुभ; हर काम में मिलेगी सफलता!

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको बुध का वृश्चिक राशि में उदय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, आपको इस बात से भी अवगत करवाएंगे कि बुध वृश्चिक राशि में उदित होने से सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेंगे। बता दें कि बुध महाराज 11 दिसंबर 2024 की शाम 07 बजकर 44 मिनट पर वृश्चिक राशि में उदित हो रहे हैं। ऐसे में, इनकी यह अवस्था कुछ राशियों के लिए शुभ रहेगी जबकि कुछ राशियों के लिए परेशानियां उत्पन्न करेगी। लेकिन, हम आपको यहां बुध से शुभ फल प्राप्त करने के उपाय भी प्रदान कर रहे हैं। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध उदित के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

कुंडली में बुध की मज़बूत स्थिति होने से जातक को अच्छा स्वास्थ्य, तेज़ बुद्धि और जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। जिन जातकों की कुंडली में बुध देव शुभ होते हैं, उनको अपार ज्ञान प्रदान करते हैं जिसकी सहायता से वह अपने जीवन में खूब सफलता हासिल करते हैं। इस ज्ञान की मदद से वह व्यापार के क्षेत्र में सही निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। ऐसे लोग जिनकी कुंडली में बुध महाराज बलवान होते हैं, वह ट्रेडिंग और सट्टेबाज़ी में अच्छा करते हैं। साथ ही, यह जातक गूढ़ विज्ञान और ज्योतिष जैसे क्षेत्रों में महारत हासिल करते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का वृश्चिक राशि में उदय: इन राशियों को रहना होगा सावधान 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की कुंडली में बुध महाराज आपके तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं। अब यह आपके आठवें भाव में उदित हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को पारिवारिक समस्याओं और मतभेद का सामना करना पड़ सकता है या फिर असुरक्षा की भावना मन में जन्म ले सकती है। करियर के क्षेत्र में आपको सहकर्मियों के साथ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। 

ऐसे में, इन सब परिस्थितियों का असर आपके  प्रदर्शन पर पड़ सकता है। व्यापार की बात करें तो, इन जातकों को बिज़नेस में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, आपको मिलने वाला लाभ भी कम रह सकता है। आर्थिक जीवन में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं जिन्हें पूरा करना आपको मुश्किल लग सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके बारहवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आपको कार्यों में किए जा रहे प्रयासों में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, संतुष्टि की भी कमी रह सकती है। करियर के क्षेत्र में अगर आप नया पद पाना चाहते हैं या फिर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो नौकरी में बदलाव का मन बना सकते हैं।  

आर्थिक जीवन में योजनाओं की कमी की वजह से इन जातकों की पैसा कमाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा, इस दौरान आपको ध्यान और एकाग्रता की कमी के कारण हानि उठानी पड़ सकती है। वहीं, निजी जीवन में आप पार्टनर के साथ रिश्ते में तालमेल बिठाने में नाकाम रह सकते हैं जिसके चलते आप नाख़ुश दिखाई दे सकते हैं। 

बुध का वृश्चिक राशि में उदय: इन राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके दूसरे और पांचवे भाव के अधिपति देव हैं और अब यह आपके सातवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध वृश्चिक राशि में उदित होने से आपको आर्थिक मामलों के साथ-साथ करीबी दोस्तों एवं प्रियजनों के साथ रिश्तों को बहुत सावधानी से संभालना होगा। वहीं, करियर के क्षेत्र में आपको काम के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और ऐसे में, यह यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होंगी। 

व्यापार की बात करें तो, आप अच्छा खासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे और साथ ही, आप कुछ नए संपर्क स्थापित करेंगे। बात करें आर्थिक जीवन की तो, इस अवधि में आप आसानी से पैसा कमा सकेंगे। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में उदित हो रहे हैं। बुध ग्रह के आपके चौथे भाव में उदित होने से आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने में सक्षम होंगे। यह जातक लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और साथ ही, आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। करियर के क्षेत्र में आप काम में सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे जिसकी वजह आपकी सावधानीपूर्वक की गई तैयारी होगी। 

जब बुध वृश्चिक राशि में उदित होंगे, तब आप अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल व्यापार में नए आइडिया अपनाने और बिज़नेस को आगे ले जाने में कर सकते हैं। ऐसे में, आपको अच्छे मुनाफे की प्राप्ति होगी। आर्थिक मामलों में आप धन की बचत करने के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में भी पैसा कमाने में सक्षम होंगे। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कन्या राशि

कन्या राशि वालों की कुंडली में बुध देव आपके दसवें और लग्न/पहले भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध उदिय के दौरान आप लंबी दूरी की यात्राएं करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आपका ध्यान व्यक्तिगत विकास पर केंद्रित हो सकता है। बुध की उदय अवस्था आपके लिए करियर के क्षेत्र में विदेश यात्रा के अवसर लेकर आ सकती है और यह आपके लिए बेहद लाभदायक  होंगे। इस समय आप मन लगाकर काम करते हुए दिखाई देंगे।

इस समय व्यापार में आपका मुनाफा बढ़ेगा और आप ज्यादा से ज्यादा बिज़नेस यात्राओं पर जा सकते हैं। बात करें धन की तो, बुध के उदित होने के दौरान यह जातक लंबी दूरी की यात्राओं के माध्यम से अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकेंगे और साथ ही, आप बचत भी करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन में आप और साथी एक-दूसरे से खुलकर बात करेंगे जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा।

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए बुध देव आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दूसरे भाव में उदित हो रहे हैं। ऐसे में, इन जातकों का सारा ध्यान ज्यादा से ज्यादा धन कमाने पर केंद्रित होगा। साथ ही, आप अपने प्रियजनों के साथ समय बिताना पसंद करेंगे। वहीं, पेशेवर जीवन में आपके काम करने का तरीका और आपकी क्षमताएं करियर में आपको सफल बनाने का काम करेगा। 

बुध वृश्चिक राशि में उदित के दौरान आपकी विशेषज्ञता और योजना बनाने का तरीका व्यापार में लाभ बढ़ाने में आपकी सहायता करेगा। आर्थिक जीवन में यह जातक अपनी आय को बढ़ाने में सक्षम होंगे और साथ ही बचत भी कर सकेंगे। प्रेम जीवन में आपका रिश्ता पार्टनर के साथ स्थिर और खुशियों से भरा रहेगा। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का वृश्चिक राशि में उदय: प्रभावी उपाय

  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा (घास) एवं देसी घी से बने लड्डू का भोग लगाएं।
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें। 
  • परिवार की महिलाओं को हरे रंग की चूड़ियां और कपड़े भेंट करें। 
  • किन्नरों का आशीर्वाद लें। 
  • प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाएं। 
  • पक्षियों को विशेषकर तोते और कबूतरों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. वृश्चिक राशि के अंतर्गत कौन सा नक्षत्र आता है?

वृश्चिक राशि के तहत अनुराधा, ज्येष्ठा और विशाखा नक्षत्र आते हैं। 

2. किस राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं जबकि मंगल उच्च के होते हैं?

मकर राशि में गुरु ग्रह नीच अवस्था में होते है और मंगल उच्च अवस्था में होते हैं।

3. भावनाओं को कौन सा ग्रह नियंत्रित करता है?

चंद्रमा मन और भावनाओं के कारक ग्रह हैं।  

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.