मंगल की राशि में आ रहे हैं बुध, ये 3 राशि वाले भुगतेंगे गलत परिणाम

बुध का मंगल की राशि मेष में प्रवेश करना एक अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना है। वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को वाणी और संवाद का कारक माना गया है जबकि मेष अग्नि तत्‍व की राशि है और इसके स्‍वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल की राशि में बुध का आना, ज्‍योतिषीय दृष्टि से बहुत महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है।

वैसे तो किसी भी ग्रह के गोचर करने पर सभी राशियां प्रभावित होती हैं लेकिन इस बार बुध के मेष राशि में प्रवेश करने पर कुछ विशेष राशियों के जातकों को नकारात्‍मक परिणाम मिलने की आशंका है। इस ब्‍लॉग के ज़रिए आप जान सकते हैं कि बुध के मेष राशि में गोचर करने पर असफल होने वाली राशियों में आपकी राशि शामिल है या नहीं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बुध ग्रह के मेष राशि में गोचर का समय और तिथि

बुध ग्रह 26 मार्च 2024 को प्रातः 02:39 बजे बृहस्पति मीन राशि से निकलकर मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसी मेष राशि में बुध ग्रह 2 अप्रैल 2024 को प्रातः 03:18 बजे अपनी वक्री चाल शुरू करेंगे।

मेष राशि में बुध 9 अप्रैल 2024 तक वक्री रहेंगे और 9 अप्रैल 2024 की रात्रि 22:06 बजे अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में पुनः वापस लौट जाएंगे और उसके बाद 10 मई 2024 को शाम के 18:39 बजे एक बार फिर से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के मेष राशि में आने पर किन राशियों के जातकों को सतर्क रहने की आवश्‍यकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

बुध ग्रह के मेष राशि में गोचर करने पर इन्‍हें मिलेंगे अशुभ फल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र और बुध के बीच मैत्री संबंध है और आपकी राशि के लिए बुध ग्रह दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी होंगे और बुध का गोचर आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा। इस दौरान आपको औसत परिणाम प्राप्‍त होने की संभावना है। खर्चों में अचानक से वृद्धि होने के कारण आप परेशान हो सकते हैं।

अपने खर्चों को पूरा करने के लिए आपको अपनी बचत तक खर्च करनी पड़ सकती है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति के भी कमज़ोर होने के संकेत हैं। परिवार में किसी सदस्‍य की बीमारी के इलाज पर भी धन खर्च होने की आशंका है। इसके साथ ही आपको अपने प्रेम जीवन में कठिन समय और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको कुछ दिनों के लिए अपने जीवनसाथी से दूर रहना पड़ सकता है। यदि आप अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रखते हैं, तो आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। इसके अलावा आपको किसी और के झगड़े में न पड़ने की सलाह दी जाती है। इस समय आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है इसलिए संभलकर रहें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं और इसके साथ ही आपके दशम भाव के स्वामी भी हैं और वर्तमान गोचर में आपके अष्टम भाव में प्रवेश करने वाले हैं। बुध के मेष राशि में गोचर करने के दौरान आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है और आपको पैसों की तंगी होने की भी आशंका है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों पर काम का बोझ बढ़ सकता है। बहुत ज्‍यादा मेहनत करने के बाद ही आपको सफलता मिल पाएगी। आपका अपने काम से भी  मन भटक सकता है। इसके साथ ही आपकी सेहत के भी खराब होने का डर है। आपको अपनी जीवनशैली और खानपान की आदतों में बदलाव करने की सलाह दी जाती है। इस समय आपको नए निवेश से बचना होगा वरना आपका पैसा डूब सकता है। आपके पिता की सेहत भी खराब होने के संकेत हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृश्चिक‍ राशि

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं और आपकी राशि के लिए बुध अष्टम भाव और एकादश भाव के स्वामी हैं तथा बुध का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होने वाला है। इस गोचर के दौरान वृश्चिक राशि के लोगों को ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद नहीं है। आपको व्‍यापार में नुकसान हो सकता है और शारीरिक कष्‍ट भी झेलना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको त्‍वचा से संबंधित समस्‍याएं होने की भी संभावना है।

वहीं आपके खर्चों में तेजी से वृद्धि होगी और यह बात आपके मन को चिंता से घेर सकती है। अपनी बातों की वजह से आपक‍ी किसी के साथ बहस होने की भी आशंका है। इस समय आपके लिए अपने खर्चों पर नियंत्रण रख पाना बहुत मुश्किल होने वाला है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आपको बैंक से लोन तक लेना पड़ सकता है। इसके अलावा नौकरीपेशा जातकों के अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.