बुध के गोचर से बन रहा है त्रिकोण राजयोग, कुछ दिनों के अंदर ही वृषभ सहित इन राशियों के हाथ लगेगा जैकपॉट

बुध को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है और यह सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है, जो सूर्य के चारों ओर 47.87 किमी प्रति घंटा की गति से चलता है। ऐसे में, इन्हें प्रत्येक राशि में गोचर करने के लिए 23 से 30 दिन लगता है और राशि चक्र का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 12 महीने का समय लगता है। इसी क्रम में बुध 26 मार्च 2024 की सुबह 02 बजकर 39 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति की मीन राशि से निकलकर मंगल के स्वामित्व वाली मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। इसी मेष राशि में बुध ग्रह 2 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर अपनी वक्री चाल प्रारंभ करेंगे। इस वक्री अवस्था में इस राशि में यह 9 अप्रैल 2024 तक रहेंगे और 9 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 06 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में पुनः वापस लौट जाएंगे और उसके बाद 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर एक बार फिर से मेष राशि में प्रवेश करेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध देव के मेष राशि में प्रवेश करने से केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि बुध देव मेष राशि के लग्न भाव में विराजमान हैं। ऐसे में, बुध देव केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण करेंगे। ज्योतिषियों के अनुसार, जब भी बुध देव त्रिकोण राजयोग का निर्माण करते हैं तो इसका प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों में देखने को मिलता है। ऐसे में, 12 में से कुछ राशि के जातकों को करियर और कारोबार में अपार सफलता प्राप्त होगी। तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

कैसे बनता है केंद्र त्रिकोण राजयोग

वैदिक ज्योतिष अनुसार, यदि त्रिकोण का स्वामी ग्रह केंद्र में उच्च का होकर स्थित हो या फिर केंद्र के स्वामी ग्रह त्रिकोण में उच्च का होकर मौजूद हो जाए तो केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केंद्र का भाव भगवान विष्णु का स्थान कहलाता है और त्रिकोण भाव को मां लक्ष्मी का भाव माना जाता है इसलिए केंद्र त्रिकोण के भावों के बीच अगर कोई संबंध बनता है तो इसको केंद्र त्रिकोण राजयोग कहा जाता है। इसके अलावा, केंद्र और त्रिकोण के स्वामियों के बीच अगर युति बनती है यानी इन दोनों भावों के स्वामी एक साथ विराजमान हों जाएं तब भी केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है। इसके साथ ही, अगर इन दोनों भावों के स्वामी आपस में दृष्टि संबंध भी बनाएं तो केंद्र त्रिकोण राजयोग बनता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

केंद्र त्रिकोण राजयोग से इन जातकों का होगा सपना सच

केंद्र त्रिकोण राजयोग से चार राशि के जातकों को अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इन लोगों को करियर में अपार सफलता मिलेगी। वहीं व्‍यापार में भी बड़ा मुनाफा होगा और नौकरी में पदोन्नति की प्राप्ति होगी। तो आइए जानते हैं किन चार राशियों की किस्‍मत इस अवधि चमकने वाली है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह मित्र ग्रह हैं क्योंकि यह वृषभ राशि के स्वामी शुक्र के मित्र ग्रह माने जाते हैं। इसके परिणामस्वरूप आपको इस दौरान बेहद शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। करियर के लिहाज से आपको तेजी से तरक्की मिलेगी। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो वरिष्ठों से आपको मान-सम्मान प्राप्त होगा और वे आपकी कड़ी मेहनत व किए गए प्रयास की तारीफ़ करेंगे और इसके चलते आपका प्रमोशन भी हो सकता है या आपके वेतन में वृद्धि होने की संभावना है। विवाहित जातकों को संतान को पढ़ाई के सिलसिले से विदेश भेजने में सफलता मिल सकती है। वृषभ राशि के छात्रों को शिक्षा में शानदार परिणाम मिलेंगे। जिससे भविष्य में भी आपको अच्छे शिक्षा संस्थानों में प्रवेश का मार्ग प्रशस्त होगा। आप अपनी सहज बुद्धि का प्रयोग करेंगे और उससे आपके बहुत सारे काम आसानी से हो जाएंगे। इस दौरान समाज में आपका नाम और प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आपके व्यापार में उन्नति होगी। आप व्यावसायिक निवेश भी कर सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए अनुकूल परिणाम लेकर आएंगे।  कुल मिलाकर इस अवधि आपका मान-प्रतिष्ठा व बैंक बैलेंस में तेज़ी से बढ़ोतरी होगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कन्या राशि

केंद्र त्रिकोण के शुभ प्रभाव से कन्या राशि के धन संबंधित मामलों में मजबूती आएगी और आपकी आर्थिक समृद्धि के योग बनेंगे। आपकी लंबी यात्राएं सफल होगी जो आपको खुशी प्रदान करेंगी। इन यात्राओं के दौरान कुछ नए मित्र भी आपके बनेंगे, जिससे आपको खुशी व संतुष्टि प्राप्त होगी। आपकी योजनाएं गति पकड़ेंगी और आपके कामों में अच्छी सफलता मिलेगी। करियर में स्थिरता के योग बनेंगे। जो काम करने में पहले आपको हिचक हो रही थी, वह काम भी अब आसानी से होने लगेंगे जिससे आपको अच्छी सफलता भी मिलेगी और आपके आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी होगी। पैतृक व्यवसाय कर रहे लोग अपने काम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे और नौकरी करने वाले जातकों को भी इस दौरान अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। 

आप अपने परिजनों या जीवनसाथी के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने जा सकते हैं और इस पल का आनंद उठा सकते हैं। इस दौरान आप अपने भविष्य की अच्छी प्लानिंग कर सकते हैं और इसके लिए कोई निवेश प्लान ले सकते हैं। आपके संबंध आपके भाई-बहनों से सुधरेंगे और पिताजी से भी आपको अच्छे ज्ञान की प्राप्ति होगी वे आपका साथ देंगे और साथ ही, उनका आशीर्वाद भी आपको प्राप्त होगा। वह अपनी बात आपके सामने रखेंगे जिससे आपको बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलेगा। आपकी संवाद शैली मजबूत होगी। मानसिक शक्ति प्रगाढ़ होगी और इससे आपको लाभ होगा। इस अवधि समाज में आपका मान सम्मान भी तेज़ी से बढ़ेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत ही शानदार साबित होगा। आप विदेशी माध्यमों और दूसरे शहर में या राज्यों से भी अपने बिज़नेस के लिए नए डील प्राप्त कर सकते हैं और आपके व्यापार को इस दौरान लाभ मिलने के योग बनेंगे। यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं, आपको उसमें अच्छी सफलता अवश्य मिलेगी। आपको आपके भाग्य का भी पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे आपके रुके हुए काम भी जल्द बनने लगेंगे और कुछ नए कामों में भी आपको सफलता मिलती चली जाएगी। विदेशी माध्यमों से आपको अच्छा धन लाभ और व्यवसाय में सफलता मिल सकती है। इस दौरान कुछ विदेशी लोगों से भी आपके संबंध स्थापित हो सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए वरदान सिद्ध होंगे। अविवाहित जातकों को इस दौरान विवाह की खुशखबरी मिल सकती है। यदि आप विवाहित हैं तो इस दौरान वैवाहिक संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। आपसी प्रेम बढ़ेगा और एक दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा। आपके निर्णय लेने की क्षमता, बुद्धि से प्रभावित होकर और आपके काम करने के तरीके को देखकर बहुत सारे लोग आपसे मदद और अच्छी सलाह प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आपके सामाजिक स्तर में बढ़ोतरी होगी और आपको उन्नति मिलेगी। आपका प्रेम भरा बर्ताव और आपकी वाणी में मधुरता लोगों का दिल जीत लेगी।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब 

मकर राशि

केंद्र त्रिकोण राजयोग मकर राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होगा। आपको इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और भाग्य की कृपा से अचानक से सुख सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। इस अवधि आप कोई नया वाहन अथवा संपत्ति भी खरीदने की योजना बना सकते हैं। यदि किसी संपत्ति को लेकर कोई समस्या या विवाद चल तो वह इस अवधि दूर होगी और सभी समस्याओं से आपको निजात मिलेगा। यदि आपने कोई वाहन या मकान खरीदने के लिए किसी बैंक लोन के लिए आवेदन किया था तो वह भी आपको प्राप्त हो सकता है। आने वाली संपत्ति आपके लिए खुशियों का कारण बनेगी और आपकी तरक्की का माध्यम बनेगी। 

आपके परिवार में खुशियों में बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे। आपकी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी पहले से बहुत अधिक बेहतर होगा। इस दौरान आपके घर में रिश्तेदारों से बातचीत और आवागमन होने से घर का माहौल भी हल्का और बढ़िया रहेगा। यदि आपका किसी से संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है तो आपसी बातचीत से उसे हल करने की कोशिश करें, उसे ज्यादा खींचने से बचने की कोशिश करें। आप अपने कार्यक्षेत्र में भी अच्छा और बेहतरीन काम करेंगे। नौकरी में अच्छी स्थिति आपको प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में दबाव कम महसूस करेंगे और आपके वरिष्ठ आपके काम और प्रयास की सराहना करेंगे। कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिलेगी और मामला आपके पक्ष में आएगा। आप काफी हंसमुख रहेंगे और अपने आसपास के लोगों को काफी खुश रखेंगे। लोग आपके खूब तारीफ करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.