वृषभ राशि में होगा बुध का गोचर, 6 लोगों की लव लाइफ में आने वाला है तूफान

31 मई, 2024 को बुध ग्रह का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। इस गोचर का देश-दुनिया समेत मानव जीवन पर प्रभाव देखने को मिलेगा। जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसके प्रभाव में सभी राशियां आती हैं। किसी पर गोचर का सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है, तो वहीं कुछ राशियों पर इसका नकारात्‍मक असर देखने को मिलता है। इस बार होने वाले बुध के गोचर का भी सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।

वैसे तो बुध के इस गोचर से सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें बुध के इस राशि परिवर्तन के कारण अपने प्रेम जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

आगे जानिए कि बुध का यह गोचर किस राशि में होने जा रहा है और ज्‍योतिष में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

किस राशि में गोचर कर रहे हैं बुध

31 मई 2024 को बुध वृषभ राशि में 12:02 पर गोचर कर जाएंगे। वैसे तो बुध के इस गोचर का प्रभाव देश-दुनिया और हर एक जातक पर देखने को मिलेगा लेकिन मेष राशि, कन्या राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि और तुला राशि के जातकों को विशेष रूप से बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव महसूस होगा क्योंकि बुध की गति इन राशियों की ऊर्जा के साथ गहराई से प्रतिद्वनित होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह एक अहम भूमिका निभाते हैं। यह ग्रह हमारे संचार कौशल को प्रदर्शित करता है और बुध ग्रह संदेशवाहक भी हैं और उन्‍हें ग्रहों का राजकुमार भी कहा जाता है। कोई व्‍यक्‍ति अपने विचारों को किस तरह से व्‍यक्‍त करता है, यह उसकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति पर ही निर्भर करता है।

बुध सूर्य के सबसे नज़दीक वाला ग्रह है। इस ग्रह को बुद्धि का कारक भी कहा गया है। काल पुरुष की कुंडली में बुध का तीसरे और छठे भाव पर आधिपत्‍य होता है और यह चौथे एवं दशम भाव का कारक ग्रह है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के जातकों के प्रेम जीवन में उथल-पुथल आने वाली है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन रा‍शियों की लव लाइफ होगी खराब

मेष राशि

मेष राशि के जातकों की अपने जीवनसाथी के साथ बहस होने की आशंका है। आपकी अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ किसी पारिवारिक मसले या संपत्ति को लेकर विवाद भी हो सकता है। आपकी अपने करीबियों से कम बात होगी। आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करनी चाहिए। यह समय आपके और आपके पार्टनर के लिए मुश्किल साबित होगा। आपको इस समय धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मिथुन राशि

रिश्‍तों के मामले में यह गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए मुश्किल रहने वाला है। आपको अपने करीबियों को समझने में परेशानी हो सकती है या आपके रिश्‍ते में आपसी समझ की कमी होने की आशंका है। आपकी अपने जीवनसाथी के साथ भी विवाद होने डर बना हुआ है। आप दोनों एक-दूसरे से कम बात करेंगे। आपकी अपने पार्टनर के साथ अधिक बहस होने लगेगी और आप भावनात्‍मक रूप से थोड़ा अशांत महसूस करेंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

अगर आपकी सिंह राशि है, तो आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आप दोनों एक-दूसरे से बातचीत भी कम करेंगे जिसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरियां और बढ़ सकती हैं। इस गोचर के दौरान आपके वैवाहिक जीवन में क्‍लेश का माहौल रहेगा और इसके कारण आपका मन बहुत अशांत रहने वाला है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के प्रेम जीवन में परेशानियां पैदा हो सकती हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां उत्‍पन्‍न होने की आशंका है। अपने रिश्‍ते को बनाए रखने के लिए आपको संघर्ष करना पड़ सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में खुश नज़र नहीं आएंगे। आपको अपने पार्टनर से बातचीत करनी चाहिए और किसी भी मसले को सुलझाने के लिए धैर्य से काम लेना चाहिए।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

यदि आपकी धनु राशि है, तो आपको इस गोचर काल में सावधान रहने की जरूरत है। आपके और आपके पार्टनर के बीच विवाद होने की आशंका है। पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं, तो आपके अपने पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं। आपका विवाद इतना ज्‍यादा बढ़ सकता है कि आपको कोर्ट तक जाना पड़ जाए। आपको अपने प्रेम जीवन में भी अपने पार्टनर के साथ थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

रिश्‍ते के मामले में कुंभ राशि के लोगों को इस गोचर के दौरान ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिलने वाले हैं। आपको अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अपने रिश्‍ते में अनुकूलता को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है। यदि आपको अपने रिश्‍तों में किसी भी तरह की परेशानी या चुनौती देखने को मिलती है, तो आप बातचीत के ज़रिए उसका हल निकालने का प्रयास करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.