अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: ग्रहों की बड़ी उलटफेर से बदलेगा इन राशियों का भाग्य-यादगार रहेगा यह सप्ताह!

कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक? 

रूट नंबर या मूलांक जानने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करना होता है। रूट नंबर 1 से 9 के बीच में कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आप किसी महीने की 12 तारीख को हुए हैं तो आपका मूलांक 1 + 2 मतलब 3 होना चाहिए। इसी तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं और मूलांक आधारित भविष्यफल से अपना साप्ताहिक हाल-चाल जान सकते हैं।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जाने अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल 6-12 अगस्त 2023

न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से ताल्लुक जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि का एकल अंक होता है। यह अंक अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव में आते हैं। 

जैसे अंक एक पर सूर्य का आधिपत्य होता है, दूसरे पर चंद्रमा का, तीसरे पर गुरु का, चौथे पर राहु का, पांचवे पर बुध का, छठे अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है, सातवें पर केतु का, आठवें पर शनि का, और नौवें पर मंगल का शासन होता है। इन ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आते हैं।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मूलांक आधारित सप्ताहिक राशिफल आपके बारे में क्या भविष्यवाणी लेकर आया है। 

मूलांक 1 

(अगर आप किसी महीने की 1, 10, 19, या 28 तारीख को जन्में हैं तो आपका मूलांक 1 है)

मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह में अपनी क्षमता के अनुरूप कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करने का दृढ़ संकल्प और साहस प्राप्त होगा। इस मूलांक के जो जातक प्रशासन, प्रबंधन के क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें इस सप्ताह अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त होगी और वह अपना नाम बनाने में कामयाब रहेंगे। इस मूलांक के जातक इस सप्ताह अपने काम में पेशेवर कौशल दिखाएंगे और लोगों के लिए अद्भुत मानक स्थापित करेंगे। इसके अलावा आप करियर और कार्यक्षेत्र को लेकर कोई नया रास्ता अपना सकते हैं। आप अपनी क्षमता का निर्वहन करेंगे और शिखर पर पहुंचेंगे। 

रोमांटिक जीवन: इस सप्ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा। साथ ही आपकी बातचीत भी अच्छे ढंग से होगी जिससे आप खुश रहेंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और यह आपके लिए बेहद यादगार रहेगा। आपके जीवन में कुछ जिम्मेदारियां आएंगी और आप अपनी मौजूदा मुद्दों को सुलझाने में जीवन साथी की मदद करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर एक खूबसूरत रिश्ते की मिसाल तैयार करेंगे। 

शिक्षा:  इस सप्ताह के दौरान आप अपनी पढ़ाई को अपने पेशे में आगे बढ़ाते हुए कोई सकारात्मक कदम उठा सकते हैं। इस सप्ताह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को मदद मिलेगी और आप अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। आप अपने साथी छात्रों और दोस्तों से आगे रहेंगे और पढ़ाई में आपकी रैंक सुधरेगी। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप अपनी नौकरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और इस मूलांक के जो जातक सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी करते हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहद ही शानदार रहने वाला है। व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े जातकों को आउटसोर्स डीलिंग के ज़रिये अच्छा मुनाफा मिलेगा। नई साझेदारी में जुड़ना आपके लिए फायदेमंद होगा। आपके व्यवसायिक उपक्रमों में आपको अपनी उपेक्षा से कहीं अधिक अच्छा लाभ प्राप्त होगा। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य भी शानदार रहने वाला है। नियमित रूप से व्यायाम करने से आप फिट और तंदुरुस्त रहेंगे और स्वस्थ जीवन का आनंद ले पाएंगे। आप अपने कार्यों में जितने ज्यादा गतिशील रहेंगे उतना ही ज्यादा आप शारीरिक फिटनेस को भी ध्यान देंगे। 

उपाय: प्रतिदिन 21 बार ‘ॐ भास्कराय नमः’ मंत्र का जाप करें

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है) 

मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह निर्णय लेते समय थोड़ा भ्रमित महसूस हो सकता है। साथ ही आने वाले 7 दिन आपके विकास में थोड़ी बाधा भी बन सकते हैं। अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको हर काम की पहले से योजना बनाने की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही इस सप्ताह किसी भी लंबी दूरी की यात्रा से आपको बचना होगा क्योंकि मुमकिन है कि इस यात्रा से आपके लक्ष्यों की पूर्ति ना हो।

रोमांटिक जीवन: इस सप्ताह के दौरान आपको अपने जीवन साथी के साथ वाद विवाद का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि सप्ताह को और ज्यादा प्रेममय और रोमांटिक बनाने के लिए आपको अपनी तरफ से कुछ समायोजन करने की आवश्यकता पड़ेगी। आप अपने पार्टनर के साथ किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं और ऐसी यात्रा आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगी। कुल मिलाकर यह सप्ताह प्यार और रोमांस के लिए ज्यादा अनुकूल तो नहीं रहने वाला है। 

शिक्षा: आपको अपनी पढ़ाई पर इस सप्ताह ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी। अन्यथा एकाग्रता की कमी के चलते आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं इसीलिए आपको कड़ी मेहनत से पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देकर आप अपने साथी छात्रों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने के लिए में कामयाब होंगे। 

पेशेवर जीवन: आपको नौकरी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और यह परेशानी आपके विकास में बाधा भी साबित हो सकती हैं इसलिए इनसे बचने के लिए आपको अपने काम में व्यापक रूप से अंतर दिखाने और सफलता प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। ताकि आप अपने सहकर्मियों से आगे रह सकें। व्यवसाय से जुड़े इस मूलांक के जातकों को इस सप्ताह नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि ऐसा प्रतिस्पर्धा के दबाव के चलते हो। 

स्वास्थ्य: आपको इस सप्ताह के दौरान अपनी शारीरिक फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि आपको खांसी से संबंधित समस्याएं, नींद की कमी, और घुटन की परेशानी जैसी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती है। 

उपाय: प्रतिदिन 20 बार ‘ॐ चंद्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 3 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है) 

मूलांक 3 के जातकों को इस सप्ताह महत्वपूर्ण निर्णय लेने का साहस प्राप्त होगा जो पूर्ण रुप से आपके कल्याण को बढ़ाने वाला साबित होगा। आप इस दौरान ज्यादा आत्मविश्वासी और आत्म संतुष्ट नजर आएंगे। इन जातकों में आध्यात्मिक प्रवृत्ति इस सप्ताह ज्यादा देखने को मिलेगी। इसके अलावा आपका खुद को प्रेरणा देने का गुण इस सप्ताह आपकी प्रतिष्ठा बनाने के लिए सहायक साबित होगा। 

रोमांटिक जीवन: आप अपने पार्टनर के प्रति इस सप्ताह के दौरान ज्यादा रोमांटिक नजर आएंगे और आप दोनों के बीच अच्छी समझ विकसित होगी। आप अपने परिवार में होने वाले किसी समारोह के बारे में अपने जीवन साथी के साथ बातचीत और विचारों के आदान-प्रदान में भी व्यस्त हो सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्यार के लिहाज से यह सप्ताह काफी उद्देश्य पूर्ण और खुशहाल रहेगा। 

शिक्षा: पढ़ाई के संबंध में इस सप्ताह आपके जीवन में ढेरों उतार-चढ़ाव आने की आशंका है क्योंकि आप व्यावसायिकता के साथ-साथ गुणवत्ता प्रदान करने में कामयाब रहेंगे। प्रबंधन और वाणिज्य जैसे क्षेत्र आपके लिए ज्यादा अनुकूल साबित होंगे। उपयुक्त क्षेत्र आपके निर्णय लेने की क्षमताओं को बेहतर बनाने में भी मददगार साबित होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह के दौरान आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं जिससे आप खुश महसूस करेंगे। नौकरी के नए संभावित अवसरों के साथ आप अपने जीवन में दक्षता और कौशल प्राप्त करेंगे। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं वो किसी नए व्यवसाय की शुरुआत भी कर सकते हैं। इसमें आपको लाभ मिलेगा। आप अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे रहने वाले हैं और उनके सामने मजबूत चुनौती पेश करते नजर आएंगे। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपकी शारीरिक फिटनेस अच्छी रहेगी और इससे आपके जीवन में उत्साह और ऊर्जा देखने को मिलेगी। इस उत्साह के चलते आपका स्वास्थ सकारात्मक रहेगा। कुल मिलाकर आपके आसपास अच्छी वाईब्स होंगी जो आपके स्वास्थ्य को इस सप्ताह उत्तम बनाने में मददगार साबित होंगी।

उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है) 

इस सप्ताह मूलांक 4 के जातकों को असुरक्षा की भावना घेर सकती है जिसके चलते आप कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असफल महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह के दौरान मूलांक 4 के जातकों के लिए लंबी दूरी की यात्रा फलदाई साबित नहीं होगी ऐसे में इससे जितना हो सके बचें। इसके साथ ही सप्ताह के दौरान आपको कोई भी महत्वपूर्ण या बड़ा निर्णय लेने के लिए अपने बड़े बुजुर्गों से सहायता लेने की आवश्यकता भी पड़ सकती है। 

रोमांटिक जीवन: बेवजह की गलतफहमियों के चलते आपका अपने जीवन साथी के साथ वाद विवाद होने की आशंका है। यह बहस अहंकार के मुद्दे के चलते हो सकती है जो आपको अपने रिश्ते में प्रेम और मधुरता बनाए रखने से रोक सकती है। 

शिक्षा: आपको पढ़ाई में इस सप्ताह एकाग्रता की कमी से जूझना पड़ सकता है जिसके चलते आपका मन भटक सकता है इसीलिए इस सप्ताह आपको पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी। आप अपनी पढ़ाई के लिए नई परियोजनाओं में व्यस्त रहेंगे और इसीलिए इन परियोजनाओं पर ज्यादा समय देने की आवश्यकता भी पड़ेगी। इसके अलावा आने वाले 7 दिनों में आप अपनी पढ़ाई को लेकर अटक भी सकते हैं और यह आपकी पढ़ाई में बाधा की वजह बनने वाला है। 

पेशेवर जीवन: आपकी कड़ी मेहनत को अपेक्षित परिणाम ना मिलने के चलते आप अपने वर्तमान कार्य से असंतुष्ट नजर आ सकते हैं। यह आपको निराश कर सकता है। बात करें व्यवसायिक जातकों की तो अपने वर्तमान लेनदेन से आपको ज्यादा लाभ नहीं होगा और आपके व्यवसायिक साझेदारों के संबंधों में भी कुछ समस्या आने की आशंका है। नई साझेदारी में प्रवेश करने जैसा निर्णय व्यवसाय के संबंध में अभी ज्यादा अनुकूल नहीं साबित होगा। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको सिर दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आपको समय समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपके पैरों और कंधों में भी दर्द होने की आशंका है। इसके लिए आप शारीरिक व्यायाम करें तो आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। इसके अलावा इस सप्ताह आपको नींद से जुड़ी परेशानियां भी दिक्कत में डाल सकती हैं। 

उपाय: मंगलवार के लिए दिन देवी दुर्गा के लिए यज्ञ/हवन अवश्य करवाएं।

मूलांक 5 

(अगर आप का जन्म किसी महीने के 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है) 

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह खुद को आगे बढ़ाने में सकारात्मक प्रगति करने की स्थिति में नजर आएंगे। वह संगीत और यात्रा में ज्यादा रूचि रखेंगे। कुछ क्षेत्रों में विशेषज्ञता और शेयरों और व्यापार में इसे विकसित करने से अच्छा मुनाफा मिलेगा। इस मूलांक के जातक इस सप्ताह अपने जीवन की नींव को बढ़ाने में रुचि दिखाएंगे और उसी के अनुसार योजना बनाते नजर आएंगे। इसके अलावा आप अपने कठिन निर्णय को भी कुशलता से संभालने में सक्षम रहेंगे। 

रोमांटिक जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी के साथ अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे। अपने प्रिय के साथ प्रेम की कहानी गढ़ना आपके लिए संभव रहेगा। इस सप्ताह आप अपने रिश्ते में नैतिक मूल्यों को स्थापित करने में भी कामयाब रहेंगे। 

शिक्षा: पढ़ाई के लिए यह सप्ताह आपको शानदार परिणाम प्रदान करेगा। आपको अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम मिलेंगे। यदि आप वित्त लेखन और प्रबंधन अध्ययन जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं तो इस सप्ताह आपको अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको अपनी नौकरी के संबंध में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और आप जो भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं उसके लिए आपको उचित पहचान मिलेगी। इसके अलावा इस मूलांक के कुछ जातकों को इस सप्ताह नई नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं और यह अवसर आपके लिए बेहद शुभ साबित होंगे और आप अपने काम में खुद को साबित करने में सफल रहेंगे। इस मूलांक के व्यवसाई जातकों को मुनाफा होगा। साथ ही नए व्यवसाय के अवसर आपके जीवन में खुलेंगे और आप अपने प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने की स्थिति में भी नजर आएंगे। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह त्वचा में कुछ जलन की परेशानी आपको इस सप्ताह परेशान कर सकती है। साथ ही तंत्रिका संबंधित समस्याएं भी आपके जीवन में आने की आशंका है जो आपकी खुशियों में रुकावट डाल सकती हैं। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है) 

इस सप्ताह मूलांक 6 वाले जातकों को यात्रा और आर्थिक लाभ के संदर्भ में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने धन को संचित करने या बचाने में भी कामयाब रहेंगे। इस सप्ताह के दौरान आपके अद्वितीय कौशल में भी विकास देखने को मिलेगा। इस मूलांक के जो जातक संगीत का अभ्यास कर रहे हैं या संगीत सीख रहे हैं उन्हें आगे बढ़ने के लिए यह सप्ताह ढेरों मौके देगा। 

रोमांटिक जीवन: इस सप्ताह आप अपने प्रिय के साथ ज्यादा संतुष्ट नजर आएंगे। आप अपने रिश्ते में और अधिक आकर्षण महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और ऐसे मौके आपके जीवन को खुशहाल बनाएंगे। 

शिक्षा: आप संचार, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, और एकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। इसके अलावा यह सप्ताह अलग पहचान बनाने और अपने साथी छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक शानदार समय साबित होगा। इस दौरान आपकी एकाग्रता शानदार रहेगी और आप खुद को साबित करने में भी कामयाब रहेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह पढ़ाई के संदर्भ में आपके जीवन में कौशल विकसित करने में मददगार साबित होगा। 

पेशेवर जीवन: काम में आपकी व्यस्तता रहेगी। हालांकि आपको इससे अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अपने दायरे को बढ़ाने के लिए अनुकूल समय साबित होगा। आपको नई साझेदारियाँ करने के मौके मिलेंगे और इस तरह के व्यवसाय के सिलसिले में आपको लंबी यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर आपको अच्छे और अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। इन सात दिनों में आपको छोटी-मोटी परेशानियां भी नहीं होंगी। कुल मिलाकर स्वास्थ्य के संदर्भ में आप खुशहाल जीवन व्यतीत करेंगे जो आपके अच्छे स्वास्थ्य का कारण बनेगा। 

उपाय:  प्रतिदिन 33 बार ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है) 

मूलांक 7 के जातकों के लिए यह सप्ताह कम आकर्षक और थोड़ी असुरक्षा लेकर आने वाला है। आपको अपनी प्रगति और भविष्य को लेकर कोई दुविधा हो सकती है। इसके अलावा इन जातकों के लिए कम आकर्षण भी आपकी स्थिरता में बाधा का कारण बन सकता है। खुद को किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार करने के लिए आध्यात्मिक अभ्यास में शामिल होना आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। 

रोमांटिक जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवन साथी के साथ प्यार का आनंद लेते नजर नहीं आएंगे क्योंकि आपके परिवार में कुछ समस्याएं हो सकती हैं जो आपकी खुशियों में बाधा बन सकती हैं। रिश्ते में स्थिरता देखने के लिए चिंता करने के बजाय आपको अपने जीवन साथी के साथ उचित तालमेल बिठाने की आवश्यकता पड़ेगी। 

शिक्षा: जो छात्र कानून और फ़िलॉसफ़ि की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए यह सप्ताह फायदेमंद नहीं होगा। पढ़ाई के दौरान आपकी स्मरण शक्ति कमजोर रहने वाली है जिसके चलते आप अच्छे अंक नहीं प्राप्त कर पाएंगे। हालांकि इस सप्ताह छात्र अपने अंदर छिपे हुए कौशल को बरकरार रखने में कामयाब रहेंगे और कम समय के चलते प्रगति आपके जीवन में देरी से आने की आशंका है। 

पेशेवर जीवन: नौकरी के लिहाज से यह सप्ताह आपको औसत परिणाम देने वाला है। अपने काम के संबंध में उचित सराहना प्राप्त करने के लिए आपको इस सप्ताह ज्यादा कौशल विकसित करने की आवश्यकता पड़ेगी। व्यवसाय से जुड़े इस राशि के जातकों को इस अवधि के दौरान घाटा हो सकता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि अपने व्यवसाय पर ज्यादा ध्यान रखें। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको एलर्जी और पाचन संबंधित समस्याओं के चलते त्वचा में जलन होने की आशंका है इसीलिए खुद को बेहतर बनाए रखने के लिए समय पर भोजन करते रहें। हालांकि इन जातकों को स्वास्थ्य संबंधित कोई बड़ी समस्या नहीं होगी ऐसे में निश्चिंत रहें। 

उपाय: रोजाना 43 बार ‘ॐ गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है) 

मूलांक 8 के जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा सुखद नहीं रहने वाला है और आपको अच्छे और शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान आपकी आध्यात्मिक मामलों में रुचि बढ़ सकती है और आप इस के संदर्भ में कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। 

रोमांटिक जीवन: इस सप्ताह पारिवारिक मुद्दों के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं जिसके चलते आपके रिश्ते में खुशियों की कमी देखने को मिलेगी और आपको ऐसा महसूस होगा कि आपने अपना सब कुछ खो दिया है इसीलिए अपने जीवन साथी के साथ आपको तालमेल बिठाकर चलने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा: इस सप्ताह एकाग्रता आपको पढ़ाई के संदर्भ में सशक्त बनाएगी और आपको अपनी पढ़ाई में व्यस्त रखेगी। आने वाले 7 दिनों में आप प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और आपको इन में कठिनाइयां उठानी पड़ सकती है इसीलिए अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए आपको अच्छी तैयारी करने की आवश्यकता पड़ेगी। 

पेशेवर जीवन: संतुष्टि की कमी के चलते आप नौकरी बदलने के बारे में भी विचार कर सकते हैं और इससे आपको चिंता भी हो सकती है। मुमकिन है कि किन्ही कारणों के चलते आप अपने काम में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल न हो पाएँ और इससे आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है और आपकी काम की गुणवत्ता भी इससे प्रभावित हो सकती है। इस मूलांक के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें इस सप्ताह आसानी से मुनाफा नहीं मिल पाएगा आपको न्यूनतम निवेश पर भी व्यवसाय चलाने की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको तनाव के चलते पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न हो सकती है। इसके अलावा तनाव के कारण आपके पैरों में सूजन भी हो सकती है इसीलिए खुद को फिट रखने के लिए योग मेडिटेशन का ध्यान करना आपके लिए शुभ रहेगा। 

उपाय: रोजाना 44 बार ‘ॐ शनिश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है) 

मूलांक 9 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। इस सप्ताह के दौरान आपके लिए अपने भविष्य को बेहतर बनाने के कई रोमांचक अवसर आपके जीवन में आएंगे। फिर ये अवसर आपके करियर, वित्त, और लाभ में वृद्धि नए दोस्तों के संबंध में हो सकते हैं। इस सप्ताह के दौरान आपको यात्राएं करनी पड़ सकती है और ऐसी यात्राएं आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। 

रोमांटिक जीवन: आप अपने जीवन साथी के साथ सौहार्दपूर्ण और सामंजस्य पूर्ण रिश्ते का अनुभव करेंगे। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने प्रिय के साथ आपके जीवन में खुशियां आएंगी। अगर आप शादीशुदा हैं तो आप अपने जीवन साथी के साथ अपना रोमांटिक जीवन व्यतीत करते नजर आएंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह के लिहाज से आपको आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे क्योंकि आप अच्छे अंक प्राप्त करने की स्थिति में नजर आएंगे। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, जैसे विषयों में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे और अपने लिए एक अलग जगह भी बनाएंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातकों को इस सप्ताह नौकरी के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अगर आप सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहे थे तो भी आपको शुभ समाचार मिल सकता है। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें नए व्यापारिक सौदे करने के मौके प्राप्त होंगे जिनसे आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह के दौरान आपकी शारीरिक फिटनेस शानदार रहेगी और यह आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा की वजह बनेगी। आप दृढ़ संकल्प से अपार शक्ति प्राप्त करेंगे जिससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी। 

उपाय: रोजाना 27 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.