अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 27 अक्टूबर से 02 नवंबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (27 अक्टूबर से 02 नवंबर , 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक समय के बेहद पाबंद होते हैं और ऐसे में, आप अपने लक्ष्यों को समय पर पूरा करना पसंद करेंगे। हालांकि, यह बहुत सोच-समझकर अपने कदमों को आगे बढ़ाते हैं जो कि इनके व्यक्तित्व का एक विशेष गुण होता है। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो मूलांक 1 वालों के रिश्ते पार्टनर के साथ मधुर बने रहेंगे जिसकी वजह साथी के प्रति आपकी ईमानदारी होगी।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्रों की रुचि मैनेजमेंट डिसिप्लिन, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स आदि विषयों में होगी। इसके परिणामस्वरूप, आप इन सब्जेक्ट्स में महारत हासिल कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में मूलांक 1 के जातक कार्यस्थल पर अपनी चमक बिखेरते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान आप काम को बहुत अच्छे से करेंगे और ऐसे में, आपको वरिष्ठों से सराहना मिलेगी। अगर आपका संबंध व्यापार से है, तो बिज़नेस में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। साथ ही, आप अपनी क्षमताओं को भी उजागर कर सकेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें, तो इस मूलांक वालों की सेहत अच्छी रहेगी और इसकी वजह आपका आत्मविश्वास और मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता होगी। 

उपाय: सूर्य ग्रह के लिए अगले छह महीने तक पूजा करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के तहत पैदा होने वाले जातक इस सप्ताह जीवन के बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लेते समय कंफ्यूज़ नज़र आ सकते हैं जो कि आपकी प्रगति के मार्ग में समस्या पैदा करने का काम करेंगे। इन लोगों को कार्यो के सकारात्मक परिणाम पाने के लिए योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: मूलांक 2 के जातकों की पार्टनर के साथ बहस या फिर मतभेद होने की आशंका है और इससे जितना हो सके आपको बचने की कोशिश करनी होगी। साथ ही, इस दौरान साथी के साथ किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाने की संभावना है और इस तरह की यात्राएं आपको सुकून देने का काम करेंगी।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो मूलांक 2 के छात्रों को इस सप्ताह अपनी पढ़ाई पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा क्योंकि इस दौरान आपकी एकाग्र क्षमता कमज़ोर रह सकती है। ऐसे में, आपको मन लगाकर और समर्पित होकर पढ़ाई करने की जरूरत होगी। 

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उनके कामों की रफ़्तार थोड़ी धीमी पड़ सकती है क्योंकि आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। दूसरी तरफ, जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में अच्छे से योजना बनाकर चलना होगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह थोड़ा नाज़ुक रह सकता है क्योंकि आपको सर्दी-जुकाम जैसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इन रोगों की वजह आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है और ऐसे में, आपकी सेहत प्रभावित होने की आशंका है। 

उपाय: प्रतिदिन ‘ॐ सों सोमाय नमः’ का 20 बार जाप करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक साहस से भरे रहेंगे और इसकी झलक उनके द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों में भी दिखाई देगी।

प्रेम जीवन:  प्रेम जीवन को देखें, तो इस मूलांक वालों का रवैया पार्टनर के प्रति प्रेम एवं रोमांस से पूर्ण रहेगा। ऐसे में, आप दोनों एक-दूसरे के साथ बेझिझक होकर बातें शेयर करते हुए दिखाई देंगे जिससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा। 

शिक्षा: मूलांक 3 के छात्र पेशेवर कोर्स जैसे कि बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स, लॉजिस्टिक्स और फाइनेंशियल अकाउंटिंग आदि में अच्छी ख़ासी सफलता प्राप्त करेंगे।  साथ ही, आपकी बेहतरीन क्षमताएं आपको साथी छात्रों की नज़रों में लेकर आएगी। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन में इस मूलांक के जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और ऐसे अवसर आपकी सभी इच्छाओं को पूरा करने का काम करेंगे। इस दौरान आपको पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे। वहीं, अगर आपका अपना व्यापार है, तो आप प्रतिद्वंदियों को अच्छी टक्कर देने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 3 के जातकों की सेहत इस सप्ताह अच्छी बनी रहेगी जिसका कारण आपकी प्रसन्नता होगी। ऐसे में, आप खुद को फिट बनाए रखेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का जन्म मूलांक 4 के अंतर्गत होता है, वह बेहद बुद्धिमान और जुनून से भरे होते हैं। इन लोगों का झुकाव भौतिक वस्तुओं या फिर सुख-सुविधाओं में होता है। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपका रिश्ता पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण रहेगा और ऐसे में, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा। साथ ही, इन जातकों के व्यवहार से साथी प्रसन्न दिखाई देगा।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस मूलांक वाले छात्र जो कंप्यूटर एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इनमें अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए नज़र आएंगे। शिक्षा में आप तार्किक होकर पढ़ाई करेंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जातक कार्यस्थल में खुद को मिलने वाले हर काम में तर्क ढूंढ़ने में सक्षम होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे। जिन जातकों का संबंध व्यापार से है, उनके व्यक्तित्व में नेतृत्व की क्षमता मौजूद होगी जो कि आपको प्रतिद्वंदियों से आगे लेकर जाने का काम करेगी।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में इन लोगों को रात में नींद देर से आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपका हद से ज्यादा सोचना होगा। संभव है कि अगर आप ऐसे ही सोचते रहेंगे, तो आप आगे चलकर भ्रमित महसूस कर सकते हैं। 

उपाय: मंगलवार के दिन देवी दुर्गा के लिए यज्ञ/हवन करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वालों की रुचि ड्राइंग, पेंटिंग आदि में हो सकती है। संभव है कि इन लोगों को हमेशा से इसमें दिलचस्पी रही हो इसलिए यह इसको आगे लेकर जाना चाहते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह इन जातकों के रिश्ते में पार्टनर के साथ सौहार्द और प्रेम बना रहेगा। इस दौरान जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होने की वजह से आप दोनों का आपसी तालमेल मज़बूत होगा। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 5 के छात्र डिजिटल मार्केटिंग, अकाउंटिंग जैसे विषयों में अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपनी एक अलग जगह बनाने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह के दौरान मूलांक 5 के जो लोग नौकरी कर रहे हैं,  वह अपने वरिष्ठों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखने में सफल रहेंगे। वहीं, जो लोग व्यापार करते हैं, वह अपने बिज़नेस को सही तरीके से आगे लेकर जाने का काम करेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि इस दौरान आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी जिसकी वजह आपका तेज़ दिमाग और शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर होगा। 

उपाय: प्रतिदिन ‘ॐ नमो नारायण’ का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातकों में रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है। इन्हें यात्राओं का बेहद शौक होता है और अक्सर यह यात्रा करते हुए नज़र आ सकते हैं। 

प्रेम जीवन: मूलांक 6 के जातक घर-परिवार में चल रहे विवादों की वजह से अपने रिश्ते में पार्टनर को लेकर अत्यंत संवेदनशील रह सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो आप इस सप्ताह पेशेवर कोर्स जैसे वेब डिजाइनिंग, मल्टीमीडिया आदि में अच्छे अंक हासिल करने में पीछे रह सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: पेशवर जीवन में इन लोगों पर इस सप्ताह काम का दबाव बढ़ सकता है और इसका कारण आपका व्यस्त शेड्यूल हो सकता है। अगर आप व्यापार करते हैं, तो बिज़नेस में आप अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें, तो वसा वाला भोजन अधिक मात्रा में खाने की वजह से आपको कोलेस्ट्रॉल की समस्या घेर सकती है। ऐसे में, आपको अपने खानपान का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ श्री लक्ष्मी भ्यो नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातकों का झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ सकता है और ऐसे में, आप धार्मिक कार्य करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आप किसी तीर्थ स्थल की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह इन जातकों के मन में साथी के लिए गलत विचार या भावनाएं आ सकती हैं और इसके फलस्वरूप, आप दोनों के बीच मतभेद जन्म ले सकते हैं। इन सब परिस्थितियों की वजह से आपका रिश्ता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है और कुछ ऐसा हो सकता है जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। 

शिक्षा: मूलांक 7 के छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता है और ऐसे में, शिक्षा में आपके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से आपकी प्रगति की रफ़्तार थम सकती है। साथ ही, आत्मविश्वास की कमी भी आपके लिए समस्या का काम कर सकती है। 

पेशेवर जीवन: पेशवर जीवन में यह लोग बेकार के कारणों की वजह से नौकरी में बदलाव करने को मज़बूर हो सकते हैं और इसे आपकी प्रगति के लिए अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा, जो लोग व्यापार करते हैं, उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: मूलांक 7 वालों को इस हफ़्ते किसी एलर्जी की वजह से त्वचा पर रैशेज की समस्या परेशान कर सकती है जो कि आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम हो सकती है।  

उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का 41 बार जाप करें।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक धैर्यवान होते हैं, लेकिन इनके कामों को करने की रफ़्तार थोड़ी धीमी होती है।  इन लोगों को हारने का डर होता है जो कभी-कभी इन पर हावी हो जाता है। 

प्रेम जीवन: इन जातकों को प्रेम जीवन में अपने पार्टनर के साथ अहंकार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आप दोनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। इस तरह की समस्याएं आपके रिश्ते से खुशियों को गायब करने का काम कर सकती हैं जिसको आप बनाए रखना चाहते होंगे। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 8 के छात्रों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है जिससे आपको बचना होगा, अन्यथा इसका असर पढ़ाई में आपके प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के नौकरी करने वाले जातक बेहतर वेतन और प्रगति के लिए नौकरी में बदलाव करने के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। लेकिन, संभव है कि इस अवधि में आपको कार्यों में मनचाही सफलता न मिले। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उनके सामने न लाभ न हानि की स्थिति आ सकती है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 8 वालों को पैरों में दर्द, घुटनों में दर्द और अकड़न जैसी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपको तला-भुना खाने से परहेज़ करना होगा और अपने खानपान पर नज़र बनाए रखनी होगी। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का 44 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के तहत जन्मे जातक काफ़ी सक्रिय होते हैं और ऐसे में, यह अपने जीवन के बड़े फैसले भी आसानी से ले लेते हैं। इन लोगों में नेतृत्व के गुण मौजूद होते हैं और इसकी बदौलत यह कार्यक्षेत्र में अपनी एक अलग जगह बनाने में सक्षम होते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो इन लोगों का रिश्ता पार्टनर के साथ प्रेम, सौहार्द  और खुशियों से पूर्ण रहेगा। आपकी बातें और विचार दोनों एकदम स्पष्ट होंगे और इस वजह से आप दोनों एक-दूसरे के करीब आएंगे। 

शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा क्योंकि इस अवधि में आप पढ़ाई में अच्छे अंक हासिल करने में सफल हो सकते हैं। साथ ही, इस मूलांक के छात्रों का प्रदर्शन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री आदि में शानदार रहेगा और आप नए सब्जेक्ट्स में आसानी से महारत हासिल कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक सरकरी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनके लिए यह हफ़्ता इस संबंध में कुछ बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है। वहीं, जिन लोगों का खुद का व्यापार है, वह बिज़नेस में नई डील्स करते हुए दिखाई दे सकते यहीं जिससे आपको अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होगा।  साथ ही, आपके मल्टीलेवल नेटवर्किंग बिज़नेस में भी प्रवेश करने की संभावना है।

स्वास्थ्य: इस हफ्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप पूरी तरह से फिट दिखाई देंगे क्योंकि आप साहसी और दृढ़ बने रहेंगे। साथ ही, मज़बूत आत्मविश्वास आपकी सेहत को उत्तम बनाए रखेगा।  

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अंक ज्योतिष में अपना मूलांक कैसे पता करें?

अंक ज्योतिष में मूलांक और भाग्यांक निकालना बहुत सरल होता है। जन्म तिथि को जोड़ने पर आने वाला अंक मूलांक होता है, तो वहीं जन्म तिथि, महीना और साल को जोड़कर प्राप्त होने वाला अंक भाग्यांक कहलाता है। 

मूलांक 4 के स्वामी कौन हैं?

अंक ज्योतिष में मूलांक 4 के अधिपति देव छाया ग्रह राहु हैं। 

अंक ज्योतिष से अपना भविष्य कैसे जान सकते हैं?

अंकशास्त्र में किसी व्यक्ति का भविष्य उसके भाग्यांक और मूलांक की सहायता से जाना जा सकता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.