अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 14 से 20 दिसंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (14 दिसंबर से 20 दिसंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वाले लोग अधिक कुशल और सरल स्‍वभाव वाले होते हैं। ये अधिक व्‍य‍वस्थित तरीके से काम करना पसंद करते हैं। ये अपने काम को तेजी से समय पर पूरा करने में माहिर होते हैं।

प्रेम जीवन: आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक संयम बरतने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों की एकाग्रता में कमी आने के संकेत हैं। आप ध्‍यान या योग कर के अपनी एकाग्रता को बढ़ा सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप काम में बड़ी उपलब्धि हासिल करने और अपनी योग्‍यता दिखाने में सक्षम नहीं होंगे। हालांकि, आपके अंदर पेशेवर तरीके से काम करने की कमी हो सकती है और इस वजह से आप समय पर अपना लक्ष्‍य प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो अधिक मुनाफा कमाने में विफल हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको पाचन से संबंधित समस्‍याएं और तेज सिरदर्द होने का डर है। यह आपको सेहत के मामले में उच्‍च मानक प्राप्‍त करने से रोक सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों से प्रगति करने के कीमती अवसर छूट सकते हैं। कंफ्यूज़न के कारण इस सप्‍ताह आप खुद को भ्रमित और फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने प्रेम संबंध में खुद को खोया हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसा आपकी भावनाओं के कारण हो सकता है।

शिक्षा: छात्र जो विषय चाहते हैं, उसे पाने में विफल हो सकते हैं इसलिए वे शिक्षा के क्षेत्र में खुद को हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। आपको कोई अन्‍य विषय मिल सकता है जो कि आपके लिए बाधा का काम कर सकता है।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्‍ताह काम के अधिक दबाव के कारण आपके लिए थकान भरा हो सकता है। वहीं व्‍यापार करने वाले जातकों को पार्टनर के साथ परेशानियां होने और व्‍यावसायिक तकनीक की कमी के कारण अचानक नुकसान हो सकता है।

सेहत: आपको जुकाम होने का डर है। इस सप्‍ताह एलर्जी होने के कारण ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 20 बार ‘ॐ सोमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले लोग सरल स्‍वभाव के होते हैं और सीधी बात करना पसंद करते हैं। ये अपनी बात पर टिके रहते हैं। इनके अंदर अहंकार होता है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी का आपसी तालमेल खराब हो सकता है। ऐसा अहंकार से संबंधित समस्‍याओं के कारण हो सकता है। आप दोनों को एक-दूसरे के लिए करने और सोचने पर ध्‍यान देना चाहिए।

शिक्षा: पढ़ाई में पीछे रहने की वजह से छात्र पर्याप्‍त अंक प्राप्‍त करने में असमर्थ हो सकते हैं। आपको साथी छात्रों से परेशानी होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

पेशेवर जीवन: करियर में आप शीर्ष स्‍थान खो सकते हैं और ऐसा सहकर्मियों की ओर से अड़चनों का सामना करने की वजह से हो सकता है। व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको इस समय न तो मुनाफा होगा और न ही कोई नुकसान होगा और इस वजह से आपको निराशा हो सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको समय पर खाना न खाने की वजह से मोटापा घेर सकता है। आपको इस चीज़ पर ध्‍यान देने की जरूरत है।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इन जातकों की घूमने-फिरने में अधिक रुचि होती है और जुनून रखते हैं। ये अपने दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को अ‍धिक उत्‍साह के साथ पूरा कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में कुछ संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से आप दोनों के बीच बहस होने का भी डर है। इससे आपका रिश्‍ता तनावपूर्ण हो सकता है।

शिक्षा: इस समय छात्र एकाग्रता के कम होने की वजह से शिक्षा के क्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसलिए आपको अच्‍छा प्रदर्शन करने और पढ़ाई को लेकर अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक काम का दबाव को झेलने में असमर्थ रहेंगे। मुमकिन है कि परिणाम आपके पक्ष में न आएं और आपके मन में इस समय नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा मिलने की वजह से उच्‍च मुनाफा कमाने में पीछे रह सकते हैं।

सेहत: आपको सही डाइट अपनाने और समय पर खाना खाने की जरूरत है। अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाए रखने के लिए आपको ध्‍यान और योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन मां दुर्गा के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग अधिक बुद्धिमान होते हैं। इनकी बिज़नेस में रुचि होती है और ये इसी पर ध्‍यान देते हैं। इनकी यात्रा करने में रुचि होती है जिससे इनके उद्देश्‍य की भी पूर्ति हो सकती है।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर से अपनी भावनाओं को बड़े ही सुखद तरीके से साझा कर सकते हैं। आप अपने प्‍यार में तार्किक हो सकते हैं। पार्टनर के साथ आपके मधुर व्‍यवहार के कारण आपका रिश्‍ता परियों की कहानी की तरह होगा।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में मूलांक 5 वाले छात्र अपने साथियों को पीछे छोड़ने में सक्षम होंगे। फाइनेंशियल अकाउंटिंग, कॉस्टिंग और लॉजिस्टिक्‍स से संबंधित विषय आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉरपोरेट सेक्रेटरी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इसकी मदद से आप सफलता तक पहुंच सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा लोग अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और इन्‍हें प्रगति करने के नए अवसर मिलेंगे। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए प्रमोशन भी मिल सकता है। इसके अलावा आपको नौकरी के नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं और आप अत्‍यंत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने के लिए पर्याप्‍त लाभ कमा सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको स्किन से जुड़ी समस्‍याओं के अलावा और कोई परेशानी नहीं होगी।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले लोग लाभकारी परिणाम मिलने से संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इसके अलावा ये जातक अनोखे तरीके से अपने कौशल को बढ़ा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके वैवाहिक जीवन में अधिक प्‍यार देखने को मिलेगा। पति-पत्‍नी के बीच अधिक रोमांस रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे से मीठी-मीठी बातें करते हुए नज़र आएंगे। आप दोनों का रिश्‍ता दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है।

शिक्षा: आप पढ़ाई के मामले में मानकों पर खरा उतरने और लक्ष्‍य तय करने में सक्षम होंगे। आपके लिए ग्राफिक डिज़ाइनिंग और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई उपयोगी साबित होगी और आप इसमें अपनी योग्‍यता साबित करने में समर्थ होंगे।

पेशेवर जीवन: आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने के लिए मजबूर किया जा सकता है और ये यात्रा आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी। इसके अलावा इस सप्‍ताह आप अपने काम को लेकर अपने अंदर अनूठे कौशल को तलाशने का प्रयास कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिस्‍पर्धियों को पीछे छोड़ने और उन्‍हें कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे। आपकी रणनीतियां आपके प्रतिद्वंदियों को चौंका सकती हैं।

सेहत: ऊर्जा के उच्‍च स्‍तर और जोश एवं उत्‍साह से भरपूर होने के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको नसों से संबंधित कुछ समस्‍याएं हो सकती हैं वरना इसके अलावा और कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। योग और ध्‍यान करने से भी आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा बना रहेगा।

उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले लातक अधिक आध्‍यात्मिक हो सकते हैं और भौतिक चीज़ों से दूर रह सकते हैं। ये जातक सर्वगुण संपन्‍न हो सकते हैं और सफलता पाने के लिए इसे एक अच्‍छे मानदंड के रूप में आगे बढ़ाते हैं। ये ज्‍यादातर आध्‍यात्मिक उद्देश्‍यों से यात्रा कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके रोमांटिक संबंध में आकर्षण की कमी देखने को मिल सकती है। आकर्षण और खुशियों में कमी आने की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ भी बिगड़ सकती है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई को लेकर एकाग्रता कम हो सकती है और यह उनकी प्रगति और विकास में बाधा का काम कर सकता है।

पेशेवर जीवन: आपके ऊपर नौकरी का अधिक दबाव पड़ सकता है और काम पर ध्‍यान न देने एवं फोकस की कमी के कारण आपसे कुछ गलतियां भी हो सकती हैं। वहीं व्‍यापारियों को पुरानी रणनीतियों की वजह से अपने प्रतिद्वंदियों से हार देखनी पड़ सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी की वजह से हुए इंफेक्‍शन के कारण स्किन से संबंधित समस्‍याएं होने का डर है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ 43 बार ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने काम को लेकर अधिक ईमानदार हो सकते हैं। ये अपने कार्यों पर अधिक ध्‍यान केंद्रित रहते हैं। इन्‍हें अन्‍य क्षेत्रों पर ध्‍यान देने के लिए पर्याप्‍त समय नहीं मिल पाता है।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खुशियां कम हो सकती हैं। ऐसा आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी के कारण हो सकता है। आपको अपने साथी के साथ स्‍पष्‍ट व्‍यवहार अपनाने की जरूरत है।

शिक्षा: यदि आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: काम के मामले में आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए प्रतिष्‍ठा और पहचान नहीं मिल पाएगी। वहीं व्‍यापारियों को अपने संभावित प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है जिससे आपके पैरों और जोड़ों में दर्द होने का डर है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सरल स्‍वभाव वाले होते हैं और सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: अपनें सेंस ऑफ ह्यूमर के कारण आप अपने पार्टनर की अधिक देखभाल कर सकते हैं। इस वजह से आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप पेशेवर तरीके से पढ़ाई कर सकते हैं। ऐसे में आप अधिक अंक प्राप्‍त करने में सक्षम हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा जातक प्रगति करेंगे और उच्‍च परिणाम हासिल कर सकते हैं। इससे उनका श्रेष्‍ठ स्‍वभाव दिख सकता है। व्‍यवसाय के क्षेत्र में आपको व्‍यापार के नए अवसरों से अच्‍छा मुनाफा होने की संभावना है।

सेहत: इस समय आपकी फिजिकल फिटनेस अच्‍छी रहेगी। ऐसा आपकी इम्‍युनिटी के मजबूत होने की वजह से हो सकता है। आप एनर्जी से भरपूर महसूस करेंगे।

उपाय: आप मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. दुनिया में कौन सा नंबर भाग्‍यशाली है?

7 नंबर लकी होता है।

2. हनुमान जी का प्रिय नंबर क्‍या है?

हनुमान जी का नंबर 9 है।

3. भगवान शिव का लकी नंबर कौन सा है?

भोलेनाथ का लकी नंबर 3 है।