ज्योतिष शास्त्र में सभी नौ ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। ऐसे में, ग्रहों के राशि परिवर्तन कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है जो मनुष्य जीवन को अच्छे-बुरे दोनों तरह के फल प्रदान करने में सक्षम होते हैं। इसी क्रम में, युद्ध के देवता के नाम से विख्यात मंगल ग्रह ने मेष राशि में गोचर कर लिया है जिसकी वजह से अंगारक योग का प्रभाव समाप्त हो गया है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको अंगारक योग के खत्म होने से किन राशियों को राहत मिलेगी, इस बारे में जानकारी प्रदान करेगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
कब बना था अंगारक योग?
बता दें कि साहस और पराक्रम के कारक ग्रह मंगल 01 जून 2024 को मीन राशि से निकलकर अपने स्वामित्व वाले मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं। मेष राशि में मंगल के गोचर के साथ ही मीन राशि में बनने वाले अंगारक योग पिछले दिनों समाप्त हो चुका है। मंगल महाराज मेष राशि में 12 जुलाई 2024 तक रहेंगे और इसके बाद वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे।
वहीं, जब मंगल ग्रह मीन राशि में विराजमान थे, उस समय राहु के साथ युति करने से अंगारक योग निर्मित हुआ था। जब किसी राशि में राहु-मंगल एक साथ आते हैं, तब अंगारक योग का निर्माण होता है जिसे ज्योतिष में शुभ नहीं माना जाता है। राहु मीन राशि में मौजूद हैं जिस कारण से मंगल के मीन राशि में रहते हुए अंगारक योग का निर्माण हुआ था।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
क्या होता है अंगारक योग के बनने से?
अंगारक योग को कुछ राशि के जातकों के लिए अशुभ रहा था। अब 01 जून को मंगल के मेष में प्रवेश से राहु-केतु की युति से बनने वाला अंगारक योग की समाप्ति हो गई है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी की कुंडली में एक साथ एक राशि में मंगल और राहु दोनों ग्रह मौजूद होते हैं, उस समय अंगारक योग बनता है। कुंडली में इस अशुभ योग के बनने से जातक को कई तरह की समस्याओं और हानि का सामना करना पड़ता है। ऐसे जातक को गुस्सा अधिक आता है और उसमें हिंसक प्रवृति देखने को मिलती है। लेकिन, इस योग के खत्म होने से कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है। अब झूम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किन राशियों की पलट सकती है किस्मत।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
अंगारक योग के खत्म होने से इन राशियों की चमकेगी किस्मत
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए मंगल का गोचर अपनी स्वयं की राशि मेष में हुआ है जो कि आपके लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। मंगल महाराज अब मेष राशि में मौजूद रहेंगे और ऐसे में. आपके रास्ते में आने वाली समस्याओं में पहले की तुलना में कमी आएगी। करियर के क्षेत्र में आपको मनमुताबिक परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, आपकी आर्थिक स्थिति में भी मजबूती देखने को मिलेगी और धन लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। अगर आपका व्यापार पार्टनरशिप में हैं, तो आपको बिज़नेस में सफलता मिलने के साथ-साथ लाभ भी प्राप्त होगा। इन जातकों को जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों का हर कदम पर साथ मिलेगा।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए अंगारक योग की समाप्ति फलदायी रहेगी। मंगल के मेष में प्रवेश से अंगारक योग का प्रभाव खत्म हो गया है और ऐसे में, अब सिंह राशि के जातकों को अच्छा ख़ासा लाभ मिल सकेगा। मंगल देव गोचर करके आपके नौवे भाव में विराजमान होंगे और यह कुंडली में भाग्य का भाव होता है। ऐसे में, आपको इस समय अपने भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। इसके फलस्वरूप, इन जातकों के रुके हुए सभी काम बनने लगेंगे और आपको कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। सिंह राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने की संभावना है। साथ ही, आपका पारिवारिक जीवन सुख-शांति से पूर्ण बना रहेगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि वालों का नाम भी उन राशियों में शामिल हैं जिनके लिए अंगारक योग की समाप्ति शुभ रहेगी। इन जातकों को इस योग के खत्म होने से सबसे अधिक लाभ की प्राप्ति होगी। साथ ही, मंगल का मेष राशि में गोचर बेहद शुभ रहेगा। करियर हो या व्यापार, दोनों में ही आपको अपार सफलता मिलने के योग बनेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छे लाभ मिलने के आसार है। नौकरी करने वाले जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, अगर आपने धन-संपत्ति से जुड़ी कुछ योजनाएं बनाई हैं, तो अब वह पूरी होंगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. जब राहु और केतु एक साथ एक राशि में आते हैं, तब अंगारक योग बनता है।
उत्तर 2. मेष, सिंह और कर्क राशि वालों को अंगारक योग खत्म होने से फायदा होगा।
उत्तर 3. मेष राशि में मंगल का गोचर 01 जून 2024 को हुआ है।