ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सौरमंडल के सभी ग्रह एक समयावधि के बाद राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। गोचर की तरह ही ग्रहों के नक्षत्र परिवर्तन का असर भी मानव जीवन पर देखने को मिलता है। अभी देवताओं के गुरु बृहस्पति रोहिणी नक्षत्र में हैं और 12 वर्षों के बाद उन्होंने वृषभ राशि में प्रवेश किया है।
आपको बता दें कि गुरु 13 जून को रोहिणी नक्षत्र में आ चुके हैं और वे इस नक्षत्र में 20 अगस्त, 2024 तक रहने वाले हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और रोहिणी नक्षत्र पर भी शुक्र का ही आधिपत्य है। ऐसे में बृहस्पति का शुक्र के नक्षत्र में प्रवेश करने पर सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आने के संकेत हैं लेकिन तीन राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है।
इन तीन राशियों के लोगों की किस्मत पलटने वाली है। इन्हें अपने जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुख प्राप्त होंगे। इन्हें धन, वैभव और प्रॉपर्टी आदि मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि गुरु के नक्षत्र में परिवर्तन करने पर किन राशियों के लोगों को फायदा होगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन राशियों की पलटेगी किस्मत
वृषभ राशि
बृहस्पति का रोहिणी नक्षत्र में आना वृषभ राशि के लोगों के लिए चमत्कारिक साबित हो सकता है क्योंकि इस समय गुरु इसी राशि में गोचर कर रहे हैं। इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी काम करने की शैली में भी सकारात्मक बदलाव आने की उम्मीद है। यदि आप प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट आदि में पैसा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह समय उसके लिए बिल्कुल अनुकूल है।
आपको निवेश से बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। विवाहित लोग अपने रिश्ते में काफी खुश और संतुष्ट महसूस करेंगे। इस समय आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति हो सकती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
सिंह राशि
बृहस्पति सिंह राशि से कर्म भाव में स्थित हैं इसलिए यह परिवर्तन आपके लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होगा। व्यापारियों के लिए शानदार सफलता के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अनुकूल समय है। इन्हें अचानक से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। इसके साथ ही आपके लिए प्रमोशन के भी आसार हैं।
इस दौरान आपको खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा। नौकरी देख रहे लोगों की तलाश भी अब खत्म हो सकती है। व्यापारियों को मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। यदि आप कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी यह समय एकदम अनुकूल रहेगा।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
धनु राशि
गुरु आपके छठे भाव में विराजमान हैं इसलिए इस नक्षत्र परिवर्तन के दौरान आपकी किस्मत भी खुलने वाली है। गुरु स्वयं इस राशि के स्वामी ग्रह भी हैं इसलिए यह समय इनके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद रहेगा। यदि कोर्ट-कचहरी में कोई मुकदमा चल रहा है, तो अब उसका फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए अच्छा समय है।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
ज्योतिष में रोहिणी नक्षत्र का महत्व
रोहिणी नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग भावुक और प्रकृति से प्यार करने वाले होते हैं। इस नक्षत्र का स्वामी केतु ग्रह को माना गया है। यह बैल गाड़ी या रथ की तरह दिखाई देता है। इन लोगों का शरीर छरहरा, पतला और आकर्षक होता है। इसके साथ ही ये जातक चुम्बकीय व्यक्तित्व के होते हैं। इनकी आंखें और मुस्कान बहुत सुंदर होती है।
इनके स्वभाव में विनम्रता और शिष्टता कूट-कूट कर भरी होती है। ये कला से प्यार करने वाले होते हैं और इनमें कलात्मकता का गुण भी होता है। ये दूसरों का ध्यान अपनी ओर खींचने में माहिर होते हैं। ये परिवार और समाज के बनाए मूल्यों एवं नियमों का सहजता से पालन करते हैं।
इस समय धनु राशि के लोगों की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। नौकरी करने वाले जातकों को प्रमोशन भी मिल सकता है। इस प्रकार आप इस समय अपने जीवन से काफी संतुष्ट महसूस करेंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उत्तर. ये पतले और स्वार्थी स्वभाव के होते हैं।
उत्तर. इस नक्षत्र के देवता चंद्रमा हैं।
उत्तर. हां, इस समय विवाह करना अनुकूल रहता है।
उत्तर. कला, सौंदर्य, फैशन और पोषण एवं विकास से संबधित क्षेत्र।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!