17 सितंबर से पितृ पक्ष की शुरुआत हो चुकी है। इस बार श्राद्ध का आरंभ ग्रहण योग के साथ हुआ है और इसके समापन पर भी सूर्य ग्रहण लग रहा है। चंद्रमा के राहु के साथ मीन राशि में रहने की वजह से ग्रहण योग लग रहा है। ग्रहण योग लगने के अलावा पितृ पक्ष के दिनों में कई अन्य शुभ योग भी बन रहे हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
जैसे कि पितृ पक्ष के दौरान कन्या राशि में सूर्य और बुध की युति होगी और तुला राशि में शुक्र ग्रह गोचर करेंगे। पितृ पक्ष के पहले दिन चंद्र ग्रहण लगा था और अब अंतिम श्राद्ध वाले दिन सूर्य ग्रहण लगेगा। शास्त्रों के अनुसार चंद्रमा के पिछले भाग में पितरों का वास होता है और ऐसा माना जाता है कि चंद्रमा पितरों को किए जाने वाले तर्पण आदि को उन तक पहुंचाते हैं। पितृ पक्ष से पहले सूर्य और बृहस्पति के बीच बन रहे नवम पंचम योग से कुछ राशियों के जातकों को श्राद्ध के दिनों में अत्यधिक शुभ फल मिलने के संकेत हैं।
पितृ पक्ष के 16 दिन मिथुन, कन्या समेत पांच राशियों के जातकों के लिए लाभकारी रहने वाले हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि पितृ पक्ष के दिन किन राशियों के जातकों के लिए शुभ साबित होगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन राशियों को मिलेगा शुभ फल
मिथुन राशि
पितृ पक्ष के दौरान मिथुन राशि के जातकों को प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ होने के संकेत हैं। पितरों की आशीर्वाद से आपकी हर परेशानी दूर होगी। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी और आपके साहस में भी वृद्धि होगी। यदि आप पैसे उधार या कर्ज लेने की सोच रहे हैं, तो अब आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है।
कारोबारियों के लिए भी तरक्की के योग बन रहे हैं। वहीं नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में उन्नति प्राप्त होगी। अब आपकी सभी पारिवारिक समस्याएं खत्म होंगी और परिवार के सदस्यों के बीच चल रहा मतभेद खत्म होगा।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए भी पितृ पक्ष के दिन बहुत अच्छे साबित होंगे। आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हे सकते हैं। जो कर्क राशि के जातक पितृ दोष से ग्रस्त हैं, उन्हें भी इससे मुक्ति मिलेगी। व्यापारियों को अपने किसी निर्णय की वजह से बिज़नेस में मुनाफा होने की उम्मीद है।
व्यापारियों के लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातक नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर पितरों के लिए दान आदि करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के तनाव में कमी आएगी। आपकी जीवनशैली में भी सुधार देखने को मिलेगा। जो अधूरे काम आपको परेशान कर रहे थे, अब वो पूरे होंगे। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपकी आमदनी में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी पूरा कर पाएंगे।
आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। आपको कोई बीमारी परेशान नहीं करेगी। परिवार के सदस्यों के बीच प्यार बढ़ेगा और आपको अपने पितरों का आशीर्वाद मिलेगा।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
धनु राशि
पितृ पक्ष में धनु राशि के जातकों की आय के स्रोत बढ़ेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे। आपको अपने दोस्तों और करीबी लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। आप अपने कई अधूरे कामों को पूरा कर पाएंगे। आपके पितर इस समय आपसे काफी प्रसन्न रहने वाले हैं।
धन का निवेश करने के लिए भी अनुकूल समय है। इससे आपको आगे चलकर अवश्य ही लाभ मिलेगा। आप अपने परिवार के साथ तीर्थस्थल पर जा सकते हैं। पति-पत्नी का रिश्ता भी मज़बूत होगा।
कुंभ राशि
पितृ पक्ष का समय कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। इन्हें जमीन या प्रॉपर्टी में निवेश करने से लाभ प्राप्त होगा। आपके लिए आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। अटका हुआ पैसा अब आपको वापस मिल सकता है।
व्यापारी अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातक कोई नया स्किल सीख सकते हैं। ये अपने करियर में उन्नति करेंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। पितरों के आशीर्वाद से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उत्तर. पितृ पक्ष के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है।
उत्तर. पितृ पक्ष के दौरान पितरों का तर्पण करना चाहिए।
उत्तर. श्राद्ध में शुक्र तुला राशि में गोचर करेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!