मृगशिरा नक्षत्र में आ चुके हैं बृहस्‍पति, इन राशियों पर बरसेगा पैसा, वैभव और समृद्धि

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति ग्रह को बहुत महत्‍वपूर्ण माना गया है। बृहस्‍पति एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग एक वर्ष का समय लेते हैं जिससे उन्‍हें सभी 12 राशियों में गोचर करने में 12 वर्षों का समय लग जाता है। इस प्रकार बृहस्‍पति का एक राशि में दोबारा संचरण पूरे 12 वर्षों के बाद ही हो पाता है।

देवताओं के गुरु बृहस्‍पति राशि परिवर्तन करने के अलावा समय-समय पर नक्षत्र में परिवर्तन भी करते रहते हैं। गुरु 20 अगस्‍त को मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और वे इस नक्षत्र में नवंबर 2025 तक रहने वाले हैं। बृहस्‍पति के नक्षत्र परिवर्तन करने से सभी राशियों के जातकों का जीवन प्रभावित होगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इससे सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें गुरु के नक्षत्र परिवर्तन करने से सबसे ज्‍यादा फायदा होगा लेकिन उससे पहले मृगशिरा नक्षत्र के बारे में जान लें।

ज्‍योतिष में मृगशिरा नक्षत्र का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में कुल 27 नक्षत्रों में मृगशिरा नक्षत्र को पांचवे स्‍थान पर रखा गया है। इस नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं। यह हिरण के सिर की तरह दिखाई देता है। इस नक्षत्र के सोमा और लिंग स्‍त्री हैं। इस नक्षत्र में जन्‍म लेने वाले लोग जिज्ञासु स्‍वभाव के होते हैं। ये हमेशा नई-नई खोज करने के लिए तैयार रहते हैं। अपने ज्ञान और अनुभव को बढ़ाना ही इनका एकमात्र लक्ष्‍य होता है। ये बहुत हंसमुख, मिलनसार और विनम्र स्‍वभाव के होते हैं।

तो चलिए अब जानते हैं कि बृहस्‍पति के इस नक्षत्र में प्रवेश करने पर किन राशियों को फायदा होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

वृषभ राशि

बृहस्‍पति नक्षत्र परिवर्तन कर के वृषभ राशि के लग्‍न भाव में संचरण कर रहे हैं। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार हैं। यदि आपका कोई काम लंबे समय से अटका हुआ है, तो अब वह भी बन सकता है। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की उम्‍मीद है।

विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, तो अब आपका यह सपना ज़रूर पूरा होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है। लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं, तो अब आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। आप अपने प्रेम जीवन का भरपूर आनंद उठाएंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार बढ़ेगा। वहीं सिंगल जातकों को अपने सपनों का साथी मिल सकता है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

बृहस्‍पति के मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करने से कन्‍या राशि के लोगों के अच्‍छे दिन शुरू हो गए हैं। आपको अपनी किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही आप अपने करियर में खूब तरक्‍की करेंगे। आपको भौतिक सुखों की प्राप्‍ति होगी और आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। आपके लिए प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं।

आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। आपको शेयर मार्केट से भी मुनाफा कमाने को मिल सकता है। आप अपने काम और व्‍यवहार से समाज में अपनी पहचान बना पाने में सक्षम होंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कर्क राशि

गुरु नक्षत्र परिवर्तन करने पर कर्क राशि के ग्‍यारहवें भाव में विराजमान हैं। यह आय का भाव है और इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपके लंबे समय से रुके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है।

आपको अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आप इस समय अपनी नौकरी से संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके काम की प्रशंसा होगी एवं आपके उच्‍च अधिकारी भी आपका पूरा सहयोग करेंगे। इससे आपको अपने लक्ष्‍य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। व्‍यापारियों को खूब मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. ज्‍योतिष के अनुसार मृगशिरा नक्षत्र के स्‍वामी कौन हैं?

उत्तर. मृगशिरा नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं।

प्रश्‍न 2. गुरु ने मृगशिरा नक्षत्र में कब प्रवेश किया है?

उत्तर. मृगशिरा नक्षत्र में बृहस्‍पति 20 अगस्‍त को आए हैं।

प्रश्‍न 3. गुरु के मृगशिरा नक्षत्र में आने पर किसे फायदा होगा?

उत्तर. इससे वृषभ, कन्‍या और कर्क राशि के लोगों को लाभ होगा।

प्रश्‍न 4. मृगशिरा नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर. ये लोगबहुत ईमानदार और बुद्धिमान होते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.