कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (11 अगस्त से 17 अगस्त, 2024)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 के जातक जो भी फैसला लेते हैं, उस पर टिके रहते हैं। यह लोग बहुत व्यवस्थित होते हैं और इन्हें निर्णय लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है। ऐसे में, यह अपने जीवन में ऊंचाइयों को हासिल करने के प्रति समर्पित रहते हैं और यह हर परिस्थिति को अपने पक्ष में करने में सफल रहते हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो यह जातक पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करने में सक्षम होंगे। साथ ही, इनका रिश्ता दूसरे लोगों के लिए एक मिसाल कायम करेगा। इस दौरान आपको रिश्ते में सामंजस्य बनाकर चलना होगा जिससे आपका रिलेशनशिप मज़बूत होगा।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और इस तरह के मौके आपके सपनों को सच कर सकते हैं। अगर आपका व्यापार है, तो आपकी प्रशासनिक क्षमताओं में वृद्धि होगी और यह स्किल्स आपके बिज़नेस को बढ़ाने में सहायक साबित होगी।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 1 वाले मन लगाकर पढ़ाई करेंगे और ऐसे में, आप अच्छी सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे। आपके भीतर कुछ विशेष गुण मौजूद होंगे जिसकी वजह से आप फिजिक्स, मेडिसिन और बायोकेमिस्ट्री आदि विषयों में अच्छे अंक प्राप्त कर सकेंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 1 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जो कि आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता और ऊर्जा का परिणाम होगा।
उपाय: प्रतिदिन आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 2 के जातक ज्यादातर तनाव में रहते हैं इसलिए अक्सर यह कंफ्यूज नज़र आते हैं जिसकी वजह से यह महत्वपूर्ण फैसले लेने में असमर्थ रह सकते हैं। साथ ही, इन जातकों का अधिकतर समय यात्राओं में बीतेगा।
प्रेम जीवन: इस मूलांक के जातकों का रिश्ता बेहतरीन आपसी समझ और एक-दूसरे के प्रति वफ़ादार होने की वजह से पार्टनर के साथ मजबूत होगा। हालांकि, आप दोनों के रिश्ते की मज़बूती खुले विचारों और स्पष्ट बातचीत का नतीजा हो सकती है।
पेशेवर जीवन: इस हफ़्ते के दौरान आपको काम के सिलसिले में किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो कि असाइनमेंट के आधार पर हो सकती है। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आप डेयरी और दूध से जुड़े क्षेत्रों में अपनी चमक बिखरने में सक्षम होंगे।
शिक्षा: मूलांक 2 के छात्र केमिस्ट्री, मरीन जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ऐसे में, आप पढ़ाई में बेहतर कर सकेंगे और साथ ही, इस समय आप एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे होंगे।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस दौरान आप ऊर्जावान रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी।
उपाय: प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट।
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 के जातक धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और इसकी मदद से आपके व्यक्तित्व में कुछ विशेष गुण जन्म ले सकते हैं। ऐसे में, यह लंबे समय तक आपके लिए फलदायी साबित होंगे। इस दौरान आपको करियर, आर्थिक जीवन या रिश्ते में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो इस मूलांक वाले अपने पार्टनर के साथ सीधे और स्पष्ट रूप से बात करेंगे और साथ ही, आपको उनके साथ दिल खोलकर बात करने के मौके मिलेंगे।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह मल्टी-लेवल बिज़नेस में प्रवेश कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होगा।
शिक्षा: मूलांक 3 वाले मैनेजमेंट, बिज़नेस स्टडीज जैसे विषयों में विशेषज्ञता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, इसका असर आप पर दिखाई देगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें, तो इस सप्ताह मूलांक 3 वालों को छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं जैसे कि सर्दी-जुकाम, खांसी और सिर दर्द आदि।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ बृहस्पतये नमः” का 21 बार जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 के जातकों की रुचि भौतिक सुख-सुविधाओं या विशेष वस्तुओं को पाने में हो सकती है। साथ ही, आपका झुकाव लंबी दूरी की यात्राओं में हो सकता है।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपको परिवार में चल रहे मामलों को देखते हुए तालमेल बिठाना होगा क्योंकि आशंका है कि आपके परिवार में कुछ विवाद लंबे समय से चल रहे होंगे।
शिक्षा: मूलांक 3 के छात्रों को एकाग्रचित होकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी। संभव है कि पढ़ाई में आपका ध्यान न होने की वजह से आपसे शिक्षा में कुछ गलतियां सकती हैं।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्ताह आप पर काम का दबाव बढ़ सकता है है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए आने वाला समय समस्याएं लेकर आ सकता है क्योंकि प्रतिद्वंदी आपको कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 4 वालों को इस हफ़्ते किसी एलर्जी की वजह से त्वचा से जुड़ी समस्याएं घेर सकती हैं। ऐसे में, आप परेशान नज़र आ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 5 वाले अपने दिमाग को नियंत्रित करने में माहिर होते हैं और इस वजह से यह परिस्थितियों के अनुसार काम करते हैं। हालांकि, इन जातकों की रुचि व्यापार करने में भी होती है।
प्रेम जीवन: रिलेशनशिप की बात करें, तो इस सप्ताह मूलांक 5 के जातक पार्टनर के सामने अपने बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर का प्रदर्शन करेंगे और इसका तरीका काफ़ी शानदार हो सकता है।
शिक्षा: इस हफ़्ते को मूलांक 5 के छात्रों के लिए अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि आप पढ़ाई में अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को साबित करने में सक्षम होंगे, विशेष रूप से फाइनेंशियल एकाउंटिंग और मैनेजमेंट आदि विषयों में।
पेशेवर जीवन: मूलांक 5 वाले चाहे व्यापार करें या नौकरी, उन्हें दोनों क्षेत्रों में ही लाभ की प्राप्ति होगी और ऐसे में, आप अच्छी सफलता पाने में भी सक्षम होंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस समय आप लाभ वाली डील्स कर सकते हैं।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे इसलिए आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।
उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 के जातकों में रचनात्मकता एवं कलात्मकता कूट-कूट कर भरी होती हैं और यह अपने आपको परिस्थितियों के अनुसार आसानी से ढाल लेते हैं। इस दौरान आप लंबी दूरी की यात्रा करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ बेहतर रिश्ते बनाए रखने में कठिनाई का अनुभव कर सकते हैं क्योंकि आप स्वयं पर से नियंत्रण खो सकते हैं।
शिक्षा: मूलांक 6 के छात्रों को शिक्षा में गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि आप पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में असफल रह सकते हैं। साथ ही, आपकी याददाश्त भी कमज़ोर रहने की आशंका है।
पेशेवर जीवन: करियर के क्षेत्र में इन लोगों को काम करते समय बेहद सावधकान रहना होगा क्योंकि आपसे गलतियां हो सकती हैं। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है जिसकी वजह प्रतिद्वंदियों से मिलने वाली कड़ी टक्कर हो सकती है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी, सर्दी-जुकाम आदि समस्याएं अपना शिकार बना सकती हैं जिसके कारण आप परेशान नज़र आ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 7 के जातक सर्वगुण संपन्न होते हैं और यह समय आने पर अपनी योग्यताएं एवं क्षमताएं साबित भी करके दिखाते हैं। हालांकि, इन लोगों का झुकाव अध्यात्म के प्रति होता है।
प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें, तो इन लोगों का पार्टनर के प्रति आकर्षण कम हो सकता है और ऐसा इसलिए होगा क्योंकि अपने मन में उनके लिए प्रेम अब पहले जैसा न रहा हो।
शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपका ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है, लेकिन आप अपनी तेज़ बुद्धि के बल पर पढ़ाई में अपना प्रदर्शन बेहतर करेंगे।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्ताह आपको अपने सहकर्मियों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस पार्टनर की तरफ से कुछ परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है जिसे संभालने में आप नाकाम रह सकते हैं।
स्वास्थ्य: मूलांक 7 वालों को किसी एलर्जी की वजह से सनबर्न और त्वचा में जलन आदि की शिकायत रह सकती है और ऐसे में, आप परेशान नज़र आ सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का 41 बार जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 8 के जातकों को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जहाँ आपसे कोई कीमती या महंगी वस्तु खो जाए जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह परिवार में चल रही समस्याओं की वजह से आपके और पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं इसलिए इस अवधि में आपके रिश्ते से खुशियां गायब रह सकती हैं।
शिक्षा: मूलांक 8 के जातकों के लिए आशा ही वह कुंजी होगी जो आपको मज़बूत बनाएगी। ऐसे में, आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे और प्रगति हासिल करेंगे।
पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस मूलांक के जातक संतुष्टि की कमी की वजह से नौकरी में बदलाव करने के बारे में सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। अगर आप व्यापार करते हैं, तो इस समय आपके लिए ज्यादा लाभ कमाना आसान नहीं रहने की आशंका है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह जातकों को पैरों में दर्द और अकड़न की समस्या रह सकती है जिसकी वजह तनाव हो सकता है इसलिए स्वयं को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आपको योग और ध्यान आदि करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 के जातकों के साहस में वृद्धि होगी और ऐसे में, आप अपने हितों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण फैसले लेने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।
प्रेम जीवन: मूलांक 9 वालों का रिश्ता इस हफ़्ते अपने पार्टनर के साथ प्रेम और सौहार्द से पूर्ण रहेगा। अगर आप पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो आप रिश्ते में ख़ुशियां बनाए रखने में सक्षम होंगे। वहीं, जिन लोगों का विवाह हो चुका है, वह अपने साथी के साथ यादगार समय बिताते हुए दिखाई देंगे।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस सप्ताह मूलांक 9 वालों का प्रदर्शन पढ़ाई में अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप अच्छे अंक हासिल करने में भी सक्षम होंगे। शिक्षा के संबंध में आप अपने लिए एक अलग जगह बना सकेंगे।
पेशेवर जीवन: यह हफ़्ता इन जातकों के लिए नौकरी के नए अवसर लेकर आएगा। अगर आपका अपना व्यापार है, तो आप कड़ी टक्कर के बाद भी अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सफल रहेंगे।
स्वास्थ्य: मूलांक 9 वालों की सेहत इस सप्ताह उत्तम बनी रहेगी जिसकी वजह आपके भीतर मौजूद ऊर्जा होगी।
उपाय: प्रतिदिन “ॐ भूमि पुत्राय नमः” का 27 बार जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार 3, 7, 13 और 31 अंक को भाग्यशाली माना जाता है।
उत्तर 2. यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 15 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+5 यानी कि 6 होगा और इस मूलांक की मदद से आप अपना भविष्य जान सकते हैं।
उत्तर 3. जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़ने पर जो अंक प्राप्त होता है उसे मूलांक कहते हैं।