अगस्‍त के महीने में इन लोगों की शादीशुदा जिंदगी में आएगी प्‍यार की बहार, प्रेमी लुटाएगा खूब प्‍यार

जब किसी व्‍यक्‍ति का जन्‍म होता है, तो उसके जन्‍म के समय, तिथि और स्‍थान के आधार पर उसकी कुंडली बनाई जाती है। इस कुंडली से यह ज्ञात हो सकता है कि व्‍यक्‍ति को आने वाले समय में क्‍या-क्‍या मिलेगा जैसे कि उसका वैवाहिक जीवन कैसा होगा, उसकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी और उसका स्‍वास्‍थ्‍य कैसा होगा।

भविष्‍य के बारे में जानने के लिए टैरो भी एक प्रभावी और कारगर तरीका है। सदियों से तमाम रहस्‍यविद् और टैरो रीडर इसका उपयोग करते आए हैं। प्राचीन काल से आध्‍यात्‍मिक विकास और आत्‍म समझ के लिए इसका प्रयोग चलता आ रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

टैरो कार्ड राशिफल से आप जान सकते हैं कि कौन सा महीना आपके स्‍वास्‍थ्‍य या प्रेम जीवन के लिए क्‍या परिणाम लेकर आएगा। आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि टैरो राशिफल के अनुसार अगस्‍त के महीने में किन राशियों के लोगों का प्रेम जीवन सुखमय रहेगा।

अगर आप भी अगस्‍त माह में अपने भविष्‍यफल के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को पूरा ज़रूर पढ़ें। इसे पढ़ने के बाद आपके मन की कई उलझनें दूर हो सकती हैं।

इन राशियों के जीवन में खिलेंगे प्‍यार के फूल

वृषभ राशि

अगस्‍त के महीने के लिए वृषभ राशि के लोगों को प्‍यार के मामले में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड का मतलब है कि आपको इस माह में कोई नया साथी मिल सकता है। आपकी किसी नए दोस्‍त से भी मुलाकात होने की संभावना है। आपका कोई शुभचिंतक भी बन सकता है। इस दौरान आपकी जिंदगी में इनमें से जो भी व्‍यक्‍ति आएगा, आप उसके साथ अपने रिश्‍ते को विकसित करने का प्रयास करेंगे। आप इस रिश्‍ते को आगे तक लेकर जाना चाहेंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को प्रेम संबंध में नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड प्राप्‍त हुआ है। इस महीने आपको किसी की ओर से प्‍यार का प्रस्‍ताव मिलने की उम्‍मीद है। आप अपने पार्टनर के साथ प्‍यार से भरी बातें करेंगे। आपको उनके साथ रोमांटिक डेट पर जाने का मौका भी मिल सकता है। आपको इस समय किसी भी रिश्‍ते को गंभीरता से लेने से बचना चाहिए। पहले आप इसे थोड़ा समय देंगे, तो बेहतर होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड का मतलब है कि आप अपने लिए कुछ समय निकालने के प्रयास में रहेंगे। इस दौरान आपका सारा ध्‍यान सिर्फ खुद पर रहने वाला है। इस महीने आप चाहते हैं कि आप अपनी पहचान बनाएं और अपने लक्ष्‍य की ओर आगे बढ़ें और इसके लिए आप फिलहाल किसी भी रिश्‍ते में पड़ना नहीं चाहेंगे। आप खुद को सारा समय देना चाहते हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लोगों को प्‍यार के मामले में सेवन ऑफ कप्‍स कार्ड दिया गया है। इस कार्ड का अर्थ है कि मकर राशि के सिंगल लोगों को कई सारे प्रपोज़ल मिलने वाले हैं। अगर आपके साथ ऐसा नहीं होता है, तो आपकी जिंदगी में किसी पुराने साथी के आने की भी उम्‍मीद है। आप अपने इस साथी के साथ अपने रिश्‍ते की शुरुआत दोबारा कर सकते हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

इस महीने कुंभ राशि के लोगों को टैरो राशिफल में ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। अगर आपको लगता है कि अब आपके रिश्‍ते में वो पहले वाली चमक नहीं रही है या आपका रिश्‍ता पुराना हो गया है, तो अब ये सब बदलने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ काफी खुश नज़र आएंगे। यदि आपका हाल ही में अपने पार्टनर के साथ झगड़ा हुआ है या आप किसी मतभेद के कारण एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं, तो अब आप दोनों के बीच की सारी समस्‍याएं दूर हो सकती हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. मासिक राशिफल क्‍या होता है?

उत्तर. इसमें पूरे महीने में आने वाली समस्‍याओं और अवसरों का विवरण होता है।

प्रश्‍न. टैरो कार्ड रीडिंग कैसे करते हैं?

उत्तर. टैरो कार्ड अपने अंर्तज्ञान पर निर्भर करता है।

प्रश्‍न. मीन राशि के लोगों को कौन सा कार्ड मिला है?

उत्तर. इन्‍हें लव लाइफ में थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है।

प्रश्‍न. अगस्‍त में मकर राशि का कौन सा कार्ड है?

उत्तर. इनका सेवन ऑफ कप्‍स कार्ड है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.