शनि देव को ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो बेहद मंद गति से चलते हैं इसलिए इनकी चाल, दशा एवं स्थिति में परिवर्तन का मनुष्य जीवन पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है। शनि देव प्रत्येक ढाई साल में एक राशि से दूसरे राशि में गोचर करते हैं। नवग्रहों में न्याय के देवता और कर्मफल दाता शनि को कहा गया है। ऐसे में, आने वाला साल यानी कि वर्ष 2025 में शनि का गोचर कुछ राशियों के लिए मुश्किल दौर लेकर आएगा। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में साल 2025 में हो रहे शनि गोचर से कौन सी राशियां सबसे अधिक प्रभावित होंगी, इसकी जानकारी प्राप्त होगी। तो बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं उन राशियों के बारे में।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
शनि देव का गोचर एक लंबे समय के बाद होता है इसलिए इसे बहुत बड़ी और प्रभावशाली घटना माना जाता है। वर्तमान समय में शनि महाराज अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में मौजूद हैं। ज्योतिषियों के अनुसार, जब शनि ग्रह 2025 में ढाई साल तक कुंभ में रहने के बाद दूसरी राशि में गोचर कर जाएंगे, तब वह कुछ राशियों को अपनी टेढ़ी नज़र से देखेंगे। आइए जानते हैं किन राशियों को 2025 में सहना पड़ेगा भगवान शनि का प्रकोप।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
साल 2025 में इन राशियों को झेलना होगी शनि की नाराज़गी
शनि का मीन राशि में गोचर: न्याय के देवता शनि ग्रह अगले वर्ष यानी 29 मार्च 2025 को अपनी राशि कुंभ से निकलकर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। इस राशि में शनि 29 मार्च 2025 से लेकर 03 जून 2027 तक मौजूद रहेंगे। ऐसे में, शनि का यह गोचर मीन राशि वालों को कार्यस्थल पर कुछ नई जिम्मेदारियों को दिलाने का काम करेगा और साथ ही, यह आपके लिए धन लाभ के योग भी बनाएगा। इस अवधि में आपकी नेतृत्व क्षमता पहले की तुलना में मज़बूत होगी।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
इन राशियों पर शुरू होगी ढैय्या: 29 मार्च 2025 को शनि के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ ही कर्क और वृश्चिक राशि वालों को शनि ढैय्या से छुटकारा मिल जाएगा। इसके उपरांत, सिंह और धनु राशि के जातकों पर शनि ढैय्या आरंभ होगी। बता दें कि शनि की ढैय्या ढाई साल तक चलती है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती: शनि देव के मीन राशि में गोचर करने से मेष राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। साल 2025 में शनि का गोचर होने से मेष राशि पर शनि साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा जबकि मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण आरंभ होगा। वहीं, कुंभ राशि के जातकों पर शनि साढ़ेसाती के तीसरे चरण की शुरुआत होगी।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर 1. शनि का गोचर साल 2025 में 29 मार्च को मीन राशि में होगा।
उत्तर 2. साल 2025 में मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती की शुरुआत होगी।
उत्तर 3. नहीं, 2025 में मीन राशि के जातकों पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू होगा।