12 साल बाद बृहस्‍पति बनाने जा रहे हैं कुबेर योग, तीन राशियों को मिलने वाला है खजाना, सुखों में होगी वृद्धि

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार एक समय के अंतराल पर सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं जिसे ज्‍योतिषीय भाषा में गोचर के नाम से जाना जाता है। जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो इस ज्‍योतिषीय घटना का असर सभी राशियों और देशों पर पड़ता है। ऐसा नहीं है कि गोचर के प्रभाव से सिर्फ मानव जीवन ही प्रभावित होता है बल्कि इसका असर देश की अर्थव्‍यवस्‍था और विभिन्‍न पहलुओं एवं क्षेत्रों पर भी देखने को मिलता है। ग्रह के गोचर करने पर कुछ दुर्लभ संयोग और राजयोग का निर्माण होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बृहस्‍पति को उन ग्रहों में रखा गया है जो सबसे धीमी गति से चलते या राशि परिवर्तन करते हैं। गुरु 13 महीने के अंतराल में गोचर करते हैं और अब वह 01 मई को वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। देवताओं के गुरु बृहस्‍पति के वृषभ राशि में गोचर करने पर कुबेर योग का निर्माण हो रहा है। वैदिक ज्‍योतिष की मानें तो यह योग तीन राशियों के लोगों के लिए भाग्‍यशाली रहने वाला है।

आगे बताया गया है कि ज्‍योतिष के अनुसार कुबेर योग क्‍या होता है और इस योग के बनने पर किस तरह के लाभ प्राप्‍त होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कुबेर योग से मिलने वाले लाभ

01 मई को गुरु के गोचर से जो कुबेर योग बन रहा है, उसका लाभ पूरे एक साल तक मिलने वाला है। इस योग के शुभ प्रभाव से लोगों की संपदा में वृद्धि होगी और उन्‍हें धन लाभ होने के प्रबल संकेत हैं। इसके साथ ही करियर और व्‍यापार में भी अपार सफलता की प्राप्ति होगी।

बृहस्‍पति ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में बृहस्‍पति एक महत्‍वपूर्ण ग्रह है क्‍योंकि उन्‍हें देवताओं के गुरु की उपाधि दी गई है। यह ग्रह मनुष्‍य को सौभाग्‍य प्रदान करता है। इसके अलावा यह एक शुभ और दयालु ग्रह भी है। यह ग्रह सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा का कारक है। इसके अलावा इसे धर्म और अध्‍यात्‍म का प्रतीक भी माना जाता है।

गुरु एक उग्र और परोपकारी ग्रह है जिन्‍हें भाग्‍य, धन, संपदा, नैतिकता, विश्‍वास और धर्म का कारक माना जाता है। बृहस्‍पति कफ प्रकृति के ग्रह हैं जो धनु और मीन राशि पर शासन करते हैं। इस ग्रह के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति की तर्क क्षमता और निर्णय करने की क्षमता उच्‍च स्‍तर की होती है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कुबेर योग से किन तीन राशियों को अपने भाग्‍य का साथ मिलने वाला है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुबेर योग से इन राशियों को होगा फायदा

मेष राशि

कुबेर योग से लाभ प्राप्‍त करने वाली राशियों में सबसे पहले मेष राशि का नाम आता है। बृहस्‍पति आपके धन और वाणी के भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको अचानक से धन लाभ होने की संभावना है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप पैसों की तंगी से उबर पाएंगे।

नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आपको अपने परिवार का भी सहयोग और प्‍यार मिलेगा। आपकी आमदनी के स्रातों में भी वृद्धि होने के संकेत हैं। इस प्रकार आप धन-धान्‍य से समृद्ध रहेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

आपके लिए भी कुबेर योग लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अपने कार्यों में अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। वहीं व्‍यापारियों को भी अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप नई योजनाओं एवं रणनीतियों पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

आपके परिवार में सुख-समृद्धि के बढ़ने के संकेत हैं। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आप किसी धार्मिक या शुभ कार्य में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि छात्र किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस समय उन्‍हें इस कार्य में सफलता जरूर मिलेगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

सिहं राशि के लोगों को कुबेर योग से अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। व्‍यापारियों के लिए यह समय बहुत अच्‍छा साबित होगा। व्‍यापारियों के लिए तरक्‍की और मुनाफे के योग बन रहे हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आपको अपनी काबिलियत को दिखाने के कई बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं।

नौकरीपेशा जातकों के लिए वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं। आपकी पदोन्‍नति होने की भी संभावना है। व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में भी सोच सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.