शनि का पूर्वाभाद्रपद में गोचर: न्याय एवं कर्मफल दाता कहे जाने वाले शनि महाराज को सबसे धीमी गति से चलने के लिए जाना जाता है। अपनी मंद चाल की वजह से शनिदेव को एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में तक़रीबन ढाई साल का समय लगता हैं। आपको बता दें कि यह अपना राशि परिवर्तन करने के साथ-साथ एक निश्चित समय पर नक्षत्र गोचर करते हैं। अब यह पूर्वाभाद्रपद में गोचर कर गए हैं। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको शनि के इस नक्षत्र गोचर की जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए लेकर आएगा अच्छे दिन? इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। आइये शुरुआत करते हैं इस लेख की।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
शनि महाराज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 6 अप्रैल को प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में, राशि चक्र की कुछ राशियों की किस्मत चमकेगी और इन्हें अपने भाग्य का साथ मिलेगा। शायद ही आप जानते होंगे कि जिस पर शनि देव मेहरबान हो जाते हैं, उसे रंक से राजा बना देते हैं। अब हम आपको बताएंगे कि कौन सी हैं वह राशियां।
यह भी पढ़ें: राशिफल 2024
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर, इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभं!
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर आपके प्रेम संबंधों में मज़बूती लेकर आएगा। इन जातकों को अपने रिश्ते के प्रति गंभीर होना होगा और ऐसे में, आप अपने पार्टनर की हर मनोकामना पूरी करने में सक्षम होंगे। इस राशि के सिंगल जातक किसी के प्रेम में पड़ सकते हैं। आपके व्यक्तित्व से दूसरे लोग जल्द ही आकर्षित होंगे। वहीं, करियर एवं वित्त की बात करें, तो इन क्षेत्रों में आपका मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। इन लोगों की आय में भी बढ़ोतरी दिखाई देगी और अब आपके रुके हुए काम भी बनने लगेंगे। इस दौरान आपकी पदोन्नति होने की सम्भावना है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर शानदार रहेगा। इस दौरान आपके घर-परिवार में खुशियां बनी रहेंगी। साथ ही, कोई शुभ एवं मांगलिक कार्य करने या वाहन लेने की भी आप योजना बनाने का विचार कर सकते हैं। आपके करियर के लिए इस समय को अच्छा कहा जाएगा। लेकिन, संपत्ति से जुड़े कानूनी विवादों पर आपको ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024
सिंह राशि
सिंह राशि वालों का नाम भी उन राशियों में आता है जिनके लिए शनि का नक्षत्र गोचर शुभ रहेगा। इस अवधि में आपके मन में दूसरों का दिल जीतने की इच्छा मज़बूत होगी और ऐसे में, आपका प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा। इन लोगों को कार्यक्षेत्र में हर कदम पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा जिसके चलते आपको लाभ प्राप्त होगा। इस अवधि को यात्राओं के लिए भी उत्तम कहा जाएगा और आर्थिक स्थिति भी मज़बूत रहेगी।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा। इस दौरान आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा और लोग आपकी तरफ आकर्षित रहेंगे। कन्या राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलेगा और आपका संचार कौशल अच्छा रहेगा। ऐसे में, वाद विवाद में आपसे जीतना सबके लिए आसान नहीं होगा। साथ ही, आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा और कई स्रोतों से आपको धन प्राप्ति के योग बनेंगे।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र गोचर उत्तम रहेगा। इस अवधि में लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित रहेगा और आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। शनि के नक्षत्र गोचर में शादीशुदा जातकों का जीवन अच्छा रहेगा और जो व्यापार करते हैं, उनका बिज़नेस तरक्की हासिल करेगा। आपका प्रेम जीवन भी मधुरता से पूर्ण रहेगा और साथ ही, विदेश से संबंधित लोगों को लाभ मिलने के योग बनेंगे।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!