वैदिक ज्योतिष के अनुसार एक समयावधि के बाद हर ग्रह राशि परिवर्तन करता है जिसे गोचर कहा जाता है। गोचर करने के अलावा ग्रह उदित और अस्त भी होते हैं और जिस प्रकार ग्रहों के गोचर का प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियों पर पड़ता है, ठीक उसी प्रकार ग्रहों के उदित और अस्त होने का भी असर होता है।
ग्रहों के राशि परिवर्तन से सभी राशियों के लोगों के जीवन पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलते हैं। किसी के जीवन में खुशियां आती हैं, तो किसी को कष्ट उठाना पड़ता है। अब अप्रैल में बुध ग्रह उदित होने जा रहे हैं और इसके कारण कुछ राशियों के व्यापार में तेजी से गिरावट आने की आशंका है। इस ब्लॉग में बुध के उदित होने पर नकारात्मक रूप से प्रभावित होने वाली राशियों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
कब उदित हो रहे हैं बुध
बुध का मीन राशि में उदय 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर होने जा रहा है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध के उदित होने पर कुछ राशियों के लोगों को अपने बिज़नेस को लेकर बहुत सावधानी बरतनी होगी। इस समय उन्हें कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। इसके अलावा वे तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। कुंडली में बुध के कमजोर होने पर व्यक्ति का मन असुरक्षा की भावनाओं से घिर सकता है और उसकी एकाग्रता में कमी आने का भी डर रहता है। वहीं जब बुध अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए उदित होते हैं, तो जातक को अपने भाग्य का साथ मिलता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के मीन राशि में उदित होने पर किन राशियों के लोगों को अपने व्यापार में हानि का सामना करना पड़ सकता है।
इन राशियों का खराब होगा बिज़नेस
मेष राशि
बुध के उदित होने पर जिन राशियों के बिज़नेस में गिरावट आएगी, उसमें सबसे पहले नाम मेष राशि का है। इस समय व्यापारियों को बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। आप न तो अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर पाएंगे और न ही मुनाफा कमाने में सफल हो पाएंगे। इस समय नए बिज़नेस की शुरुआत करना या पार्टनरशिप में कोई बिज़नेस शुरू करना भी सही नहीं रहेगा। यदि आप इस दिशा में आगे बढ़ते हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है। आपको अपने व्यावसायिक क्षेत्र में योजना बनाकर चलने की सलाह दी जाती है, तभी आप अपने लिए कुछ मुनाफा कमा सकते हैं और अपने बिज़नेस को नुकसान की स्थिति से बाहर ला सकते हैं। इसके अलावा इस दौरान व्यापारी किसी पर भी भरोसा न करें। आपके साथ धोखाधड़ी होने की आशंका है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृषभ राशि
व्यापारियों के लिए यह समय सावधान रहने का होगा। आपको हर छोटी चीज़ पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी आप किसी बड़ी परेशानी से बच सकते हैं। आपको अपने व्यापारिक क्षेत्र में अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है। अगर आप नई पार्टनरशिप में काम शुरू करने की सोच रहे हैं, तो अभी फिलहाल कुछ समय के लिए इस निर्णय को टाल देना ही बेहतर रहेगा। इस समय पार्टनरशिप में बिज़नेस शुरू करने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके प्रतिद्वंदी आपके ऊपर भारी पड़ सकते हैं और उनका सामना करने के लिए आपको जीतोड़ मेहनत करनी पड़ेगी।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
तुला राशि के लोगों को बुध के उदित होने पर सतर्क रहना होगा। आपके लिए यह समय ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको व्यापार में हानि उठानी पड़ सकती है और इस बात से आपका मन परेशान रहेगा। आपको समझ ही नहीं आ पाएगा कि आपको क्या करना है या आप क्या करना चाहते हैं। आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको असफलता ही मिलेगी। आपको इस समय अपनी व्यापारिक रणनीतियों में बदलाव करने और नई नीतियों को अपनाने की जरूरत है। इससे आप अपने बिज़नेस में सुधार कर पाएंगे।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
बुध के उदित होने पर वृश्चिक राशि के व्यापारियों को अधिक लाभ कमाने में दिक्कत आ सकती है। आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां खड़ी हो सकती हैं जिनकी वजह से आपके लिए मुनाफा कमा पाना मुश्किल हो जाएगा। आपकी हिम्मत तक जवाब दे सकती है। अगर आप पार्टनरशिप में बिज़नेस करते हैं, तो इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच समस्याएं होने की आशंका है। उनके साथ बात करते समय आप सावधानी बरतें और कुछ भी ऐसा न बोलें जिससे आप दोनों का रिश्ता खराब हो। वे किसी बात को लेकर आपका विरोध कर सकते हैं और इस वजह से उनके लिए आपके मन में भी खटास आ सकती है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कुंभ राशि
यदि आपकी कुंभ राशि है, तो आपको इस समय एक-एक कदम सोच समझकर उठाना चाहिए। इस समयावधि में आपके प्रतिद्वंदी आप पर भारी पड़ सकते हैं। उनसे आपको कड़ी टक्कर मिलने की आशंका है और इसकी वजह से आपके लिए किसी बड़े नुकसान के भी योग बन रहे हैं। अगर आप इस दौरान सतर्क रहते हैं और अपनी रणनीति को बेहतर बनाकर चलते हैं, तो शायद आपकी स्थिति में कोई सुधार आ जाए। आपके लिए अपनी नीतियों में बदलाव करना बहुत जरूरी है। इससे आपको अपने व्यापारिक क्षेत्र में थोड़ा-बुहत मुनाफा होने की उम्मीद है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!