मेष मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मेष राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मेष राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर
इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में होगा और इसके बाद सूर्य आपके प्रथम भाव में चले जाएंगे। हालांकि, सूर्य के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं, लेकिन तुलना करें तो 13 अप्रैल के बाद वाला समय बेहतर रह सकता है। वहीं, मंगल 23 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे और इसके बाद आपके द्वादश भाव में पहुंच जाएंगे यानी कि 23 अप्रैल से पहले मंगल अनुकूल और बाद में काफ़ी बेहतर परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके प्रथम भाव में रहेंगे और इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके द्वादश भाव में वापस लौट जाएंगे। ऐसे में, इस महीने बुध ग्रह से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए।
बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके प्रथम भाव में रहेंगे, लेकिन विशेष बात यह रहेगी कि 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में आ जाएंगे। ऐसे में, बृहस्पति आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। वहीं, शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके प्रथम भाव में पहुंच जाएंगे। शुक्र इस महीने आपको अधिकांश मामलों में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे।
शनि पिछले महीनों की तरह आपके लाभ भाव में बने रहेंगे, लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं, 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में गोचर करेंगे अर्थात 6 अप्रैल के बाद शनि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। इससे पहले परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं।
राहु पिछले महीनों की तरह आपके द्वादश भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं अर्थात राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके छठे भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में, केतु आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मेष राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मेष राशि वालों का भविष्यफल
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का करियर
करियर के लिए अप्रैल का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकता है, विशेषकर 6 अप्रैल के बाद परिणाम अच्छे रह सकते हैं। अपने घर से दूर रहकर काम करने वाले लोगों को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। जिनका काम भागदौड़ या यात्राओं से जुड़ा हुआ है उन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अन्य लोगों को भी उनकी मेहनत के अनुरूप फल मिलते रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में तुलनात्मक रूप से परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं, लेकिन फिर भी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति
आर्थिक जीवन में अप्रैल का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी शनि की स्थिति 6 अप्रैल के बाद अनुकूल रहेगी। इसके फलस्वरूप, शनि आर्थिक मामले में अच्छे परिणाम देना चाहेंगे और आपकी आमदनी को मजबूत रखेंगे। वहीं, धन भाव का स्वामी शुक्र भी इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहते हुए आपकी बचत को मजबूत करेंगे अर्थात अप्रैल का महीना आर्थिक जीवन में काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह महीना औसत या फिर औसत से कुछ बेहतर भी रह सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह मंगल 23 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे। यह एक अच्छी स्थिति है। हालांकि, पहले भाव पर शनि की दृष्टि और महीने की शुरुआत में बुध का प्रभाव दो ऐसी स्थितियां हैं जो स्वास्थ्य में थोड़ी कमज़ोरी दे सकती हैं। वहीं, 23 अप्रैल के बाद राशि स्वामी का द्वादश में जाना भी कमज़ोर माना जाएगा। इन सभी परिस्थितियों के अनुसार यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एवरेज या फिर एवरेज से थोड़ा बेहतर रह सकता है अर्थात स्वास्थ्य का ख्याल रखकर इस महीने आप स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का शैक्षिक जीवन
शिक्षा के दृष्टिकोण से, अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि बृहस्पति इस महीने आपके सपोर्ट में नज़र आ रहे हैं, लेकिन बुध का गोचर इस महीने ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जाएगा। साथ ही, सूर्य से भी अनुकूलता नहीं मिल रही है। इन सभी कारणों से इस महीने शिक्षा के मामले में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, यदि आप इन परेशानियों को पार करने में कामयाब रहेंगे और पूरे समर्पण के साथ पढ़ाई करेंगे तो परिणाम संतोषप्रद रह सकते हैं।
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन
प्रेम जीवन में अप्रैल का महीना थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने बहुत अच्छी नहीं रहेगी, उस पर भी 23 अप्रैल तक शनि-मंगल दोनों का प्रभाव पंचम भाव पर रहने वाला है। इस कारण से बीच-बीच में कुछ विवाद देखने को मिल सकते हैं। धैर्य के साथ काम करने और समझदारी दिखाने की स्थिति में बृहस्पति की पंचम दृष्टि किसी भी तरह की बड़ी समस्या को आने से रोकेगी। वहीं विवाह से संबंधित मामलों के लिए महीना अनुकूल है। साथ ही, वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है लेकिन 23 अप्रैल के बाद वैवाहिक संबंधों के प्रति लापरवाही बरतने से बचना होगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन
इस महीने आपके दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है। अतः पारिवारिक जीवन सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। इसके बावजूद भी 23 अप्रैल तक मंगल की दृष्टि दूसरे भाव पर रहेगी, जो छोटे-मोटे विवाद देने का काम कर सकती है। लेकिन, कुल मिलाकर पारिवारिक मामले में इस महीने कोई बड़ी समस्या नहीं आनी चाहिए। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं।
अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों के लिए उपाय
- नियमित रूप से श्रद्धापूर्वक मंदिर जाएं और सत्य बोलें।
- 13 अप्रैल के बाद अगले एक महीने तक गुड़ न खाएं।
- नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाएं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!