मकर राशिफल 2024: इस साल धन और सेहत को लेकर रहें सावधान!

जल्‍द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है और नववर्ष के आने से पहले ही लोगों के मन में कई तरह की आशाएं और उम्‍मीदें घर करने लगती हैं। हर किसी को यही आशा होती है कि नया साल उनके जीवन में कुछ बेहतर उपलब्धियां लेकर आएगा और उनकी जिंदगी में आ रही परेशानियां और कठिनाईयां दूर हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

वैदिक ज्‍योतिष की सहायता से आप जान सकते हैं कि आने वाला साल आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा। अगर आपकी मकर राशि है, तो मकर 2024 राशिफल के ज़रिए आप जान सकते हैं कि आने वाला साल या वर्ष 2024 आपके लिए क्‍या कुछ लेकर आया है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि नए साल 2024 में मकर राशि के जातकों को अपने करियर में सफलता मिलेगी या नहीं, इनका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा और धन के मामले में इनकी स्थिति कैसी रहने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल एवं स्‍थान में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलेंगे। 01 मई, 2024 को देवताओं के गुरु बृहस्‍पति चौथे भाव में रहेंगे जिससे मकर राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। सालभर राहु मकर राशि के तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपके साहस में वृद्धि होगी। वहीं शनि ग्रह आपके दूसरे भाव में उपस्थिति रहेंगे जिससे परिवार में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

प्रेम जीवन

बुध और शुक्र मकर राशि के ग्‍यारहवें भाव में बैठे हैं और यहां से इनकी दृष्टि आपके पचंम भाव पर पड़ रही है। इससे आपके प्रेम संबंध में प्‍यार और रोमांस बढ़ेगा और आप काफी खुश नज़र आएंगे। आप दोनों एक-दूसरे पर पहले से ज्‍यादा विश्‍वास करने लगेंगे जिससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने की भी संभावना है। जुलाई से अगस्‍त माह के मध्‍य में मंगल मकर राशि के पांचवे भाव में गोचर करेंगे और यह समय आपके रिश्‍ते के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। अगर आप इस समय संभलकर नहीं चलते हैं, तो पार्टनर के साथ छोटी-सी बात भी बड़े विवाद का रूप ले सकती है।

01 मई, 2024 को बृहस्‍पति ग्रह के आपके पांचवे भाव में गोचर करने पर आपके रिश्‍ते में थोड़ा सुधार आना शुरू होगा। आप दोनों एक-दूसरे का साथ देने की कोशिश करेंगे और अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाने का प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। हो सकता है कि इस समय आप दोनों समझ पाएं कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए क्‍या अहमियत रखते हैं। इस तरह न सिर्फ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा बल्कि आप दोनों के बीच प्‍यार भी खूब बढ़ेगा। जुलाई से लेकर अगस्‍त के महीने तक का समय आपके जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ा नाज़ुक साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि आप उनके साथ ही रहें और उनका ख्‍याल रखें।

करियर व पेशेवर जीवन

वर्ष 2024 मकर राशि के जातकों के करियर के लिए बहुत उत्‍तम साबित होने वाला है। मकर राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव दूसरे भाव में उपस्थित होकर आपके एकादश भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जो आपके करियर के लिए एक अच्‍छा संकेत है। वहीं बृहस्‍पति की चौथे भाव से आपके दसवें भाव पर पूर्ण दृष्टि पड़ रही है। इस तरह ये दोनों ग्रह आपके करियर एवं पेशेवर जीवन को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।

अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस समय आपको अपने काम में अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। आपको पदोन्‍नति या नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। इस समय आप अपने काम को लेकर काफी प्रतिबद्ध नज़र आने वाले हैं और आपको जो भी काम दिया जाएगा, आप उसे पूरी मेहनत के साथ करेंगे। ऐसा कह सकते हैं कि इस साल काम के मामले में आपके कौशल में और ज्‍यादा निखार आएगा और इसकी मदद से आप अपने करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ पाएंगे।

पेशेवर जीवन में मिल रहे सकारात्‍मक परिणामों की वजह से आपके आत्‍मविश्‍वास में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम से खुश होकर आपकी तारीफ करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा आपके सहकर्मी भी आपको अपनी प्रेरणा या मार्गदर्शक के रूप में देख सकते हैं। चूंकि, राहु आपके तीसरे भाव में बैठे हैं इसलिए आप अपने काम को बहुत ज्‍यादा गंभीरता से लेंगे। आप कम समय में अपना काम पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस साल आपका स्‍थानांतरण भी हो सकता है। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपका यह इंतज़ार भी खत्‍म होता दिखाई दे रहा है। आपको अच्‍छी या अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है और यहां पर आप अपने काम और तन्‍ख्‍वाह को लेकर काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शिक्षा

बुध और शुक्र की मकर राशि के पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे यह साल छात्रों के लिए अच्‍छा साबित होगा। इस समय आपका पढ़ाई करने का मन करेगा और आप पूरा ध्‍यान लगाकर एवं एकाग्रता के साथ पढ़ाई करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी क्षमता और कौशल में वृद्धि होने के आसार हैं। छात्रों को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने का मौका मिलेगा और वे इन अवसरों का सही उपयोग कर के आगे बढ़ने में सक्षम एवं सफल होंगे।

जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जनवरी, फरवरी, अगस्‍त, सितंबर और नवंबर के महीने अच्‍छे साबित हो सकते हैं। यदि आप इन महीनों में परीक्षा देते हैं, तो आपके सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा अपनी मेहनत और परिश्रम से आप हर परीक्षा को पार कर पाएंगे।

अगर आप उच्‍च शिक्षा ले रहे हैं तो आपके लिए यह समय थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। यदि इस समय आप मेहनत करने से चूक जाते हैं, तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। हो सकता है कि आपका पढ़ाई में मन न लगे और आपका ध्‍यान इधर-उधर भटकता रहे। ये सब चीज़ें आपकी पढ़ाई में बाधा का काम कर सकती हैं। हालांकि,कठिनाईयों और चुनौतियों के बाद भी आपको हिम्‍मत नहीं हारनी है। जो छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने की चाहत रखते हैं, इस साल उनका भी सपना पूरा हो सकता है। अप्रैल, फरवरी और नवंबर का महीना इसके लिए शुभ साबित होगा।

कुल मिलाकर शिक्षा के मामले में मकर राशि के जातकों के लिए यह साल अनुकूल साबित होगा। इन्‍हें परीक्षा में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होने की भी संभावना है और ये अपनी मेहनत और सूझबूझ से आगे बढ़ पाएंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आर्थिक जीवन

मकर राशि के जातकों को वर्ष 2024 में धन को लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस साल आप अपनी आमदनी में वृद्धि को देखकर आश्‍चर्यचकित रह सकते हैं। बुध और शुक्र की कृपा से आपकी आय बढ़ेगी जिससे आपके घर-परिवार में खुशियां आने के संकेत हैं। इस समय पैसों को लेकर आपको कोई परेशानी नहीं रहेगी। आप बड़े आराम से अपने खर्चे निकाल पाएंगे और पैसों की बचत भी कर पाएंगे।

शनि देव दूसरे भाव एंव स्‍वराशि कुंभ में विराजमान हैं और उनकी कृपा से आप इस साल पैसों की बचत पर ध्‍यान दे पाएंगे। आपके लिए न सिर्फ अपने खर्चों और परिवार की जरूरतों को संभालना आसान रहेगा बल्कि आप अपने भविष्‍य के लिए भी थोड़ा धन संचय कर के रख पाएंगे। वहीं साल की शुरुआत के समय मंगल एवं सूर्य के आपके बारहवें भाव में होने के कारण आपके खर्चों में वृद्धि होने के संकेत हैं। हालांकि, आपको इसे लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि साल के दूसरे माह से ही परिस्थिति आपके नियंत्रण में होती नज़र आने लगेगी। 01 मई को बृहस्‍पति आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे और यहां से उनकी दृष्टि आपके नौवें, ग्‍यारहवें और पहले भाव पर पड़ेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के और भी ज्‍यादा सुदृढ़ होने की संभावना है।

कुल मिलाकर, मकर राशि के लोगों को साल 2024 में पैसों को लेकर निश्‍चिंत हो जाना चाहिए। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर और संतुलित रहेगी।

पारिवारिक जीवन

मकर राशि के दूसरे भाव में शनि स्‍वराशि और बृहस्‍पति चौथे भाव में मित्र राशि में विराजमान हैं और इन दोनों ग्रहों की स्थिति के कारण आपके परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। वहीं 01 मई, 2024 को बृहस्‍पति आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे और राहु आपके तीसरे भाव में उपस्थित रहेंगे। इससे आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। हालांकि, इसकी वजह से आपको कुछ कठिनाईयां भी देखनी पड़ सकती हैं जैसे कि आपके भाई या बहन या फिर परिवार में किसी सदस्‍य की सेहत बिगड़ सकती है।

इसके अलावा आपके अपने भाई-बहनों के साथ रिश्‍ते में खटास आने की भी आशंका है। इस वजह से आपके परिवार की खुशियां और शांति भंग हो सकती है। बेहतर होगा कि आप अपने भाई-बहन से थोड़ा संभलकर बात करें और अपने शब्‍दों पर काबू रखें। उनके साथ विनम्रता के साथ पेश आएं और ज्‍यादा गुस्‍सा न करें। ऐसा कर के ही आप अपने रिश्‍तों को संभाल सकते हैं। आप स्‍पष्‍ट बोलते हैं और आपका ऐसा व्‍यवहार कुछ लोगाें को अच्‍छा लगता है, तो वहीं कुछ लोगों को खटक जाता है। आपके लिए सभी को अपनी बातों से खुश या प्रभावित करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। हालांकि, इस साल आपको अपने अपनों का प्‍यार और सहयोग जरूर मिलेगा।

मकर राशि वालों की संतान के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2024

मकर राशि के जातकों को अपनी संतान को लेकर वर्ष 2024 में ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बुध और शुक्र ग्रह की पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे इनके जीवन में सब कुछ अच्‍छा होगा। आपके बच्‍चों के कौशल में वृद्धि होगी जिससे उन्‍हें सफलता प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी।

01 मई को देवताओं के गुरु बृहस्‍पति आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे। इस ग्रह के प्रभाव से आपकी संतान आपकी बात सुनेगी। आपके बच्‍चों की बुद्धिमानी में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस समय आप देख सकते हैं कि किस तरह आपके बच्‍चे सफलता और प्रगति की सीढ़ी चढ़ रहे हैं।

आपके बच्‍चों में अध्‍यात्‍म या धर्म के प्रति रुचि भी बढ़ सकती है। उनके व्‍यक्‍तित्‍व का भी विकास होगा और वे एक बेहतर इंसान बनेंगे। इस वजह से आपको वर्ष 2024 में अपनी संतान को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं जिन लोगों के संतान नहीं है और वे संतान प्राप्ति की इच्‍छा रखते हैं, तो उनके लिए 01 मई से लेकर दिसंबर तक का समय अनुकूल साबित होगा। आपके घर में नन्‍हा मेहमान आ सकता है जिससे आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

कुल मिलाकर, आपको अपनी संतान के विकास और प्रगति को लेकर ज्‍यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा। निसंतान दंपत्तियों के जीवन में भी इस साल खुशियों की लहर आने की संभावना है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वैवाहिक जीवन

इस साल मकर राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा। अगर आप सिंगल हैं और अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो इस साल आपको अपने सपनों का हमसफर मिल सकता है। मार्च, अप्रैल और मई, जून के महीने आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। इन चार महीनों में इस बात की अधिक संभावना है कि आपकी अपने साथी से मुलाकात हो जाए। हो सकता है कि इस साल आपकी जिससे मुलाकात हो, वो हमेशा के लिए आपकी जिंदगी का एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन जाएं और आप दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं।

मकर राशि के विवाहित लोग इस साल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी प्रसन्‍न रहेंगे। हालांकि, मंगल और सूर्य के आपके बारहवें भाव में उपस्थिति रहने के कारण आप दोनों के बीच कुछ समस्‍याएं आने के भी संकेत हैं। इस साल आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा क्‍योंकि आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपके खराब स्‍वास्‍थ्‍य को देखकर आपके जीवनसाथी का रवैया भी आपके प्रति थोड़ा बदल सकता है। साल के शुरुआती समय या तीन महीनों में आप अपने पार्टनर से बात करते समय अपने गुस्‍से पर काबू रखें वरना आप दोनों के बीच की दूरियां और बढ़ सकती हैं। हालांकि, साल के बाकी के महीने आपके वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय और आनंदमय साबित होंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने की संभावना है।

व्‍यापार राशिफल 2024

मकर राशि के जो लोग व्‍यापार करते हैं, उनके लिए वर्ष 2024 औसत रहने वाला है। आपको इस समय न तो बहुत ज्‍यादा मुनाफा होगा और न ही नुकसान उठाना पडेगा। राहु के तीसरे भाव में होने के कारण आप चुनौतियों का डटकर सामना कर पाएंगे और जोखिम उठाने से घबराएंगे नहीं। अपने इसी रवैये के कारण आप अपने बिज़नेस को एक बार फिर से मुनाफे में ला सकते हैं। आपके व्‍यापार को बेहतरी की ओर ले जाने में आपके सहयोगी और कर्मचारी भी आपका पूरा साथ निभाएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वाहन और संपत्ति कब खरीद सकते हैं

साल की शुरुआत में आप अपने लिए जमीन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में आपके द्वारा संपत्ति खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं। आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। इस तरह वर्ष 2024 आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। वाहन  का सुख प्राप्‍त करने के लिए मार्च से लेकर मई तक का समय अच्‍छा रहेगा। इस समयावधि में आप अपने लिए नया वाहन खरीद सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत के मामले में आपको वर्ष 2024 में ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव दूसरे भाव में उपस्थित रहेंगे जिससे मकर राशि के लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से लाभ होने के संकेत हैं। वहीं तीसरे भाव में राहु ग्रह के मौजूद होने की वजह से भी आपकी सेहत में सुधार आएगा। ये दोनों ग्रह मिलकर आपको उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करने का कार्य करेंगे। अगर आप अब तक किसी भी प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या या बीमारी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको उससे भी छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि, मकर राशि के लोगों को जून से लेकर नवंबर तक अपनी से‍हत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपकी बहुत अधिक खाने की आदत है, तो आप अभी से ही इस पर नियंत्रण पाना शुरू कर दें वरना इसकी वजह से आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है।

मकर राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और वे फरवरी से लेकर मार्च के बीच अस्‍त रहेंगे जिसके कारण आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आ सकती है। शनि के अस्‍त होने का असर आपके शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी देखने को मिलेगा। आपका मन नकारात्‍मक विचारों से भरा रह सकता है। आप इस समयावधि में अकेले न रहें और अपने करीबियों से बातचीत करते रहें। उन्‍हें अपने मन का हाल बताते रहने से आपके दिल और दिमाग का बोझ कम होता रहेगा। अगस्‍त और सितंबर के महीने सेहत की दृष्टि से और भी ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं। आपको इस समय अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर छोटी-सी भी चूक नहीं करनी है वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.