शनि देव के गोचर से इन राशियों को मिलेगी करियर-व्यापार में तरक्की, बनेंगे धन लाभ के योग!

शनि गोचर 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की चाल और स्थिति विशेष महत्व रखती है। कुंडली में ग्रहों की स्थिति की गणना से व्यक्ति के जीवन के प्रत्येक पहलू की जानकारी प्राप्त हो सकती है क्योंकि हर ग्रह मनुष्य जीवन को अत्यधिक प्रभावित करता है। सभी नौ ग्रहों में शनि ग्रह को महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं जिन्हें एक राशि से दूसरी राशि में जाने में लगभग ढाई साल का समय लगता है। शनि ग्रह की मंद चाल की वजह से ही इनका प्रभाव जातक पर लंबे समय तक बना रहता है। हालांकि, वर्ष 2024 में शनि देव का कोई गोचर नहीं होगा, लेकिन इस साल उनकी चाल एवं स्थिति में कई बार बदलाव देखने को मिलेंगे जिनका अच्छा-बुरा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

कब-कब शनि देव की चाल में आएगा परिवर्तन?

शनि गोचर की बात करें, तो जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस साल शनि ग्रह गोचर नहीं करेंगे। लेकिन, इनकी चाल में कई परिवर्तन आएंगे। सबसे पहले, 11 फरवरी, 2024 से कुंभ राशि में शनि अस्त हो जाएंगे और उसके बाद यह 18 मार्च, 2024 को इस राशि में रहते हुए उदित होंगे। इसके पश्चात,  29 जून, 2024 से 15 नवंबर, 2024 तक शनि वक्री अवस्था में रहेंगे और इसके बाद कुंभ राशि में उदित हो जाएंगे। ऐसे में, इनका प्रभाव सभी राशियों को प्रभावित करेगा। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको राशि चक्र की उन भाग्यशाली राशियों से रूबरू करवाएगा जिनके लिए शनि का गोचर इस साल 2024 करियर या व्यापार में वृद्धि लेकर आएगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि गोचर 2024: इन 4 राशि वालों को करियर एवं व्यापार में मिलेंगे शुभ परिणाम

मेष राशि

राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए वर्ष 2024 में होने वाले शनि गोचर फलदायी कहे जाएंगे, विशेष रूप से करियर व व्यापार के लिए। इस दौरान यह आपको हर क्षेत्र में प्रगति प्रदान करेंगे और ऐसे में, आपकी आय में भी अपार वृद्धि देखने को मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उनके लिए शनि का गोचर शुभ रहेगा क्योंकि यह आपको अच्छा लाभ दिलाने की कोशिश में रहेंगे। इन जातकों को करियर और बिज़नेस दोनों ही क्षेत्रों में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। जो लोग नौकरी करते हैं, उनके लिए यह साल सफलता लेकर आएगा। साथ ही, आपकी वेतन के भी बढ़ने के संकेत है जो कि आपकी उम्‍मीद से कई गुना ज्‍यादा होगी। इसके अलावा, इस वर्ष आपको पैसा कमाने के अप्रत्‍याशित अवसर मिल भी सकते हैं। ऐसे में, मई 2024 के बाद आप धन की बचत सफलतापूर्वक कर सकेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि

कन्या राशि को राशि चक्र में छठा स्थान प्राप्त है और इन्हें भी शनि गोचर 2024 के माध्यम से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। यह समय कन्या राशि के जातकों के करियर एवं व्यापार की दृष्टि से अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको करियर में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। मई, 2024 में जब गुरु ग्रह का गोचर होगा, वह समय आपके लिए और ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि उस समय भाग्य का साथ आपको जीवन के हर क्षेत्र में मिलेगा, फिर चाहे वह निजी जीवन हो या पेशेवर। आपके धन-धान्य में वृद्धि होगी। लेकिन, इन जातकों को सलाह दी जाती है कि जब बात है करियर की, तो भाग्‍य के भरोसे बैठने से बचें क्योंकि आपको अपने कार्यों में मेहनत से ही सफलता हासिल होगी। साथ ही, इस अवधि में नौकरी में बदलाव या स्‍थानांतरण भी होने की आशंका है। कड़ी मेहनत के बल पर आपकी वेतन बढ़ने के योग बनेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

वर्ष 2024 में शनि का गोचर तुला राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। बता दें कि आपकी कुंडली में शनि भाग्‍य के कारक मान गए हैं। यह अवधि आपको आर्थिक रूप से लाभ प्रदान करेगी और इस वजह आप अपने करियर को लेकर संतुष्‍ट एवं प्रसन्न दिखाई देंगे। साथ ही, शनि की स्थिति इन जातकों के लिए व्यापार एवं नौकरी के क्षेत्र में नए अवसर लेकर आने का काम करेगी। हालांकि, तुला राशि वालों को पैतृक संपत्ति के माध्यम से अचानक से धन लाभ होने की प्रबल संभावना है। यदि आप आध्‍यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ेंगे, तो आप जीवन के हर पहलू में बिना किसी परेशानी के सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान इन जातकों को करियर व व्यापार के क्षेत्र में भाग्‍य के भरोसे बैठने के बजाय कर्म करते हुए मेहनत करने की सलाह दी जाती है क्योंकि तब ही आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, आपकी वेतन वृद्धि के भी योग बनेंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि भी उन भाग्यशाली राशियों में से एक है जिनके लिए वर्ष 2024 में शनि के गोचर सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे। इस अवधि में धनु राशि वालों की कुंडली के तीसरे भाव में शनि देव की उपस्थिति आपके करियर के लिए अनुकूल कही जाएगी क्योंकि यह आपको लाभ प्रदान करने का काम करेगी। साथ ही, आपको पैसा कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें पदोन्‍नति मिलने के साथ-साथ इंसेंटिव के रूप में आर्थिक लाभ मिलने के योग बनेंगे जिसकी वजह से आपकी स्थिति मज़बूत होगी और आप खुश दिखाई देंगे।  

धनु साप्ताहिक राशिफल

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.