7 मार्च से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत- टाटा-बिड़ला जितने हो सकते हैं धनवान!

ग्रहों और गोचरों की दृष्टि से देखा जाए तो मार्च का महीना विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इस महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रह अपनी राशि और स्थिति परिवर्तन करने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च में 7 तारीख विशेष रूप से खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन दो महत्वपूर्ण ग्रह गोचर करेंगे। 

कौन-कौन से हैं ये ग्रह और इन दोनों ही ग्रहों का एक ही दिन में गोचर किन राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ रहने वाला है इस बात की जानकारी जानने के लिए पढ़िए हमारा यह खास ब्लॉग साथ ही जानेंगे इन दोनों ही गोचर का समय क्या रहने वाला है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें इन ग्रहों का गोचर आपके लिए रहेगा कैसा

7 मार्च को दो ग्रहों का गोचर- क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात कर लें समय की तो, इस दिन का पहला गोचर होगा बुध का गोचर जो की होगा सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर जब बुध ग्रह मीन राशि में गोचर कर जाएंगे।  

उसके ठीक बात दूसरा गोचर होगा शुक्र का, जब शुक्र भी सुबह 10 बजकर 33 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। इन दोनों ही ग्रहों का गोचर अपने आप में विशेष महत्व रखता है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध और शुक्र का एक ही दिन में होने वाला गोचर किन चार राशियों के लिए विशेष रूप से फलदाई साबित होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में बुध ग्रह 

आगे बढ़ने से पहले एक नजर डाल लेते हैं वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह के महत्व के बारे में तो, दरअसल ज्योतिष में बुध ग्रह को एक शुभाशुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। अर्थात बुध ग्रह कुंडली में जिस भी ग्रह के साथ मौजूद होता है उसी के अनुरूप शुभ अशुभ फल व्यक्ति को प्रदान करता है। 

जहां कन्या इसकी उच्च राशि मानी गई है वहीं मीन इसकी नीच राशि होती है। सभी 12 राशियों में मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व भी बुध ग्रह के पास होता है। 

बात करें मजबूत बुध के प्रभाव की तो जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में मौजूद होता है ऐसे लोगों का संवाद कौशल बेहद ही शानदार होता है, यह व्यक्ति हाजिर जवाबी होते हैं, अपनी बातों से सबका मन मोह लेते हैं। मजबूत बुध व्यक्ति को प्रखर बुद्धि देता है, ऐसे जातक व्यापार में सफलता प्राप्त करते हैं, आदि।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष में शुक्र ग्रह 

बुध की ही तरह शुक्र की बात करें तो शुक्र को भी शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। यह व्यक्ति के जीवन में भौतिक, शारीरिक और वैवाहिक सुखों का प्रतिनिधित्व करता है। 

जहां मीन इसकी उच्च राशि होती है वहीं कन्या इसकी नीच राशि होती है। सभी 12 राशियों में वृषभ और तुला का स्वामित्व शुक्र ग्रह के पास होता है। 

बात करें मजबूत शुक्र की तो जिन जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में होता है ऐसे जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, पति-पत्नी के बीच निरंतर प्रेम बढ़ता रहता है, प्रेम करने वाले जातकों के जीवन में रोमांस भी बढ़ता है, साथ ही ऐसे व्यक्तियों को जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख प्राप्त होते हैं। मजबूत शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति साहित्य और कला में ज्यादा रुचि रखता है।

1 दिन में दो गोचर से मालामाल होंगी ये राशियाँ 

वृषभ राशि

सबसे पहली जिस राशि के लिए ये दोनों गोचर शुभता के संकेत दे रहे हैं वो है वृषभ राशि। इस राशि के लिए बुध का यह गोचर आपके एकादश यानी की 11वें भाव में होने जा रहा है वहीं शुक्र का गोचर आपके दसवें भाव में होगा।  

ऐसे में इन दोनों ही गोचर के प्रभाव स्वरूप करियर के लिहाज से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी खास करके उन जातकों को जो मीडिया या फिर फिल्म क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इस अवधि में आपके कार्य की सराहना होगी, आपके काम को मान्यता मिलेगी, साथ ही आपको प्रमोशन या पदोन्नति भी मिल सकती है। इस राशि के जो जातक नौकरी की तलाश में हैं उन्हें भी नए अवसर इस अवधि में मिल सकते हैं। 

बात करें आर्थिक पक्ष पर तो इन दोनों ही ग्रहों का यह गोचर आपकी आर्थिक स्थिरता के भी संकेत दे रहा है। इस अवधि में आप आर्थिक निर्णय बेहद ही सोच समझ कर लेते हुए नजर आएंगे जिनसे आपको भविष्य में भी लाभ मिलेगा। वृषभ राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें भी इन दोनों ही गोचरों का अनुकूल परिणाम प्राप्त होगा। साथ ही आपको इस दौरान कई अच्छे और शानदार अवसर भी प्राप्त होने की संभावना है। 

रिश्तों के लिहाज से बात करें तो ये गोचर आपके जीवन में अनुकूलता के संकेत दे रहे हैं। व्यक्तिगत मोर्चे और प्रेम जीवन दोनों के लिहाज से भी ये दोनों गोचर फलदाई साबित होंगे। आपके रोमांटिक रिश्ते में अनुकूलता बढ़ेगी साथ ही यह अवधि आपके स्वास्थ्य के संदर्भ में भी अनुकूल संकेत दे रही है। इस दौरान आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह का गोचर आपके नवम भाव में होने जा रहा है साथ ही शुक्र का गोचर अष्टम भाव में होगा। 

इन दोनों ही गोचर के प्रभाव स्वरूप आपको विदेश यात्रा का शुभ अवसर प्राप्त हो सकता है। साथ ही इस राशि के जो जातक लंबे समय से विदेश में नौकरी या फिर शिक्षा के लिए प्रयत्न कर रहे थे उन्हें भी इस संदर्भ में कोई अनुकूल समाचार मिलने की संभावना है। बात करें करियर की तो करियर के लिहाज से यह समय अनुकूल साबित होगा। आपको अपने सहकर्मियों, बॉस और वरिष्ठों का साथ मिलेगा। साथ ही आपके नए विचार सराहे जाएंगे जिससे आपको करियर में उन्नति मिलेगी। 

आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो कर्क राशि के जातकों के लिए यह गोचर अप्रत्याशित स्रोत से धन लाभ के संकेत दे रहा है। ऐसे में आपके जीवन में आर्थिक संपन्नता के विकास के नए रास्ते खुलेंगे। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि कोई भी फैसला जो आर्थिक पक्ष से संबंधित हो उसे लेने में जल्दबाजी न करें। 

इस अवधि में आपकी धर्म कर्म के मामले में ज्यादा रुचि रहने वाली है। व्यक्तिगत मोर्चे पर बात करें तो यहां भी आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने जीवन में रिश्तों का महत्व समझेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से भी ये दोनों ही गोचर आपको शुभ संकेत दे रहे हैं। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि किसी भी तरह का तनाव लेने से बचें। साथ ही अपने आहार का विशेष ध्यान रखें।

वृश्चिक राशि

तीसरी जिस राशि के लिए 7 मार्च को होने वाले ये दो महत्वपूर्ण गोचर बेहद ही शुभ रहने वाले हैं वो है वृश्चिक राशि। बुध गोचर की बात करें तो बुध का गोचर आपके पंचम भाव में होगा और शुक्र का गोचर आपके चतुर्थ भाव में होने जा रहा है। 

इन दोनों ही गोचर के प्रभाव स्वरूप आपको पेशेवर जीवन में विशेष रूप से लाभ मिलेगा। खास करके उन जातकों को जो रचनात्मक, कला और सौंदर्य के उद्योग से संबंधित हैं। इस अवधि में करियर से संबंधित कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न दिखाएं। इसके अलावा इस राशि के कुछ जातकों को जो अंतरराष्ट्रीय बाजार या बहुराष्ट्रीय कंपनियों से जुड़े हुए हैं उन्हें भी लाभ मिलने की उच्च संभावना बन रही है। 

आर्थिक पक्ष के संदर्भ में बात करें तो आपको यहां पर अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आप धन संचित करने में भी कामयाब होंगे जिससे भविष्य में आपको लाभ मिलेगा। साथ ही अचानक से भी आपको धन लाभ हो सकता है। व्यक्तिगत जीवन में अनुकूल परिणाम प्राप्त होने के शुभ संकेत बनते नजर आ रहे हैं केवल अपनी वाणी का ध्यान रखें, किसी को भी कड़वा कुछ भी बोलने से बचें। 

इसके अलावा इस राशि के जो लोग विवाहित हैं वो अपने पार्टनर के साथ सौहार्दपूर्ण समय का आनंद लेंगे। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपका स्वास्थ्य यूं तो अनुकूल ही रहेगा लेकिन आपको अपने घर परिवार के लोगों और विशेष तौर पर संतान आदि से संबंधित किसी भी तरह का मानसिक तनाव अपने जीवन से दूर रखने की सलाह दी जाती है।

धनु राशि 

चौथी और आखिरी जिस राशि के लिए ये दोनों ही गोचर बेहद अनुकूल रहने वाले हैं वो है धनु राशि। सबसे पहले बात करें बुध ग्रह के गोचर की तो बुध का यह गोचर धनु राशि के जातकों के चतुर्थ भाव में होने जा रहा है और शुक्र का गोचर आपके तीसरे भाव में होगा। 

करियर के संदर्भ में आपको उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त होंगे। आपको नौकरी में अचानक से कोई अनुकूल बदलाव प्राप्त हो सकता है। विशेष तौर पर इस राशि के जो जातक नेटवर्किंग, कम्युनिकेशन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। इसके अलावा धनु राशि के जो जातक व्यापार से संबंधित हैं उन्हें काम के सिलसिले में कोई छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और इस यात्रा से आपके व्यवसाय के संदर्भ में विकास मिलेगा। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से बात करें तो बुध और शुक्र का गोचर आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। इस दौरान आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता बनेगी साथ ही अगर आप विवेकपूर्ण तरीके से अपने वित्तीय फैसले लेते हैं तो आपको सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। इसके अलावा आपको सलाह दी जाती है कि अगर आप इस दौरान उचित योजना बनाकर चलते हैं तो आपको धन लाभ अवश्य होगा। 

इस अवधि में धनु राशि के कुछ जातक अचल संपत्ति में निवेश का विचार भी कर सकते हैं और ये फैसले आपके लिए अनुकूल साबित होंगे। व्यक्तिगत जीवन में बात करें तो आपको अपने व्यक्तिगत जीवन और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाकर रखना होगा तभी आप अपने जीवन में खुशियों की अनुभूति कर पाएंगे। 

इसके अलावा यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए शानदार साबित होगा। अगर आपके प्रेम जीवन में किसी तरह की समस्या आ रही थी तो वह इस दौरान दूर होगी। आप एक दूसरे को समझेंगे और अपना रिश्ता मजबूत करेंगे। आपका मानसिक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। सलाह केवल इतनी दी जाती है कि गलत खान-पान और गलत आदतों से बचें जिससे आपका स्वास्थ्य भविष्य में भी उत्तम ही बना रहे।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

बुध ग्रह को मजबूत करने के ज्योतिषीय उपाय 

  • बात करें बुध ग्रह को मजबूत करने के उपायों की तो, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध कमजोर अवस्था में होता है तो ज्योतिष के जानकार उसे विधारा मूल की जड़ धारण करने की सलाह देते हैं। 
  • इसके अलावा रत्नों में पन्ना रत्न और रुद्राक्ष में चार मुखी रुद्राक्ष भी बुध ग्रह की शुभता दिलाते हैं। 
  • इसके अलावा अगर आपको अपने जीवन में बुध ग्रह से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त करने हैं तो  भगवान विष्णु की पूजा प्रारंभ कर दें। 
  • भगवान बुद्ध की प्रार्थना करें। 
  • विष्णु सहस्त्रनाम स्त्रोत का जाप करें। 
  • मुमकिन हो तो बुधवार के दिन उपवास भी करें।

शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने के ज्योतिषीय उपाय 

  • जिन व्यक्तियों के कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर अवस्था में होता है उन्हें ज्योतिष के जानकार अरंड मूल की जड़ धारण करने की सलाह देते हैं। 
  • इसके अलावा रत्नों में हीरा रत्न और रुद्राक्ष 6 मुखी रुद्राक्ष भी शुक्र ग्रह की शुभता दिलाते हैं। 
  • इसके अलावा आपको अगर अपने जीवन में शुक्र से संबंधित शुभ परिणाम प्राप्त करने हैं तो मां लक्ष्मी या मां जगदंबा की पूजा नियमित रूप से करें। 
  • भगवान परशुराम की पूजा करें। 
  • श्री सूक्त का पाठ करें और शुक्रवार के दिन व्रत उपवास अवश्य करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.