ज्योतिष में राहु ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। यह ग्रह जितना ही महत्वपूर्ण है उतना ही यह भी बात सत्य है कि लोग केतु की ही तरह इसका नाम सुनते ही डर जाते हैं। लोगों को लगता है कि यह दोनों छाया ग्रह व्यक्ति को केवल दुष्परिणाम ही देते हैं। हालांकि ऐसा सही नहीं है।
राहु केतु व्यक्ति के जीवन में शुभ परिणाम भी देते हैं। आज अपने इस खास ब्लॉग में हम जानेंगे राहु ग्रह से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी। साथ ही जानेंगे कि वर्ष 2024 में कौन सी हैं वो राशियाँ जिन पर राहु का प्रकोप देखने को मिलेगा।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी
वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह
वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु को एक नकारात्मक ग्रह माना गया है। इसे केतु की तरह छाया ग्रह भी कहा जाता है। इसके अलावा राहु को एक पापी और क्रूर ग्रह का दर्जा भी दिया गया है जो व्यक्ति को कुंडली में अपनी दशा और स्थिति के अनुसार अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम प्रदान करते हैं।
पिछले साल अर्थात 30 अक्टूबर 2023 को राहु का मीन राशि में गोचर हुआ था और अब 2025 तक राहु इसी राशि में रहने वाले हैं और ऐसे में राहु का यह अर्थात मीन राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए बेहद ही परेशानी जनक साबित होने वाला है। कौन सी हैं ये राशियाँ चलिए इस बारे में जान लेते हैं लेकिन इसे जानने से पहले नज़र डाल लेते हैं राहु ग्रह से मिलने वाले कुछ शुभ और अशुभ प्रभाव के बारे में।
राहु ग्रह के शुभ अशुभ प्रभाव
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि राहु हमेशा नकारात्मक प्रभाव ही नहीं देता है। अर्थात राहु से हमेशा डरने की आवश्यकता नहीं है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु के महादशा 18 वर्षों तक चलती है और अगर ऐसी स्थिति में राहु किसी कुंडली में शुभ स्थान पर विराजमान हो तो व्यक्ति को बेहद ही शुभ परिणाम मिलते हैं।
राहु की ऐसी स्थिति से व्यक्ति सुंदर और आकर्षक बनता है, अपने जीवन में उपलब्धियां हासिल करता है, समाज में मान सम्मान हासिल करता है, साथ ही ऐसे लोग राजनीति में ऊंचे मुकाम भी प्राप्त करने में कामयाब रहते हैं।
हालांकि इसके विपरीत अगर कुंडली में राहु अशुभ स्थिति पर मौजूद हो तो राहु की महादशा चलने पर व्यक्ति को बुरे परिणाम भी मिलते हैं। जिससे ऐसे व्यक्ति बुरी संगत और खराब आदतों में फंस सकते हैं, दूसरों से छल कपट करना ऐसे लोगों को अच्छा लगता है, राहु अशुभ हो तो व्यक्ति नशाखोरी और मादक पदार्थों का सेवन करने लगता है, भगवान में उनकी आराधना कम हो जाती है और जीवन में बदनामी मिलती है।
क्या यह जानते हैं आप? एक केवल राहु ग्रह ही ऐसा है जिसका किसी भी राशि पर आधिपत्य नहीं होता है। इसके अलावा राहु केतु हमेशा उल्टी चाल ही चलते हैं। यह शनि देव के साथ मित्रता का भाव रखते हैं। ऐसे में प्रिया राशियों की बात करें तो मकर और कुंभ राशि को राहु की प्रिय राशियाँ माना जाता है। जानकारी के लिए बता दें ये दोनों राशियाँ शनिदेव के आधिपत्य वाली होती हैं।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
2024 में इन राशियों पर दिखेगा राहु का प्रकोप
कन्या राशि: सबसे पहले जिस राशि की हम यहां बात करने जा रहे हैं वह है कन्या राशि। 2024 में राहु कन्या राशि के जातकों के लिए बेहद ही परेशानी जनक साबित होने वाला है। राहु का यह गोचर आपके सप्तम भाव में हुआ है ऐसे में इस वर्ष आपको अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की तरफ से कोई परेशानी प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा यह आपके काम में रूकावटों की वजह भी बनने वाले हैं जिसकी वजह से कुल मिलाकर आपको काफी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। प्रेम जीवन की बात करें तो कन्या जातकों के प्रेम जीवन में भी उतार-चढ़ाव रहने वाला है। आपके और आपके पार्टनर के बीच समझ की कमी साफ नजर आएगी। आपके जीवन में अहंकार ज़्यादा हावी रहेगा जिससे रिश्ते में दूरियाँ आने लगेगी।
धनु राशि: अगली जिस राशि की हम बात करने वाले हैं वह है धनु राशि। 2024 में राहु की वजह से आपके जीवन में भी सुख सुविधाओं की कमी देखने को मिलेगी। इस गोचर के दौरान राहु आपके चतुर्थ भाव में प्रवेश कर चुके हैं। इसका प्रभाव साफ तौर पर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा। ऐसे में आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है और किसी भी तरह की लापरवाही न करने की भी गुजारिश की जाती है। आप अपने आर्थिक पक्ष को भी लेकर सावधान रहें क्योंकि राहु की यह स्थिति आपके आर्थिक जीवन पर भी गहरा असर डालने वाली है। पारिवारिक जीवन में कोई बड़ी परेशानी दस्तक दे सकती है जिससे बचने की आपको पूर्व में ही सलाह दी जा रही है। आपकी इसके अलावा इस वर्ष प्रॉपर्टी को लेकर कोई बड़ा विवाद आपके जीवन में खड़ा हो सकता है।
कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब
कुंभ राशि: वर्ष 2024 में आपको राहु की वजह से ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ने वाला है। इस दौरान आपके जीवन में खर्च बढ़ेंगे जिन्हें संभाल पाना आपके लिए आसान नहीं होगा। इस दौरान यात्रा भी आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगी। ऐसे में सलाह दी जा रही है कि किसी भी तरह की यात्रा के दौरान सावधानी अवश्य बरतें। आपके जीवन में धन का भारी नुकसान होने की आवश्यकता है। इसके अलावा इस साल आपके परिवार के लोगों के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं। राहु की यह स्थिति आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव डालने वाली है। ऐसे में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
इन राशियों पर रहेगी राहु की विशेष कृपा
नकारात्मक प्रभाव के बाद सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो, ऐसी भी राशियाँ हैं जिन पर राहु के इस गोचर का बेहद ही शुभ प्रभाव वर्ष 2024 में देखने को मिलेगा। यह राशियाँ हैं: मेष राशि, सिंह राशि, तुला राशि, मकर राशि और मीन राशि।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!