Surya Gochar: मकर राशि में आएंगे सूर्य- इन राशि वालों को करियर में मिलेगी प्रगति

Surya Gochar: ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को एक प्रमुख ग्रह की उपाधि दी गई है और उन्‍हें व्‍यक्‍ति के जीवन में करियर का कारक माना गया है। यदि जन्‍मकुंडली में सूर्य शुभ स्‍थान में हों, तो उस व्‍यक्‍ति को सूर्य देव की कृपा से अपने करियर में अपार सफलता प्राप्‍त होती है और उसे नौकरी के अच्‍छे अवसर मिलते हैं लेकिन अगर सूर्य अशुभ स्‍थान में हो या नीच का हो, तो जातक को अपने करियर में नुकसान और असलफताओं का सामना करना पड़ता है।

Varta Astrologers

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

15 जनवरी, 2024 को 02 बजकर 32 मिनट पर सूर्य, शनि की राशि मकर में गोचर करेंगे और उनके इस स्‍थान परिवर्तन से कई राशियों के जातकों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस ब्‍लॉग के ज‍़रिए आप जान सकते हैं कि 15 जनवरी, 2024 को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में लाभ होने के संकेत हैं।

इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्‍की

मीन राशि

आपके ग्‍यारहवें भाव में सूर्य का गोचर (Surya Gochar) हो रहा है और आपके करियर के लिए यह समय शानदार साबित होगा। इस समय आप अपने करियर को लेकर काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न नज़र आने वाले हैं। आप लंबे समय से जिस पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे थे, अब वो भी आपको मिलने वाली है। अपनी कड़ी मेहनत की वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में हर किसी की प्रशंसा के पात्र बनेंगे। ऐसा कुछ नहीं होगा जो इस समय आपके पास न हो।

मीन राशिफल 2024

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

धनु राशि

इस राशि के दूसरे घर में सूर्य का प्रवेश होगा। करियर के क्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत अब रंग लाएगी। आपने अपने करियर को लेकर जो भी सपने देखे थे, अब वो सारे पूरे होंगे। कार्यक्षेत्र में तरक्‍की करने के मामले में आपको अपनी किस्‍मत का साथ मिलेगा। आपके सहकर्मी और वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपकी प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगें। इससे आपका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ जाएगा। आपको इस गोचरकाल के दौरान विदेश से भी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

धनु राशिफल 2024

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को इस गोचर के दौरान काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आपकी ये यात्राएं फलदायी साबित होंगी। आपने अपने काम में जो परिश्रम और समर्पण दिखाया है, उसका परिणाम पाने का समय आ गया है। आपको अपनी नौकरी में पदोन्‍‍नति मिलने की भी संभावना है और आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। आपको विदेश से भी नौकरी के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे और इन अवसरों को पाकर आपका मन प्रसन्‍नता से भर जाएगा।

वृश्चिक राशिफल 2024

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

सिंह राशि

सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर आपको अपने करियर में कोई बड़ी सफलता और उपलब्धि मिलने की संभावना है। इसके साथ ही आपके काम को भी पहचान मिल पाएगी। इस गोचर काल में आपके लिए तरक्‍की के योग भी बन रहे हैं। आप अपनी नौकरी में जो प्रयास कर रहे हैं, उसका अब आपको अच्‍छा फल मिलने वाला है। आपको पदोन्‍नति और प्रोत्‍साहन मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और आपके सहकर्मी आप पर अधिक भरोसा करने लगेंगे। आप स्‍वयं पर संदेह करने से बचें।

सिंह राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

वृषभ राशि

Surya Gochar: सूर्य के मकर राशि में आने पर वृषभ राशि के लोगों का भाग्‍योदय शुरू हो जाएगा। आपको करियर के क्षेत्र में नौकरी के शानदार अवसर मिलने की संभावना है। आपको विदेश जाकर नौकरी करने का मौका भी मिल सकता है। ये अवसर आपके लिए बहुत फलदायी साबित होंगे। इससे आप इस समय काफी उत्‍साहित और ऊर्जा से भरपूर नज़र आएंगे। यदि आप इस समय नई नौकरी की शुरुआत करते हैं, तो आपको इससे बहुत अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। कुल मिलाकर वृषभ राशि के लोगों के करियर के लिए यह शुभ समय है।

वृषभ राशिफल 2024 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मेष राशि

सूर्य के मकर राशि में आने पर मेष राशि के लोग अपने करियर में सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्‍नति मिलने की संभावना है और आपके ऑफिस में हर कोई आपके काम की तारीफ करेगा। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उन्‍हें भी सफलता प्राप्‍त हो सकती है। आप अपने करियर का दायरा बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं और इस दिशा में आपको  सफलता भी मिलेगी। मेष राशि के लोगों को काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है।

मेष राशिफल 2024 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.