अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 31 दिसंबर 2023 से 06 जनवरी 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (31 दिसंबर 2023 से 06 जनवरी, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोग बहुत पेशेवर होते हैं और अपने कामों को व्‍यवस्थित तरीके से करते हैं। इन लोगों को सिद्धांतों पर चलना पसंद होता है और ये अपने हर काम को बड़ी फुर्ती से करते हैं। इनके सिद्धांतों में से एक सिद्धांत यह भी है कि ये समय की बहुत कद्र करते हैं। ये अपने भविष्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं और अपने जीवन को लेकर व्‍यवस्थित योजना बनाने का प्रयास करेंगे। ये आसानी से दूसरों की सलाह नहीं मानते हैं और अपनी बात पर टिके रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके प्रेम संबंध में अस्थिरता आने के संकेत हैं। आपके जीवन में जो कुछ भी हो रहा है, उसे लेकर आप असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते की शांति और खुशियां भंग होने की आशंका है। आपको अपने जीवनसाथी से बात करते समय बहुत धैर्य रखने की जरूरत है वरना आप दोनों के बीच बहस हो सकती है।

शिक्षा: आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसे याद रखने में आपको दिक्‍कत हो सकती है। पढ़ाई में आपकी रुचि न होने और पढ़ाई को लेकर आपके उत्‍साह और जोश न दिखाने की वजह से ऐसा हाे सकता है। इस कारण परीक्षा में आपके कम अंक आने के संकेत हैं और इसकी वजह से आप अगले चरण में जाने में असफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नाैकरीपेशा जातकों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं। अगर आप विदेश जा रहे हैं या विदेश में ही रहते हैं, तो आपको अपने मन में कुछ खालीपन-सा महसूस हो सकता है। इस हफ्ते आपके लिए इसी तरह की स्थिति के बने रहने की संभावना है। वहीं व्‍यापारियों को अपने काम में ज्‍यादा सफलता या मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है। इस सप्‍ताह नौकरी के लिए विदेश जाना आपके लिए अच्‍छा साबित होगा और आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्‍त होगी। इस समय आपको अपना मुनाफा उम्‍मीद से कम लगेगा।

सेहत:  इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको पाचन संबंधी परेशानियां होने के संकेत हैं। इससे आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है। खुद को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आपको खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ प्राचीन ग्रंथ आदित्‍य हृदयम का पाठ करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत संवेदनशील और भावुक स्‍वभाव के होते हैं। अपनी इस आदत के कारण ये कभी-कभी गलत निर्णय भी ले लेते हैं और मुश्किल में फंस जाते हैं। इनके दिमाग में बहुत कंफ्यूज़न रहती है, जिसकी वजह से ये कई बार अपने लिए ही परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। इसके अलावा मूलांक 2 वाले जातकों को यात्रा करने के अधिक अवसर मिलेंगे और इन्‍हें विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। ये जातक ट्रेडिंग आदि के विशेषज्ञ हो सकते हैं और इस हफ्ते ये इसी क्षेत्र में लाभ कमाने में सक्षम होंगे। इनकी अंतर्मन की शक्‍तियों का विकास होगा और रहस्य विज्ञान का अध्‍ययन करने में इनकी रुचि बढ़ सकती है।

प्रेम जीवन: आपके दिमाग में बहुत कंफ्यूज़न चल रही है और इस वजह से आप अपने जीवनसाथी से अपने मन में छिपी प्‍यार भरी भावनाओं को व्‍यक्‍त नहीं कर पाएंगे। आपके मन में कई तरह के संदेह और आशंकाएं हो सकती है जिसकी वजह से आप दोनों के बीच अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है। इस सप्‍ताह अपने रिश्‍ते में खुशियों और साथी के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। आप अपने रिश्‍ते में शांति लाने का प्रयास करें ताकि आप दोनों के बीच खुशियां बनी रहें। ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्‍यार भी बढ़ेगा। आपको इस समय अपने पार्टनर पर संदेह करने से बचना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने संबंध को मधुर बनाए रखने में सफल हो पाएंगे।

शिक्षा: इस हफ्ते छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है इसलिए उन्‍हें पढ़ाई पर और ज्‍यादा ध्‍यान लगाने और प्रयास करने की जरूरत है। इस सप्‍ताह आप रिसर्च और एडवांस प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको बहुत ज्‍यादा मेहनत करनी होगी वरना आपसे गलतियां हो सकती हैं। अगर आप शिक्षा को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं, तो अभी के लिए उसे टाल देना ही बेहतर होगा।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के प्रति समर्पित होने और उच्‍च सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इस हफ्ते नौकरी में मिल रहे दबाव और चुनौतियों के कारण आप निराशा की भावनाओं से घिर सकते हैं। आपको चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। हो सकता है कि इस सप्‍ताह आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत को देख न पाएं और इस वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर थोड़े नाखुश हो सकते हैं। इसके अलावा करियर में प्रगति और उच्‍च सफलता पाने के लिए भी आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो इस समय व्‍यापार के लिए आपकी योग्‍यता ठीक नहीं लग रही है और इस हफ्ते आपको औसत मुनाफा होने के आसार हैं। आपको अपने प्रतिद्वंदियों के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं और उनकी वजह से कभी-कभी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस हफ्ते इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको जुकाम संबंधी समस्‍याएं होने का डर बना हुआ है। परेशानी ज्‍यादा न बढ़े, इसके लिए आप ठंडी चीज़ों से दूर रहें। वहीं जुकाम से संबंधित समस्‍याओं के कारण आपको त्‍वचा संबंधी परेशानियां होने के भी संकेत हैं।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ॐ चंद्राय नम:’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक नीतियों और सिद्धांतों पर काम करना पसंद करते हैं। आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रु‍चि बढ़ेगी और इस समय आप आध्‍यात्मिक कार्यों में ही लीन रहेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते आपका रुझाान कई भाषाएं सीखने की ओर रहेगा और आप कोई नई भाषा सीखनी भी शुरू कर सकते हैं। आप अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्‍ते को ठीक करने पर ध्‍यान देंगे लेकिन हो सकता है कि आपको अपने भाई-बहनों से वही प्रेम और स्‍नेह न मिल पाए, जिसकी आप अपेक्षा कर रहे हैं। यह बात आपको परेशान कर सकती है।

प्रेम जीवन: आपके प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। अगर आप अपने पार्टनर से बातचीत करते हैं, तो इससे आपके रिश्‍ते में सब कुछ अच्‍छा हो सकता है। इससे आप दोनों के बीच प्‍यार बना रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ सफल प्रेम कहानी का उदाहरण पेश करेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आपका ध्‍यान और एकाग्रता बढ़िया रहने वाली है जिससे आप अच्‍छी तरह से पढ़ाई कर पाएंगे। इस समय विद्यार्थी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और अच्‍छे अंक लाने में भी सफल होंगे। आपके साथी छात्र आपके बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर आपसे चिढ़ सकते हैं। मैनेजमेंट अकाउंटिंग, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्र आपका मार्गदर्शन करेंगे।

पेशवर जीवन: इस हफ्ते नौकरीपेशा जातकों की प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और इनकी लोकप्रियता में भी इजाफा होगा। आपको किसी ऊंचे पद के लिए पदोन्‍न‍ति मिलने की भी संभावना है और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपको अपने पेशे की वजह से खूब धन कमाने का मौका मिलेगा, जिससे आप उत्‍साहित महसूस करेंगे। इस समय व्‍यापारी उच्‍च स्‍तर के उद्यमी बनने को प्राथमिकता देंगे और आप अपने बिज़नेस में उच्‍च मानक स्‍थापित करने में सक्षम होंगे।

सेहत: बहुत ज्‍यादा तैलीय और वसायुक्‍त भोजन करने की वजह से आपको इस सप्‍ताह मोटापा होने की आशंका है। आप अपनी सेहत की जांच करवाएं और सुनिश्चित करें कि सब कुछ ठीक है। इस तरह आप अपनी सेहत को बेहतर और दुरुस्‍त रख पाएंगे। आपको कभी-कभी तनाव भी महसूस हो सकता है इसलिए आप ध्‍यान और योग करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पतये नम:’ का जाप करें।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोग बहुत साहसी और जुनून से भरे हाेते हैं। ये बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनमें कुछ ऐसे गुण या कौशल होते हैं, जिन्‍हें लोग आसानी से पहचान नहीं पाते हैं और इनके गुण दूसरों से छिपे रहते हैं। मूलांक 4 वाले जातकों को आंकना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है और इनका व्‍यवहार अजीब लग सकता है। इन लोगों को यात्रा करना बहुत अच्‍छा लगता है।

प्रेम जीवन: आप और आपके पार्टनर के बीच खूब प्‍यार रहेगा और आप दोनों के रिश्‍ते में आपसी तालमेल भी बना रहने वाला है। आपके अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे और आप दोनों के प्रेम में वृद्धि होगी। आप दोनों अपने रिश्‍ते को कुछ इस तरह से आगे बढ़ाएंगे जैसे आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है और इन्‍हें अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इस समय शिक्षा के क्षेत्र में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करना और सफलता पाने पर ध्‍यान केंद्रित करेंगे। इस सप्‍ताह शिक्षा के क्षेत्र में आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आपको विदेश से पढ़ाई के नए अवसर भी प्राप्‍त होंगे।

पेशेवर जीवन: नाैकरी पेशा जातकों को इस हफ्ते नौकरी के नए अवसर मिलने वाले हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। अपने कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रतिष्‍ठा पाने के लिए आप काफी मेहनत करेंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी सफलता पाने के योग बन रहे हैं और इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा कमाने का भी मौका मिलेगा। बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा होने से आप आश्चर्यचकित रहेंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहेगा। इस स्थिति में आप बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की ओर बढ़ेंगे और यह सफलता पाने में आपका मार्गदर्शन कर सकता है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ राहवे नम:’ का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातक अपने हर काम में तर्क ढूंढने का प्रयास करेंगे। इस समय इनका ध्‍यान नई चीज़ें सीखने और नई किताबों से अपने ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने पर रहेगा। इस हफ्ते ये जो भी काम करेंगे, उसमें खुद को सर्वगुण संपन्‍न साबित करेंगे। 

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के सामने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का प्रदर्शन कर सकते हैं और साथ ही, आप दोनों के बीच की आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है। आप अपना हर काम मैच्‍योरिटी के साथ करेंगे और आप अपने रिश्‍ते में भी अपने पार्टनर को यह मैच्‍योरिटी दिखा सकते हैं।

शिक्षा: इस हफ्ते पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करना ही आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी और आप पहले से ज्‍यादा पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे। आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में सफल होंगे। इसके अलावा आपको इस सप्‍ताह प्र‍तियोगी परीक्षा में अपार उपलब्धि मिलने की भी संभावना है। आपको पढ़ाई के लिए विदेश जाने तक का मौका भी मिल सकता है और ये अवसर आपके सपनों को पूरा करने का काम करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने काम में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करने और शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है। आपने अपने काम के प्रति जो समर्पण और उत्‍साह दिखाया है, उसकी वजह से ऐसा हो सकता है। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने के लिए अपनी बुद्धिमानी से काम करेंगे और आशावादी बने रहेंगे।

सेहत: इस हफ्ते आप जोश और ऊर्जा से भरपूर महसूस करने के साथ ही उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। आप अपनी सेहत पर ध्‍यान देंगे और अच्‍छी सेहत पाने के लिए उस पर काम कर सकते हैं। इस समय आपको छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं लेकिन कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातक रचनात्‍मक और कलात्‍मक गुणों के धनी होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों की वजह से ये शीर्ष पर पहुंच पाते हैं। इनका दृष्टिकोण और जीवनशैली दूसरों से अलग होती है। इन्‍हें अपने कार्यों में भाग्‍य का साथ मिलता है और ये इस चीज़ को अधिक सकारात्‍मक तरीके से आगे बढ़ाते हैं। इसके अलावा ये जातक निर्णय लेने में ज्‍यादा देर नहीं लगाते हैं और तुरंत फैसला ले लेते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में गंभीरता से पेश आएंगे और इससे आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में ज्‍यादा मैच्‍योरिटी विकसित कर पाएंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और इससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।

शिक्षा: इस हफ्ते शिक्षा के मामले में आप अपनी रचनात्‍मकता को साबित कर पाएंगे। विजुअल कम्युनिकेशन, लैदर टेक्‍नोलॉजी आ‍दि विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र अच्‍छे अंक पाने में सफल होंगे। कला के बजाय प्रोफेशनल स्‍टडीज़ में अपको ज्‍यादा अच्‍छे अंक प्राप्‍त होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने शानदार प्रदर्शन से अपने सहकर्मियों को पीछे छोड़ने में सक्षम होंगे। वहीं व्‍यापारियों को नए ऑर्डर मिलने के संकेत हैं और इससे आपके अंदर काम करने की रुचि पैदा होगी और आप अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ पाएंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि जुकाम और खांसी हाेने की आशंका है। हालांकि, ये चीज़ें आपको ज्‍यादा परेशान नहीं करेंगी। आप अपने अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा महसूस करेंगे जिससे आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी।

उपाय: रोज़ 24 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक प्रार्थनाएं करने में लीन रहेंगे। इनकी दर्शनशास्‍त्र और धर्म में रुचि बढ़ सकती है। इस समय ये पवित्र उद्देश्‍यों के लिए यात्राएं करने में व्‍यस्‍त रहेंगे। इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक खुद को सर्वगुण संपन्‍न साबित करेंगे और अपने कौशल को बढ़ाएंगे। ये जातक अपने जीवन में सीधे तरीके से सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के प्रति ज्‍यादा स्‍नेह नहीं दिखा पाएंगे और हो सकता है कि आप उनके प्रति बहुत ज्‍यादा ईमानदार भी न रह पाएं। इस हफ्ते आपके लिए अपने पार्टनर को खुश करना आसान नहीं रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपके स्‍नेहपूर्ण संबंध रहने की संभावना कम ही है। अपने रिश्‍ते में सुख और मधुरता को बनाए रखने के लिए आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा तालमेल बिठाने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह पढ़ाई को लेकर किए गए आपके अथक प्रयास निरर्थक साबित हो सकते हैं और आपको सफलता पाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। प्रोफेशनल स्‍टडीज़ कर रहे छात्रों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि उनके परीक्षा में कम अंक आने के संकेत हैं। हो सकता है कि आप पढ़ाई में ज्‍यादा अंक लाने में मदद करने वाले अच्‍छे अवसरों से भी चूक जाएं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह ध्‍यान न लगा पाने की वजह नौकरीपेशा जातकों से काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं। आपको इस चीज़ पर ध्यान देने की जरूरत है। एकाग्रता में कमी आने की वजह से आप पूरे समर्पण भाव और पेशेवर तरीके से अपने काम को पूरा करने और सफलता पाने में असमर्थ रहेंगे। यह  सब आपके लिए आसान नहीं होगा। व्‍यापारियों को भी आसानी से सफलता नहीं मिल पाएगी और इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा कमाने में भी दिक्‍कत आ सकती है।  इस समय आपको अधिक मुनाफा कमाना मुश्किल लग सकता है।

सेहत: इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको इस हफ्ते त्‍वचा से संबंधित परेशानियां होने की आशंका है। किसी एलर्जी के कारण भी आपको त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं। आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की जरूरत है और यह काम आप भोजन करते समय स्‍वास्‍थ्‍य मानकों का ध्‍यान रखकर कर सकते हैं।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ का जाप करें।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों को अपने व्‍यवहार में धैर्य अपनाने की जरूरत है। रोज़मर्रा के काम हों या फिर काम से जुड़ी कोई चीज़, आपको इस समय हर चीज़ में धैर्य की जरूरत पड़ेगी। इस सप्‍ताह आपका आत्‍मविश्‍वास थोड़ा डगमगा सकता है और इसकी वजह से आप अच्‍छे मूल्‍य और नैतिकता को बनाए रखने में असफल हो सकते हैं। खुले विचारों की बजाय संकीर्ण मानसिकता रखने की वजह से आपको बहुत ज्‍यादा सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत पड़ेगी।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता इस समय ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपकी अपने पार्टनर से बेवजह बहस हो सकती है और इसकी वजह से आपके रिश्‍ते का आकर्षण और शांति भी भंग होने के संकेत हैं। बेहतर होगा कि आप अपने रिश्‍ते को सुधारने पर काम करें।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अस्थिरता देखने को मिल सकती है जिससे आप पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने में असफल रहेंगे। आप अपने साथी छात्रों से आगे निकलने और उन्‍हें कड़ी टक्‍कर दे पाने में भी असमर्थ हो सकते हैं। इस सबकी वजह से आप पढ़ाई में अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान हो सकते हैं और अच्‍छे अंक लाने में भी आपको दिक्‍कत आ सकती है।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है और तनाव में होने के कारण आपसे काम में गलतियां होने की भी आशंका है। चूंकि, काम ज्‍यादा है इसलिए आपको अपने काम की योजना बनाकर चलने की जरूरत है, तभी आपको सफलता मिल पाएगी। वहीं व्‍यापारियों के लिए इस समय ऐसी स्थिति बनी हुई है कि इन्‍हें न तो मुनाफा होगा और न ही नुकसान देखना पड़ेगा।

सेहत: इस हफ्ते आपको पैर और पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है। आपको तनाव और थकान घेर सकती है। सही उपचार की मदद से आप स्‍वस्‍थ रह सकते हैं। इसके अलावा ध्‍यान और योग की मदद से भी आप अच्‍छी सेहत पाने में सफल रहेंगे।

उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ शिव ॐ शिव ॐ’ का जाप करें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक खुले विचारों और स्पष्ट बात करने वाले होते हैं जिससे ये इस सप्‍ताह अपने हितों को बढ़ावा देने वाले महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे। इस समय ये साहसी कार्य करेंगे और इनके जीवन में चीज़ें तेजी से बदलती हुई नज़र आएंगी।

प्रेम जीवन: आपको अपने पार्टनर के प्रति ज्‍यादा प्रतिबद्धता दिखाने पर ज़ोर देना चाहिए। अगर आप अपने रिश्‍ते में अपने पार्टनर के साथ खुशियां पाना चाहते हैं, तो इस समय आपके लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है।

शिक्षा: अगर आप इंजीनियरिंग जैसी प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इस सप्‍ताह आपकी कार्यक्षमता में कमी आने की आशंका है। अगर आप अच्‍छे अंक लाना चाहते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं, तो अपने दिमाग को दुरुस्‍त करें। अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा योजना बनाने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को शानदार प्रदर्शन करने और अपने काम पर अच्‍छी पकड़ बनाने के लिए बहुत कम समय मिल सकता है। आपके काम को पहचान नहीं मिल पा रही है और इस वजह से आपकी अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बहस हो सकती है। वहीं व्‍यापारियों को भी अधिक मुनाफा कमाने और बिज़नेस में अपनी विश्‍वसनीयता दिखाने के पर्याप्‍त अवसर नहीं मिल पाएंगे।

सेहत: इस हफ्ते कमजोर इम्‍यूनिटी की वजह से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। आप मोटापा के भी शिकार हो सकते हैं इसलिए आपको अपने खाने में वसायुक्‍त चीज़ों की मात्रा घटाने की जरूरत है। आपको सलाह दी जाती है कि सेहत को दुरुस्‍त रखने के लिए आप पौष्टिक और स्‍वस्‍थ आहार लें।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ मंगलाय नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.