अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव: जानें ज्योतिष के अनुसार क्या कहते हैं उनके सितारे?

अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर ने सभी को चौंका दिया और यह साबित हो गया कि इस महामारी की चपेट में कोई भी आ सकता है शनिवार की शाम अमिताभ ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने और मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। बाद में उनके बेटे अभिषेक बच्‍चन ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की और बताया कि उन्हें खुद भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

इस खबर को सुनते ही देश और दुनिया में मौजूद अमिताभ के लाखों-करोड़ों प्रशंसक उनकी सलामती और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करने लगे। ऐसे में एस्ट्रोसेज की टीम ने भी अपने अनुभवी ज्योतिषियों से बात कर अमिताभ बच्चन की कुंडली के आधार पर जानकारी प्राप्त की। सभी ज्योतिषियों ने इस स्थिति का आंकलन किया और अपने विचार साझा किये। चलिए जानते हैं कि बिग बी की इस स्थिति के बारे में उनका क्या कहना है-

विश्व के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों के साथ अभी जुड़ें केवल एस्ट्रोसेज वार्ता पर

ज्योतिषी पुनीत पाण्डेय

दुनिया के नंबर वन ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज डॉट कॉम के फाउंडर “ज्योतिषी पुनीत पांडे जी” ने भी बॉलीवुड मेगा स्टार अभिताभ बच्चन की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति पर ज्योतिषीय विश्लेषण कर अपने विचार साझा किए हैं। आईये जानते हैं कि उनका क्या कहना है इस बारे में- 

अमिताभ बच्चन की एस्ट्रोसेज सेलेब्रिटी डेटाबेस में उपलब्ध कुंडली के अनुसार उनकी शुक्र की महादशा में मंगल की अन्तर्दशा चल रही है। मंगल की महादशा फरवरी 2021 तक चलेगी। मंगल और शुक्र दोनो सप्तम भाव में स्थित हैं, जो कि वैदिक ज्योतिष में मारक भाव माना गया है। मंगल नवमेश भी है जोकि बाधकेश भी है। कुलमिलाकर अमिताभ के लिए यह समय काफी कठिन रहने की संभावना है। 

मैं अमिताभ बच्चन जी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। ईश्वर करें वह जल्द ही इस स्थिति से बाहर आ जाएँ।

आचार्य रमन जी

अमिताभ बच्चन के इर्द-गिर्द घूमती मौजूदा स्थिति के बारे में पूछने पर, एस्ट्रोसेज के अनुभवी ज्योतिषी आचार्य रमन जी, जिनकी विकास दुबे के बारे में की गयी भविष्यवाणी भी 100 % सच हुई थी, उनका क्या कहना है आईये जानते हैं-

अचानक ही टीवी पर यह खबर आयी कि अमिताभ बच्चन जी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सच मानिये पिछले कुछ समय से बॉलीवुड और आसपास से आ रही बुरी ख़बरों को सुन कर मैं पहले ही परेशान था और इस न्यूज़ को सुनने के बाद तो मैं बेहद घबरा गया। मेरे मन में सवाल आया कि जिन्हें मैं अपना आदर्श मानता हूँ यानि अमिताभ बच्चन जी उनका क्या होगा?

उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए मैंने सोचा कि क्यों ना ज्योतिष की मदद से इस सवाल का जवाब पाया जाए। मैंने 1-249 के बीच एक नंबर पूछा और मुझे नंबर मिला “99”, जिसके आधार पर मैंने जो चार्ट तैयार किया वो नीचे है-

AMITABH HINDI

चंद्रमा शनि के नक्षत्र और मंगल के उप में स्थित है। अमिताभ जी की कुंडली में शनि वक्री है। मंगल 7वें घर में स्थित है, जो मारक भाव है और लग्न सिंह है। लग्न का उप नक्षत्र स्वामी “शनि” है और यह सूर्य के तारे में स्थित है। सूर्य 11वें भाव में बैठा है और लग्न का अधिपति है। सूर्य बृहस्पति के तारे में स्थित है, जिसे 5वें भाव में रखा गया है। 1,5,9 भाव वृद्धिशील भाव हैं और इस प्रकार मैं कह सकता हूं कि अमिताभ बच्चन कोरोना को हराकर मुस्कुराते हुए और स्वस्थ होकर आएँगे। 

केवल मैं ही नहीं बल्कि इस समय पूरा देश उनके लिए प्रार्थना कर रहा है और जैसा कि कृष्ण मूर्ति ने कहा है कि शुभ ग्रह बृहस्पति लग्न को देख रहा है इसलिए उनके जीवन को भी कोई खतरा नहीं है। साथ ही लाभ भाव का उपनक्षत्र स्वामी शनि है जो कि सूर्य के नक्षत्र में बैठा है और सूर्य लाभ भाव में ही स्थित है, अतः इससे भी यह साबित हो जाता है कि अमिताभ जी को कोई खतरा नहीं है।

मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जी जल्दी से ठीक हो जाएँ और वापस अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरें।

आचार्य रमन जी से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

आचार्य विन्नी अरोड़ा 

एस्ट्रोसेज के अनुभवी ज्योतिषियों में से एक आचार्य विन्नी अरोड़ा ने भी इस स्थिति पर अपना दृष्टिकोण साझा किया है –

                                                            vinnie

चार्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन की इस दौरान शुक्र-मीन-शुक्र की दशा चल रही है। शुक्र चौथे और नौवें घर का स्वामी है, जो कि अनिश्चितताओं और रहस्यों के 8वें घर में बैठा है और दूसरा भाव जो कि नाक और मुंह का प्रतिनिधित्व करता है, उसे दृष्टि दे रहा है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा छठे घर का स्वामी है, और कुंडली में छठा स्थान बीमारियों का स्थान होता है। अमिताभ जी की कुंडली में चंद्रमा नौवें घर में बैठा है, जो कि भाग्य को दर्शाता है।

इस दशा के दौरान, उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है, जो कि नाक, गले और फेफड़ों को प्रभावित करता है और जिसकी वजह से सर्दी, खांसी, मतली, चक्कर आना जैसी परेशानियां होती हैं।

शुक्र ग्रह अमिताभ जी की कुंडली के लिए एक लाभदायक ग्रह है, जो उन्हें सामान्य जीवन में जल्द ही वापस लाएगा। हालांकि, वर्तमान समय उनके लिए आसान नहीं दिख रहा, और उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लग सकता है।

मैं अमिताभ बच्चन जी के शीघ्र स्वस्थ होकर, जल्दी ही पर्दे पर दमदार वापसी करने की कामना करती हूँ।

विन्नी अरोड़ा से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

आचार्य डॉ सुनील बरमोला

आचार्य डॉ सुनील बरमोला से जब बिग बी के स्वास्थ्य के विषय में एस्ट्रोसेज की टीम ने पूछा तो आईये जानते हैं उनका क्या कहना है-

महानायक अमिताभ बच्चन जी का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को शाम 4:00 बजे को इलाहाबाद (प्रयागराज) में हुआ। जन्म कुंडली के अनुसार इनकी लग्न राशि कुंभ और चंद्र राशि तुला है।

                                                         vinnie

वर्तमान समय में बच्चन जी पर शुक्र की महादशा (सुखेश व भाग्येश) के साथ चंद्रमा की अंतरदशा चल रही हैं, जो की कुंडली में रोग का स्वामी (रोगेश) होकर कुंडली के भाग्य स्थान पर बैठा है। यानि स्पष्ट है कि रोग भाव के स्वामी चंद्रमा की दशा के कारण वर्तमान समय में अचानक ही कोरोना महामारी जैसी बीमारी का उनपर प्रभाव पड़ा। 

परंतु कुछ ग्रहों की मज़बूत स्थिति में होने के कारण उन्हें इस बीमारी से तुरंत राहत भी मिल जाएगी। फिर भी स्वास्थ्य को लेकर नवंबर 2020 तक रोगेश चंद्रमा के अंतर्दशा होने के कारण थोड़ी बहुत परेशानियां भी देखनी पड़ सकती हैं, जिस कारण उन्हें सावधान रहने की बहुत ही ज़रूरत है।

मैं बच्चन जी के बेहतर स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

आचार्य डॉ सुनील बरमोला से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

ज्योतिषाचार्य योगेश दरिरा

ज्योतिषी योगेश दरिरा ने भी अमिताभ बच्चन और कोरोनोवायरस के साथ उनके संघर्ष की स्थिति पर अपने मन की बात साझा की है। आईये जानते हैं उनका क्या कहना है इस विषय पर-

जब मुझसे श्री अमिताभ बच्चन की स्थिति के बारे में पूछा गया, तो घड़ी में समय था सुबह के 11:53, जिसके आधार पर मैंने एक प्रश्न कुंडली तैयार की-

                                                         2020-07-12

  • इस चार्ट के अनुसार, लग्न राशि कन्या है, जिसका स्वामी अपने ही घर मिथुन में मजबूत स्थिति में बैठा है।
  • लेकिन यह केवल एक लाभकारी ग्रह बृहस्पति के प्रभाव में है और मुख्य रूप से मंगल, राहु और केतु जैसे क्रूर ग्रहों से घिरा हुआ है।
  • जैसा कि हमने पहले भी चर्चा की है, वह अपने डी -1 चार्ट के अनुसार चंद्रमा की अन्तर्दशा में चल रहे हैं, जो कि आठवें घर के स्वामी मंगल के साथ है और छठे भाव के स्वामी शनि से संबंधित है, जो कि कुछ प्रमुख संक्रमणों और फेफड़ों के रोगों से संबंधित योग दर्शा रहा है।  
  • अतः, प्रश्न के आधार पर दोनों लग्न और चंद्रमा बुरी स्थिति में हैं, जो कि गंभीर बीमारी का संकेत देते हैं।
  • प्रश्न कुंडली के अनुसार वह 17 जुलाई तक बुध/शनि/चंद्रमा की अवधि के प्रभाव में चल रहे हैं, और उसके बाद 26 जुलाई 2020 तक बुध/शनि/मंगल के प्रभाव में रहेंगे, इसलिए, तब तक की अवधि में उन्हें विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

चूँकि, प्रश्न के आधार पर भी, वह अपने लग्न के स्वामी बुध की दशा से गुज़र रहे हैं, इसीलिए आयु के परिपेक्षय में खतरा कम नज़र आ रहा है, फिर भी, 26 जुलाई 2020 तक विशेष देखभाल करने की आवश्यकता है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

ज्योतिषी योगेश दरिरा से कॉल पर बात करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस तरह की भविष्यवाणियाँ वर्तमान ग्रहों की स्थिति पर प्रकाश डालने के साथ-साथ  उसके कारण और परिणाम को भी बतलाती हैं। एस्ट्रोसेज की पूरी टीम अमिताभ बच्चन जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।

सूचना: इस लेख में दी गई जानकारी और भविष्यवाणियां केवल ज्योतिषीय उद्देश्यों के लिए ही हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.