टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 फरवरी, 2026: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषयों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 01 से 07 फरवरी, 2026 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 फरवरी, 2026: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स
करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द मून
मेष राशि के जातकों को लव लाइफ में नाइन ऑफ कप्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस समय आप अपने रिश्ते से संतुष्ट रहेंगे। साधारण परिस्थितियों में भी आप और आपका पार्टनर यह नहीं भूलेंगे कि एक-दूसरे को पाकर आप कितने भाग्यशाली हैं। अगर आप दोनों बहुत कम में भी खुश रहते हैं, तो आपकी खुशियों से दूसरों को ईर्ष्या हो सकती है। यदि आप लोगों के सामने बहुत ज्यादा प्यार करते या दिखाते हैं या दूसरों के सामने अपने प्यार को जाहिर करते हैं, तो ऐसे में आप घमंडी लग सकते हैं और नकारात्मकता आपकी ओर आकर्षित हो सकती है। वहीं दूसरी ओर, आप दोनों अपने रिश्ते से संतुष्ट हो सकते हैं। आप दोनों एकसाथ अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हो सकते हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार आपको फाइनेंस में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि आपको वित्तीय विवादों या प्रतिस्पर्धा के सामने मजबूती से खड़े रहने के लिए कह रहा है। इस कार्ड का कहना है कि जब बाहरी दबाव या मतभेदों के कारण आपको अपने आर्थिक लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल या विवादित लगे, तब उस स्थिति में आप भी प्रतिबद्ध और फोकस रहने की कोशिश करें। यह कार्ड संकेत देता है कि अपने आर्थिक लक्ष्यों को पाने के लिए इन बाधाओं को पार करने हेतु आपको दृढ़ता से काम लेना होगा और बदलाव को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना होगा।
सेवन ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में मौजूदा स्थिति में चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। यह कार्ड बताता है कि आपको अपने लिए खड़े होने और अपनी स्थिति को बचाने की जरूरत है। लेकिन इन मुश्किलों के बावजूद आपको धैर्य और आत्मविश्वास से काम लेना होगा। यह कार्ड आपको मुश्किलों के आगे डटे रहने और हार न मानने के लिए कह रहा है क्योंकि आपकी मेहनत और निरंतर प्रयास आपको अपनी वर्तमान की स्थिति में जरूर लाभ देंगे।
हेल्थ टैरो रीडिंग में आपको द मून कार्ड मिला है जिसका कहना है कि हमेशा भावनात्मक तनाव, अनजाने डर या चिंता से शारीरिक समस्याएं जन्म लेती हैं और यह आपके स्वास्थ्य को लेकर भ्रम या अनिश्चितता को दर्शाता है। यह कार्ड आपको अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने, सपने, थेरेपी या ध्यान की मदद से स्वास्थ्य समस्या के मूल कारण को समझने और परिस्थितियों को लेकर सतर्क एवं सजग नज़रिया अपनाने की सलाह दे रहा है।
लकी ब्रेसलेट: ब्लडस्टोन ब्रेसलेट
AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: एट ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: फोर ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम जीवन में वृषभ राशि के लोगों को ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है। यह कार्ड एक ऐसे रिश्ते को दर्शाता है जो हर समय नया जैसा लगता है। आपके और आपके पार्टनर के पास हर रोज़ बात करने के लिए कुछ नया होता है। आपके पास कुछ ऐसा है जो आप दोनों के दिमाग को रोज़ सक्रिय या उत्साहित रखता है। आपके रिश्ते में कभी नीरसता नहीं रहती है। ऐसे रिश्ते में एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानने के बाद छिपाने के लिए कुछ नहीं बचता है और आप जैसे हैं, वैसे ही रहने में स्वतंत्र महसूस करते हैं। इस कार्ड की एनर्जी पोज़ेसिव नहीं होती है इसलिए आप रिश्ते में स्नेह और संतुलन महसूस करते हैं।
वित्तीय जीवन में एट ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड दर्शाता है कि आप कर्ज या आर्थिक परेशानियों की वजह से खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं और हो सकता है कि आपको इससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नज़र न आए। हालांकि, सच तो यह है कि ये सब आपने खुद अपने डर और निराशा से बनाया है। इन सब चीज़ों से बाहर निकलने के लिए आप यह सोचें कि आप फंसे हुए नहीं हैं और अपने मन एवं छिपी हुई प्रतिभाओं का प्रयोग करके नए हल ढूंढ सकते हैं।
करियर में फोर ऑफ वैंड्स कार्ड बताता है कि आपको अपने प्रयास या मेहनत जारी रखनी चाहिए। आपको विकास और प्रगति जरूर मिलेगी। आपके लक्ष्य लगातार आपके नज़दीक आ रहे हैं। ऐसे में आपके प्रयासों की सराहना की जा सकती है। आपको प्रमोशन मिलने की संभावना है। फोर ऑफ वैंड्स कार्ड यह सलाह भी देता है कि आप सोच-समझकर और थोड़ा समय लेकर सेक्टर बदलने का निर्णय लें। हो सकता है कि आप अपनी मौजूदा नौकरी में असंतुष्ट या अस्थिरता महसूस कर रहे हों। ऐसे में आपकी प्रगति के लिए बदलाव जरूरी हो सकता है।
स्वास्थ्य के मामले में टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड सेहत से जुड़ी प्राथमिकताओं में संतुलन लाने और थोड़ा लचीला बनने एवं जीवन के उतार-चढ़ाव को संभालकर अपने शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने का संकेत दे रहा है। इस कार्ड के रिवर्स आने का मतलब है कि आपकी हेल्थ रूटीन काफी बोझिल, लापरवाह या अव्यवस्थित हो गई है और आप बहुत ज्यादा थक चुके हैं इसलिए अब आपको दोबारा से संतुलन लाने की आवश्यकता है।
लकी ब्रेसलेट: रोज़ क्वार्ट्ज ब्रेसलेट
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: सेवन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस
करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार प्रेम जीवन में मिथुन राशि को सेवन ऑफ कप्स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपका रिश्ता सच्चा हो और आप एवं आपका पार्टनर दोनों एक जैसा महसूस करें। यह कार्ड आपको वास्तविकता की याद दिलाने की कोशिश कर रहा है। क्या यह रिश्ता व्यवहारिक और सही है? यह कार्ड आपको ऐसे सवालों पर सोचने के लिए मजबूर कर सकता है। आप यह जानें कि आप जिस व्यक्ति में दिलचस्पी रखते हैं, क्या वह सच में वैसा ही है, जैसा वह खुद को बता रहा है। संभव है कि आपको यह पता ही न हो कि वो पहले से शादीशुदा है और उसका एक परिवार भी है। यह जानने की कोशिश करें कि क्या आप सच में उनके लिए महसूस करते हैं या फिर आप किसी पुराने दर्दभरे रिश्ते या बचपन की किसी दर्दनाक याद को उन पर थोप रहे हैं।
फाइनेंशियल लाइफ में मिथुन राशि के लोगों को हाई प्रीस्टेस कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपको अपनी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करने वाली छिपी हुई संभावनाओं या अदृश्य तत्वों को पहचानना है। यह कार्ड आपको अपने मौजूदा करियर को गहराई से देखने के लिए प्रेरित करता है ताकि ऐसे अवसर या बाधाएं सामने आ सकें जो तुरंत दिखाई नहीं दें। इस कार्ड का अर्थ है कि अधिक ज्ञान और समझ प्राप्त कर आप अपने काम के संबंध में अपनी वित्तीय परिस्थितियों को ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं।
ऐस ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत देता है कि आपको अपनी मौजूदा नौकरी या पद पर बने रहना चाहिए। आपने अपने कार्यक्षेत्र में सफलता हासिल करना शुरू ही किया है। दुनिया आपकी बात सुन रही है इसलिए अगर आपके मन में अभी भी लक्ष्य हैं तो उन्हें बार-बार दोहराएं और उन्हें पूरा करने पर ध्यान दें। आपके सहकर्मी आपकी मेहनत और लगन को देख रहे हैं और उसकी कद्र करते हैं। काम के प्रति आपका उत्साह सबसे ऊपर है।
टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड कहता है कि अब आप भावनात्मक रूप से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और आपको अपने समुदाय या प्रियजनों से सहयोग एवं अपनापन मिल रहा है। किसी के प्रति आपके भावनात्मक जुड़ाव स्थिरता और हीलिंग को बढ़ावा देगा। सुरक्षित महसूस करने और दूसरे आपको समझ रहे हैं, इस एहसास से भावनात्मक स्वास्थ्य और ज्यदा मजबूत बनता है।
लकी ब्रेसलेट: ग्रीन जेड ब्रेसलेट
कर्क राशि
प्रेम जीवन: सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स
करियर: टू ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ वैंड्स
कर्क राशि वालों को लव लाइफ में सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना है या नहीं, ये फैसला करने से पहले अपने पार्टनर के कुछ रहस्य या राज़ जानने की जरूरत है। अब यह कोई बड़ा राज़ नहीं बल्कि कोई खराब व्यवहार या कोई बुरी आदत हो सकती है। आपको यह जानना चाहिए कि आपके पार्टनर का पहले क्यों ब्रेकअप हुआ था। आपको यह पता चल सकता है कि आपके पार्टनर को रिश्ते में ईमानदार रहना मुश्किल लगता है। आप अपनी सीमाओं को स्पष्ट रखें। याद रखें कि एक ही इंसान को बार-बार धोखा देने के लिए माफ नहीं किया जा सकता है।
सिक्स ऑफ वैंड्स एक सकारात्मक कार्ड है जिसका कहना है कि मेहनत करने के बाद आप सही रास्ते पर हैं लेकिन आपको घमंड करने और लापरवाह बनने से सावधान रहना चाहिए। वित्तीय संदर्भ में यह सफलता, पहचान और प्रयासों का फल मिलने को दर्शाता है। इस कार्ड के अनुसार आप आर्थिक रूप से स्थिर हो सकते हैं, निवेश से लाभ मिल सकता है या सार्वजनिक प्रशंसा के कारण धन लाभ हो सकता है।
टू ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड संकेत देता है कि अगर आप नई नौकरी शुरू करने जा रहे हैं, तो आप अपने नए करियर को लेकर दुविधा या असमंजस महसूस कर सकते हैं। आप अपनी नई नौकरी के बारे में हर एक चीज़ जानने की कोशिश करें। जल्दबाज़ी में आकर ऐसा कोई फैसला न करें जिससे आपके अपने उच्च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ रिश्ते खराब होने का डर हो। अपने करियर के इस नए चरण में धैर्य के साथ आगे बढ़ें।
टैरो साप्ताहिक राशिफल बताता है कि नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड इंफ्लामेशन से संबंधित समस्याओं, बहुत ज्यादा थकावट से चोट लगने या रूक कर आराम न करने पर कुछ स्वास्थ्य स्थितियों के बिगड़ने के संकेत दे रहा है। आपको ज्यादा कसरत करने से तनाव हो सकता है, स्ट्रेस से दीर्घकालिक बीमारियां और ज्यादा बदतर हो सकती हैं या जल्दबाज़ी के कारण अचानक कोई हादसा हो सकता है। यह कार्ड याद दिलाता है कि बिना सोचे-समझे जल्दबाज़ी दिखाना दीर्घकालिक रूप से आपके स्वास्थ्य को खराब कर सकता है।
लकी ब्रेसलेट: स्फटिक ब्रेसलेट
सिंह राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: सेवन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द टॉवर
टैरो साप्ताहिक राशिफल में इस राशि को टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जो कि एक मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते को दर्शाता है। आप दोनों मिलकर एक साथ एक सुरक्षित, व्यावहारिक और स्थिर जीवन जी सकते हैं। यह कार्ड पारिवारिक जुड़ाव और साझा विरासत को दर्शाता है। यह कार्ड शादी करने, संतान प्राप्ति या किसी गंभीर और प्रतिबद्ध रिश्ते में आगे बढ़ने का फैसला लेने का प्रतीक हो सकता है। आपके इस फैसले को परिवार और आर्थिक सहयोग दोनों मिलने की उम्मीद है।
थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स का अपराइट कार्ड आर्थिक नुकसान, धोखे या फिर किसी दर्दनाक वित्तीय घटना जैसे कि स्टॉक मार्केट गिरावट, गलत निवेश या नौकरी जाने की ओर संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने आर्थिक दुख और निराशा से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आप अधिक सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सकें।
करियर टैरो रीडिंग में सेवन ऑफ कप्स कार्ड का मतलब है कि आपके सामने नौकरी के कई आकर्षक विकल्प मौजूद हैं लेकिन झूठी उम्मीदो और अवास्तविक अपेक्षाओं में फंसने से बचने के लिए आपको इन अवसरों को सावधानी से परखने की सलाह दी जाती है। यह कार्ड कहता है कि आपको कल्पनाओं की दुनिया में खोऐ रहने के बजाय हर अवसर का अच्छे से मूल्यांकन करने के बाद वास्तविक कदम उठाना चाहिए, एक स्पष्ट दिशा तय करनी चाहिए और उस पर टिके रहना चाहिए।
हेल्थ टैरो रीडिंग में आपको द टॉवर कार्ड मिला है। यह कार्ड स्वास्थ्य में अचानक और अप्रत्याशित बदलाव की ओर संकेत दे रहा है। जैसे कि आपको किसी नई बीमारी का पता चल रहा है, चोट लग सकती है या कोई ऐसी मुसीबत आ सकती है जिसमें आपको तुरंत अपनी सेहत के बारे में सोचना पड़े। इस कार्ड के अनुसार आपके अंदर गहरी समझ विकसित हो सकती है जिससे प्रभावी उपचार और स्वस्थ होने का सही रास्त मिल सकता है। इसके साथ ही यह कार्ड मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं के बिगड़ने का संकेत भी दे रहा है जो कि अक्सर लापरवाही या असंतुलित जीवनशैली के कारण होती हैं।
लकी ब्रेसलेट: ग्रीन एवेंच्युरिन ब्रेसलेट
कन्या राशि
प्रेम जीवन: एस ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्स
करियर: सिक्स ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द चैरियट
कन्या राशि के जातकों को लव लाइफ में एस ऑफ कप्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार एक नया रोमांटिक रिश्ता शुरू हो सकता है या मौजूदा रिश्ता और गहरा हो सकता है। यह समय भावनात्मक खुशी नए प्रेम, और भरपूर सकारात्मक भावनाओं का है। यह कार्ड नई मोहब्बत, रिश्ते में नज़दीकियां, शादी का प्रस्ताव, सगाई या गर्भावस्था जैसे शुभ संकेत भी दे सकता है। यह बताता है कि एक सच्चा और दिल से जुड़ा रिश्ता या तो शुरू हो रहा है या और मजबूत हो रहा है, और आपको प्रेम को खुलकर अपनाना चाहिए और भावनात्मक रूप से ईमानदार रहना चाहिए।
आर्थिक जीवन की बात करें तो टू ऑफ कप्स कार्ड अपराइट संतुलन, सामंजस्य और साझेदारी से मिलने वाले आर्थिक लाभ का संकेत देता है। यह कार्ड बताता है कि किसी सहयोग, पार्टनरशिप, जॉइंट वेंचर या मेंटर के साथ मिलकर आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो सकती है। नई, सकारात्मक वित्तीय साझेदारी की भी संभावना बन सकती है।
करियर में सिक्स ऑफ कप्स पुराने रास्ते पर लौटने, किसी पुरानी रुचि या टैलेंट को फिर से अपनाने का संकेत देता है। आपको किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिल सकता है, जो आपको पुराने अच्छे समय की याद दिलाए। यह मेंटरशिप का अवसर भी दिखा सकता है या फिर आपके पिछले अनुभवों के लिए नई सराहना का समय हो सकता है। लेकिन यह कार्ड सावधान करता है कि अतीत से प्रेरणा लें, उसमें अटकें नहीं।
सेहत की बात करें तो द चैरियट अपराइट कार्ड दर्शाता है कि आपकी ऊर्जा, इच्छाशक्ति और स्वास्थ्य को संभालने का जज्बा बढ़ रहा है। आप अनुशासन और दृढ़ता से अपनी सेहत की चुनौतियों पर जीत हासिल कर सकते हैं। वहीं चैरियट कार्ड ध्यान की कमी, नियंत्रण की कमी, या स्वास्थ्य समस्याओं से मानसिक रूप से बोझिल महसूस करने का संकेत देता है।
लकी ब्रेसलेट: यैलो टोपाज़ ब्रेसलेट
तुला राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: क्वीन ऑफ कप्स (रिवर्स्ड)
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
तुला राशि के लोगों को लव लाइफ में ऐट ऑफ कप्स कार्ड मिला है जो कि संतुष्टि न देने वाले रिश्ते को छोड़ने, गहरे रिश्ते की तलाश करने या स्पष्टता पाने के लिए भावनात्मक रूप से पीछे हटने को दर्शाता है। यह कार्ड आत्मसम्मान और नए रास्तों के लिए एक साहसी लेकिन दुख देने वाली विदाई की ओर संकेत कर रहा है। रिवर्स आने पर यह कार्ड रिश्ते को छोड़ने के डर, मुश्किल स्थिति में फंसे रहने या परिचित लेकिन खराब स्थिति में बने रहने को दर्शाता है। आपको यह समझना चाहिए कि कोई रिश्ता आपके लिए फायदेमंद नहीं है और आपके लिए अब आगे बढ़ना जरूरी है। भले ही इसके लिए आपको कुछ अच्छी चीज़ों का त्याग करना पड़े।
टैरो साप्ताहिक राशिफल में थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स धन से जुड़े किसी दर्दनाक सच, नुकसान, निराशा, कर्ज या असफलता जैसे कि नौकरी के छूटने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड दिल टूटने जैसे अनुभवों, मुश्किल निर्णय या आपकी आर्थिक स्थिति की कठोर सच्चाई पर जोर देता है। यह अक्सर दुख या विश्वासघात से जुड़ा होता है और इसके लिए भावनात्मक मजबूती और सावधानीपूर्वक जांच की आवश्यकता होती है।
रिवर्स्ड क्वीन ऑफ कप्स कार्ड आपको अलग-थलग और असंतुष्ट महसूस करवा सकता है। आपको अपने काम में अधिक उद्देश्य और संतुष्टि पाने के लिए अपनी मान्यताओं और रुचियों पर दोबारा विचार करना चाहिए। आप सोचें कि क्या आपको खुशी और संतुष्टि देता है। बदलाव और अपनी पसंद की नौकरी या काम करने के लिए कभी देरी नहीं होती है। कोई भी फैसला करने के लिए खुद को पर्याप्त समय दें।
हेल्थ टैरो रीडिंग में आपको नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि तेज, निर्णायक बदलाव, मानसिक एकाग्रता और जल्दी कार्य करने की ओर संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का तर्कसंगत और सीधे सामना करना चाहिए। इसके साथ ही यह कार्ड अचानक ठीक होने या कंफ्यूज़न को दूर करने या तनाव के कारण कंधे में दर्द या सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं के संकेत दे रहा है। यह कार्ड आपको समझदारी और प्रयास कर के स्वास्थ्य को लेकर जल्दी कोई सही निर्णय लेने के लिए प्रेरित कर रहा है। साथ ही यह कार्ड ज्यादा थकने, जल्दबाज़ी या आगे बढ़ने के चक्कर में आराम को अनदेखा करने से भी सावधान कर रहा है।
लकी ब्रेसलेट: ओपलाइट ब्रेसलेट
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: टेंपरेंस
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: द हीरोफैंट
वृश्चिक राशि के जातकों को लव लाइफ में द टेंपरेंस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप और आपका पार्टनर दोनों मिलकर उन सभी समस्याओं को सुलझा लेंगे जो आपके रिश्ते के आगे बढ़ने में रुकावट बन रहे हैं। द टेंपरेंस कार्ड संकेत देता है कि अगर आप सिंगल हैं, तो टेंपरेंस कार्ड यह दर्शाता है कि आप अपने जीवन के अन्य पहलुओं में संतुलन बनाना सीखेंगे ताकि एक गंभीर रिश्ता पनप सके। जब आप रिश्ते में यह संतुलन हासिल कर लेंगे, तब आप अपने लिए आदर्श साथी को आकर्षित कर पाएंगे।
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार फाइनेंशियल लाइफ में आपको किंग ऑफ वैंड्स कार्ड का मतलब है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति की कमान संभालेंगे और आत्मविश्वास के साथ साहसिक वित्तीय निर्णय ले पाएंगे। यह कार्ड बताता है कि वर्तमान में लिए गए निर्णय आपको अपने नेतृत्व कौशल और वित्तीय स्थिति को समझने का अवसर प्रदान करेंगे। यह कार्ड आपको तुरंत कोई कदम उठाने और अपनी आर्थिक स्थिति को सफलतापूर्वक संभालने की क्षमता पर भरोसा रखने के लिए प्रेरित करता है।
करियर में आपको पेज ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि आपको सीखने और नए विचारों को समझने के लिए अपनी जिज्ञासा को बनाए रखना चाहिए। आपको अपने काम को खुले दिमाग और नए नज़रिए के साथ अपनाना बहुत जरूरी है। आप सही दिशा में जा रहे हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए आप थोड़ा समय निकालकर परीक्षण करें, सवाल पूछें और कार्यों को समझने एवं स्पष्ट करने की कोशिश करें। यह कार्ड आपको बताता है कि नई चुनौतियों और जिम्मेदारियों को साहस और आत्मविश्वास के साथ अपनाना चाहिए। अपने मन पर भरोसा करें और अपने विचारों और राय को व्यक्त करने से डरें नहीं क्योंकि ये आपकी टीम को नया नज़रिया और लाभ दे सकते हैं।
स्वास्थ्य के मामले में द हीरोफैंट कार्ड दीर्घकालिक इलाज, चिकित्सकीय प्रक्रियाओं या किसी संस्था में देखभाल के संकेत दे रहा है। अस्पताल में रूकना पड़ सकता है, डॉक्टर दवा लिख सकते हैं या यह कार्ड ऐसी दीर्घकालिक बीमारियों से जुड़ा हो सकता है जिनके लिए लगातार निगरानी जरूरी होती है। यह कार्ड आपको एक भरोसेमंद रासते पर टिके रहने और चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रेरित करता है।
लकी ब्रेसलेट: सेवेन चक्र ब्रेसलेट
धनु राशि
प्रेम जीवन: एट ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ वैंड्स
करियर: द मैजिशियन
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार धनु राशि वालों को एट ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि दर्शाता है कि आप किसी स्थिति या चीज़ का स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। आप दोनों इस बात को समझते हैं कि अपने रिश्ते के लिए कुछ न कुछ करना आवश्यक है। हालांकि, आप दोनों में से कोई भी स्थिति को संभाल नहीं रहा है, समाधान ढूंढना तो दूर की बात है। आप इस समय खुद को बेबस और असहाय महसूस कर सकते हैं। आपको ऐसा लग सकता है कि आप अपनी स्थिति को सुधारने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं। याद रखें कि जब कोई चीज़ आपके नियंत्रण से बाहर हो, तब भी आपके पास कोई न कोई विकल्प मौजूद होता है। आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कैसा तालमेल रहेगा, यह आपके हाथ में है।
वित्तीय जीवन में आपको नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि वित्तीय नुकसान से बचने और कठिन परिस्थितियों का डटकर सामना करने के संकेत दे रहा है। आपकी आर्थिक स्थिति खतरे में पड़ सकती है इसलिए आपको तैयार और डटे रहना है। यह कार्ड कहता है कि मुश्किलों के बावजूद आप अपने आर्थिक हितों को बचाने के लिए मजबूत रुख अपना सकते हैं।
करियर के मामले में आपको द मैजिशियन कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास से भरपूर नज़र आएंगे। आपको अपनी नई नौकरी में एक ऐसा अनुभव मिल सकता है जो आपको जिंदगीभर याद रहेगा। आप अपने कौशल को बेहतर करेंगे और खुद को काबिल बनाएंगे। अगर आप सफलता की दिशा में खुद को आगे बढ़ाते हैं, तो आपको लाभ जरूर मिलेगा। जो जातक अपनी वर्तमान स्थिति को लेकर असमंजस में हैं, उनके लिए यह कार्ड इस बात के संकेत देता है कि आपके लिए जल्द ही कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। केवल उन्हीं लोगों को सफलता मिलने के संकेत हैं जिनके पास कोई अलग कौशल हो।
सिक्स ऑफ वैंड्स कार्ड हार्ट हेल्थ से संबंधित समस्याओं, ऊर्जा को बनाए रखने या किसी स्वास्थ्य समस्या को हराने के बाद वापस जीवन के लिए अनुकूल बनने का संकेत देता है। आप बीमारी या सर्जरी के बाद अपनी ताकत वापस पाने और शक्ति को बढ़ाने पर ध्यान दे सकते हैं। यह कार्ड धैर्य और कड़ी मेहनत के साथ स्वास्थ्य को भी बनाए रखने के लिए कह रहा है।
लकी ब्रेसलेट: मदर ऑफ पर्ल ब्रेसलेट
नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से
मकर राशि
प्रेम जीवन: जजमेंट
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स
करियर: एस ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
मकर राशि के लोगों को जजमेंट कार्ड मिला है जो कि लव टैरो रीडिंग में रिश्ते में एक नए चरण की शुरुआत के संकेत दे रहा है जैसे कि आप पेरेंट बन सकते हैं, नया घर ले सकते हैं या अपने ससुराल वालों के साथ दोबारा रहना शुरू कर सकते हैं। इस समय आपको अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए बहुत सोच-समझकर कदम उठाने चाहिए क्योंकि आज रखी गई नींव ही आपके रिश्ते का भविष्य तय करेगी। इस सप्ताह आपको और आपके पार्टनर दोनों को अपने रिश्ते पर खास ध्यान देने की आवश्यकता है।
मकर राशि के लोगों को टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार फाइनेंस के मामले में किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेंगे और आपका काफी अच्छा आर्थिक विकास होने वाला है। खासतौर पर व्यापारियों के लिए यह सप्ताह बहुत सकारात्मक रहने वाला है क्योंकि आप अपने बिज़नेस का सफलतापूर्वक विस्तार कर पाएंगे और आपको नई डील भी मिल सकती हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर और मजबूत होगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों को इंक्रीमेंट और सोच-समझकर किए गए निवेश से आर्थिक मजबूती मिल सकती है।
करियर रीडिंग में मकर राशि के लोगों को ऐस ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जो कि सकारात्मक संकेत दे रहा है। यह कार्ड एक नई शुरुआत, स्थिरता और भौतिक संपन्नता का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि अब आपकी मेहनत रंग ला रही है या करियर में आगे चलकर सफलता पाने के लिए मजबूत नींव रखी जा रही है। यह कार्ड वित्तीय स्तर पर विकास करने के लिए नए अवसरों, नई नौकरी के लिए ऑफर, प्रमोशन या फिर बिज़नेस के सफल होने के संकेत भी दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको कोई अच्छा पद मिल सकता है जिसमें आपको आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे, कोई ट्रेनिंग या मुनाफे वाला नया प्रोजेक्ट मिल सकता है जिसमें आपको सोच-समझकर कदम उठाने होंगे।
हेल्थ टैरो रीडिंग में आपको सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि आमतौर पर एक सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है। अब आप बीमारी या संघर्ष की स्थिति से निकलकर उपचार, शांति और बेहतर स्वास्थ्य की ओर आगे बढ़ सकते हैं। आपके लक्षणों में राहत महसूस होगी, दीर्घकालिक समस्याओं को अच्छे से संभाल पाएंगे साथ ही यह कार्ड आपको नकारात्मकता को छोड़ने के लिए कह रहा है। हालांकि, इस शांत और नए चरण में जाते समय आप थोड़ी थकान महसूस कर सकते हैं।
लकी ब्रेसलेट: पायराइट ब्रेसलेट
रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स
करियर: पेज ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स
कुंभ राशि के जातकों को लव लाइफ में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जो कि एक मजबूत रिश्ते को दर्शाता है। आपके पार्टनर को अपने प्रियजनों की मदद करना पसंद है और उनका दिल बहुत बड़ा है। आपका पार्टनर आपको लेकर बहुत प्रोटेक्टिव हो सकता है। आमतौर पर यह कार्ड एक संपन्न और समझदार व्यक्ति को दर्शाता है जो जमीन से जुड़ा हुआ है और अपने आसपास के लोगों को सहज महसूस करवाने पर ध्यान देता है। हालांकि, उनकी प्रतिबद्धता और विश्वसनीय होना उनकी सबसे बड़ी खूबी है। इस तरह के लोग अपने रिश्ते से जुड़ी निजी बातें अजनबियों के साथ खासकर सोशल मीडिया पर साझा करने से बचते हैं और
टैरो साप्ताहिक राशिफल में धन के मामले में आपको फोर ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि सुरक्षा, स्थिरता और मेहनत का फल मिलने का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपनी उपलब्धियों का जश्न मना सकते हैं जैसे कि कर्ज चुका सकते हैं या फिर कोई आर्थिक लक्ष्य पूरा कर सकते हैं जिससे आप अपने प्रियजनों पर खुशी से धन खर्च कर पाएंगे या फिर आप एक शांत और स्थिर माहौर में अपनी मेहनत के फल का आनंद उठा सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपनी संपन्नता का जश्न मनाना चाहिए, अपनी समृद्धि को साझा करना चाहिए और अपनी उपलब्धियों पर भरोसा करना चाहिए। इससे आपके परिवार, घर और समुदाय की भलाई जुड़ी हुई है।
टैरो करियर रीडिंग में आपको पेज ऑफ वैंड्स कार्ड मिले हैं जो कि नए और शानदार अवसरों को दर्शाता है। आपको कोई रचनात्मक प्रेरणा मिल सकती है या फिर करियर में कोई नई शुरुआत होने के भी संकेत हैं। यह कार्ड आपको जोखिम उठाने, सीखने और अपने पैशन को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कार्ड अक्सर यात्रा या नए प्रोजेक्ट से जुड़ी खबरों की ओर संकेत करता है लेकिन इसके साथ ही यह चेतावनी भी देता है कि मौका मिलने से पहले उत्साह और तैयारी के बीच संतुलन बनाकर रखें। यह कार्ड खोज करने, असीम संभावनाओं को पहचानने और कर्म के ज़रिए उद्देश्य को खोजने के लिए कह रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको रचनात्मक और गतिशील क्षेत्र में नौकरी मिलने की संभावना है लेकिन साथ ही यह कार्ड आपको अपने करियर में भ्रमित होने या प्रेरणाहीन महसूस करने से बचने की सलाह भी दे रहा है।
हेल्थ रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्स कार्ड शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने, अच्छी आदतें अपनाने, खुद की देखभाल करना सीखने और दीर्घकालिक रूप से ऊर्जा पाने के लिए एक मजबूत नींव रखने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको पोषण या व्यायाम के बारे में सीखना चाहिए, नया रूटीन शुरू करना चाहिए या अपने शरीर को समझने के लिए जागरूक रहना चाहिए। यह कार्ड स्वस्थ रहने और रिकवर करने के लिए शरीर को अनुशासित, प्राकृतिक देखभाल के ज़रिए शरीर को पोषण देने और शारीरिक विकास के लिए कुछ ठोस कदम उठाने के लिए कह रहा है।
लकी ब्रेसलेट: कैट्स आई ब्रेसलेट
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: द मून
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ कप्स (रिवर्स्ड)
टैरो साप्ताहिक राशिफल में मीन राशि को फोर ऑफ कप्स अपराइट कार्ड मिला है जो कि अक्सर असफलता के पुराने अनुभवों या भावनात्मक रूप से खुलकर सामने आने की अनिच्छा के कारण दिखाई देता है। यह कार्ड लव लाइफ में सुस्ती, ऊब, असंतोष और अवसरों का लाभ उठाने से चूकने का प्रतिनिधित्व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने मौजूदा रिश्ते से ऊब महसूस कर सकते हैं या फिर आपके रिश्ते में ठहराव या रुकावट आ सकती है या फिर आपको अपने पार्टनर के लिए भावनात्मक रूप से मौजूद रहने की जरूरत है।
फाइनेंस में थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड अक्सर तनाव, धन की हानि या फिर अपने धन या आय के स्रातों को बांटने जैसे कि तलाक या ब्रेकअप का प्रतीक है। यह कार्ड आपको संकेत दे रहा है कि आने वाला समय आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है, आपकी नौकरी जा सकती है, आपको अप्रत्याशित बाधाएं देखनी पड़ सकती हैं या फिर आपको अपने कर्मचारियों की संख्या कम करनी पड़ सकती है। इस समय आपको अपने कदम पीछे खींच लेने चाहिए और अपने वित्तीय निवेश एवं स्थिति का पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए।
करियर के क्षेत्र में द मून अपराइट कार्ड मिला है जो कि शक, रहस्य, घबराहट और नौकरी के अस्पष्ट अवसरों से दूर रहने के लिए अपने मन की सुनने की आवश्यकता को दर्शाता है। यह कार्ड आत्म चिंतन करने और अपने ज्ञान एवं बुद्धि पर विश्वास करने का बढ़ावा देता है। यह कार्ड सलाह देता है कि आपको अनजानी चीज़ों से डरने के बजाय अपने अंदर झांक कर जवाब तलाश करना चाहिए।
हेल्थ रीडिंग में क्वीन ऑफ कप्स इनवर्टिड कार्ड मिला है जो कि थकान, कई तरह की भावनाओं को एकसाथ संभालने में असमर्थ होना, खुद को अनदेखा करना या खुद की देखभाल न करने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको धीरे-धीरे आगे बढ़ना चाहिए, आराम करना चाहिए और अपनी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए। कभी-कभी यह कार्ड मानसिक समस्याओं के संकेत दे सकता है।
लकी ब्रेसलेट: यैलो सिट्रीन ब्रेसलेट
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
द हर्मिट
56 कार्ड।
द कप कार्ड