मकर राशि में शुक्र का गोचर: जानें 12 राशियों पर प्रभाव!

मकर राशि में शुक्र का गोचर, जानें किन राशि वालों के लिए रहेगा शुभ!

मकर राशि में शुक्र का गोचर: ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह माना गया है। शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं प्राप्‍त होती हैं और वह कला के क्षेत्र में उन्‍नति कर सकता है।

शुक्र को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, शोहरत, कला, सौंदर्य और फैशन डिज़ाइनिंग आदि का कारक माना गया है। शुक्र एक राशि में लगभग 23 दिनों तक रहते हैं और उसके बाद राशि परिवर्तन कर लेते हैं।

मकर राशि में शुक्र का प्रवेश 12 राशियों के जीवन में ऐसा समय लाता है, जहां भावनाओं में खुलेपन के साथ-साथ व्यवहार में संयम और व्यावहारिकता भी आवश्यक हो जाती है।

अब 2026 के पहले माह में ही शुक्र मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। यह गोचर बताएगा कि किसे करियर में नए अवसर मिलेंगे, किसके प्रेम जीवन में चमक लौटेगी, कौन आर्थिक रूप से मजबूत होगा और किसे अपने खर्चों या रिश्तों में सावधानी रखनी होगी।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम जानेंगे कि मकर राशि में शुक्र का गोचर आपकी राशि को कैसे प्रभावित करेगा, प्रेम, करियर, स्वास्थ्य, धन और पारिवारिक जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा और कौन से उपाय इस अवधि को आपके लिए और अधिक शुभ बना सकते हैं। तो आइए शुरुआत करते हैं, सबसे पहले जानते हैं इस महत्वपूर्ण गोचर की तिथि और समय

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

मकर राशि में शुक्र का गोचर : तिथि और समय 

शुक्र ग्रह 13 जनवरी 2026 की सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र के मकर राशि में होने पर व्‍यक्‍ति वफादार, समर्पित और प्रतिबद्ध रहते हैं। ये अपने काम को लेकर प्रतिबद्ध रहते हैं। इन्‍हें वास्‍तुकला, इंटीरियर डिज़ाइनिंग और फाइनेंस के बिज़नेस में सफल मिल सकती है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

ज्योतिष में शुक्र ग्रह का महत्व

शुक्र ग्रह को प्रेम, आकर्षण, कला, सौंदर्य, भोग-विलास, विवाह और धन-संपन्नता का कारक माना गया है। जब कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, तब उस व्‍यक्‍ति के स्वभाव में आकर्षण, समाज में प्रभावशीलता, रोमांटिक स्‍वभाव और रचनात्मकता आती है।

ये लोग अपने रिश्तों में मिठास बनाए रखते हैं और कला, संगीत, अभिनय, फैशन या किसी भी क्रिएटिव क्षेत्र में तेजी से तरक्की करते हैं। महिलाओं में यह ग्रह सौंदर्य और वैवाहिक सुख का कारक होता है, जबकि पुरुषों में यह जीवनसाथी और प्रेम को दर्शाता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से शुक्र शरीर में हार्मोनल संतुलन, प्रजनन क्षमता और आनंद–ऊर्जा को प्रभावित करता है। कमजोर होने पर त्वचा, बाल, प्रजनन, हार्मोन या वैवाहिक जीवन से जुड़ी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं।

मकर राशि में शुक्र का होना

मकर राशि में शुक्र के होने पर जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में समझदारी और स्‍नेह बढ़ता है। इससे रिश्‍ते में स्थिरता और सुरक्षा आती है। इस स्थिति में आप एक ऐसे व्‍यक्‍ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं जो मानसिक रूप से स्थिर और मजबूत हो। प्रेम संबंध व्‍यक्‍ति समर्पण से भरा रहता है।

किन राशियों के स्‍वामी हैं शुक्र

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि के स्‍वामी हैं और मीन उनकी उच्‍च राशि है। वहीं कन्‍या राशि में शुक्र को नीच का माना जाता है। कुल 27 नक्षत्रों में शुक भरणी, पूर्वा फाल्‍गुनी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्रों के स्‍वामी हैं। बुध एवं शनि ग्रह के साथ शुक्र की मित्रता है और सूर्य एवं चंद्रमा के साथ शुक्र शत्रुता रखते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का शुभ-अशुभ प्रभाव

कुंडली में शुक्र अपनी स्थिति के अनुसार फल देता है। यदि शुक्र बलवान है, तो व्‍यक्‍ति वैवाहिक सुख का आनंद लेता है। पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार बढ़ता है। इन्‍हें भौतिक सुख मिलता है और साहित्‍य एवं कला में रुचि बढ़ती है।

जिनकी जन्‍मकुंडली में शुक्र कमजोर होती है उन्‍हें अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पति-पत्‍नी के बीच लड़ाई होती है। इन्‍हें गरीबी में जीवनयापन करना पड़ सकता है और इन्‍हें कई तरह की शारीरिक, मानसिक और आर्थिक एवं सामाजिक समस्‍याएं आ सकती हैं।

मकर राशि के जातकों का व्यक्तित्व

मकर राशि के जातक कभी भी मेहनत करने से डरते नहीं हैं। ये महत्‍वाकांक्षी और अनुशासित होते हैं एवं इनके स्‍वभाव में कभी-कभी जिद्दीपन देखा जा सकता है। ये अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए धैर्य आर दृढ़ संकल्‍प रखते हैं। ये भावुक होते हैं और गहन विचार करते हैं।

इस राशि वाले लोग अपने काम को लेकर पूरी तरह से समर्पित रहते हैं। इनके अंदर सफलता पाने को लेकर परिश्रम करने का जज्‍बा होता है। इन्‍हें अनुशासन में रहना पसंद होता है। ये अपने कार्यों को व्‍यवस्थित तरीके से करते हैं। ये अपने जीवन में प्रगति करना चाहते हैं और उसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं। ये अपनी जिम्‍मेदारियों से भागते नहीं हैं और उन्‍हें पूरी निष्‍ठा के साथ निभाते हैं। ये भावनाओं से ज्‍यादा तथ्‍यों पर विश्‍वास करते हैं। रिश्‍तों के मामले में ये बहुत वफादार और ईमानदार रहते हैं।

धनु राशि में शुक्र का गोचर : 12 भावों में शुक्र ग्रह का महत्व

पहले भाव में शुक्र

शुक्र के पहले भाव में होने पर व्यक्ति स्वभाव से आकर्षक, सौम्य, कलात्मक और लोगों से जल्‍दी घुलने-मिलने वाला होता है। ये सुंदर, विनम्र और ईमानदार स्‍वभाव के होते हैं।

दूसरे भाव में शुक्र

इस भाव में शुक्र पारिवारिक सुख, उत्तम भोजन और सौंदर्य के प्रति लगाव को दर्शाता है। इस स्थिति में व्‍यक्‍ति को धन-संपन्नता प्राप्‍त होती है। इनकी कला, संगीत या ट्रेडिंग में रुचि होती है और ये उससे लाभ भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

तीसरे भाव में शुक्र

शुक्र के तीसरे भाव में होने पर व्यक्ति क्रिएटिव, फैशन-प्रेमी और कम्युनिकेशन में श्रेष्ठ बनता है। इनके अपने छोटे भाई–बहनों से संबंध अच्छे रहते हैं और इन्‍हें सोशल मीडिया या कंटेंट से लाभ मिल सकता है।

चौथे भाव में शुक्र

शुक्र का चौथे भाव में होने का मतलब है कि व्‍यक्‍ति को घर, वाहन, प्रॉपर्टी और पारिवारिक सुख प्राप्‍त होगा। ये रियल एस्टेट से लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

पांचवें भाव में शुक्र

पंचम भाव में शुक्र की उपस्थिति प्रेम संबंधों, शिक्षा, रचनात्मकता और बच्चों से जुड़े मामलों में लाभ पहुंचाता है। ये रोमांटिक, बुद्धिमान और कलात्मक होते हैं। इन्‍हें फिल्मों, संगीत, क्रिएटिव करियर, स्टॉक मार्केट या सट्टा से लाभ मिलता है।

छठे भाव में शुक्र

छठे भाव में शुक्र के होने पर जातक अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क बनता है। वह पूरे धैर्य के साथ अपने कार्य करता है। इनकी लव लाइफ़ में तनाव या गलतफहमियां आ सकती हैं।

सातवें भाव में शुक्र

विवाह, पार्टनरशिप और संबंधों के लिए यह सबसे शुभ स्थितियों में से एक है। यह व्यक्ति को आकर्षक जीवनसाथी, प्रेमपूर्ण दाम्पत्य जीवन और बिज़नेस पार्टनरशिप में सौभाग्य देता है। ऐसे लोगों के रिश्ते मजबूत और संतुलित रहते हैं।

आठवें भाव में शुक्र

आठवें भाव में शुक्र ग्रह के होने पर व्‍यक्‍ति रहस्यमयी बन सकता है। उसे आध्यात्मिक अनुभव और गुप्त लाभ मिल सकता है। यह कभी-कभी प्रेम मामलों में उतार-चढ़ाव ला सकता है। इनके अंदर रिसर्च, गूढ़ विज्ञान में रुचि और दूसरों को प्रभावित करने की क्षमता अधिक होती है।

नौवें भाव में शुक्र

नवम भाव में शुक्र की उपस्थिति अच्‍छे कर्मों, भाग्य, विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा और अध्यात्म में वृद्धि करती है। इन्‍हें अपने जीवन में भाग्‍य का साथ मिलता है। ये यात्राओं का आनंद उठाते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे। 

दसवें भाव में शुक्र

करियर में सफलता, प्रसिद्धि, पब्लिक इमेज और क्रिएटिव क्षेत्रों में ग्रोथ मिलती है। ऐसे जातक सौंदर्य, कला, मीडिया, डिजाइन, मनोरंजन या पब्लिक-डीलिंग से खूब उभरते हैं। लोग इनके काम से प्रभावित रहते हैं।

ग्यारहवें भाव में शुक्र

शुक्र के ग्‍यारहवें भाव में होने का मतलब है धन, आय, नेटवर्किंग और बड़े लाभ मिलना। इन्‍हें अपने सामाजिक दायरे की वजह से बड़े अवसर और आर्थिक प्रगति मिल सकती है। इस भाव में शुक्र की उपस्थिति को बहुत शुभ माना जाता है।

बारहवें भाव में शुक्र

बारहवें भाव में शुक्र व्यक्ति को आध्यात्मिक, दयालु और कलात्मक बनाता है। इनके जीवन में आंतरिक शांति और रचनात्मकता बनी रहती है।

मकर राशि में शुक्र का गोचर: उपाय

मकर राशि में शुक्र के गोचर करने पर इस ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए आप निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

  • शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी की उपासना करें।
  • सफेद मिठाई या खीर का मां लक्ष्‍मी को भोग लगाकर कन्‍याओं में बांट दें।
  • गरीबों को भोजन करवाएं।
  • स्‍वयं सफेद रंग के वस्‍त्रों का अधिक से अधिक उपयोग करें।
  • चावल, दूध, दही या खीर का दान करें।
  • सुगंध या इत्र इस्तेमाल करें।
  • ओपल या हीरा धारण करें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मकर राशि में शुक्र का गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

शुक्र का मकर राशि में गोचर आपकी सुख-सुविधाओं और ख़ुशियों में कमी कर सकता है जिनकी वजह…. (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

शुक्र का मकर राशि में गोचर आपको प्रयासों से मिलने वाली सफलता की तरफ संकेत करता है और आपके विदेश यात्रा के योग…. (विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि

आप संतान और उनकी प्रगति को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से धन लाभ होगा…. (विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि

आपको काफ़ी ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। करियर के क्षेत्र में शुक्र का यह गोचर आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है। इस दौरान…. (विस्तार से पढ़ें) 

सिंह राशि

आप संतुष्टि की कमी की वजह से नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं। साथ ही, आप आत्म-विकास पर विशेष ध्यान दे सकते हैं…. (विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

आपकी कार्य क्षमता बढ़ेगी और ऐसे में, आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकेंगे। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा और इस प्रकार…. (विस्तार से पढ़ें) 

तुला राशि

आपको अचानक धन लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे। साथ ही, शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान आपकी इच्छाओं की भी पूर्ति होगी और आप…. (विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

आपके लिए रिश्तों को बनाए रखना और व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान देना आवश्यक होगा। व्यापार में आपके हाथ से निकले हुए सुनहरे अवसर आपके बिज़नेस करने…. (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

आपको अपने शब्दों और कार्यों को लेकर सतर्क रहना होगा, अन्यथा आप किसी के साथ बहस में पड़ सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपको बड़े फैसले लेने से बचना होगा…. (विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

आपको अपनी संतान की प्रगति पर ध्यान देना होगा। इस दौरान आपका मन प्रेम भावनाओं से गुलज़ार रह सकता है और साथ ही, आप धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं…. (विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि

आपको परिवार में समस्याओं, भाग्य का साथ न मिलना और बड़े भाई/बहन के साथ रिश्तों में परेशानियों आदि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, यात्रा के दौरान…. (विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि

आपको अपनी व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान देना होगा और इस दिशा में अनेक प्रयास करने होंगे। इस समय आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे…. (विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. मकर राशि में शुक्र का गोचर क्या होता है?

मकर राशि में शुक्र का प्रवेश 12 राशियों के जीवन में ऐसा समय लाता है, जहां भावनाओं में खुलेपन के साथ-साथ व्यवहार में संयम और व्यावहारिकता भी आवश्यक हो जाती है।

 2. यह गोचर 2026 में कब हो रहा है?

शुक्र 13 जनवरी 2026 की सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

3. शुक्र की नीच राशि कौन सी है?

कन्‍या राशि।