सूर्य गोचर का देश-दुनिया पर प्रभाव!

सूर्य का मकर राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव!

सूर्य का मकर राशि में गोचर: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य का मकर राशि में गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

14 जनवरी, 2026 को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस गोचर का सभी राशियों समेत देश-दुनिया और स्‍टॉक मार्केट पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।

ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार सूर्य व्‍यक्‍ति के अहंकार, पहचान और जीवन को दर्शाता है। सूर्य की जागरूक करने वाली रोशनी हमारे आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाती है, जीवन के उद्देश्‍य और दिशा को मजबूत करती है। जिस तरह सूर्य सौर प्रणाली का केंद्र है, उसी तरह यह हमारे अस्तित्‍व का केंद्र माना जाता है। यह हमारे अंदर की उस रोशनी का प्रतीक है जो चमकना चाहती है, सृजन करना चाहती है और पहचान पाना चाहती है।

सूर्य ग्रह इच्‍छाशक्‍ति, खुद के विचारों को व्‍यक्‍त करने और नेतृत्‍व करने के गुण के कारक हैं। सूर्य दर्शाता है कि हम क्‍या बनने का प्रयास करते हैं और हम दुनिया में किस तरह पहचाने जाएंगे। राशि और भाव में सूर्य की स्थिति बताती है कि हमारे अंदर की रोशनी कहां सबसे ज्‍यादा चमकती है और हम स्‍वाभाविक रूप से अधिकार,  रचनात्‍मकता, आत्‍मविश्‍वास और जीवन की ऊर्जा को कैसे व्‍यक्‍त करते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2026

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का मकर राशि में गोचर: समय

सूर्य का मकर राशि में गोचर 14 जनवरी, 2026 को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर होगा। सूर्य का मकर राशि में होने को उत्तरायण माना जाता है इसलिए यह बहुत शुभ समय होता है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इसका स्‍टॉक मार्केट, राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

सूर्य का मकर राशि में होना: विशेषताएं

कुंडली में सूर्य के मकर राशि में होने पर व्‍यक्‍ति ईमानदार, जिम्‍मेदार और अपने करियर को लेकर समर्पित रहता है। समाज में इनका खूब नाम और मान-सम्‍मान होता है। ये किसी भी चीज़ को समझने के लिए सक्रिय और उत्‍साही तरीका अपनाते हैं। ये किसी भी चीज़ पर बहुत अच्‍छे से फोकस कर सकते हैं।

सूर्य के इस राशि में होने पर ये जातक अपनी आकांक्षाओं को बहुत गंभीरता से लेते हैं और व्‍यावहारिक स्‍वभाव के होते हैं। ये अपने करियर में बड़ी सफलता पाने के लिए मेहनत करते हैं या अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने का प्रयास करते हैं। इन्‍हें व्‍यापार के क्षेत्र में प्रतिस्‍पर्धा करना पसंद होता है और ये आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होते हैं। ये समाज सेवा और राजनीति में रुचि रखते हैं। ये अक्‍सर लोगों की स्‍वीकृति और समर्थन प्राप्‍त करना चाहते हैं।

ये भरोसेमंद और समर्पित होते हैं। ये हर चीज़ को तर्क से समझते हैं और जमीन से जुड़े होते हैं। काम के मामले में ये अपने लाभ, पद और आय की तलाश करते हैं। ये कभी-कभी लालची हो सकते हैं।

बहुत ज्‍यादा बुद्धिमान होने के बावजूद ये अपनी बुद्धिमानी का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते हैं। इन्‍हें पता होता है कि ये अपनी जिंदगी में क्‍या करना चाहते हैं। इन्‍हें अपने जीवन के उद्देश्‍य या मकसद की परवाह नहीं होती है। इन्‍हें लीवर से संबंधित समस्‍याएं, आंतों से जुड़े विकार और हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने का खतरा रहता है। इनकी पत्‍नी और बच्‍चों की बात करें, तो ये उन्‍हें नियंत्रित करने की सोचते हैं।

पौराणिक कथाओं में सूर्य और शनि को पिता-पुत्र बताया गया है और शनि देव मकर राशि के स्‍वामी हैं। हालांकि, वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य और शनि के बीच शत्रुता का संबंध है और ये दोनों एक-दूसरे को पसंद नहीं करते हैं। मकर पृथ्‍वी तत्‍व की राशि है और सूर्य निडर और निर्मम ग्रह है। मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है। यह राशि अनुशासन और अपने काम पर ध्‍यान देने को दर्शाती है जबकि सूर्य आत्‍मा, स्‍वास्‍थ्‍य और देखभाल का कारक है। इन्‍हें व्‍यावसायिक यात्रा करना पसंद होता है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्‍मक प्रभाव

कर्क राशि

दूसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव इस राशि के सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कर्क राशि के जातकों को अपने संबंधों में सफलता मिलेगी और ये अपने रिश्‍तों को एक महत्‍वपूर्ण दोस्‍ती के रूप में देख सकते हैं।

काम में अपनी लगन और मेहनत से करियर में बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं। व्‍यापारियों को अधिक सफलता मिल सकती है और उन्‍हें अपनी कंपनी के पार्टनर से भी अच्‍छा सहयोग प्राप्‍त होगा। वित्तीय स्‍तर पर, आप कम खर्च करेंगे और आपको संपत्ति बनाने में बड़ी सफलता मिलेगी। आप अपनी पार्टनरशिप से संतुष्‍ट होंगे जिससे आप दोनों के बीच तालमेल बढ़ेगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए सूर्य उनके पहले भाव के स्‍वामी हैं और अब सूर्य का मकर राशि में गोचर होने पर वह आपके छठे भाव में रहेंगे। यहां पर सूर्य बुध के साथ यु‍ति करेंगे इसलिए यह समय सिंह राशि के लोगों के लिए अच्‍छा साबित होगा। जो लोग प्रतिस्‍पर्धा वाले क्षेत्रों जैसे कि वकील के तौर पर काम करते हैं, उन्‍हें इस गोचर से लाभ होने के आसार हैं।

छात्रों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है और खासतौर पर जो लोग प्रतियोगी और सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्‍हें भी लाभ होगा। इस समय आपके सफल होने की प्रबल संभावना है। इस समयावधि में आपके निजी रिश्‍ते बेहतर हो सकते हैं या अगर आप अपने पार्टनर के साथ शादी को लेकर किसी कानूनी मसले में फंसे हैं, तो अब आपको उससे राहत मिल सकती है। निजी जीवन में आपको किसी लंबित कानूनी मामले में जीत मिलने के आसार हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि

सूर्य का मकर राशि में गोचर होने के दौरान तुला राशि के लोग अधिक आराम और संतुष्टि महसूस कर सकते हैं क्‍योंकि सूर्य ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी होकर आपके चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। आपके घर में कोई शुभ कार्यक्रम होने की संभावना है।

आपको अपने प्रयासों में बड़ी सफलता मिलने के योग हैं और आप अपनी नौकरी से संतुष्‍ट महसूस करेंगे। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो रचनात्‍मक बदलाव करने से आपको अच्‍छा मुनाफा होने के आसार हैं। इस समयावधि में आपको बड़ा वित्तीय लाभ होने के आसार हैं और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे एवं अपनी आमदनी को बढ़ाने में सक्षम होंगे। निजी जीवन की बात करें, तो अगर आप अपने पार्टनर के प्रति सकारात्‍मक व्‍यवहार रखते हैं, तो आप उन्‍हें खुश रख सकते हैं। हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको अपनी मां की सेहत की वजह से कुछ पैसे अलग रखने पड़ सकते हैं।

धनु राशि

नवम भाव के स्‍वामी होकर सूर्य आपके दूसरे घर में गोचर करेंगे। ऐसे में आपको अपने घर और उसकी मरम्‍मत पर अधिक पैसा खर्च करना पड़ सकता है। सूर्य का मकर राशि में गोचर होने पर आपके भाग्‍य में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप बड़ी प्रगति करेंगे और अपने समय को बड़े आराम से मैनेज कर पाएंगे। व्‍यापार में आपने जो रणनीतियां अपनाई हैं, उससे आपके मुनाफे में वृद्धि होगी। आपको सावधानी और समझदारी से तैयारी करने सेअधिक मुनाफा मिलने के योग हैं। निजी जीवन में आपके मिलनसार स्‍वभाव की वजह से आपका पार्टनर खुश रह सकता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मीन राशि

मीन राशि के लिए सूर्य उनके छठे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इससे आपको अपनी तैयारी और रणनीति की वजह से अपने प्रयासों में सकारात्‍मक परिणाम मिलने के संकेत हैं। 

सूर्य का मकर राशि में गोचर के दौरान आप जो काम कर रहे हैं, उसमें आपको शानदार सफलता मिलने के आसार हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको आपको अपने क्षेत्र में बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं और आपकी नेतृत्‍व करने की क्षमता भी बेहतर होगी। धन के मामले में आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे। इसके अलावा आपको सट्टे से भी अधिक धन कमाने का मौका मिल सकता है। निजी जीवन में इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आप दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आ सकते हैं।

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्‍मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के पांचवे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस समय आप अपने कामों पर ज्‍यादा ध्‍यान दे सकते हैं जिससे आपको असीम प्रगति और उन्‍न‍ति मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपको काम के दबाव के कारण मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको कम मुनाफा हो सकता है जिसके लिए आपको सावधानी से योजना बनाकर उसे लागू करने की जरूरत है। बारीकियों पर ध्‍यान न देने की वजह से आपको वित्तीय लाभ के साथ-साथ नुकसान उठाना पड़ सकता है। जीवनसाथी के साथ मतभेद की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच कम बातचीत और  गलतफहमियां होने का डर है।

मिथुन राशि

सूर्य तीसरे भाव के स्‍वामी होकर आपके आठवें भाव में रहेंगे। ऐसे में आपको अपने भाई-बहनों के साथ बातचीत से संबंधित समस्‍याएं और असहमति होने की आशंका है। निजी जीवन में पार्टनर के साथ आपसी समझ की कमी दुख का कारण बन सकती है और आपके रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

करियर की बात करें, तो आपके ऊपर काम का दबाव ज्‍यादा बढ़ सकता है जिससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। व्‍यापारियों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि उन्‍हें सूर्य का मकर राशि में गोचर होने की वजह से कोई बड़ा आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। धन के मामले में आपको पैसों का नुकसान हो सकता है इसलिए संभलकर रहें।

कन्‍या राशि

कन्या राशि के बारहवें भाव के स्‍वामी के रूप में सूर्य आपके पांचवे भाव में रहेंगे। ऐसे में बच्‍चों के विकास और प्रगति को लेकर सवाल उठ सकते हैं। सूर्य का मकर राशि में गोचर करने पर आप धैर्य खो सकते हैं और ज्‍यादा सोच-विचार कर सकते हैं।

आपको अपने करियर में अधिक चुनौतियां देखनी पड़ सकती है और काम के सिलसिले में स्‍थान परिवर्तन भी  सावधानीपूर्वक काम करना चाहिए। अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए आपको अपनी रणनीतियों को बदलने के बारे में सोचना चाहिए। वित्तीय स्‍तर पर आपकी आय में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं और अगर आप पैसा कमा भी लें, तो उसे बचाने में दिक्‍कत bआ सकती है। निजी जीवन में आपके और आपके पार्टनर के बीच असहमति हो सकती है जिससे आपके रिश्‍ते से खुशियों के कम होने की आशंका है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लिए सूर्य आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके पहले भाव के स्‍वामी हैं। इस दौरान आपको अपने प्रियजनों के साथ समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। हालांकि, सूर्य का मकर राशि में गोचर करने पर अप्रत्‍याशित लाभ मिल सकते हैं।

काम का दबाव बढ़ने और अड़चनों की वजह से आप अपने करियर में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रह सकते हैं। आपके अपने बॉस के साथ मतभेद होने की आशंका है। यदि व्‍यापारी परस्थिति को गलत तरीके और लापरवाही से संभालते हैं, तो उन्‍हें धन का नुकसान हो सकता है। आपको यात्रा 

के दौरान भी धन हानि होने का डर है। इसलिए आपको इस समय सावधान और सतर्क रहना चाहिए। निजी जीवन में गलतफहमी और गलत धारणाओं की वजह से आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ मुश्किल पल देखने पड़ सकते हैं।

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लिए सूर्य सातवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको दोस्‍तों के साथ बात करने में दिक्‍कत आ सकती है। सूर्य का मकर राशि में गोचर होने के दौरान आपको लंबी यात्राएं करने से बचना चाहिए।

आपको कार्यक्षेत्र में काम का अधिक दबाव महसूस हो सकता है और आप अपने सहकर्मियों एवं उच्‍च अधिकारियों के साथ कम समय बिताएंगे। व्‍यापरियों को अपने कार्यों पर नियंत्रण पाने में दिक्‍कत हो कसतीहै और ये व्‍यापारिक साझेदार या पार्टनर के साथ मुश्किल में पड़ सकते हैं। वित्तीय स्‍तर पर आपके खर्चे इतने ज्‍यादा बढ़ सकते हैं कि उन्‍हें नियंत्रित करना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच असहमति हो कसती है जिसका आपकी सेहत पर असर देखने को मिल सकता है।

सूर्य का मकर राशि में गोचर: उपाय

  • आप रोज़ खासतौर पर सूर्योदय के समय 108 बार “ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।” का जाप करें।
  • सूर्योदय से पहले उठ जाएं।
  • सूर्य को तांबे के लोट में जल भरकर अर्घ्‍य दें और सूर्य मंत्र का जाप करें।
  • लाल, नारंगी या तांबे या सुनहरे रंग के कपड़े पहनें।
  • पूर्व की दिशा की ओर घी का एक दीपक जलाएं।

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से

सूर्य का मकर राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

सरकारी नीतियां और आर्थिक एवं शैक्षिक सुधार

  • देशों में व्‍यापार का विस्‍तार करने, कूटनीति और अंतर्राष्‍ट्रीय संबंधों को प्राथमिकता दी जा सकती है। मंदी के दौर के बाद प्रगति, आशावाद और फिर से आत्‍मविश्‍वास हासिल करने के लिए सब मिलकर प्रयास कर सकते हैं।
  • सूर्य का मकर राशि में गोचर होने के दौरान शैक्षिक बदलाव, वैज्ञानिक खोज और दार्शनिक चर्चाओं पर अधिक ध्‍यान दिया जा सकता है। लोगों में पारदर्शिता और सच्‍चाई की सामान्‍य आवश्‍यकता होने की वजह से गलत जानकारी को ख‍ंडित करना आसान हो सकता है।

आध्‍यात्मिक परिवर्तन का नवीनीकरण

  • सूर्य का यह गोचर मन को गहराई से साफ करने के लिए लाभकारी होता है। इस दौरान मन का छिपा हुआ डर, गुप्‍त इच्‍छाएं और पुरानी भावनाएं सामने आ सकती हैं।
  • चूंकि, मकर राशि का संबंध धर्म, गुरु और मार्गदर्शक से होता है इसलिए इस समय ऐसे हालात या भावनाएं सामने आ सकती हैं जो सांत्‍वना से अधिक आध्‍यात्मिक परिवर्तन को बढावा देती हैं।

ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री, मेडिकल, कानूनी मामले और रिसर्च

  • सूर्य का मकर राशि में गोचर करने के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग में तेजी देखने को मिलेगी और यह लाभकारी समय होगा।
  • इस समय शोध पर आधारित नए विकास हो सकते हैं जो वैश्विक स्‍तर पर ऑटोमोबाइल उद्योग को और ज्‍यादा मजबूत करने में मदद कर सकते हैं।
  • जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, एआई और चिकित्‍सा जैसे क्षेत्रों में होने वाले नए शोध और विकास सहायक सिद्ध होंगे। साथ ही सरकार बेरोज़गारी से संबंधित समस्‍याओं से निपट सकती है।
  • चूंकि, मकर राशि न्‍याय का प्रतिनिधित्‍व करती है इसलिए इस समय बड़े कानूनी फैसले लिए जा सकते हैं या नैतिक बहस की जा सकती है। इससे समाज को नैतिक और संवैधानिक मूल्‍यों पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित करेंगे।

सूर्य का मकर राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट

17 जनवरी, 2026 को सूर्य मकर राशि में गोचर करेंगे और इसका स्‍टॉक मार्केट पर भी असर देखने को मिलेगा। तो चलिए अब जानते हैं कि 17 जनवरी, 2026 के बाद शेयर बाज़ार में क्‍या बदलाव आएंगे।

  • खनन, संसाधन और भारी उद्योग क्षेत्रों पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया जा सकता है। अगर आंतरिक पुनर्गठन ठीक तरह से किया गया तो सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे वहीं अगर अप्रत्‍याशित परिस्थितियां उत्‍पन्‍न हुईं तो नकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
  • खासतौर पर सट्टा बाज़ार कम फायदेमंद हो सकता है और पूरे बाज़ार में अधिक तेजी के बजाय सतर्क रवैया अपनाया जा सकता है।
  • इस समय बाज़ार का ध्‍यान विकास या विस्‍तार के बजाय सफाई, परिवर्तन और एकीकरण जैसे विषयों पर जा सकता है।
  • मकर राशि ऋण, छिपी हुई शक्‍ति और संसाधनों के साझा करने से जुड़ी होती है इसलिए बैंकिंग और वित्त जैसे क्षेत्रों पर नज़र रखनी जरूरी है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. सूर्य किस राशि में नीच के होते हैं?

तुला राशि।

2. सूर्य किस दिशा में दिग्‍बल होते हैं?

दक्षिण।

3. सूर्य किस ग्रह के सबसे नज़दीक हैं?

बुध ग्रह।