जानें आपके लिए कैसा रहेगा नया साल?

2026 में इन राशियों की खुलने वाली है किस्‍मत, हर क्षेत्र में मिलेगी सक्‍सेस!

नए साल के नाम से ही मन खुशी और उत्‍साह से भर जाता है। कोई चाहता है कि नए साल में उन्‍हें मनचाही नौकरी मिल जाए, तो कोई शादी का सपना संजोता है। ज्‍योतिषियों का मानना है कि नववर्ष 2026 में कई प्रमुख ग्रहों का गोचर इस साल को यादगार बना देगा। इस साल शनि, बृहस्‍पति और राहु-केतु के गोचर एवं अन्‍य ग्रहों के स्‍थान परिवर्तन करने से जीवन के कई पहलुओं पर प्रभाव पड़ेगा। ग्रहों के गोचर के अलावा अंक ज्‍योतिष का भी वर्ष 2026 पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव देखने को मिलेगा।

वर्ष 2026 को जोड़ कर देखें, तो 1 अंक आता है जो कि सूर्य देव से संबंधित है। 1 अंक स्‍वतंत्रता, नेतृत्‍व, साहस, प्रयास करने और विचारों का कारक है। सूर्य देव सफलता और करियर का प्रतिनिधित्‍व करते हैं इसलिए इस साल करियर या बिज़नेस के क्षेत्र में महत्‍वपूर्ण प्रभाव देखने को मिल सकता है।

इस ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2026 में सूर्य देव किन राशियों की किस्‍मत चमकाने वाले हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

सूर्य की ऊर्जा

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य ग्रह शक्‍ति, ऊर्जा, सफलता और प्रशासन को दर्शाते हैं। साल 2026 में सूर्य से कुछ चुनिंदा राशि वालों को स्थिरता और आत्‍मविश्‍वास मिलेगा। तो चलिए जानते हैं वर्ष 2026 में किन राशियों पर सूर्य देव की कृपा बरसने वाली है।

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

अभी सुनें:

सिंह राशि

इस राशि के स्‍वामी ही सूर्य देव हैं। आपको सूर्य की शक्‍तिशाली ऊर्जा से असीम लाभ होने की संभावना है। यह साल आपके लिए परिवर्तनकारी साबित होगा। आपको पहचान मिलेगी और आप आर्थिक जीवन में सफलता प्राप्‍त करेंगे। आपकी सैलरी बढ़ सकती है, आपको अचानक लाभ मिल सकता है और आपके बिज़नेस में भी चीज़ें बेहतर हो सकती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

इस राशि के लोगों के लिए साल 2026 बहुत ज्‍यादा फलदायी रहने वाला है। आपको अचानक सफलता मिलने के आसार हैं साथ ही आपकी संपन्‍नता में भी वृद्धि होगी। आपकी आमदनी बढ़ सकती है और आप प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। इससे आप आर्थिक स्‍तर पर विकास करेंगे एवं मजबूती हासिल करेंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

साल 2026 में सूर्य की कृपा से वृश्चिक राशि के लोगों को अपने करियर के क्षेत्र में लंबे समय के बाद राहत और सफलता मिलेगी। आपको वित्तीय सफलता मिलने के प्रबल संकेत हैं। आप जिसमें भी निवेश करेंगे, उसमें आपको फायदा जरूर होगा। मुनाफे से भरे निर्णय लेने में आपका मन आपका साथ दे सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं जो कि शुभ स्‍थान में बैठे हैं। धनु राशि वालों को प्रगति करने, कुछ नया सीखने और बिज़नेस में उन्‍नति करने के अवसर प्राप्‍त होंगे। यात्रा या कंसल्टिंग के ज़रिए उनकी आमदनी बढ़ सकती है। आप समझदारी से वित्तीय निर्णय लेकर संपन्‍न बन सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

आपके लिए साल 2026 प्रगतिशील रहने वाला है। आपके जीवन में संतुलन आएगा और आपको वित्तीय लाभ होने की भी संभावना है। आपको अपने अनोखे विचारों के लिए पहचान मिल सकती है। समाज में आपके कार्यों की तारीफ होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

साल 2026 का मूलांक क्‍या है?

इसका जोड़ करने पर 1 अंक आता है।

वर्ष 2026 किस ग्रह का है?

यह सूर्य देव का साल है।

सूर्य ग्रह किसका कारक हैं?

वह आत्‍मा के कारक हैं।