अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 से 27 दिसंबर, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 से 27 दिसंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (21 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों में प्रशासनिक क्षमताएं मौजूद होती हैं जिसके चलते आप शीर्ष पर पहुँचने में सक्षम होते हैं। इस सप्ताह यह जातक अपने काम में व्यस्त रह सकते हैं और ऐसे में, सबका ध्यान आपकी तरफ हो सकता है। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह आप जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहेंगे। साथ ही, रिश्ते में आपको मधुरता बनाए रखने का प्रयास करना होगा। 

शिक्षा: जब बात आती है शिक्षा की, तो मैनेजमेंट और फाइनेंशियल एकाउंटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों को यह सप्ताह प्रगति के मार्ग पर लेकर जाएगा। इस अवधि में सबकी निगाहें आप पर होंगी और आप अच्छे अंक पाने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जो जातक नौकरी करते हैं, वह इस अवधि में सफलता की कहानियां लिखते हुए नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको अन्य लाभों की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह अपने बिज़नेस को आकार देते हुए अच्छा लाभ कमाने में सफल होंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, मूलांक 1 के जातकों को इस सप्ताह कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। लेकिन, आपको सिर दर्द और त्वचा से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपना ध्यान रखें। 

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा करें। 

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक अपने प्रियजनों और करीबियों के साथ मतभेद और वाद-विवाद में पड़ सकते हैं। ऐसे में, आपको रिश्ते में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इन लोगों को प्रेम जीवन में अपने साथी का हर कदम पर साथ मिलेगा जिसके चलते आपके रिश्ते में ख़ुशियां बनी रहेंगी। 

शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, यह सप्ताह पढ़ाई के लिए शानदार रहेगा, विशेष रूप से केमिकल इंजीनियरिंग, मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाइ करने वाले जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 के नौकरीपेशा जातकों को योजनाओं का निर्माण करते हुए उनको लागू भी करना होगा। इस दौरान आपका लक्ष्य कार्यस्थल पर मान-सम्मान प्राप्त करना होगा। व्यापार के क्षेत्र में आपको नाम और लाभ की प्राप्ति होगी।

स्वास्थ्य: मूलांक 2 के जातकों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और ऐसे में, आप सर्दी-खांसी के शिकार हो सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शिव ॐ शिव ॐ” का 11 बार जाप करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक सामान्य रूप से खुले विचारों वाले होते हैं। साथ ही, यह धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और इनका झुकाव धार्मिक कार्यों में हो सकता है। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो इस मूलांक के जातकों के लिए अपने रिश्ते में मिठास बनाए रखना मुश्किल होगा जिसका कारण आपका अहंकार हो सकता है।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 3 के जातकों का ध्यान तनाव की वजह से पढ़ाई से भटक सकता है। ऐसे में, आपको शिक्षा में योजना बनाकर चलना होगा ताकि आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों पर काम का बोझ बढ़ सकता है और इसकी वजह से आप सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। अगर आप खुद का व्यापार करते हैं, तो आपको पुरानी नीतियों पर चलने के कारण हानि का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इन जातकों को पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए आपको असमय खानपान से बचना होगा। 

उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

 मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों का स्वभाव बहुत दयालु होता है और यह लोग इस सप्ताह लंबे समय तक यात्राओं का आनंद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 4 के जातक साथी के साथ खुशियों को शेयर करते हुए नज़र आएंगे और आप एक-दूसरे के साथ यादगार लम्हें बिताएंगे जो कि आप दोनों की बेहतरीन आपसी समझ का परिणाम होगा।

शिक्षा: बात करें शिक्षा की तो, इस सप्ताह मूलांक 4 के छात्र विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर और मल्टीमीडिया जैसे रचनात्मक विषयों में कदम रख सकते हैं। ऐसे में, आप अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। साथ ही, आप वरिष्ठों की नज़रों में भी मान-सम्मान प्राप्त करने में सफल रहेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको लाभ कमाने का कोई सुनहरा अवसर मिल सकता है। यह जातक बिज़नेस में प्रतिद्वंदियों को भी टक्कर दे सकेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 4 वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी जो कि आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम हो सकती है। इस दौरान आपके भीतर ऊर्जा की अधिकता हो सकती है।  

उपाय: प्रतिदिन ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!  

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का जन्म मूलांक 5 के अंतर्गत हुआ है, वह बेहद चतुर होते हैं जिसके चलते व्यापार में अच्छा-ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होते हैं। हालांकि, यह लोग अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 5 के जातकों के रिश्ते से खुशियाँ नदारद रह सकती हैं जिसका कारण आपके और पार्टनर के बीच आपसी सौहार्द की कमी हो सकती हैं। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल की वजह से भी दूरियां भी जन्म ले सकती हैं। 

शिक्षा: मूलांक 5 के जो जातक उच्च शिक्षा जैसे बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंशियल एकाउंटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इस अवधि में ज्यादा अच्छे अंक प्राप्त करने में असफल रह सकते हैं। ऐसे में, आप दूसरों छात्रों से आगे निकलने में असमर्थ हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 5 के नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह अपने कार्यों को प्रबंधित करने में समस्या का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही, आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह पर्याप्त मात्रा में मुनाफा कमाने में असफल रह सकते हैं या  फिर आपकी आय आपके मनमुताबिक न होने की आशंका है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कमज़ोर रह सकता है और आप इसे संतुलित बनाए रखने में नाकाम रह सकते हैं। साथ ही, आपको तंत्रिका तंत्र की समस्या परेशान कर सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो नारायण” का 41 बार जाप करें। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातकों की रचनात्मकता में वृद्धि होगी जिसकी झलक आपके जीवन के सभी पहलुओं में दिखाई देगी। साथ ही, आप इसको आगे बढ़ाने का काम कर सकते हैं। इन लोगों की रुचि ट्रेवल करने में हो सकती है और ऐसे में, आप मौज-मस्ती करते हुए दिखाई देंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 6 वाले इस सप्ताह रिश्ते में जीवनसाथी के साथ ख़ुशियां बनाए रखने की स्थिति में नहीं होंगे क्योंकि आप दोनों के बीच सौहार्द की कमी रह सकती है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 6 के छात्रों को पढ़ाई में अच्छे अंक पाने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आपको मन लगाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता होगी। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के नौकरीपेशा जातक बेहतर संभावनाओं को देखते हुए नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं और ऐसे में, आप सफलता पाने में सक्षम होंगे। वहीं, जिन लोगों का खुद का व्यापार है, वह इस सप्ताह बिज़नेस में होने वाली हानि को मुनाफे में बदलने में समर्थ नहीं होंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, इन लोगों को शुगर से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं जिसकी वजह मोटापा हों सकता है। ऐसे में, आपको अपने खानपान का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के अंतर्गत जन्मे जातक स्वभाव से बेहद धार्मिक होते हैं और यह अपने जीवन में धर्म-कर्म के कार्य करते हुए दिखाई देते हैं। साथ ही, इन लोगों को प्रवचन सुनना बहुत पसंद होता है।  

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, मूलांक 7 वाले अपनी ख़ुशियों को साथी के साथ साझा करने में असमर्थ हो सकते हैं। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता उदासीन रह सकता है। 

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में मूलांक 7 के छात्रों की प्रगति की रफ़्तार थोड़ी धीमी रह सकती है और ऐसे में, आप पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने में पीछे रह सकते हैं। साथ ही, आप साथी छात्रों से पिछड़ सकते हैं।

पेशेवर जीवन: करियर के क्षेत्र में इन जातकों पर नौकरी का दबाव बढ़ सकता है क्योंकि आप व्यस्त रह सकते हैं। वहीं, अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको प्रतिद्वंदियों से भारी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, मूलांक 7 के जातकों के शरीर पर तेज़ गर्मी की वजह से दाने निकल सकते हैं। इसकी वजह आपकी कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का जाप करें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक करियर को लेकर बेहद सजग रहते हैं और अपने कार्यों को पूरे समर्पण के साथ करते हैं। बता दें कि यह जातक अपनी जिम्मेदारियों को बहुत महत्व देते हैं। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो इस सप्ताह के दौरान आपको अपने साथी के प्रति ईमानदार रहना होगा। हालांकि, आप दोनों का रिश्ता प्रेम पूर्ण होने के कारण ख़ुशियों से भरा रहेगा।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, यह जातक अच्छे अंक हासिल करने में सक्षम होंगे क्योंकि मन लगाकर पढ़ाई करने को लेकर आप दृढ़ रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस सप्ताह नौकरी में बदलाव करना पड़ सकता है, तब ही आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ सकेंगे। दूसरी तरफ, जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, वह अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, मूलांक 8 के जातकों की सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपकी सकारात्मकता का परिणाम होगी। 

उपाय: प्रतिदिन 44 बार “ॐ मंदाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक अपनी जिम्मेदारियों के प्रति समर्पित रहते हैं। साथ ही, यह बेहद साहसिक होते हैं और जीवन में बड़ी उपलब्धियां पाने में प्रयासरत रहते हैं। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो इन जातकों का रिश्ता अपने साथी के साथ प्रेम से पूर्ण और खुशियों से भरा रहेगा जिसकी वजह आप दोनों के बीच मौजूद बेहतरीन आपसी समझ और तालमेल होगा।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह पढ़ाई पेशेवर तरीके से करते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, यह जातक अपने ज्ञान की सहायता से उच्च अंक हासिल करने में सक्षम होंगे। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अपार सफलता करेंगे। ऐसे में, आप शीर्ष पर पहुंचने में सक्षम होंगे। जो लोग खुद का व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में सफलता पाने के साथ-साथ लाभ कमाने में भी कामयाब होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप प्रतिद्वंद्वियों से आगे रहेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इन जातकों के भीतर का उत्साह और ऊर्जा आपको शारीरिक रूप से फिट रखने में सहायता करेगी। साथ ही, आप निडर रहेंगे और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. शुक्र का अंक कौन सा है?

अंक ज्योतिष में अंक 6 के स्वामी शुक्र देव को माना गया है।

2. कौन सा अंक भाग्यशाली माना जाता है?

3, 7, 43 और 79 अंकों को भाग्यशाली माना गया है। 

3. गुरु ग्रह का अंक कौन सा है?

देव गुरु बृहस्पति को अंक 3 पर स्वामित्व प्राप्त हैं। 

,