अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 16 नवंबर से 22 नवंबर, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 16 नवंबर से 22 नवंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (16 नवंबर से 22 नवंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक साहसी और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होते हैं जिससे वे अपने जीवन में प्रगति करते हैं। ये जातक अधिक पेशेवर हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता ज्‍यादा मजबूत नहीं रहने वाला है। आप दोनों के बीच बहुत ज्‍यादा बहस होने की आशंका है। आपको अपने पार्टनर के साथ सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत है।

शिक्षा: इस समय छात्रों की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है और इस वजह से आपकी एकाग्रता में गिरावट आने की आशंका है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में मुश्किल समय देखना पड़ सकता है। आप नौकरी के नए अवसरों की उम्‍मीद कर सकते हैं लेकिन वे आसानी से नहीं मिल पाएंगे। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अधिक मुनाफा कमाने से पीछे रह सकते हैं और आपको कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है।

सेहत: इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है और आपको सनबर्न एवं स्किन से संबंधित समस्‍याएं होने का खतरा है जिससे आप परेशान हो सकते हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 19 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक भावुक और संवेदनशील होते हैं। कभी-कभी इन जातकों द्वारा लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में पर्याप्‍त रूप से सक्षम नहीं हो पाएंगे। इससे आप दोनों के बीच के तालमेल में बाधा आ सकती है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आपकी रुचि पढ़ाई से कम हो सकती है जिसका असर आपके अंकों पर पड़ सकता है इसलिए आपको पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की जरूरत होगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के अवसर कम मिल सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अधिक नुकसान देखना पड़ सकता है।

सेहत: इस समय आपको जुकाम और एलर्जी की शिकायत हो सकती है। इस वजह से आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की जरूरत है।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक आध्‍यात्मिक विचारों को अधिक महत्‍व देने वाले हो सकते हैं और अध्‍यात्‍म से संबंधित यात्रा पर भी जा सकते हैं। इसके अलावा ये जातक खुले विचारों वाले होते हैं।

प्रेम जीवन: मुमकिन है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को अधिक खुशहाल बनाने में ज्‍यादा रुचि नहीं रखेंगे। इसके बजाय आप दोनों के बीच विवाद हो सकते हैं।

शिक्षा: यह समय पढ़ाई के मामले में छात्रों के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको उच्‍च एवं अधिक अंक प्राप्‍त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है एवं खुद को प्रबल बनाने पर काम करना पड़ सकता है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अपने उत्‍पादों के लिए एक मजबूत व्‍यापारी या उद्यमी के रूप में उभर सकते हैं और अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: इस समय आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है जिससे आपकी प्रसन्‍नता में कमी आ सकती है। इस वजह से आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है और आपको मोटापे से संबंधित समस्‍याएं भी घेर सकती हैं।

उपाय: आप नियि‍मत रूप से 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक अधिक लापरवाह हो सकते हैं। आमतौर पर इन जातकों में जुनून की प्र‍वृत्ति अधिक हो सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ खुश नहीं रह पाएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अलगाव हो सकता है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप जो प्रयास कर रहे हैं, उससे आपके लक्ष्‍यों की पूर्ति न हो पाने के संकेत हैं। कभी-कभी आपकी पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है और इस वजह से आपके प्रदर्शन में भी गिरावट आ सकती है।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में असमर्थ हो सकते हैं। वहीं व्‍यापारी अधिक मुनाफा कमाने से पीछे रह सकते हैं। आपको अपने बिज़नेस को लेकर योजना बनाने की जरूरत है।

सेहत: हो सकता है कि आपका स्‍वास्‍थ्‍य आपकी उम्‍मीद या अपेक्षा के अनुसार आपका साथ न दे पाए। इससे आपके लिए स्‍वस्‍थ रहना मुश्किल हो सकता है। आपको कभी-कभी पाचन से संबंधित समस्‍याएं होने का खतरा है।

उपाय: आप नियमित रूप से 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 5 वाले जातक अपने कार्यों में अधिक तर्कशील हो सकते हैं। इस समय इनकी सट्टे या शेयर बाज़ार से लाभ कमाने में अधिक रुचि हो सकती है एवं वे इससे मुनाफा कमा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह अपने जीवनसाथी के साथ स्‍नेह एवं सौहार्दपूर्ण रिश्‍ते बनाना आपका लक्ष्‍य हो सकता है। इससे आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा एवं आपकी लव लाइफ में खुशियां बढ़ेंगी।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप अपने सामाजिक और संचार कौशल को विकसित करने में सक्षम हो सकते हैं। इस समय छात्र प्रतियोगी परीक्षा में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने और अपनी काबिलियत दिखाने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको नौकरी के मामले में शानदार परिणाम मिलने के संकेत हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप कोई आउटसोर्स बिज़नेस कर सकते हैं जिससे व्‍यापार के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। हालांकि, आपको समय पर खाना न खाने की वजह से पाचन से संबंधित समस्‍याएं होने का खतरा है।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक जोश और उत्‍साह से भरपूर हो सकते हैं। इस समय ये लंबी दूरी की यात्रा अधिक तय कर सकते हैं। इसके अलावा ये जातक अपने सामाजिक और संचार कौशल को विकसित करने पर ध्‍यान दे सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अहंकार से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। इससे आपके रिश्‍ते से खुशियां नदारद रह सकती हैं। आपको इस समय बहुत ज्‍यादा तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत है।

शिक्षा: इस समय छात्रों के लिए परीक्षा में उच्‍च अंक प्राप्‍त करना आसान नहीं होगा। विद्यार्थी पढ़ाई में उलझ सकते हैं और उनकी एकाग्रता में भी कमी आने का डर है। इसके अलावा आपको इस सप्‍ताह पढ़ाई को लेकर कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में उच्‍च प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं। ऐसा आपके अपने काम से संतुष्‍ट न होने की वजह से हो सकता है। वहीं व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से हार सकते हैं जिससे आपके लिए अधिक मुनाफा कमाना मुश्किल हो सकता है।

सेहत: इस समय आपको वो खुशी नहीं मिल पाएगी, जिसकी आप चाहत रखते हैं। इस वजह से आप इस समय अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य बनाए रखने में असमर्थ रह सकते हैं। आपको मोटापे से संबंधित परेशानियां होने की आशंका है।

उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ का जाप करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक गंभीर विचारक या दार्शनिक स्‍वभाव वाले होते हैं। इन्‍हें घूमने-फिरने या यात्रा करने से आनंद मिलता है और ये जातक दैवीय उद्देश्‍यों के लिए यात्राएं कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह नाखुश होने की वजह से आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते से अधिक संतुष्ट नहीं रह पाएंगे।

शिक्षा: छात्रों को पढ़ाई के मामले में अधिक समझदार और व्‍यावहारिक होने की जरूरत है। आपको पढ़ाई को लेकर अपने फोकस को बढ़ाने की आवश्‍यकता है।

पेशेवर जीवन: काम के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए औसत साबित होगा। आप अपनी मौजूदा नौकरी में भी ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। आप बेहतर प्रगति के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों की ओर से समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं और नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको शरीर में कोई ट्यूमर होने के कारण परेशानी होने का डर है। इससे आपको दर्द और खुजली हो सकती है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का अधिक ध्‍यान रखने की जरूरत है।

उपाय: आप नियमित रूप से 43 बार ‘ॐ केतवे नम:’ का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक जीवन के प्रति अधिक समर्पित और दृढ़ निश्‍चयी होते हैं। इसके अलावा इन जातकों का ध्‍यान हमेशा अपने काम और अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने पर रहता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अधिक ईमानदार रहने वाले हैं। इससे आपके और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता और अधिक मजबूत होगा और आप दोनों कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं एवं परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

शिक्षा: आप पढ़ाई में अपने दृष्टिकोण और फोकस की वजह से सराहनीय उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। इससे आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। अगर आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसमें सकारात्‍मक परिणाम के साथ-साथ अच्‍छे अंक मिलने के संकेत हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातक काम के प्रति अपने दृष्टिकोण के कारण तेजी से परिणाम प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो अधिक मुनाफा कमाने की अपनी प्रतिबद्धता के कारण आपको बेहतर परिणाम मिलने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य सामान्‍य और मजबूत रहेगा एवं आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। जब बात सकारात्‍मकता की हो, तो यह अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण होता है कि आप हार न मानें और डटे रहें एवं इस समय आपके लिए ऐसा कर पाना संभव है।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार ‘ॐ मंदाय नम:’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक प्रतिबद्ध एवं सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। ये जातक व्‍यवस्थित तरीके से जीवन जी सकते हैं। ये जातक अचानक से निर्णय ले सकते हैं जिसकी इन्‍हें भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ मधुर व्‍यवहार करते हुए नज़र आएंगे और इसके साथ ही आप उनके संग ज्‍यादा सख्‍त भी रह सकते हैं। आप अपने पार्टनर के प्रति स्‍नेह दिखाएंगे और उनके साथ ईमानदार रह सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र परीक्षा में अधिक अंक प्राप्‍त करने के लिए अपने कौशल का प्रयोग कर सकते हैं। इस समय आप मुश्किल विषयों को भी आसानी से पढ़ पाएंगे। इस समय आप अपनी योग्‍यता के दम पर प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने में सक्षम हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्‍ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और खूब नाम कमाएंगे। पेशेवर तरीके से काम करने की वजह से आपका अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा नाम हो सकता है। वहीं व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा कमाने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है। आप वित्त से संबंधित व्‍यवसाय में अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में आपको अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। ऐसा आपके असीम साहस और दृढ़ता की वजह से संभव हो पाएगा।

उपाय: आप नियमित रूप से 27 बार ‘ॐ भूमि पुत्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. अंक ज्‍योतिष में मूलांक कैसे देखा जाता है?

उत्तर. जन्‍म की तिथि का जोड़ कर के मूलांक देखा जा सकता है।

प्रश्‍न 2. दुनिया का सबसे अनलकी नंबर कौन सा है?

उत्तर. 13 अंक को सबसे अनलकी माना जाता है।

प्रश्‍न 3. पैसों के लिए लकी नंबर कौन सा है?

उत्तर. अंक ज्‍योतिष में 6 धन अंक है।