टैरो साप्ताहिक राशिफल 02 से 08 नवंबर, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषयों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं।
इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 02 से 08 नवंबर, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?
दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
टैरो साप्ताहिक राशिफल 02 नवंबर से 08 नवंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: द एम्प्रेस
आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्स
करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्स्ड)
मेष राशि के लागों को लव लाइफ में द एम्प्रेस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके रिश्ते के सफल होने की अच्छी संभावना है। टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार आपका पार्टनर आपके साथ अपनी जिंदगी को एक बगीचे की तरह मानता है, जहां वे अपने रिश्ते की नींव रखते हैं, उसे समय देकर मजबूत करते हैं और निरंतर प्रयास करते हैं। आपका पार्टनर आपके साथ आगे बढ़ना चाहता है। इसके अलावा यह कार्ड नए विचारों और सह-निर्माण को दर्शाता है। भावनात्मक और शारीरिक रूप से आपके लिए यह रिश्ता संतोषजनक और फलदायी हो सकता है। अपने रिश्ते में संतुलन बनाए रखने के लिए आप अपने जीवनसाथी के लिए कुछ न कुछ करते रहें।
फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में अपराइट टू ऑफ कप्स अच्छे भाग्य का प्रतिनिधित्व करने के बजाय पार्टनरशिप, स्थिरता और वित्तीय संतुलन को दर्शाता है। यह एक ऐसे समय का संकेत देता है जब आपके पास अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन होगा। यह कार्ड साझा वित्तीय उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए पार्टनरशिप या संयुक्त व्यवसाय में आपसी सहयोग, विश्वास और संचार के महत्व पर जोर देता है।
अपराइट नाइट ऑफ पेंटाकल्स कार्ड महत्वाकांक्षा, कड़ी मेहनत, विश्वसनीयता और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यवस्थित एवं धीरे-धीरे आगे बढ़ने के दृष्टिकोण को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको काम को लेकर दीर्घकालिक समर्पण और तुरंत हल निकालने के बजाय स्थिर और लगातार काम करने को प्राथमिकता देनी चाहिए। यह कार्ड धीरे-धीरे सफलता पाने के लिए दृढ़ता, कड़ी मेहनत और एकाग्रता को बढ़ावा देता है।
टैरो हेल्थ रीडिंग में टू ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड इनवर्टिड आया है। इस कार्ड के अनुसार आपके शरीर में जो शारीरिक लक्षण दिखाई दे रहे हैं, वे असल में मानसिक या भावनात्मक समस्याओं की वजह से हो सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि लगातार तनाव, चिंता या बार-बार हिचकिचाहट की वजह से आपकी सेहत प्रभावित हो रही है। इसके अलावा अगर आप अपनी भावनात्मक जरूरतों को अनदेखा कर रहे हैं, तो इसका असर भी आपके शरीर पर दिखाई दे सकता है।
राशि अनुसार रत्न: माणिक्य
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ वैंड्स
करियर: द हिरोफैंट
स्वास्थ्य: द लवर्स
वृषभ राशि के जातकों को लव लाइफ में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि रिश्ते में या संभावित साथी के साथ विवाद, शत्रुता और सामंजस्य में अस्थिरता को दर्शाता है। यह कार्ड मानसिक संघर्ष और विचारों के टकराव या फिर लव ट्रायंगल जैसी स्थिति को भी दर्शा सकता है जहां पर कई लोग एक ही व्यक्ति का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर सकते हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार फाइनेंशियल रीडिंग में सेवेन ऑफ वैंड्स कार्ड वित्तीय सफलता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने पिछले निवेशों से हुए लाभ का एहसास होगा और आपको यह समझ आएगा कि वर्तमान की आर्थिक स्थिरता ज्यादा समय के लिए नहीं है। यह अपनी संपत्ति की रक्षा करने, अपनी वित्तीय स्थिति को सुरक्षित रखने और दृढ़ बने रहने का संकेत देता है, खासकर तब जब बाकी लोग आपके बिज़नेस पर नज़र गड़ाएं हों या आपसे ईर्ष्या रखते हों।
करियर के क्षेत्र में द हिरोफैंट कार्ड दर्शाता है कि आप पारंपरिक तरीकों, औपचारिक शिक्षा और मार्गदर्शन के ज़रिए सफलता प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड नियमों का पालने करने, पहले से स्थापित प्रणालियों के अंदर काम करने और ज्ञानी लोगों से सलाह लेने को बढ़ावा दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहयोग करना एवं ज्ञान को बांटना चाहिए और सफलता एवं प्रगति के लिए पारंपरिक तरीकों को अपनाना चाहिए। यह कार्ड संस्थानों, सरकारी संगठनों या धार्मिक समूहों में करियर के विकल्प मिलने के संकेत दे रहा है।
द लवर्स कार्ड हेल्थ रीडिंग में आवश्यक सहायता प्राप्त करने, स्वास्थ्य को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेने और यह समझने का प्रतीक है कि आपका मन, शरीर और आत्मा गहराई से आपस में जुड़े हुए हैं। यह कार्ड कहता है कि आपको सिर्फ शारीरिक बीमारी या लक्षण पर ध्यान नहीं देना चाहिए बल्कि संपूर्ण स्वास्थ्य को संतुलित करने पर फोकस करना चाहिए। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने परिवार के सदस्यों या चिकित्सकों से सहयोग लेना चाहिए ताकि आप अपनी बाधाओं को पार कर सकें और संतुलन प्राप्त कर सकें।
राशि अनुसार रत्न: पन्ना
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: जजमेंट
आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ
मिथुन राशि के लोगों को द जजमेंट कार्ड मिला है जिसका कहना है कि यह समय आत्मनिरीक्षण करने, बड़े बदलाव लाने और रिश्ते का ईमानदारी से मूल्यांकन करने के लिए है। इस समय आपको अपनी पुरानी समस्याएं स्पष्ट समझ आ सकती हैं और आप अपने रिश्ते के भविष्य के लिए निर्णय ले सकते हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल में आपको फाइनेंस में अपराइट नाइन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको कड़ी मेहनत और सावधानी से योजना बनाने से संपन्नता, स्थिरता और आर्थिक स्वतंत्रता मिल सकती है। इस समय आप अपनी मेहनत के सुखद परिणामों का आनंद ले सकते हैं जैसे कि रियल एस्टेट या घर जैसी संपत्ति प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड वित्तीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता पर जोर देता है और वर्तमान की संपन्नता के लिए आभार रखने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अपराइट सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपको अपने प्रयासों और निवेश का फल मिल रहा है लेकिन आपको पूरा प्रभाव देखने के लिए इंतज़ार करना होगा। यह कार्ड कहता है कि आपको अपने विकास का मूल्यांकन करना चाहिए एवं अपनी सफलताओं को स्वीकार करना चाहिए। यह कार्ड आपको यह समझने के लिए प्रेरित करता है कि लंबे समय तक रणनीतिक वृद्धि प्राप्त करने के लिए धैर्य रखने की जरूरत है। यह कार्ड आपको याद दिलाता है कि आप प्रक्रिया और अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों पर विश्वास रखें, जल्दबाज़ी या हार मानने के बारे में न सोचें।
अपराइट स्ट्रेंथ कार्ड हेल्थ टैरो रीडिंग में एक सकारात्मक संकेत देता है। यह कार्ड शारीरिक फिटनेस, उत्तम स्वास्थ्य, ताज़गी और स्वस्थ शरीर एवं मन के बीच संतुलन को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके पास आंतरिक शक्ति और इच्छाशक्ति मौजूद है जिससे आप बीमारियों को मात दे सकते हैं, अच्छी आदतें विकसित कर सकते हैं और संतुलित एवं स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
राशि अनुसार रत्न: सिट्रिन
कर्क राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स
करियर: ऐट ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल में कर्क राशि के लोगों को टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। नवंबर का यह सप्ताह आपके लिए सक्रिय और क्रियाशील रहने वाला है। प्यार में टू ऑफ वैंड्स कार्ड विकल्पों और निर्णय लेने का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड बेचैनी, प्रगति करने की इच्छा या दो लोगों के बीच किसी एक को चुनने का संकेत दे सकता है। यह कार्ड स्थिर रहने या अपने प्रतिबद्ध रिश्ते से बाहर संतोष की तलाश करने के बजाय जोखिम लेने और अपने वास्तविक लक्ष्यों के अनुरूप निर्णायक कदम उठाने की सलाह देता है।
धन के मामले में अपराइट सिक्स ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि आपको वित्तीय सुरक्षा और पूर्व के परिश्रम के लिए समाज में सम्मान मिल सकता है। इसके साथ ही आपको अपनी मेहनत के फल के रूप में सफलता मिल सकती है। इसमें वेतन में वृद्धि, पदोन्नति या अन्य कोई अवसर शामिल हो सकता है। इस कार्ड के अनुसार यह समय अपने परिश्रम का लाभ उठाने का है लेकिन इसके साथ ही यह अपने खर्चों को कम करने और पैसों को समझदारी से संभालने की सलाह भी देता है ताकि आपकी संपन्नता बनी रहे।
करियर रीडिंग में ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड जल्दी उन्नति पाने, रोमांचक अवसर और आपके कार्यक्षेत्र में जल्दी बदलाव का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड संकेत देता है कि आपको जल्द ही अपने प्रयासों का परिणाम मिलने वाला है और आपके प्रोजेक्ट जल्दी पूरे हो सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं, अपने नए बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं या अपने लक्ष्यों को तेजी से प्राप्त करने के लिए गति हासिल कर सकते हैं और संतुष्ट महसूस कर सकते हैं।
हेल्थ रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्स कार्ड शारीरिक स्वास्थ्य के ठीक होने, अच्छी आदतें अपनाने, सेहत को लेकर अच्छी खबर मिलने या नए और स्थिर उत्साह का प्रतिनिधित्व करता है। इनवर्टिड आने पर यह कार्ड अपनी सेहत को अनदेखा करने, बाधाओं, थकान या बहुत ज्यादा काम करने की वजह से संभावित समस्याओं के संकेत देता है।
राशि अनुसार रत्न: मोती
सिंह राशि
प्रेम जीवन: द स्टार
आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ कप्स
करियर: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल का कहना है कि सिंह राशि के लोगों को इस सप्ताह अपराइट स्टार कार्ड मिला है जो कि रिश्ते में उम्मीद, उपचार, सकारात्मक सोच और नई शुरुआत को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप चाहे सिंगल हों या प्रेम संबंध में हों, पुरानी बातों को भुलाने और भविष्य को अपनाने का यह शानदार समय है। जो जातक सिंगल हैं, उनके लिए यह कार्ड रोमांस और नए लोगों से मिलने के सुनहरे अवसरों का संकेत दे रहा है। वहीं जो लोग रिलेशनशिप में हैं उनके लिए यह कार्ड मजबूत रिश्ते, प्रगति और ईमानदारी से बातचीत कर के अपनी मुश्किलों को दूर करने के समय को दर्शाता है।
अपराइट नाइन ऑफ कप्स एक ऐसे समय को दर्शाता है कि जब आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर संतुष्ट महसूस करेंगे और अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही आप आर्थिक रूप से स्थिर और समृद्ध रहेंगे एवं आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। इस कार्ड का कहना है कि आपके अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के प्रयास सफल होंगे। इससे आप मुनाफे वाले निवेश करेंगे और आपको सुख-सुविधाओं का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
करियर में नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स ऑफिस में अत्यधित तनाव, चिंता और दबाव का प्रतिनिधित्व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको थकान हो सकती है और आप परिस्थिति को गलत तरीके से समझ सकते हैं एवं असंतुष्ट महसूस कर सकते हैं। यह कार्ड कहता है कि तनाव से निपटने और शांति पाने के लिए आपको सहायता लेनी चाहिए, अपनी कार्य नीति में बदलाव करना चाहिए या फिर किसी नए काम के बारे में सोचना चाहिए।
स्वास्थ्य की बात करें, तो फाइव ऑफ कप्स कार्ड बताता है कि भावनात्मक बोझ के कारण आपको मानसिक समस्याएं घेर सकती हैं। यह कार्ड किसी नुकसान या उदासी से पैदा हुई निराशा का प्रतिनिधित्व करता है या फिर आपको पैनिक अटैक आने की भी आशंका है। इससे उबरने के लिए आप धीरे-धीरे प्रयास करें और छोटे-छोटे कदम उठाकार दोबारा लोगों से मिलने-जुलने की कोशिश करें।
राशि अनुसार रत्न: गारनेट
कन्या राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: जस्टिस
कन्या राशि के जातकों को किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि जरूरत से ज्यादा चिपकू या निर्भर होने पर आपका पार्टनर आपको नापसंद करने लग सकता है। यह कार्ड बताता है कि आपके पार्टनर को मजबूत और स्वतंत्र पार्टनर चाहिए जो उनकी आजादी को सीमित करने की कोशिश न करे। यदि किंग ऑफ वैंड्स को लगता है कि उस पर जबरदस्ती हावी हुआ जा रहा है, तो वह तुरंत अपना भावनात्मक संबंध तोड़कर दूर जा सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि आप अपने पार्टनर पर जरूरत से ज्यादा हावी न हों और न ही उन पर दबाव डालें।
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार फाइनेंशियल रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि अब आपको लंबे समय से चल रही तैयारी और कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। अब आपकी मेहनत रंग ला रही है। आपको अपने निवेश पर बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है या फिर आपको कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। ऐसे में आप अपनी उन्नति को पहचानें और आपने जो बनाया है उसकी कद्र करें एवं धैर्य रखते हुए आगे की योजना बनाएं।
करियर रीडिंग में आपको ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप कठिन परिस्थितियों, डर या फिर खुद के बनाए हुए प्रतिबंधों की वजह से अपनी मौजूदा स्थिति या पद में खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपके पास इन सीमाओं को पार करने की क्षमता और अधिकार है और आप रचनात्मकता से एवं सीमित सोच से बाहर निकलकर अपनी परिस्थिति को बदल सकते हैं। यह कार्ड आपको चेतावनी दे रहा है कि सिर्फ मजबूरी की वजह से आप उस स्थिति में अटके न रहें।
हेल्थ रीडिंग में आपको द जस्टिस कार्ड मिला है जो बताता है कि आपको अपने स्वास्थ्य में संतुलन लाने की आवश्यकता है जिसमें नियमित व्यायाम, स्वस्थ आहार और मानसिक रूप से स्थिर रहना शामिल है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि आपकी जीवनशैली में असंतुलन के कारण आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। यह कार्ड आपको चेतावनी देता है कि अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए आप अपनी दिनचर्या में देखें कि आप कहां गलती कर रहे हैं और असंतुलन वाली चीज़ों को पहचानकर उनमें सुधार करें।
राशि अनुसार रत्न: सैफायर
तुला राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्स
करियर: फाइव ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: व्हील ऑफ फॉर्च्यून
टैरो साप्ताहिक राशिफल में तुला राशि के जातकों को ऐट ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है। यह कार्ड दर्शाता है कि एक मजबूत और सफल रिश्ते के लिए समर्पण, मेहनत और निरंतर प्रयास करते रहने की जरूरत होती है। जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए यह कार्ड कहता है कि दोनों पार्टनर मिलकर लगातार कोशिश कर रहे हैं और साझा लक्ष्यों की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
अपराइट टेन ऑफ कप्स कार्ड संपन्नता, सुरक्षा और स्थिरता के समय का प्रतिनिधित्व करता है, जब आपको अपने प्रयासों का फल मिल रहा हो और पहले किए गए निवेशों से लाभ प्राप्त हो रहा हो। इस कार्ड का कहना है कि आप आर्थिक रूप से समृद्ध बन रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम हैं। यह कार्ड आर्थिक संपन्नता को दर्शाता है एवं स्पष्ट रूप से दिखाता है कि आपको वित्तीय सफलता और स्थिरता मिलने वाली है।
करियर रीडिंग में अपराइट फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में तनाव, प्रतिस्पर्धा और असहमति को दर्शाता है। आप जिस पद पर हैं, उसमें अत्यधिक काम करने की अपेक्षा हो सकती है और इसकी वजह से ही आपको अपने कार्यक्षेत्र में इस तरह के परिणाम मिल सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है जिसमें सहकर्मियों के साथ अहंकार का टकराव होने के संकेत हैं। लेकिन इसके साथ ही यह कार्ड यह भी दिखाता है कि आप इन बाधाओं को पार करने में समर्थ हैं और आप जिस पर विश्वास करते हैं, उस पर खड़े होकर एवं अपने व्यक्तिगत विकास पर ध्यान देकर आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
हेल्थ रीडिंग में व्हील ऑफ फॉर्च्यून कार्ड दर्शाता है कि अब चीज़ें बदलने वाली हैं। अगर आप पहले किसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आप उसे अपने प्रयासों एवं अपने परिवार के प्यार और सहयोग की मदद से दूर कर सकते हैं। आप सकारात्मक रहें और अपने शरीर, मन एवं आत्मा को ठीक या स्वस्थ करने की दिशा में काम करते रहें।
राशि अनुसार रत्न: लैपिस लज़ुली
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स
करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ वैंड्स
लव टैरो रीडिंग में वृश्चिक राशि को ऐट ऑफ कप्स कार्ड मिला है जो कि यहां पर दो चीज़ों के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि हो सकता है कि इस समय आपका ध्यान प्यार या निजी जीवन पर न हो और आपके पास करने के लिए अन्य जरूरी चीज़ें हों जैसे कि उच्च शिक्षा प्राप्त करना या करियर पर काम करना और प्यार आपके लिए आखिरी चीज़ हो सकती है। वहीं दूसरी ओर ऐट ऑफ कप्स कार्ड यह भी दिखा सकता है कि आप पारिवारिक मसलों में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं और अपने परिवार का हर तरह से ख्याल रखने की कोशिश कर रहे हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शाता है कि आपने नए निवेश किए हैं या फिर हाल ही में आपको आय का नया स्रोत मिल गया है जिससे आपकी वित्तीय स्थिति और स्तर दोनों बढ़ सकते हैं। ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि आपका नया बिज़नेस, नौकरी या नया निवेश बहुत अच्छे परिणाम देंगे और इस सप्ताह में आप जल्द ही वित्तीय संपन्नता प्राप्त करेंगे।
करियर रीडिंग में थ्री ऑफ पेंटाकल्स कार्ड यह संकेत देता है कि आपको सीखने के नए तरीके मिल सकते हैं। यह कार्ड दिखाता है कि आप अपने क्षेत्र में काम करने से हुए अनुभव से काफी कुछ सीख चुके हैं और अब आप अपने करियर के अन्य क्षेत्रों में भी कदम रख सकते हैं और नए विकल्पों की खोज कर सकते हैं। आप शिक्षित और अनुभवी हैं और निश्चित रूप से अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे। आपको स्पष्ट है कि आप आगे क्या चाहते हैं और आप बिल्कुल उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे।
क्वीन ऑफ वैंड्स कार्ड उत्तम स्वास्थ्य, उत्साह और जबरदस्त ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड गर्भधारण और प्रेगनेंसी के लिए शुभ संकेत दे रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड पुरानी बीमारियों को दूर करने के लिए आशावादी नज़रिया रखना चाहिए और यह योग जैसी सकारात्मक चीज़ों से गहरे संबंध को दर्शाता है। लंबे समय तक स्वस्थ रहने के लिए यह कार्ड अच्छी आदतों को बनाए रखने और अपनी आंतरिक शक्ति को स्वीकार करने के लिए प्रेरित करता है।
राशि अनुसार रत्न: टोपाज़
धनु राशि
प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस
आर्थिक जीवन: द डेविल
करियर: टेम्पेरेंस
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ कप्स
धनु राशि को द हाई प्रीस्टेस कार्ड मिला है जो कि प्यार में एक आध्यात्मिक मिलन के संकेत दे रहा है। यह कार्ड द्विस्वभाव का प्रतीक है इसलिए आप और आपका पार्टनर या तो एक दूसरे से एकदम विपरीत हैं या फिर एक दूसरे के लिए आईने की तरह हैं। अगर आप दोनों एक दूसरे के विपरीत हैं, तो आप और आपका साथी एक दूसरे के पूरक हो सकते हैं। ज्योतिष के अनुसार इस कार्ड का संबंध चंद्रमा से है जो हमारे मन का प्रतीक है।
फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में द डेविल कार्ड अपराइट दर्शाता है कि आपकी भौतिक इच्छाएं हो सकती हैं और आप कर्ज में फंस सकते हैं या आप बुरी आदतों जैसे कि बहुत ज्यादा खर्चा करने या धन के प्रति आकर्षित होने से जूझ सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपके ऊपर बाहरी प्रभाव का असर हो सकता है या आपको महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेते समय चिंता हो सकती है। यह कार्ड आपको चेतावनी देता है कि आपको अपने वित्तीय रुझानों पर ध्यान देना चाहिए, बजट बनाएं और यह सोचें कि अधिक पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।
करियर के क्षेत्र में आपको द टेम्पेरेंस कार्ड मिला है जो कि दर्शाता है कि आपके अंदर धीरे-धीरे अपने लक्ष्यों को पाने की सहनशक्ति है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने करियर में संतुलित धैर्यशील और संयमित होने की जरूरत है। यह कार्ड ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ किसी प्रोजेक्ट पर तालमेल बनाने का संकेत भी हो सकता है, साथ ही आपको अपने काम और निजी जीवन में संतुलन लाने की भी आवश्यकता है।
हेल्थ रीडिंग में सिक्स ऑफ कप्स कार्ड कहता है कि बच्चों की तरह खुश रहकर और मस्ती कर के आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं। दूसरों के लिए सहानुभूति से देखभाल करने और सहायता की जरूरत हो सकती है। यह कार्ड सादगी की चाहत और खुशहाल रहने के साथ-साथ आसान काम करने की इच्छा और तेज गति की जीवनशैली के कारण तनाव होने के संकेत देता है।
राशि अनुसार रत्न: फिरोज़ा
मकर राशि
प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द टॉवर
करियर: नाइन ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार लव लाइफ में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि आमतौर पर धोखा, बेईमानी, विश्वासघात या किसी गुप्त उद्देश्य को दर्शाता है। यह कार्ड बेवफाई या स्वार्थी व्यवहार के संकेत भी दे सकता है। सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड बेईमानी या धोखे की भावना की ओर भी इशारा कर सकता है। यह कार्ड सिंगल लोगों को चालाक या बेईमानी साथी से सावधान रहने के लिए कह रहा है। साथ ही आपको अपने नए रिश्तों का ईमानदारी से मूल्यांकन करना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए।
मकर राशि के लोगों को आर्थिक जीवन में द टॉवर कार्ड मिला है जो कि सतर्क रहने, बचत करने और अप्रत्याशित बाधाओं के लिए तैयारी करने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड वित्तीय अस्थिरता, अचानक नुकसान, अधिक खर्चे या अप्रत्याशित आर्थिक संकट के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपकी वर्तमान की वित्तीय स्थिति की नींव कमज़ोर और असुरक्षित हो सकती है। ऐसे में आपको आर्थिक स्तर पर वास्तविकता का सामना करना चाहिए और उन चीज़ों को छोड़ना चाहिए जो अब आपके लिए काम नहीं कर पा रही हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है।
करियर में नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड दर्शाता है कि आप किसी चुनौतीपूर्ण संघर्ष या लड़ाई के बीच फंसे हुए हैं, थकान महसूस कर रहे हैं लेकिन दृढ़ निश्चयी हैं। इसके साथ ही जैसे-जैसे यह चुनौती समाप्त होने वाली है, आपको अपने संसाधनों और ऊर्जा को बचाने की जरूरत पड़ सकती है। आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए आखिरी प्रयास कर रहे हैं, तो यह कार्ड आपको लगातार कोशिश करते रहने, स्थिति पर विजय पाने की अपनी क्षमता पर विश्वास करने और सतर्कता बनाए रखने के लिए प्रेरित कर रहा है।
हेल्थ टैरो रीडिंग में आपको द फोर ऑफ कप्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप भावनात्मक स्तर पर थका हुआ महसूस कर सकते हैं। साथ ही यह कार्ड उदासीनता या ठहराव को भी दिखाता है। इसका आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है और आपके उत्साह एवं स्वास्थ्य में कमी आ सकती है। इस कार्ड का कहना है कि स्वास्थ्य को खराब कर रही भावनात्मक स्थिति को सुधारने के लिए आत्म-निरीक्षण करना चाहिए, अपनी देखभाल करनी चाहिए, आराम करना चाहिए और उन चीज़ों पर ध्यान देना चाहिए जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं न कि उन पर ध्यान देना चाहिए जो आपके बस में नहीं हैं।
राशि अनुसार रत्न: ओनिक्स
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स
करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स
टैरो साप्ताहिक राशिफल के अनुसार इस सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए किंग ऑफ कप्स कार्ड दर्शाता है कि आपका पार्टनर ईमानदार, दयालु और भावनात्मक रूप से मजबूत होगा जिसके साथ आपका एक मजबूत और शांतिपूर्ण रिश्ता स्थापित होगा। यह कार्ड कहता है कि आपका रिश्ता धैर्य, सहानुभूति और सहयोग पर आधारित होगा। यह कार्ड आपको या आपके साथी को एक स्थिर, समर्पित और प्यार करने वाले व्यक्ति के रूप में दिखा सकता है।
अपराइट किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड कहता है कि आप अपनी कड़ी मेहनत और समझदारी से धन को संभालने की वजह से वित्तीय स्तर पर समृद्ध और स्थिर होंगे एवं उपलब्धि हासिल करेंगे। यह समय सुरक्षा और समृद्धि का प्रतीक है जहां आप अपने अर्जित किए हुए धन का उपयोग स्वयं और अपने प्रियजनों की सहायता के लिए कर सकते हैं।
करियर रीडिंग में नाइट ऑफ पेंटाकल्स कार्ड बताता है कि आप अपने काम को लेकर व्यवस्थित, धैर्यशील और मेहनती रहेंगे। यह कार्ड कहता है कि आप लगन और एकाग्र होकर काम करेंगे और करियर में अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को पाने के लिए सावधानी से कदम उठाएंगे। इस कार्ड का कहना है कि आपको तुरंत परिणाम पाने के बजाय विश्वसनीयता, प्रतिबद्धता और निरंतर प्रयास करने पर ध्यान देना चाहिए। यह किसी कार्य को लेकर निरंतर विकास और समर्पण के संकेत देता है।
स्वास्थ्य के मामले में आपको अपराइट टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड मिला है जो कि लंबे समय तक स्थिर रहने, उत्कृष्ट शारीरिक स्वास्थ्य और एक स्वस्थ जीवनशैली के संकेत दे रहा है। इससे आपको लंबी उम्र और वृद्धावस्था तक अच्छा स्वास्थ्य मिल सकता है। लंबे समय तक अच्छे परिणाम पाने के लिए आपको पारंपरिक स्वस्थ क्रियाओं की ओर लौटना चाहिए। इसके साथ ही यह कार्ड किसी भी स्वास्थ्य समस्या से उबरने में परिवार और दोस्तों के सहयोग पर जोर देता है।
राशि अनुसार रत्न: एमेथिस्ट
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मीन राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द हर्मिट
करियर: थ्री ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्स
मीन राशि के लोगों को लव लाइफ में फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है कि जो दर्शाता है कि आपको आराम करने, एकांत में रहने और आत्म-चिंतन करने की जरूरत है। इस कार्ड का कहना है कि आपको जिंदगी के तनावों से ब्रेक लेकर खुद को संभालने, विचार करने और अपने पार्टनर या खुद से जुड़ने पर ध्यान देना चाहिए। यह समय टूटे हुए दिल के ठीक होने का है। साथ ही यह कार्ड रिश्ते को और गहरा बनाने के लिए कुछ समय के लिए दूर रहने या जीवन में शांति और संतुलन खोजने की आवश्यकता को भी दर्शा सकता है।
द हर्मिट कार्ड आपको धन के मामले में संयम रखने और संतोष को धन से ऊपर रखने एवं अपने जीवन की दिशा को तय करने के लिए आत्म चिंतन करने के लिए कह रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना है और पैसों की बचत करनी है। आप यह सोचें कि क्या सच में आपको अपनी आर्थिक प्राथमिकताओं से खुशी मिलती है या नहीं। आप भौतिक इच्छाओं या वर्तमान की स्थिति पर ध्यान देने के बजाय एक कदम पीछे हटकर देखें कि असल में किस चीज़ की जरूरत है।
करियर में मीन राशि वालों को अपराइट थ्री ऑफ कप्स कार्ड मिला है जो कि आनंद, उत्सव और रचनात्मक सहयोग का प्रतीक है जो कि प्रोजेक्ट के अच्छे से पूरे होने, सफल व्यवसाय शुरू करने या कार्यस्थल में खुशियों के रूप में दिखाई दे सकता है। यह कार्ड कहता है कि टीम के साथ मिलकर काम या प्रयास करना लाभकारी होगा। इससे आपको ग्रुप के रूप में सफलता, पहचान अैर प्रमोशन या नए अवसर मिल सकते हैं।
हेल्थ टैरो रीडिंग में फोर ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दर्शाता है कि आप नकारात्मक मानसिक या भावनात्मक बोझ से चिपके हुए हैं। यह आपके लिए भावनात्मक या शारीरिक ठहराव का कारण बन सकता है और आप अपने स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए आवश्यक बदलाव लाने हेतु हिचक महसूस कर सकते हैं। पुरानी नकारात्मकता और डर शरीर में समस्याओं जैसे कि कफ जमना, जोड़ों में अकड़न या पेट खराब होने के रूप में दिखाई दे सकती है। यह कार्ड संकेत देता है कि अब नकारात्मक चीज़ों को छोड़ने का समय है।
राशि अनुसार रत्न: एक्वामरीन
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
टैरो मुख्य रूप से रीडर के अंतर्ज्ञान और अनुभव पर आधारित होता है।
द डेविल
टू ऑफ कप्स