अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 31 अगस्‍त से 06 सितंबर, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 31 अगस्‍त से 06 सितंबर, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (31 अगस्‍त से 06 सितंबर, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों में अधिक प्रशासनिक कौशल होते हैं। इनकी नेतृत्‍व करने की क्षमता भी उत्‍कृष्‍ट होती है। इसके साथ ही ये जातक अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपकी अपने पार्टनर में रुचि कम हो सकती है और इसकी वजह से आपके निजी जीवन से खुशियां गायब रह सकती हैं। इसके कारण आप दोनों का रिश्‍ता भी कमज़ोर पड़ सकता है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों को परीक्षा में कम अंक प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। इस वजह से आप शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से प्रगति करने में असमर्थ रह सकते हैं। आपका प्रदर्शन अपने साथी छात्रों से कमज़ोर रह सकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक एकाग्रता में कमी के कारण प्रगत‍ि करने में असफल रह सकते हैं। आपको अपने करियर पर अधिक फोकस करने की जरूरत है। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अपने लक्ष्‍यों को तेजी से प्राप्‍त करने के मामले में अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे रह सकते हैं। आप वर्तमान समय में व्‍यवसाय के क्षेत्र में हो रहे नए बदलावों के साथ तालमेल बिठाने में असमर्थ हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं रहने वाला है क्‍योंकि आपको ट्यूमर और सनबर्न होने का खतरा है। आपकी इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 19 बार ‘ॐ शिवा ॐ शिवा ॐ’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों के मन में कंफ्यूज़न रह सकती है जिसकी वजह से उन्‍हें उचित निर्णय लेने में दिक्‍कत हो सकतीहै। इसके अलावा इन जातकों को अपने जीवन में अधिक कंफ्यूज़न का सामना करना पड़ सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ सहयोगी और शांत व्‍यवहार कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जीवनसा‍थी के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं।

शिक्षा: पढ़ाई करते समय आपकी एकाग्रता में कमी आने की आशंका है। शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम पाने और खुद को पेशेवर बनाने के लिए आपको पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्र‍ित करने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: यदि आपने हाल ही में नई नौकरी शुरू की है, तो हो सकता है कि आप कार्यक्षेत्र में अपनी खुद की उम्‍मीदों को पूरा न कर पाएं। अगर आप नौकरी के नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं, तो यह सप्‍ताह इस काम के लिए अनुकूल नहीं है। वहीं अव्‍यवस्‍था के कारण व्‍यापारियों के मुनाफे में कमी आ सकती है।

सेहत: आपको इस समय तेज जुकाम और खांसी होने के संकेत हैं। ऐसा ठंडी चीज़ें खाने की वजह से हो सकता है इसलिए आपको इस तरह के पदार्थों से परहेज़ करना चाहिए।

उपाय: आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातक दूसरों से बात करनें में अधिक सिद्धांतवादी हो सकते हैं। आपको आध्‍यात्मिक कार्यों से यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते से खुशियां गायब रह सकती हैं। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। आपको अपने पार्टनर को खुश रखने पर ध्‍यान देना चाहिए।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं। ऐसा एकाग्रता में कमी और पढ़ाई पर से ध्‍यान भटकने की वजह से हो सकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक लंबे समय से जिस समृद्धि की कामना कर रहे हैं, उन्‍हें वह नहीं मिल पाएगी। आप अपनी उम्‍मीदों को पूरा करने में असमर्थ रह सकते हैं। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से हार सकते हैं और उनके हाथ से मुनाफा भी छूट सकता है।

सेहत: आप इस सप्‍ताह इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने की वजह से मोटापे और पाचन से संबंधित समस्‍याओं का शिकार हो सकते हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक किसी एक चीज़ को लेकर अधिक जुनून रख सकते हैं और इसे ही अपनी जिंदगी का राग बना सकते हैं। इन जातकों की लग्‍ज़री चीज़ों पर पैसा खर्च करने में अधिक रुचि हो सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच अधिक आकर्षण देखने को मिलेगा। ऐसा आप दोनों के बीच अच्‍छी आपसी समझ होने और पार्टनर के साथ अच्‍छा तालमेल बनाकर रखने की वजह से होगा।

शिक्षा: इस समय छात्र शिक्षा के क्षेत्र में खूब प्रगति करेंगे और आप खासतौर पर प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में अच्‍छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। इस तरह आप अधिक अंक प्राप्‍त करने में सफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और अपनी काबिलियत दिखा पाएंगे। इसके साथ ही आपके प्रगति करने की भी संभावना है। इसके लिए आपको इंसेंटिव और अन्‍य कोई लाभ मिल सकता है। यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो आप एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं और जमकर काम कर सकते हैं।

सेहत: इस समय ऊर्जा के उच्‍च स्‍तर के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। इससे आपकी सेहत और फिटनेस दोनों अच्‍छी रहेंगी।

उपाय: आप नियमित रूप से 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

आमतौर पर इस मूलांक वाले जातक अधिक हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं। ये अपने मज़ाकिया स्‍वभाव की वजह से खुश रह सकते हैं। ये जातक जोश और उत्‍साह से भरपूर होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ हंसमुख व्‍यवहार करते हुए नज़र आएंगे। इस तरह का व्‍यवहार करने की वजह से आप अपने पार्टनर का विश्‍वास जीतने में सफल हो सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई के मामले में तय किए गए लक्ष्‍यों तक आसानी से पहुंच पाएंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम हो सकते हैं। यदि आप फाइनेंशियल अकाउंटिंग या बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इसमें आप अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातकों के लिए सफलता पाना उनका प्रमुख उद्देश्‍य और मार्गदर्शक हो सकता है। व्‍यापारी इस सप्ताह अपने व्‍यवसाय के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और उच्‍च मुनाफा कमाएंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी ऊर्जा का स्‍तर और रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी उच्‍च रहने वाली है। इसकी वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहेगा।

उपाय: आप प्राचीन ग्रंथ नारायणीयम का पाठ करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों में अधिक रचनात्‍मक गुण हो सकते हैं और ये आगे बढ़ने में इसका उपयोग कर सकते हैं। ये जातक जीवन के प्रति जोश और उत्‍साह से भरपूर रहते हैं और इसी का उपयोग कर के प्रगति करने की कोशिश करते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अधिक संवेदशनशील रवैया अपना सकते हैं और इस वजह से आप नाखुश रह सकते हैं। कभी-कभी आप अपने जीवनसाथी का भरोसा भी खो सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में अपेक्षित अंक लाने में असमर्थ रह सकते हैं। ऐसा आपके पेशेवर तरीके से पढ़ाई न करने और पढ़ाई में कम रुचि रखने की वजह से हो सकता है। आपको पढ़ाई में अपनी रुचि बढ़ाने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: इस समय आपका प्रदर्शन उम्‍मीद से थोड़ा कमज़ोर रह सकता है जिसकी वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में प्रगति करने में पीछे रह सकते हैं। आपको अपने काम पर अधिक ध्‍यान देने और एकाग्रता के साथ काम करने की आवश्‍यकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि शुगर से संबंधित विकार होने की आशंका है। इसके लिए आपको दवाएं लेनी पड़ सकती हैं। आपको खुद को स्‍वस्‍थ एवं तंदुरुस्‍त रखने पर ध्‍यान देना चाहिए।

उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक ईश्‍वर की भक्‍ति में लीन रह सकते हैं और भौतिक चीज़ों से विमुख हो सकते हैं। इसके अलावा ये जातक हमेशा धर्म के बारे में बात कर सकते हैं और आराम करने में कम समय बिता सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां आने की आशंका है और इस वजह से आपके रिश्‍ते से खुशियां गायब हो सकती हैं। अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रखने के लिए आपको संयम से काम लेने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह परीक्षा देते समय आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्‍योंकि आपसे कुछ गलतियां हो सकती हैं और इसकी वजह से आप फेल तक हो सकते हैं। पढ़ाई पर से आपकी पकड़ कमज़ोर होने के संकेत हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय आपको पदोन्‍नति मिलने के योग हैं लेकिन यह आपकी अपेक्षा के अनुसार नहीं होगी। वहीं रणनीतियां पुरानी होने की वजह से व्‍यापारियों की अपने व्‍यवसाय से पकड़ ढीली हो सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह इम्‍यु‍निटी के कमज़ोर होने के कारण आपकी त्‍वचा पर दाने निकल सकते हैं। आपको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।

उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वाले जातकों का हमेशा अपने काम पर ध्‍यान रहता है और ये निजी कार्यों को कम समय देते हैं। आपके दृ‍ष्टिकोण में सकारात्‍मकता की कमी देखने को मिल सकती है जो कि आपके विकास के मार्ग में बाधा बन सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ शांति से पेश आना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपके रिश्‍ते से आकर्षण कम हो सकता है और इस तरह आप दोनों के बीच गलफहमियां पैदा हो सकती हैं। आपको सामंजस्‍य बिठाकर चलने की जरूरत है।

शिक्षा: इस समय छात्रों को अपनी पढ़ाई पर अत्‍य‍धिक ध्‍यान देने की जरूरत है। अच्‍छे परिणाम पाने के लिए ऐसा करना आवश्‍यक है वरना आपकी पढ़ाई पर से पकड़ कमज़ोर पड़ सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए इस बात का ध्‍यान रखना और भी ज्‍यादा जरूरी है।

पेशेवर जीवन: नौकरी करने वाले जातकों से मूर्खतापूर्ण गलतियां होने के संकेत हैं। इसकी वजह से वरिष्‍ठ अधिकारियों के बीच आपका नाम खराब हो सकता है। आपको फोकस करने की जरूरत है। व्‍यापारियों को इस सप्‍ताह अधिक मुनाफा कमाने के लिए अपनी रणनीति बदलने की जरूरत पड़ सकती है।

सेहत: आपको अत्‍यधिक तनाव के कारण पैरों में दर्द हो सकता है। आपको चीज़ों को शांत एवं सहज तरीके से लेना चाहिए।

उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक निर्णय लेने के मामले में अधिक साहसी हो सकते हैं। ये अपने कार्यों को तेजी से पूरा कर सकते हैं और इनके अंदर अधिक साहस हो सकता है।

प्रेम जीवन: अहंकार से संबंधित समस्‍याओं के कारण आप अपने पार्टनर के साथ नाखुश रह सकते हैं। इसके अलावा आपकी ओर से  तालमेल की भी कमी देखने को मिल सकती है और इस वजह से आपके रिश्‍ते से खुशियां गायब रह सकती हैं।

शिक्षा: आपको इस सप्‍ताह सफलता प्राप्‍त करने के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस करने और उस पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आप परीक्षा में फेल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं जिसकी वजह से वरिष्‍ठ अधिकारियों के सामने उनकी छवि खराब होने की आशंका है। व्‍यापारियों के हाथ से मुनाफा छूट सकता है और इस वजह से वे दुखी महसूस कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको हाई बीपी के कारण तेज सिरदर्द होने की आशंका है। इस वजह से आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप नियमित रूप से 27 बार ‘ॐ भूमि पुत्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. सबसे ताकतवर मूलांक कौन सा है?

उत्तर. 8 अंक को सबसे शक्‍तिशाली माना जाता है।

प्रश्‍न 2. मूलांक 2 का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. इस अंक का स्‍वामी चंद्रमा है।

प्रश्‍न 3. धन को कौन सा अंक आकर्षित करता है?

उत्तर. अंक 8 वित्तीय समृद्धि लेकर आता है।