मंगल कर्क राशि में वक्री: कैसे करेंगे देश-दुनिया को प्रभावित? जानें

एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको मंगल कर्क राशि में वक्री से जुड़ी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, मंगल देव की वक्री चाल का देश-दुनिया पर कैसा प्रभाव पड़ेगा? शेयर मार्केट में किस तरह के परिणाम मिलेंगे? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में प्राप्त होंगे। बता दें कि मंगल महाराज 07 दिसंबर 2024 की सुबह 04 बजकर 56 मिनट पर चंद्र देव की राशि कर्क में वक्री होने जा रहे हैं। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मंगल वक्री के देश-दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शायद ही आप जानते होंगे कि जब मंगल ग्रह परिक्रमा करते समय पीछे की तरफ (उल्टे) चलते हुए प्रतीत होते हैं, तो ज्योतिष में इस घटना को वक्री कहा जाता है। हालांकि, मंगल की वक्री अवस्था को मनुष्य जीवन में खुद के भीतर झांकने और पुनर्मूल्यांकन करने का समय माना जाता है जिसका संबंध महत्वाकांक्षा, प्रेरणा, कदम उठाने और विवाद आदि से है। कुंडली में मंगल ग्रह क्रोध और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करता है जब यह वक्री होते हैं, तब इनसे मिलने वाले प्रभावों में कमी देखने को मिलती है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल कर्क राशि में वक्री: विशेषताएं

मंगल की वक्री अवस्था एक ऐसी अवधि होती है जो आपके आत्मविश्वास और प्रगति की रफ्तार को कम कर सकती है। कर्क राशि में मंगल वक्री होने से घर, परिवार और व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़ी भावनाओं को उजागर करता है। इस दौरान आप भावनात्मक जरूरतों और सीमाओं के बारे में पुनः सोच-विचार करते हुए देखे जा सकते हैं या फिर आपके घर-परिवार में समस्याएं जन्म ले सकती हैं जिसे संभालना आपको मुश्किल लग सकता है।

भावनाओं में बहने से बचें: कर्क राशि के लोग बेहद भावुक रह सकते हैं जिसके चलते आपका व्यवहार आक्रामक या फिर बदले की भावना से पूर्ण रह सकता है। अगर आप खुद का बचाव करते हुए आगे बढ़ रहे हैं या फिर आसानी से गुस्सा हो जाते हैं, तो इस समय आपके लिए अपने कदम पीछे खींचना और अपनी भावनाओं को समझने के लिए समय देना सर्वोत्तम होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अपने रिश्तों पर पुनर्विचार करें: मंगल की वक्री अवस्था के दौरान परिवार में चल रही समस्याएं उभरकर सामने आएंगी या फिर आप बचपन की पुरानी यादों या जख्मों को याद करते हुए नज़र आ सकते हैं। ऐसे में, मंगल वक्री की अवधि को यह सोच-विचार करने के लिए अच्छा कहा जाएगा कि इन सब बातों का आपके वर्तमान जीवन में क्या महत्व है। 

मंगल कर्क राशि में वक्री की अवधि में यह जातक अपने जीवन की समस्याओं या आपने किसी रिश्ते में अपने गुस्से को कैसे काबू किया या खुद को विवाद से कैसे बचाया आदि के बारे में याद करते हुए नज़र आ सकते हैं। आपने इन समस्याओं से होने वाले तनाव को कैसे संभाला? मंगल कर्क राशि में वक्री की अवस्था इसे स्वीकार करने का समय होगा। क्या आप इन समस्याओं को नज़रअंदाज़ करेंगे या फिर इनका सामना करते हुए बाहर निकलेंगे? इस बारे में सीखने के लिए अवधि श्रेष्ठ होगी क्योंकि आप जानेंगे कि अपनी भावनाओं को मन में दबाने से अच्छा उन्हें प्रकट करना होगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल कर्क राशि में वक्री: विश्व पर प्रभाव 

डिजाइनिंग, फैशन और मूर्तिकला

  • कर्क राशि में मौजूद मंगल रचनात्मकता को आगे लेकर जाने का काम करते हैं। ऐसे में, इनकी वक्री चाल निश्चित रूप से डिजाइन और रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोगों के लिए फलदायी साबित होगी। 
  • भारत समेत विश्व में मूर्तिकार, आर्किटेक्ट्स और इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित जातकों के लिए मंगल की वक्री अवस्था शुभ रहेगी। 

देश की सुरक्षा एवं डिफेंस

  • भारत अपनी रक्षा नीतियों को पहले की तुलना में मजबूत बना सकता है क्योंकि सरकार सुरक्षा नीतियों में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।
  • जो जातक पुलिस, सेना या नेवी में कार्यरत हैं, उनके लिए मंगल का कर्क राशि में वक्री होना फलदायी रहेगा, लेकिन आपको अपने काम के प्रति सावधान रहना होगा क्योंकि आपके शब्दों या कार्यों को गलत समझा जा सकता है। 
  • हमारे देश के सुरक्षा कर्मियों को कुछ विशेष ट्रेनिंग दी जा सकती है जिससे सुरक्षा को मज़बूत किया जा सकेगा। 

ज्योतिष एवं गूढ़ विज्ञान

  • जिन जातकों का जुड़ाव ज्योतिष या गूढ़ विज्ञान से है, उनके लिए मंगल की वक्री चाल शुभ परिणाम लेकर आएगी। 
  • ऐसे लोग जो वास्तु शास्त्र से जुड़े हैं, उन्हें वक्री मंगल से अत्यंत लाभ की प्राप्ति होगी। 
  • गूढ़ विज्ञान की पढ़ाई करने वाले छात्रों को इस अवधि में निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मंगल कर्क राशि में वक्री: शेयर बाजार रिपोर्ट

  • सामान्य रूप से दिसंबर 2025 की 5, 6, 7, 19, 23, 26 और 27 तारीख़ को शेयर मार्किट का प्रदर्शन अच्छा रहेगा जबकि 1, 5, 8, 9, 12, 13, 14 और 16 तारीख़ को बाजार में तेज़ी देखने को मिलेगी। 
  • कुल मिलाकर शेयर बाजार का प्रदर्शन शानदार रहेगा। इस अवधि में बैंक, फाइनेंस, पब्लिक, इंजीनियरिंग, कपड़ा, हीरा, चाय कॉफ़ी, रुई, कॉस्मेटिक, तम्बाकू, रिलायंस इंडस्ट्री, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, टाटा पावर और अडानी पावर आदि क्षेत्र काफी तेज़ गति से आगे बढ़ेंगे। 
  • मंगल कर्क राशि में वक्री होने का लाभ शेयर मार्किट को भी मिलेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. कौन सा ग्रह रूचक योग बनाता है?

मंगल ग्रह जब अपनी राशि या उच्च राशि में उपस्थित होते है और केंद्र भाव में बैठे होते हैं, तब रूचक योग का निर्माण होता है।

2. मंगल किस भाव में मज़बूत होता है?

कुंडली के दसवें भाव में मंगल ग्रह मज़बूत होता है। 

3. मंगल किस भाव का कारक ग्रह है?

मंगल देव कुंडली के तीसरे भाव के कारक ग्रह माने जाते हैं। 

प्रेम के कारक शुक्र देव का गोचर, इन राशियों का जीवन भर देगा धन-धान्य एवं ऐश्वर्य से!

वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को प्रमुख ग्रह माना गया है जो कि प्रेम, विवाह, भोग-विलास एवं ऐश्वर्य आदि के कारक हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, शुक्र ग्रह की कृपा से व्यक्ति का प्रेम जीवन हमेशा ख़ुशहाल और सुखी बना रहता है। अब साल 2024 के अंतिम एवं बारहवें महीने दिसंबर में शुक्र का मकर राशि में गोचर होने जा रहा है और यह राशियों सहित देश-दुनिया में कई बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। जिन लोगों की कुंडली में शुक्र देव शुभ स्थिति में होते हैं, उनकी लव लाइफ  शानदार होती है। इसके विपरीत, कमज़ोर शुक्र वाले जातकों को प्रेम जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करन पड़ता है। इस क्रम में, शुक्र का यह गोचर आपकी राशि को सकारात्मक या नकारात्मक किस तरह से प्रभावित करेगा? क्या साथी के साथ रिश्ते में बढ़ेंगी परेशानियां? आदि के जवाब आपको हम प्रदान करेंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको “शुक्र का मकर राशि में गोचर” से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी जैसे समय, तिथि आदि। जैसे कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि ग्रहों के गोचर संसार को प्रभावित करते हैं और ऐसे में, शुक्र के इस गोचर से मानव जीवन का कोई पहलू जैसे करियर, व्यापार, वैवाहिक जीवन आदि अछूता नहीं रहेगा इसलिए यहाँ हम आपको राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पहले से ही अवगत करवा रहे हैं ताकि आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें। साथ ही, शुक्र गोचर के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए सरल उपाय भी प्रदान कर रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं शुक्र का मकर राशि में गोचर की तिथि और समय। 

शुक्र का मकर राशि में गोचर: तिथि और समय

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र महाराज लगभग 27 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। बता दें कि अब शुक्र ग्रह 02 दिसंबर 2024 की सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस राशि के स्वामी शनि ग्रह हैं और यह शुक्र ग्रह के मित्र माने गए हैं। ऐसे में, इनका प्रभाव कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा जबकि कुछ राशियों के लिए यह समस्याएं लेकर आ सकते हैं। चलिए अब हम जानते हैं शुक्र के महत्व के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र ग्रह का ज्योतिषीय महत्व 

वैदिक ज्योतिष में शुक्र महाराज का संबंध धन-समृद्धि, सौंदर्य, आकर्षण, ख़ुशी, प्रेम संबंध और प्रेम जीवन में संतुष्टि से माना गया है। इन्हें राशि चक्र में वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व प्राप्त है। वहीं, करियर में शुक्र ग्रह कला, रचनात्मकता, कविता, संगीत, डिजाइनिंग, आभूषण, कीमती रत्न, लक्ज़री और फैशन आदि को दर्शाते हैं। हालांकि, सूर्य और चंद्रमा के अलावा कोई ग्रह या तारा सबसे ज्यादा चमकदार है, तो वह शुक्र ग्रह है। शुक्र ग्रह को सफेद रंग अति प्रिय है इसलिए इनको प्रसन्न करने के लिए सफेद चीज़ों जैसे सफेद खाद्य पदार्थ, चांदी के आभूषण, सफेद कपड़े, और हीरे आदि का उपयोग एवं दान किया जाता है। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

कुंडली के 12 भाव और शुक्र का प्रभाव  

प्रथम/लग्न भाव में शुक्र

कुंडली के पहले/लग्न भाव में शुक्र ग्रह की उपस्थिति आपको सुंदर और तेजस्वी बनाती है। आप शारीरिक रूप से स्वस्थ होंगे और आप नए-नए कपड़ों के शौकीन होंगे। 

दूसरे भाव में शुक्र

जब शुक्र महाराज दूसरे भाव में बैठे होते हैं, तो जातक बेहद सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व का होता है। वह बुद्धिमान और मधुर बोलने वाले होते हैं। 

तीसरे भाव में शुक्र

तीसरे भाव में शुक्र देव की मौजूदगी जातक को उत्साह से भरती है और इनका स्वभाव बेहद विनम्र और मौज-मस्ती करने वाला होता है। साथ ही,घूमने-फिरने के शौक़ीन होते हैं। 

चौथे भाव में शुक्र

जिन जातकों की कुंडली में शुक्र चौथे भाव में स्थित होते हैं, वह जातकों को जीवन के अधिकतर क्षेत्रों में शुभ परिणाम देते हैं। यह लोग दिल के अच्छे और हमेशा खुश रहने वाले होते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पांचवें भाव में शुक्र

शुक्र महाराज की पांचवें भाव में उपस्थिति जातक के लिए बहुत शुभ रहती है। ऐसे लोग भगवान को मानने वाले और दान-पुण्य करने वाले होते है। 

छठे भाव में शुक्र

कुंडली के छठे भाव में शुक्र ग्रह की स्थिति व्यक्ति को अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम देती है। यहां बैठे शुक्र आपको विवेकवान बनाने के साथ-साथ डरपोक भी बनाने का काम करते हैं। 

सातवें भाव में शुक्र

अगर शुक्र आपके सातवें भाव में विराजमान होते हैं, तो आपको मिले-जुले परिणाम देते हैं। इन जातकों का स्वभाव चंचल होने के साथ-साथ विलासिता पसंद करने वाला होता है। 

आठवें भाव में शुक्र 

शुक्र ग्रह के आठवें भाव में बैठे होने से आप बेहद सुंदर होंगे। साथ ही, आप ख़ुश रहने वाले निडर स्वभाव के इंसान होंगे। संभव है कि आप विद्वान और धर्मात्मा आदि हों।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

नौवें भाव में शुक्र

जिन जातकों की कुंडली में शुक्र देव नौवें भाव में बैठे होते हैं, वह शारीरिक रूप से मज़बूत होते हैं और इनमें अनेक गुण मौजूद होते हैं। साथ ही, इन्हें भगवान पर काफ़ी विश्वास होता है। 

दसवें भाव में शुक्र

दसवें भाव में विराजमान शुक्र आपको शारीरिक रूप से आकर्षक बनाते हैं। साथ ही, इन लोगों का स्वभाव बहुत शांत और मिलनसार होता है इसलिए आप विवादों से बचना पसंद करते हैं। 

ग्यारहवें भाव में शुक्र

यदि किसी की कुंडली में शुक्र ग्रह ग्यारहवें भाव में स्थित होते हैं, तो आपको शुभ परिणाम प्रदान करते हैं। आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा और साथ ही, आपकी रुचि नृत्य में होगी। 

बारहवें भाव में शुक्र

कुंडली में शुक्र बारहवें भाव में बैठे होने के कारण आप तेजस्वी होंगे और लोगों को मान-सम्मान देने वाले होंगे। आपको जीवन में कभी भी धन-संपत्ति की कमी नहीं होती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र गोचर के दौरान करें ये सरल उपाय 

  • शुक्र ग्रह को मज़बूत एवं प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत करें।
  • प्रतिदिन शुक्र देव के मंत्र “शुं शुक्राय नम:” का 108 बार जाप करें।
  • कुंडली में शुक्र को बली करने के लिए शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं जैसे कि दही, दूध, आटा, चीनी, घी आदि का दान करना चाहिए।
  • रत्नों के राजा कहे जाने वाले हीरे को शुक्र का रत्न माना गया है इसलिए कुंडली में शुक्र की स्थिति को मजबूत करने के लिए आप हीरा धारण कर सकते हैं। लेकिन, इसे पहनने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से परामर्श अवश्य करें।
  • गाय को सुबह-सुबह रोटी खिलाएं।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

शुक्र का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए शुक्र महाराज आपके दूसरे भाव और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके… (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह आपके लग्न और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह गोचर करके आपके नौवें… (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके आठवें… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब गोचर… (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि वालों की कुंडली में शुक्र महाराज तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके… (विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब इनका गोचर आपके पांचवें… (विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए शुक्र देव आपके लग्न और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके चौथे… (विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके सातवें और बारहवें भाव के अधिपति देव हैं। अब यह… (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में… (विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली में शुक्र महाराज आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह गोचर… (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके चौथे एवं नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह गोचर करके आपके बारहवें… (विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

मीन राशि वालों की कुंडली में शुक्र महाराज आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ग्यारहवें… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मकर राशि में शुक्र कितने दिन रहेंगे?

ज्योतिष के अनुसार, शुक्र ग्रह एक राशि में करीब 27 दिन रहते हैं।

2. क्या शनि और शुक्र शत्रु हैं?

नहीं, शनि और शुक्र ग्रह आपस में मित्रवत संबंध रखते हैं। 

3. मकर राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र में शनि देव को मकर राशि का स्वामित्व प्राप्त है। 

इस सप्ताह के ग्रह गोचर से जानें किन राशियों को मिलेगी राहत, किसे करना होगा मुश्किलों का सामना!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आपको साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर के पहले सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। ऐसे में, आपके मन में आने वाले सप्ताह को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे कि यह अवधि किस तरह के परिणाम लेकर आएगी? व्यापार में मिलेगी तरक्की या धीमी रहेगी रफ़्तार? स्वास्थ्य में आएंगे उतार-चढ़ाव या फिर रहेंगे फिट? क्या आपके प्रेम जीवन में बढ़ेगा प्रेम या होंगे मतभेद? शादीशुदा जीवन बनेगा ख़ुशहाल या तनाव की रहेगी भरमार? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे साप्ताहिक राशिफल के इस ख़ास ब्लॉग में मिलेंगे। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा यह सप्ताह आपकी राशि के लिए। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति की गणना करके तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आपको न सिर्फ दिसंबर के इस सप्ताह (02 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2024) की जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत एवं त्योहारों की तिथियों से भी हम आपको अवगत करवाएंगे। साथ ही, कौन से हैं वह मशहूर सितारें जिनका जन्मदिन इस हफ्ते में आता है, इससे भी आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

दिसंबर के इस पहले सप्ताह यानी 02 दिसंबर से 08 दिसंबर की शुरुआत उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि यानी कि 02 दिसंबर 2024 को होगी जबकि इसका समापन मृगशिरा के तहत कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि अर्थात 08 दिसंबर 2024, रविवार के दिन होगा। बता दें कि दिसंबर साल का बाहरवां महीना होता है और यह साल का आखिरी महीना होता है। इसके बाद नए साल की शुरुआत होती है, जिसका इंतजार हर किसी को बड़ी बेसब्री से होता है। इस सप्ताह कई ग्रहों को गोचर भी होगा और इसका प्रभाव राशियों पर भी दिखाई देगा, हम इसके बारे में भी बात करेंगे। लेकिन, सबसे पहले नज़र डालते हैं इस हफ़्ते में आने वाले व्रत-त्योहारों पर। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल की व्यस्त ज़िन्दगी में लोग अक्सर महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार की तिथियां भूल जाते हैं और ऐसे में, आपके साथ ऐसा न हो इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 02 दिसंबर से 08 दिसंबर में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। हालांकि बता दें कि इस सप्ताह कोई भी महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार नहीं मनाया जाएगा।

इस सप्ताह (02 नवंबर से 08 दिसंबर, 2024) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राशि परिवर्तन और ग्रहण को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में, हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिसंबर के पहले सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं और इनका आपके जीवन पर कैसा असर होगा। बता दें कि इस सप्ताह में एक ग्रह का गोचर होने वाला है और एक महत्वपूर्ण ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। बात करें ग्रहण की, तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

शुक्र का मकर राशि में गोचर (02 दिसंबर, 2024) : आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र 02 दिसंबर, 2024 की सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे।

मंगल का कर्क राशि में वक्री होना (07 दिसंबर, 2024) : पराक्रम, साहस, शक्ति, ऊर्जा के कारक ग्रह मंगल 07 दिसंबर, 2024 की सुबह 04 बजकर 56 मिनट पर कर्क राशि में वक्री होंगे।

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

ग्रहण एवं गोचर के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं दिसंबर के पहले सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों से। 

तिथिदिनपर्वराज्य
03 दिसंबर, 2024मंगलवारसेंट फ्रांसिस जेवियर कम्युनियनगोवा
05 दिसंबर, 2024गुरुवारशेख मोहम्मद अब्दुल्ला जन्मदिवसजम्मू कश्मीर
06 दिसंबर, 2024शुक्रवारगुरु तेग बहादुर शहीदी दिवसपंजाब

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

02 नवंबर से 08 दिसंबर के बीच विवाह मुहूर्त

तारीख दिननक्षत्र मुहूर्त का समयतिथि
04 दिसंबर, 2024बुधवारउत्तराषाढ़ाशाम 05 बजकर 15 मिनट से 5 दिसंबर की मध्यरात्रि 01 बजकर 02 मिनट तकचतुर्थी
05 दिसंबर, 2024गुरुवारउत्तराषाढ़ामध्यरात्रि 12 बजकर 49 मिनट से शाम 05 बजकर 26 मिनट तकपंचमी

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारे

02 दिसंबर 2024: विष्णु विनोद चेतन कुमार, कायनात करोड़ा, माट्टियो डारमेन, गैस्टन रामिरेज़

03 दिसंबर 2024: राजेंद्र प्रसाद, आयुष बडोनी, मिताली राज, टिफ़नी हैडिश, मिताली राज, एच, एल दत्तू

04 दिसंबर 2024: किम सोक जिन, अंकित राजपूत, डेसिल, विल्सन, जनरल फ्रैंको

05 दिसंबर 2024: एमी एकर, प्रभ्लीन संधू, रवीश कुमार, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार 

06 दिसंबर 2024: ग्लेन फिलिप्स, नव्या नवेली नंदा, हार्प फार्मर, श्रेयस अय्यर

07 दिसंबर 2024: शिरी एप्पलबी, कालेब लैंड्री जोन्स, आदित्य कुमार, नोम चोम्स्की, रॉबर्ट क्लोज़

08 दिसंबर 2024: विराट सिंह, निक्की मिनाज, प्रकाश सिंह बादल, हंसा नंदिनी, शिव थापा

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 02 दिसंबर से 08 दिसंबर, 2024

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या से निजात मिल सकेगी…(विस्तार से पढ़ें)

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपके मुँह पर हंसी तो होगी, लेकिन चमक कुछ फीकी दिखाई देगी। क्योंकि आपकी मुस्कान बेमानी होगी, जिससे…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत होगी, जो आपको सुकून दें। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद कायम करने में सफल होंगे। जिसके कारण आपको…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपके लिए शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना भी, काफी बेहतर रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी राशि…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक जगहों पर किसी के साथ भी छेड़खानी करने से बचें, अन्यथा आपके साथ हाथापाई तक हो सकती है…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह, सेहत से जुड़ी समस्याएँ आपको परेशानी दे सकती हैं। जिसके कारण…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में प्रेम और रोमांस को लेकर, कई प्रकार के विचार उत्पन्न होते दिखाई देंगे। ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन को और…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के और क्षेत्रों में भी जबरदस्त…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्यार के मामले में आपका ज़रूरत से ज्यादा उत्साहित होकर कोई भी फैसला लेना, इस सप्ताह आपके लिए…(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-जाती रहेंगी, लेकिन…(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई रोमांटिक फिल्म देखते हुए आप नायक या नायिका में…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप भी भली-भाँति जानते हैं कि, जितना आप छुपाते हैं उतने ही आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं। इसलिए आपको…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आप अपने परिवार को बिना बताए, अपने प्रेमी संग किसी यात्रा पर जा सकते हैं। परंतु ऐसा करके आप परिवार को…(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग करना …(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार, आपको तनाव दे सकता है। जिसे…(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस बात का ध्यान रखना होगा कि, आपकी ओर आने वाले हर निवेश के बारे में तसल्ली से…(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद, इस सप्ताह आपका प्रिय आपके लिए …(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने खान-पान को लेकर विशेष ध्यान रखना होगा। ऐसे में ध्यान दें कि …(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रियतम पर शक न करते हुए, उनपर अपना विश्वास दिखाने की आवश्यकता…(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए, खेल-कूद और कुछ आउटडोर गतिविधियों में…(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच आकर, आपके प्रेमी को अपशब्द कह सकते है। इससे…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. दिसंबर के पहले सप्ताह में कौन-कौन से ग्रह गोचर करेंगे?

दिसंबर माह के पहले सप्ताह में एक ग्रह शुक्र का गोचर होगा। 

2. क्या दिसंबर को कितने बैंक हॉलिडे पड़ेंगे?

दिसंबर के पहले सप्ताह में तीन बैंक हॉलिडे पड़ेगा। 

3. दिसंबर में कितने व्रत व त्योहार पड़ेंगे?

दिसंबर के पहले सप्ताह में एक भी त्योहार व व्रत नहीं पड़ेंगे।

दिसंबर का महीना इन राशियों के लिए बेहद खास- करियर और व्यापार में मिलेगी जबरदस्त तरक्की

देखते ही देखते साल 2024 का अंत आ चुका है। हम खड़े हैं साल के बारहवें महीने की दहलीज़ पर। 12 वां महीना यानी अंग्रेजी कैलेंडर का दिसंबर का महीना और हिंदी कैलेंडर के अनुसार मार्गशीर्ष और पौष का महीना आता है। अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि साल का आखिरी महीना अर्थात दिसंबर का महीना आपकी राशि के लिए कैसा रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस महीने जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आपको किस तरह के परिणाम मिलेंगे, इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार किए जाएंगे और मनाए जाएंगे, कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है, क्या कोई ग्रहण भी लगने वाला है आपके इन सभी सवालों के जवाब के साथ सभी 12 राशियों की मासिक भविष्यवाणी भी हम आपको यहां प्रदान करने वाले हैं। 

तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और जान लेते हैं दिसंबर के महीने से जुड़ी कुछ रोचक बातों की जानकारी। आगे बढ़ने से पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर के महीने में दो महत्वपूर्ण हिंदू माह अर्थात मार्गशीर्ष का महीना और पौष का महीना पड़ने वाला है।

अधिक जानकारी: इस वर्ष मार्गशीर्ष का महीना 16 नवंबर से शुरू हो जाएगा और यह 15 दिसंबर को खत्म होगा। वहीं बात करें पौष माह की तो पौष का महीना 16 दिसंबर से शुरू होगा और यह 13 जनवरी 2025 को खत्म हो जाएगा।

मार्गशीर्ष माह का महत्व 

मार्गशीर्ष का महीना हिंदू पंचांग का नौवाँ महीना कहलाता है। इसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व होता है। बहुत से लोग इसे अगहन माह के नाम से भी जानते हैं। यह महीना कृष्ण भक्ति के लिए विशेष रूप से फलदाई होता है। इस महीने अगर कोई भी व्यक्ति नियमित रूप से जप, तप, ध्यान करे तो उनके सभी काम बनने लगते हैं, जीवन में सफलता मिलती है, सुख शांति आने लगती है। 

इसके अलावा इस महीने में कान्हा के मंत्रों का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप अगर कोई व्यक्ति कर ले तो उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होने लगती है। हिंदू शास्त्रों में इस महीने को सबसे पवित्र महीना माना जाता है। भगवान गीता में रहते हैं कि, ‘महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं।’  

इसी महीने से सतयुग का आरंभ होता है। कहते हैं कश्यप ऋषि ने इसी महीने में कश्मीर की रचना की थी। ऐसे में जप, तप, ध्यान के लिए यह महीना सर्वोत्तम माना गया है। इस महीने अगर कोई व्यक्ति पवित्र नदियों में स्नान कर ले तो उसे विशेष फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सतयुग में देवों ने मार्गशीर्ष की प्रथम तिथि को ही वर्ष प्रारंभ किया था। 

मार्गशीर्ष मास में विष्णु सहस्त्रनाम, भागवत गीता और गजेंद्र मोक्ष का पाठ करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। इस महीने अगर आप किसी शंख में किसी पवित्र नदी का जल भरकर इसे पूजा की जगह पर रख दें, शंख को भगवान के ऊपर से मंत्र जाप करते हुए घुमाएँ, इसके बाद शंख में भरा जल अपने घर के कोने-कोने में छिड़क दें इससे घर में शुद्धता बढ़ती है, शांति आती है और मां लक्ष्मी का वास होता है। 

इसके अलावा विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें कि मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की पूजा अवश्य की जानी चाहिए। मार्गशीर्ष की पूर्णिमा के दिन ही दत्तात्रेय जयंती भी मनाई जाती है। अगर किसी व्यक्ति को संतान से संबंधित कोई भी वरदान या शुभ फल प्राप्त करना होता है तो इसके लिए भी मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व बताया गया है। इस महीने चंद्रमा से अमृत तत्व की प्राप्ति होती है और अगर कीर्तन कर लिया जाए तो इससे अमोघ फल प्राप्त होता है। बात करें मार्गशीर्ष के महीने में पड़ने वाले महत्वपूर्ण दिनों की तो,

16 नवंबर 2024- शनिवार वृश्चिक संक्रांति

17 नवंबर 2024- रविवार रोहिणी व्रत

18 नवंबर 2024- सोमवार सौभाग्य सुंदरी तीज , संकष्टी गणेश चतुर्थी

22 नवंबर 2024- शुक्रवार कालभैरव जयंती

23 नवंबर 2024- शनिवार कालाष्टमी

26 नवंबर 2024- मंगलवार उत्पन्न एकादशी

28 नवंबर 2024- गुरुवार प्रदोष व्रत

29 नवंबर 2024- शुक्रवार मास शिवरात्रि

30 नवंबर 2024- शनिवार झंडा दिवस

01 दिसंबर 2024- रविवार अमावस्या , विश्व एड्स दिवस , गौरी तपो व्रत

02 दिसंबर 2024- सोमवार हेमंत ऋतू , चंद्र दर्शन , सोमवार व्रत

04 दिसंबर 2024- बुधवार भारतीय नौसेना दिवस

05 दिसंबर 2024- गुरुवार वरद चतुर्थी

06 दिसंबर 2024- शुक्रवार विवाह पंचमी

07 दिसंबर 2024- शनिवार षष्टी

09 दिसंबर 2024- सोमवार दुर्गाष्टमी व्रत

11 दिसंबर 2024- बुधवार मोक्षदा एकादशी , गीता जयंती

13 दिसंबर 2024- शुक्रवार अनंग त्रयोदशी व्रत , प्रदोष व्रत

14 दिसंबर 2024- शनिवार रोहिणी व्रत , अन्नपूर्णा जयंती

15 दिसंबर 2024- रविवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा , सत्य व्रत , सत्य व्रत , पूर्णिमा व्रत , पूर्णिमा , धनु संक्रांति

पौष माह का महत्व 

अब बात करें पौष माह के महत्व की तो, हिंदू धर्म में पौष के महीने का भी विशेष महत्व माना गया है। इस पूरे महीने भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद अगर पूजा पाठ किया जाए तो इससे व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस महीने में पितरों का पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध भी बहुत शुभ माना गया है। ऐसा करने से घर में सुख शांति और सौभाग्य आता है और व्यक्ति की समाज में मान सम्मान में वृद्धि होती है। 

कहते हैं कि पौष के महीने में अगर कोई भी व्यक्ति सुबह स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें, तांबे के पात्र से जल दे तो उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होने लगती है, स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है और जीवन से समस्याएं दूर होने लगती है। इसके अलावा इस महीने में मध्य रात्रि की साधना बेहद फलदाई मानी गई है। अगर आप इस महीने किसी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो गरम वस्त्र, कंबल और नौ तरह की अन्न का दान करें। 

इससे आपके ऊपर देवी देवताओं की कृपा हमेशा बनी रहेगी। इस महीने में पीले और लाल रंग के वस्त्र भाग्य में वृद्धि लेकर आते हैं। इसके अलावा इस महीने में घर में अगर कपूर का उपयोग किया जाए तो घर में रहने वालों का स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है। अब बात करें 2024 में पौष मास के दौरान पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की तो इससे संबंधित सूची हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं।

18 दिसंबर 2024- बुधवार संकष्टी गणेश चतुर्थी

22 दिसंबर 2024- रविवार कालाष्टमी

24 दिसंबर 2024- मंगलवार राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस

25 दिसंबर 2024- बुधवार मदन मोहन मालवीय जयंती , क्रिसमस

26 दिसंबर 2024- गुरुवार सफला एकादशी

28 दिसंबर 2024- शनिवार प्रदोष व्रत

29 दिसंबर 2024- रविवार मास शिवरात्रि

30 दिसंबर 2024- सोमवार अमावस्या , सोमवार व्रत

01 जनवरी 2025- बुधवार नव वर्ष , चंद्र दर्शन

02 जनवरी 2025- गुरुवार प्रकृति दिन

03 जनवरी 2025- शुक्रवार वरद चतुर्थी

05 जनवरी 2025- रविवार षष्टी

06 जनवरी 2025- सोमवार गुरु गोबिंदसिंह जयंती

07 जनवरी 2025- मंगलवार दुर्गाष्टमी व्रत

10 जनवरी 2025- शुक्रवार वैकुंठ एकादशी , पौष पुत्रदा एकादशी

11 जनवरी 2025- शनिवार कूर्म द्वादशी व्रत , प्रदोष व्रत , रोहिणी व्रत

12 जनवरी 2025- रविवार स्वामी विवेकानंद जयंती , राष्ट्रीय युवा दिवस

13 जनवरी 2025- सोमवार पूर्णिमा , सत्य व्रत , पौष पूर्णिमा , माघस्नान प्रारंभ , लोहड़ी (लोहरी) , सत्य व्रत , पूर्णिमा व्रत

दिसंबर में अवश्य करें ये उपाय 

यहां हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं दरअसल यह उपाय मार्गशीर्ष माह और पौष माह के महत्व को कई गुना बढ़ाने वाले साबित हो सकते हैं। साथ ही यह व्यक्ति के सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, जीवन में सफलता लेकर आते हैं, आदि।

  •  इस महीने में नियमित रूप से गीता का पाठ करें। 
  • भगवान कृष्ण की भक्ति करें। 
  • कान्हा को तुलसी के पत्तों का भोग लगाएँ और फिर इसे प्रसाद की तरह ग्रहण करें। 
  • इस पूरे महीने ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें। 
  • इसके अलावा मुमकिन हो और अवसर मिले तो किसी पवित्र नदी में स्थान अवश्य करें। 
  • इसके अलावा पौष के महीने में अरहर की दाल और चावल की खिचड़ी में घी डालकर इसे जरूरतमंद लोगों को खिलाएं। 
  • ज्यादा से ज्यादा लाल रंग के कपड़े पहनें।
  • पौष के महीने में कभी भी नया कार्य शुरू नहीं करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें। 
  • तांबे के बर्तन में दान दें। 
  • सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें बेलपत्र अवश्य अर्पित करें।

दिसंबर 2024 के ग्रहण और गोचर

अपने इस खास ब्लॉग में हम आपको सभी 12 राशियों की भविष्यवाणी देने वाले हैं। किसी भी व्यक्ति के भूत, भविष्य, वर्तमान के बारे में जानने से पहले उसकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति का विशेष विश्लेषण किया जाता है। यही वजह है कि ग्रहों की गोचर आदि के बारे में भी जानना बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि ग्रह जब भी गोचर करते हैं अर्थात परिवर्तन करते हैं, राशि परिवर्तन हो या नक्षत्र परिवर्तन या फिर उनकी गति में परिवर्तन है तो इससे मानव जीवन प्रभावित अवश्य होता है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि इस महीने में कौन-कौन सा ग्रहण लगने वाला है या फिर कौन-कौन सा गोचर होने वाला है। 

बात करें दिसंबर की इस महीने में होने वाले ग्रहण और गोचर की तो जहां एक तरफ इस महीने में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा वहीं इस महीने कई सारे गोचर होने वाले हैं जिनकी जानकारी हम आपको नीचे प्रदान कर रहे हैं:

2 दिसंबर 2024 शुक्र का मकर राशि में गोचर 11:46

7 दिसंबर 2024 मंगल कर्क में वक्री 4:56

11 दिसंबर 2024 बुध वृश्चिक राशि में उदित 19:44

15 दिसंबर 2024 धनु राशि में सूर्य का गोचर 21:56

16 दिसंबर 2024 वृश्चिक राशि में बुध मार्गी 1:52

28 दिसंबर 2024 शुक्र का कुम्भ राशि में गोचर 23:28

निश्चित रूप से इन गोचरों का प्रभाव आपके जीवन पर अवश्य पड़ेगा। अगर आप अपने जीवन पर इसका व्यक्तिगत प्रभाव जानना चाहते हैं तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं। 

दिसंबर 2024 शेयर बाजार की रिपोर्ट 

हमारे बहुत से रीडर्स को शेयर बाजार में भी दिलचस्पी है और वह जानना चाहते हैं कि किसी भी महीने में ग्रहों का परिवर्तन शेयर बाजार को किस तरह से प्रभावित करेगा। तो आइये बात करें अगर दिसंबर 2024 में शेयर बाजार की रिपोर्ट की तो दिसंबर महीने की शुरुआत रविवार से होगी। इसके अलावा इस महीने मार्गशीर्ष अमान्त और मार्गशीर्ष पूर्णिमान्त रहेंगे। सूर्य की धनु संक्रांति भी होगी और यह तीनों ही क्रूर साबित होने वाले हैं। 3 तारीख को शुक्र जब मकर में प्रवेश करेंगे और उसके बाद 16 तारीख को सूर्य का धनु राशि में गोचर होगा। 

29 तारीख को शुक्र कुंभ में चले जाएंगे और 14 तारीख को हर्षल का प्रवेश मेष राशि में होगा। ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि महीने की शुरुआत में बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। हेवी इंजीनियरिंग, वूलन मिल्स, पब्लिक सेक्टर, ओएनजीसी, आईओसी, रिलायंस, पेट्रोल, तेल, चाय, कॉफी उद्योग, हीरा उद्योग, चर्म उद्योग, बैंक फाइनेंस, कैपिटल, कंपनी, कोल इंडस्ट्री में तेजी नजर आएगी और यह तेजी केवल…….आप भी शेयर बाजार भविष्यवाणी विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

दिसंबर में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व और जन्मदिन की जानकारी 

ज्योतिष के अनुसार हमारा जन्म जिस भी महीने में हुआ होता है हमारे जीवन पर उस महीने से संबंधित शुभ अशुभ प्रभाव हमारे जीवन पर नजर आने लगते हैं। ऐसे में बात करें दिसंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व की तो ऐसे लोग बेहद ही ईमानदार स्वभाव के होते हैं, सच्चाई के लिए खड़े रहते हैं और गलत का साथ कभी नहीं देते हैं। दिसंबर के जन्मे लोगों की यही विशेषता होती है। साथ ही यह दूसरों को समझते हैं और यह भरोसेमंद और दयालु होते हैं। उनके पास जो कुछ भी ज्ञान होता है वो दूसरों में भी बांटते हैं। 

ईश्वर में इनका विश्वास उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा यह लोग बेहद ही बुद्धिमान और मेहनती स्वभाव के होते हैं। कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले यह अपने से बड़े लोगों या पेशेवर लोगों की सलाह लेना अवश्य पसंद करते हैं। जल्दबाजी में कोई भी फैसला लेना दिसंबर में जन्मे लोगों को पसंद नहीं होता है। अपने जीवन का कोई भी फैसला यह लोग बेहद ही सोच समझ कर लेते हैं। 

ये स्वभाव में आध्यात्मिक होते हैं, ईश्वर में आस्था रखते हैं और अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं। साथ ही ये लोग हमेशा जमीन से जुड़े रहते हैं। अपनों का साथ कभी भी नहीं छोड़ते और इसीलिए शायद इन्हें अपने जीवन में भाग्य का साथ निरंतर मिलता रहता है। यह अपने जीवन में अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध होते हैं। अपने पार्टनर और परिवार के बीच प्रतिबद्ध रहते हैं। कितनी भी कठिन परिस्थिति क्यों ना हो यह लोगों का साथ नहीं छोड़ते और ना ही अपने सपनों का पीछा करने से खुद को कभी पीछे धकेलते हैं। 

व्यक्तित्व के बारे में जानने के बाद चलिए अब जान लेते हैं कि दिसंबर के इस महीने में अगर आपका भी जन्मदिन आता है तो आप किन सितारों के साथ अपना जन्मदिन साझा करते हैं।

1 दिसंबर उदित नारायण 

2 दिसंबर अपूर्व अग्निहोत्री 

3 दिसंबर जिमी शेरगिल 

4 दिसंबर जावेद जाफरी 

5 दिसंबर प्रवीण संधू 

6 दिसंबर शेखर कपूर 

8 दिसंबर धर्मेंद्र 

9 दिसंबर राहत फतेह अली खान 

10 दिसंबर रति अग्निहोत्री 

11 दिसंबर दयानंद शेट्टी 

12 दिसंबर रजनीकांत 

13 दिसंबर मेघना गुलज़ार 

14 दिसंबर समीरा रेड्डी 

15 दिसंबर अनवेशा दत्ता 

16 दिसंबर हर्षदीप कौर 

17 दिसंबर जॉन अब्राहम 

18 दिसंबर रिचा चड्ढा 

19 दिसंबर अंकिता लोखण्डे 

20 दिसंबर सोहेल खान 

21 दिसंबर तमन्ना भाटिया 

23 दिसंबर अमजद फरीद सबरी 

24 दिसंबर जैकी भागनानी

 25 दिसंबर नगमा 

26 दिसंबर शिवम पाटिल 

27 दिसंबर सलमान खान 

28 दिसंबर सुमीत निझावन

29 दिसंबर पुलकित सम्राट 

2024- सभी बारह राशियों की विस्तृत जानकारी 

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:  चंद्र राशि कैलकुलेटर

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह महीना क्या कुछ लेकर आने वाला है

मेष राशि 

साल 2023 की तुलना में वर्ष 2024 मेष राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल रहेगा क्योंकि…..विस्तार से पढ़ें 

वृषभ राशि 

इस महीने शनि दसवें घर में, बृहस्पति पहले घर में, राहु 11वें घर में और केतु पांचवे घर में अनुकूल स्थिति…..(विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि 

इस महीने में प्रमुख ग्रहों की स्थिति अनुकूल नजर आ रही है। इस दौरान राहु अनुकूल स्थिति में है, बृहस्पति…..(विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि 

दिसंबर के महीने में ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो राहु अनुकूल है, बृहस्पति ग्यारहवें घर में स्थित है, …..(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

दिसंबर  2024 के महीने में प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो, राहु की स्थिति ठीक नहीं नजर आ …..(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि 

दिसंबर 2024 में प्रमुख ग्रहों की स्थिति की बात करें तो, राहु की स्थिति अनुकूल नहीं है, बृहस्पति नवम भाव ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

दिसंबर 2024 में, प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो राहु की स्थिति अनुकूल है, बृहस्पति सातवें …..(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

दिसंबर 2024 में प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो राहु की स्थिति अनुकूल है। बृहस्पति सातवें …..(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

इस महीने में प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो, राहु की स्थिति अनुकूल नहीं नजर आ रही है,  …..(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

इस महीने में प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो राहु की स्थिति अनुकूल है और पंचम भाव में …..(विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि 

दिसंबर 2024 के महीने में प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो राहु की स्थिति अनुकूल नजर नहीं …..(विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि 

इस महीने दिसंबर 2024 में, प्रमुख ग्रहों की स्थिति के बारे में बात करें तो राहु अनुकूल नहीं है, बृहस्पति …...(विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: दिसंबर के महीने में कौन-कौन से हिंदू महीने आने वाले हैं?

उत्तर: मार्गशीर्ष माह और पौष माह 

प्रश्न 2: दिसंबर के महीने में कौन से व्रत और महत्वपूर्ण त्योहार पड़ेंगे?

उत्तर: कालभैरव जयंती,उत्पन्न एकादशी, विवाह पंचमी, मोक्षदा एकादशी , गीता जयंती, क्रिसमस, सफला एकादशी

प्रश्न 3: दिसंबर में जन्मे लोगों का स्वभाव कैसा होता है?

उत्तर: दिसंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व की तो ऐसे लोग बेहद ही ईमानदार स्वभाव के होते हैं, सच्चाई के लिए खड़े रहते हैं और गलत का साथ कभी नहीं देते हैं। 

वृश्चिक राशि में अस्‍त होंगे बुध – इन राशियों का होगा भाग्योदय!

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि और ज्ञान का कारक बताया गया है। बुध हमारी संचार क्षमता का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। बुध एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने के साथ ही अस्‍त और उदित भी होते हैं और 30 नवंबर को रात्रि 08 बजकर 19 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त होने जा रहे हैं।

शास्‍त्रों में बुध को ग्रहों का राजकुमार बताया गया है। बुध ही वो ग्रह हैं जिनकी दी गई बुद्धि एवं ज्ञान से व्‍यक्‍ति को अपने व्‍यवसाय में अपार सफलता पाने का मौका मिलता है। बुध को एक द्वैतवादी ग्रह माना गया है। यह सूर्य के सबसे निकटतम ग्रहों में से एक है।

आज इस खास ब्‍लॉग के ज़रिए हम जानेंगे कि वृश्चिक राशि में अस्‍त होने पर बुध किन राशियों के जातकों को शुभ परिणाम प्रदान करेंगे और किन राशियों के जातकों को इस दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही बुध ग्रह से संबंधित अन्‍य महत्‍वपूर्ण बातों के बारे में भी जानेंगे।

30 नवंबर को रात 08 बजकर 19 मिनट पर बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

क्‍या होता है अस्‍त होने का मतलब

ज्‍योतिषीय दृष्टि से जब कोई ग्रह सूर्य के इतना नज़दीक आ जाता है कि सूर्य के तेज और ओज की वजह से वह प्रभावहीन हो जाए, तो इस स्थिति में उस ग्रह को अस्‍त कहा जाता है। माना जाता है कि अस्‍त होने पर ग्रह का शुभ फल नहीं मिल पाता है। वे ग्रह कूपित कहलाता है।

ज्‍योतिष में चंद्रमा को 12 अंश पर, बुध को 13 अंश, मंगल को 07 अंश, गुरु को 11 अंश, शुक्र को 9 अंश और शनि को 15 अंश पर अस्‍त माना जाता है। कहने का मतलब है कि जब कोई ग्रह सूर्य की परिधि में इतने अंश तक आ जाता है, तो वह अस्‍त हो जाता है। वहीं दूसरी ओर, जब कोई ग्रह सूर्य के साथ है एवं उससे 15 डिग्री की दूरी पर है, तो उसे पूर्ण रूप से उदित माना जाता है। 8 डिग्री की दूरी होने पर मध्‍यम उदित और 7 डिग्री से कम दूरी होने पर बुध के अलावा बाकी सभी अस्‍त माने जाते हैं।

वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2025 से जानें जवाब

बुध ग्रह की प्रकृति कैसी है

बुध को एक परिवर्तनशील और तटस्‍थ ग्रह माना गया है। यह अस्थिर एवं स्‍त्री तत्‍व वाला ग्रह है। बुध कभी भी स्‍वतंत्र रूप से कार्य नहीं करता है। यह हमेशा उस राशि और भाव के अनुसार व्‍यवहार करता एवं फल देता है, जिसमें यह बैठता है और जिसके साथ इसका संबंध होता है। शुभ ग्रहों के साथ जुड़ने पर बुध से सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होते हैं। वहीं अगर बुध पापी ग्रहों के साथ बैठा है, तो अशुभ फल मिलते हैं।

बुध वात या वायु प्रकृति का है और इसकी दिशा उत्तर है। बुध कन्‍या राशि में 15वें अंश पर उच्‍च का होता है और मीन राशि में 15वें अंश पर नीच का होता है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2025 फलादेश: राशिफल 2025

बुध ग्रह की विशेषताएं क्‍या हैं

शुभ स्‍थान में बैठने पर बुध उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य, वाणी में मधुरता और ज्ञान प्रदान करता है। इसके प्रभाव से व्‍यक्‍ति के संचार कौशल में सुधार आता है और वह अपनी बातों से दूसरों को आसानी से प्रभावित कर पाता है। ये एक समय पर कई कार्य करने में सक्षम होते हैं।

बुध जब अनुकूल या उच्‍च राशि में होता है, तो व्‍यक्‍ति अपने विचारों को अच्‍छे से व्‍यक्‍त कर पाता है। उसकी वाणी में प्रभावशीलता बढ़ती है। बुध ग्रह जातक को बुद्धिमान, सरल और विश्‍लेष्‍णात्‍मक बनाता है। लाभकारी बुध व्‍यक्‍ति को ज्ञानी और तर्कशास्‍त्र का ज्ञाता बनाता है। ये राजनीति के क्षेत्र में निपुण होते हैं और वाद-विवाद करने में इन्‍हें कोई टक्‍कर नहीं दे पाता है। ये सब कुछ सीखने की इच्‍छा रखते हैं।

वहीं अगर बुध पीड़ित हो, तो जातक उन्‍मत्त हो जाता है। वह चतुर और चालाक बनता है। ये जुआरी, झूठे, धोखेबाज़ और दिखावा करने वाले हो सकते हैं। ये दूसरों से किए गए वादे को बड़ी आसानी से भूल जाते हैं। इनका मूड भी बार-बार बदलता रहता है।

क्या वर्ष 2025 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2025 बताएगा जवाब

बुध ग्रह का रंग और शुभ अंक क्‍या है

ज्‍योतिषशास्‍त्र में प्रत्‍येक ग्रह का एक शुभ रंग एवं अंक है। यदि किसी ग्रह को प्रसन्‍न करना हो या उसके अशुभ प्रभावों को कम करना हो, तो उस ग्रह से संबंधित रंग का अधिक उपयोग करना चाहिए।

बुध ग्रह के लिए हरा रंग है। इस प्रकार बुध को खुश करने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग के वस्‍त्र पहनने चाहिए।

मूलांक की बात करें, तो बुध का अंक 05 है और इसे सप्‍ताह में बुधवार का दिन समर्पित है। बुध ग्रह की पूजा एवं उपवास के लिए बुधवार का दिन ही निर्धारित किया गया है। यदि किसी व्‍यक्‍ति की बुध की महादशा चल रही है, तो उसे बुधवार के दिन अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। बुध उत्तर दिशा का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बुध को प्रसन्‍न करने के लिए सुबह क्‍या उपाय करें

अगर आपको बुध के अशुभ प्रभाव मिल रहे हैं एवं आप इस ग्रह की कृपा पाना चाहते हैं, तो सुबह के समय भगवान विष्‍णु की पूजा करें। विष्‍णु जी बुध के आराध्‍य देवता हैं। इस समय श्री विष्‍णुसहस्‍त्रनाम का पाठ करना भी शुभ रहता है।

बुध की महादशा के दौरान बुध की होरा और नक्षत्र में अभिमंत्रित बुध यंत्र को धारण या स्‍थापित किया जा सकता है। अश्‍लेषा, ज्‍येष्‍ठा और रेवती बुध के नक्षत्र हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध के लिए कौन सी से जड़ी पहन सकते हैं

बुध ग्रह की कृपा पाने या इससे मिल रहे नकारात्‍मक प्रभाव को कम करने के लिए विधारा की जड़ पहनी जाती है। बुधवार के दिन बुध के होरा और नक्षत्र में ही इस जड़ को पहनना चाहिए। बुध शांति के लिए चार मुखी और दस मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। 

बुध के लिए किन वस्‍तुओं का दान करना चाहिए

बुध ग्रह को शांत करने के लिए हरी घास, साबुत मूंग, पालक, नीले रंग के फूल, हरे रंग के वस्‍त्रों, कांस्‍य के बर्तन और हाथी के दांतों से बनी चीजों का दान करने का बहुत महत्‍व है। बुध से संबंधित दान बुधवार के दिन बुध के होरा एवं नक्षत्र में ही करना चाहिए।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध ग्रह को शांत करने के लिए लाल किताब के उपाय

लाल किताब में ऐसे कई उपायों का उल्‍लेख किया गया है जिनकी मदद से बुध ग्रह को शांत किया जा सकता है। अगर किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में बुध कमज़ोर है, तो उसे पन्‍ना रत्‍न पहनना चाहिए। यदि किसी कारणवश आप पन्‍ना स्‍टोन नहीं पहन सकते हैं, तो इसकी जगह विधारा मूल को धारण कर सकते हैं। बुध ग्रह की शांति के लिए चार मुखी रुद्राक्ष भी पहना जाता है।

इसके अलावा रात को मूंग दाल भिगोकर रखें और सुबह इसे जानवरों को खिला दें। किसी मंदिर या धार्मिक स्‍थल पर चावल और दूध का दान करें।

वृश्चिक राशि में बुध अस्त – राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध महाराज तीसरे व छठे भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके लग्न भाव और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह बारहवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए बुध देव आपके पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए आपकी कुंडली में बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

मकर राशि 

मकर राशि  के जातकों के लिए बुध महाराज आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के लिए बुध देव आपके पांचवें व आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें) 

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए बुध देव चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुध ग्रह के लिए कौन सा रत्‍न पहना जाता है?

उत्तर. बुध के लिए पन्‍ना स्‍टोन पहनना चाहिए।

प्रश्‍न 2. कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. कन्‍या राशि के स्‍वामी बुध ग्रह हैं।

प्रश्‍न 3. बुध ग्रह की किस दिन पूजा होती है?

उत्तर. बुध ग्रह की बुधवार के दिन पूजा की जाती है।

प्रश्‍न 4. बुध को किसका कारक माना जाता है?

उत्तर. ज्‍योतिष में बुध को ज्ञान एवं वाणी का कारक माना गया है।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 01 दिसंबर से 07 दिसंबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (01 दिसंबर से 07 दिसंबर , 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक बहुत सोच-समझकर अपने कदम उठाते हैं और इस सप्ताह आप अपने कार्यों में ऐसे ही रवैये के साथ आगे बढ़ेंगे। हालांकि, यह लोग अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। सामान्य रूप से इस अवधि में आप यात्राएं करते हुए दिखाई देंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, यह जातक रिश्ते में अपने साथी के साथ वफादार रहेंगे और ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा तथा मज़बूत बनेगा। 

शिक्षा: मूलांक 1 के जो जातक मैनेजमेंट और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े क्षेत्रों की पढ़ाई कर रहे हैं, वह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर अपनी पहचान बना सकेंगे।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 1 के जो लोग नौकरी करते हैं, वह इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप सट्टेबाजी जैसे क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरते हुए दिखाई दे सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता और एक सही जीवनशैली की वजह से आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ सूर्याय नमः” का 19 बार जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक ऊर्जावान बने रहेंगे और ऐसे में, आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इस हफ़्ते का इस्तेमाल आप कुछ बड़े फैसलों को लेने के लिए कर सकते हैं जिससे आपके हितों को बढ़ावा मिलेगा। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप रिश्ते में संतुष्ट दिखाई देंगे और ऐसे में, आप पार्टनर के साथ खुश एवं प्रसन्न रहेंगे। दूसरी तरफ, आपका मन असमंजस में रह सकता है जिससे आपको बचने की जरूरत होगी। 

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में आप अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए पढ़ाई में अपनी एक अलग जगह बना सकेंगे।  

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, अगर आप नौकरी करते हैं, तो यह सप्ताह मूलांक 2 वालों के लिए अपार सफलता लेकर आएगा। साथ ही, इन जातकों को नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में अपनी सोच से ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य: यह सप्ताह आपके लिए अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएगा जिसकी वजह आपके भीतर का उत्साह होगा। इस दौरान आपको सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा कोई बड़ी समस्या परेशान नहीं करेगी। 
उपाय: प्रतिदिन “ॐ चन्द्राय नमः” का 20 बार जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातक इस हफ़्ते दृढ़ता से भरे रहेंगे और ऐसे में, वह अपने सामने आने वाली हर समस्या का सामना आसानी से करने में सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन के लिहाज़ से, यह सप्ताह मूलांक 3 वालों के लिए रिश्ते में पार्टनर के साथ प्रेम एवं ख़ुशियां बनाए रखने की दृष्टि से शानदार रहेगा। ऐसे में, आपका जीवन खुशियों से गुलज़ार रहेगा और आपके बीच आपसी समझ  मज़बूत होगी जिसके चलते आप दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करेंगे। 

शिक्षा: इस मूलांक के जो छात्र फाइनेंशियल एकाउंटिंग और बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, उनके लिए यह अवधि अनुकूल रहेगी। आप इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम होंगे। जो लोग व्यापार करते हैं, वह बिज़नेस में नई डील कर सकते हैं और साथ ही, आपको अपेक्षा से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। 

स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो, यह लोग इस अवधि में ऊर्जावान रहेंगे और ऐसे में, आप सकारात्मक बने रहेंगे। आपके भीतर की यही सकारात्मकता आपको उत्साह से पूर्ण बनाने का काम करेगी। 

उपाय: गुरुवार के दिन गुरु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के तहत जन्म लेने वाले जातकों को इस सप्ताह योजना बनाकर चलने की जरूरत होगी क्योंकि आपके सामने कुछ समस्याएं आ सकती हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह को आपके रिश्ते के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मधुर न रहने की आशंका है। 

शिक्षा: शिक्षा की दृष्टि से, इस सप्ताह को छात्रों के लिए ज्यादा ख़ास नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आपको शिक्षा में काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। दूसरी तरफ, अगर आप विजुअल कम्युनिकेशन, वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की सलाह दी जाती है। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 4 के जातकों पर इस सप्ताह काम का दबाव बढ़ सकता है जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है। वहीं, इस मूलांक के व्यापार करने वाले जातकों के लिए परिस्थितियां थोड़ी कठिन हो सकती हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इन लोगों को अपना स्वास्थ्य अच्छा बनाए रखने के लिए खानपान समय पर करना होगा क्योंकि आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं और ऐसे में, आपमें ऊर्जा की कमी रह सकती है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” का 22 बार जाप करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के तहत जन्म लेने वाले जातक दिसंबर के इस सप्ताह में नई-नई चीज़ें सीखेंगे और आप अपनी बुद्धि का विस्तार करेंगे।

प्रेम जीवन: बात करें प्रेम जीवन की तो, इन जातकों का व्यवहार पार्टनर के प्रति अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपमें परिपक्वता की झलक देखने को मिलेगी। 

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 5 के छात्र पढ़ाई में अपनी क्षमताओं एवं गुणों का प्रदर्शन करेंगे और ऐसे में, सबकी निगाहें आपकी तरफ होंगी।

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप अपनी बुद्धि के दम पर काम में सफलता हासिल करेंगे। जिन जातकों का व्यापार हैं, उनका सारा ध्यान बिज़नेस को अगले स्तर पर ले जाने पर केंद्रित होगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह जातक हद से ज्यादा खाने की वजह से मोटापे का शिकार हो सकते हैं और ऐसे में, आप असहज महसूस कर सकते हैं इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता होगी। 

उपाय:  प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों को इस सप्ताह काम में किये जा रहे प्रयासों को लेकर बेहद सावधान रहना होगा। साथ ही, आपको इस अवधि में बड़े फैसले लेने से बचने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की तो, यह जातक अपना आपा खो सकते हैं और ऐसे में, आपको मतभेद का सामना करना पड़ सकता हैा जिसके चलते आपका रिश्ता तनाव से भरा रह सकता है। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए इस सप्ताह को फलदायी नहीं कहा जा सकता है, विशेषकर रचनात्मकता, डिजाइनिंग और संगीत आदि से जुड़े क्षेत्रों की पढ़ाई करने वाले मूलांक 6 के छात्रों के लिए।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, आपको काम को लेकर बेहद सजग रहना होगा फिर चाहे आप नौकरी करते हों या व्यापार। इसकी वजह आपका सुस्त रवैया हो सकता है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में इस सप्ताह आपको त्वचा में रैशेज और आंखों में जलन जैसी समस्याएं रह सकती हैं जो कि अच्छी सेहत की राह में समस्या बन सकती है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भार्गवाय नमः” का 33 बार जाप करें। 

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के अंतर्गत जन्म लेने जातकों को बढ़-चढ़कर गतिविधियों में भाग लेने की आवश्यकता होगी क्योंकि ध्यान की कमी की वजह से आप पिछड़ सकते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में इन जातकों को आपसी समझ की कमी के कारण पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको साथी के सामने अपने प्रेमपूर्ण भावनाओं का इज़हार करने में परेशानी का अनुभव हो सकता है। साथ ही, आपकी उनकी साथ बहस हो सकती है।

शिक्षा: बात करें शिक्षा की तो, मूलांक 7 के छात्रों का ध्यान पढ़ाई से भटक सकता है और ऐसे में, आपको शिक्षा में गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दौरान आपको उच्च शिक्षा हासिल करने की दिशा में प्रयास करने से बचने की सलाह दी जाती है।  

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, आपको काम को सुगमता से चलाने के लिए बहुत ध्यान देने की आवश्यकता होगी। लेकिन, अगर आपका व्यापार है, तो बिज़नेस को सही दिशा में ले जाने के लिए आपको कारोबार पर नज़र बनाए रखनी होगी ताकि आप लाभ प्राप्त कर सकें, अन्यथा आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 7 के जातकों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही, आपको फिटनेस बनाए रखने के लिए योग/ध्यान करने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गं गणपतये नमः” का 43 बार जाप करें।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक थोड़े सुस्त रह सकते हैं फिर चाहे वह काम में हो या रोज़मर्रा के कार्यों में। हालांकि, इनकी सोच थोड़ी सीमित हो सकती है। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है आपके पार्टनर के साथ रिश्ते की तो, यह समय आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आप दोनों की बहस हो सकती है। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, मूलांक 8 के छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है जिसकी वजह ध्यान की कमी हो सकती है और यह शिक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के मार्ग में समस्या बन सकती है।  

पेशेवर जीवन: मूलांक 8 के जो जातक नौकरी करते हैं, उनके लिए अपने काम को आगे ले जाने की दृष्टि से इस सप्ताह को शुभ नहीं कहा जा सकता है। इस मूलांक के व्यापार करने वाले लोग इस अवधि में अच्छा लाभ कमाने में नाकाम रह सकते हैं क्योंकि इसकी वजह आपके प्रयासों में कोई कमी हो सकती है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको पैरों में दर्द, जकड़न और जोड़ों में दर्द की शिकायत रह सकती है इसलिए अपना ख्याल रखें। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 9 है, वह इस सप्ताह सिद्धांतों पर चलना पसंद कर सकते हैं। साथ ही, यह जातक अपने भाई-बहनों के साथ एक प्रेमपूर्ण रिश्ता बनाए रखने में सक्षम होंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, मूलांक 9 वाले रिश्ते में पार्टनर के साथ आपसी समझ बनाए रखने में सफल होंगे और ऐसे में, आप दोनों के बीच का तालमेल बेहतर होगा। 

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान मूलांक 9 के छात्र पढ़ाई में अच्छे अंक प्राप्त करने में सफल रहेंगे, विशेष रूप से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई करने वाले छात्र।  

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक नौकरी करते हैं, वह इस समय काम को लेकर दृढ़ रहेंगे और उनका सारा ध्यान अपने काम पर होगा। जो लोग खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा खासा लाभ कमाने का मौका मिलेगा। साथ ही, बिज़नेस में नए आर्डर भी मिलने के आसार हैं। 

स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो, इस सप्ताह आप एकदम फिट रहेंगे, लेकिन आपको सिर दर्द जैसी छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं बनी रह सकती हैं जो कि ऊर्जा की कमी की वजह से होने की आशंका है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 27 बार जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अंक 5 के स्वामी कौन हैं?

अंक ज्योतिष में अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है।

2. मूलांक 2 का प्रेम जीवन कैसा रहेगा?

इस सप्ताह मूलांक 2 वाले आप रिश्ते में साथी के साथ खुश एवं संतुष्ट दिखाई देंगे।

3. मूलांक कैसे निकालते हैं?

अंक शास्त्र के अनुसार, अगर आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (01 से 07 दिसंबर, 2024): इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगी करियर-व्यापार में तरक्की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के बारहवें महीने दिसंबर का यह पहला सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि दिसंबर महीने का पहला सप्ताह यानी कि 01 से 07 दिसंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 01 से 07 दिसंबर, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स 

करियर: नाइट ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्स 

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ वैंड्स को एक सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा जो कि दर्शा रहा है कि यह जातक रोमांस करते हुए नज़र आ सकते हैं। वहीं, इस राशि के सिंगल लोग अपनी कंपनी का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को प्रेम जीवन में मिलने वाले प्रस्तावों को स्वीकार करने की सलाह दी जाती है। इसके विपरीत, जिन जातकों का विवाह हो चुका है या जो पहले से किसी रिश्ते में हैं, वह साथी के साथ प्रेम से पूर्ण यादगार लम्हें बिताएंगे। 

आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ वैंड्स कह रहा है कि इन जातकों की आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। इस अवधि में आप अपनी मेहनत के बल पर एक स्थिर और सुरक्षित आर्थिक जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यह समय आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के फल का लुत्फ़ उठाने का होगा। इस दौरान आप खुलकर जीवन जिएं, लेकिन अति आत्मविश्वासी होने से बचें क्योंकि लापरवाही को कभी भी सही नहीं कहा जा सकता है। इन बातों को ध्यान में रखकर जीवन का आनंद लें। 

करियर के क्षेत्र में आपको नाइट ऑफ कप्स मिला है जो कि एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को किसी ऐसे व्यक्ति से कोई प्रस्ताव मिल सकता है जो एक सफल बिज़नेसमैन बनने की राह पर आगे बढ़ रहा होगा और वह आपका बिज़नेस भी आगे ले जाने में सहायता करेगा। 

स्वास्थ्य के मामले में पेज ऑफ कप्स आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा। संभव है कि इस सप्ताह आपको किसी ऐसी थेरेपी या इलाज के बारे में पता चल सकता है जो आपको स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

शुभ अंक: 9 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द एम्प्रेस मिला है और यह रिश्ते में एक शुरुआत को दर्शा रहा है।  सामान्य शब्दों में कहें तो, आपकी सगाई हो सकती है या फिर आप विवाह बंधन में बंध सकते हैं या आप नया घर ले सकते हैं या एक साथ नई जगह बस सकते हैं। संभव है कि आप पार्टनर के साथ छुट्टियों पर जा सकते हैं या फिर आपके घर संतान जन्म ले सकती है। यह कार्ड गर्भावस्था या गर्भधारण का भी प्रतिनिधित्व करता है, तो अगर आप परिवार बढ़ाने का सोच रहे हैं, तो इस अवधि को शुभ माना जाएगा। 

वृषभ राशि वालों को सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स धन से जुड़े मामलों में लेन-देन को लेकर होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क कर रहा है। ऐसे में, आपको छलकपट, धोखा और चोरी आदि से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। साथ ही, यह कार्ड आपको पैसों को लेकर किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचने के लिए कह रहा है इसलिए आपको निवेश करने या फिर कोई डील करने से बचना होगा। लेकिन, अगर आप किसी के साथ गलत या बेईमानी कर रहे हैं, तो आपको याद रखना चाहिए कि कर्म लौटकर अवश्य आते हैं। 

करियर की बात करें तो, पेज ऑफ वैंड्स इन लोगों को जीवन में मिलने वाले नए-नए अनुभवों और अवसरों का स्वागत करने के लिए कह रहा है। साथ ही, आपको अपने द्वारा चुने गए करियर में साहस और जिज्ञासा के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवधि में आप आत्मविश्वास और उत्साह से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप लक्ष्यों का पूरा कर सकेंगे। जो जातक खुद का व्यापार शुरू करने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, वह इस दिशा में कदम बढ़ाने के लिए ऊर्जावान नज़र आएंगे।

नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और इसके फलस्वरूप, आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

शुभ अंक: 3 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: द फूल 

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: जस्टिस 

मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो द हाई प्रीस्टेस एक ऐसे रिश्ते की बात कर रहा है जो कि ईमानदारी और प्रेम से पूर्ण होगा। यह कार्ड मज़बूत रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है जिसकी नींव विश्वास और भरोसा है जहां आप दोनों अपनी भावनाओं को बेझिझक होकर शेयर कर सकते हैं। द हाई प्रीस्टेस बताता है कि प्रेम में धैर्य और विश्वास बेहद जरूरी होता है। ऐसे में, आपको एक-दूसरे के साथ वफादार और सच्चा रहने की सलाह दी जाती है और साथ ही, आप अपने रहस्य साथी को पार्टनर को जानने दें। 

आर्थिक जीवन में द फूल किसी काम या इच्छा के पूरे होने और प्रचुरता का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इन जातकों को अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका ध्यान धन-संपंदा को बढ़ाने पर केंद्रित होगा। साथ ही, यह कार्ड धन-धान्य में वृद्धि की तरफ भी संकेत कर रहा है। 

करियर के क्षेत्र में मिथुन राशि वालों को नौकरी के बेहतर अवसरों या फिर मौजूदा कंपनी में उच्च पद की प्राप्ति होगी। अगर आप नौकरी में काम को पूरा करने के लिए किसी भी तरह का जोखिम उठाते हुए प्रयास करेंगे, तो आपको पदोन्नति मिलने के रास्ते प्रशस्त होंगे या फिर करियर की कोई नई फील्ड आपको संतुष्टि देने का काम कर सकती है। 

स्वास्थ्य में आपको जस्टिस कार्ड प्राप्त हुआ है जो आपको जीवन में संतुलन बनाकर चलने के लिए कह रहा है ताकि आपकी सेहत अच्छी बनी रहे। ऐसे में, आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा और हद से ज्यादा भार अपने ऊपर लेने से बचना होगा। अगर आप जीवन में संतुलन बनाकर नहीं चलेंगे, तो आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। 

शुभ अंक: 32 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स

करियर: थ्री ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के जातकों को प्रेम जीवन में व्हील ऑफ फॉर्च्यून प्राप्त हुआ है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। वहीं, इस राशि के सिंगल जातकों को मिलने वाले प्रस्तावों को स्वीकार करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, यह कार्ड दर्शा रहा है कि आपके जीवन में कुछ सकारात्मक चीज़ें हो सकती हैं।  

आर्थिक जीवन में पेज ऑफ कप्स शुभ समाचार आपके लिए लेकर आ सकता है। लेकिन, इस सप्ताह आपको धन से संबंधित कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में लेने से बचना होगा और किसी भी निर्णय पर आने से पहले अच्छे से सोच-विचार करें। इस दौरान आपको जोख़िम उठाने से बचें और कोई भी निवेश विचार-विमर्श करने के बाद ही करें। 

करियर की बात करें, तो थ्री ऑफ कप्स जीत की तरफ संकेत कर रहा है फिर चाहे वह व्यापार में हो या नौकरी में। यह साल भर चलने वाला जश्न हो सकता है जो कि एक नए व्यापार की सफलतापूर्वक शुरुआत या फिर किसी प्रोजेक्ट के पूरे होने से जुड़ा होने की संभावना है। 

बात करें स्वास्थ्य की तो, सिक्स ऑफ वैंड्स आपके स्वस्थ होने या फिर किसी रोग या बीमारी के इलाज में अनुकूल परिणाम मिलने की तरफ संकेत कर रहा है।  ऐसे में, यह कार्ड बता रहा है कि आने वाले समय में आप दोबारा मज़बूत और ऊर्जावान हो जाएंगे जो कि आपकी हिम्मत का परिणाम होगा। 

शुभ अंक: 2 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स (रिवर्सड) 

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ कप्स 

सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, क्वीन ऑफ वैंड्स आपको घर से बाहर निकलते हुए कहीं बाहर घूमने जाने, खुद की विशिष्टता को स्वीकार करने और लोगों से घुलने-मिलने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस अवधि में आप लोगों के साथ रहना पसंद करेंगे, लेकिन आपको इस बात के बारे में सोचना छोड़ना होगा कि आप कैसे लग रहे हैं या आपके बारे में दूसरे क्या सोचते हैं। साथ ही, आप साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप जीवन में आगे बढ़ेंगे। 

आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यदि आप जीवन में आर्थिक समस्याओं या पैसे को लेकर किसी तरह के विवाद का सामना कर रहे हैं, तो अब आपको इनसे राहत मिलेगी। अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में हैं जो आपसे धन प्राप्त करने के लिए आपका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो अब वह आपसे दूरी बना सकते हैं या फिर उन्हें नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ रहे हैं। 

करियर की बात करें तो, सेवेन ऑफ वैंड्स (रिवर्सड) बता रहा है कि सिंह राशि वालों द्वारा खुद के बचाव के लिए किए जा रहे प्रयास नाकाम हो सकते हैं जो कि योजनाओं की कमी की वजह से हो सकता है। ऐसे में, आपकी सोच, सिद्धांतों या फिर पिछली सफलताओं पर सवाल उठ सकते हैं जिनका बचाव करने में आप असमर्थ हो सकते हैं। हालांकि, इन जातकों को अपने व्यापार और करियर दोनों को ही सुरक्षित रखते हुए चलना होगा, परंतु संभव है कि आप अभी ऐसा करने के लिए तैयार नहीं हैं। बता दें कि इस समय अपनी पिछली उपलब्धियों को लेकर बैठना ठीक नहीं होगा क्योंकि कुछ लोगों के मन में आपके प्रति जलन के भाव हो सकते हैं। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, क्वीन ऑफ कप्स का संबंध सेहत और व्यक्तित्व के विकास दोनों से है।  साथ ही, यह कार्ड गर्भावस्था और मातृत्व का भी प्रतिनिधित्व करता है। 

शुभ अंक: 1 

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन की बात करें, तो कन्या राशि के जातकों को टेन ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो कि ब्रेकअप, तलाक, नाराज़गी या रिश्ते की समाप्ति आदि की तरफ इशारा कर रहा है। अगर आप पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो इस कार्ड को आपके लिए शुभ नहीं कहा जा सकता है। जैसे कि हमने आपको बताया कि यह कार्ड रिश्ते के टूटने का प्रतिनिधित्व करता है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपका रिश्ता गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।

बात करें आर्थिक जीवन की तो, किंग ऑफ स्वॉर्ड्स इन जातकों को आगे बढ़ने और धन से जुड़े मामलों में अनुशासन का पालन करने के लिए प्रेरित कर रहा है। आपको इस बात को समझना होगा कि अपने प्रयासों को सफल बनाने के लिए आपको जीवन में त्याग करना होगा क्योंकि आर्थिक जीवन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आपको अपनी इच्छाओं को नियंत्रित करना होगा। हालांकि, धन से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर नज़र डालने और अच्छे से सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है। 

जब बात आती है करियर की तो, नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जातक अपने लक्ष्यों को पाने के प्रति दृढ़ एवं प्रतिबद्ध रहते हैं, चाहे फिर इनका लक्ष्य अभी कितना भी दूर हों, यह हार नहीं मानते है। ऐसे में, कन्या राशि वाले अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और कड़ी मेहनत करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि आप धीमी गति से काम करना पसंद करते हैं और आपको विश्वास है कि काम में की गई मेहनत का फल आपको अवश्य मिलेगा। 

स्वास्थ्य के लिहाज़ से, किंग ऑफ वैंड्स को अनुकूल कार्ड कहा जाएगा जो कि जो जीवन शक्ति और अच्छे स्वास्थ्य को दर्शाता है। यह लोग साहस और एक सही जीवनशैली की सहायता से स्वस्थ बने रहेंगे। हालांकि, आपको हद से ज्यादा मेहनत करने से बचना होगा और खुद को थोड़ा आराम देना होगा। 

शुभ अंक: 5

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द टॉवर (रिवर्सड)

करियर: द स्टार

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्स 

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स विवाद, बहस और मतभेद की तरफ इशारा कर रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि आपके और पार्टनर के बीच छोटी-मोटी बातें कलह का रूप ले सकती हैं जिसकी वजह किसी बात को लेकर असहमति होने की आशंका है। साथ ही, यह मतभेद मन में दबी हुई भावनाओं का परिणाम भी हो सकता है। 

आर्थिक जीवन में द टॉवर (रिवर्सड) कह रहा है कि इस राशि के जातक खुद को आर्थिक समस्याओं से बाहर निकालने में सक्षम होंगे और यदि आप ऐसा करने में सफल होते हैं, तो आपको स्वयं को थोड़ा आराम देना होगा। हालांकि, यह कार्ड बताता है कि यदि आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको जीवन की नकारात्मक परिस्थितियों को स्वीकार करना होगा जैसे कि अगर आप हाल-फिलहाल में कंगाल होने से बचने में सफल रहे हैं, तब आपके लिए इन हालातों को स्वीकार करना फलदायी साबित होगा। 

बात करें करियर की तो, तुला राशि के जातकों को पूरा भरोसा होगा कि इनके सभी लक्ष्य पूरे होंगे। आपकी सकारात्मकता लोगों की नज़रों में आएगी और ऐसे में, आपको उन अवसरों की प्राप्ति होगी जिनकी आप आशा कर रहे थे। साथ ही, अगर आप नए पद या नौकरी में प्रमोशन की उम्मीद लगाए बैठे हुए हैं, तो यह कार्ड आशा को बनाए रखने का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसके अलावा, जिन जातकों ने पिछले कुछ समय में चुनौतियों या कुछ समस्याओं का सामना किया है, तो अब आपके जीवन में जल्द ही शांति लौट आएगी। 

स्वास्थ्य के मामले में ऐस ऑफ पेंटाकल्स एक नई शुरुआत और स्वास्थ्य में होने वाले सुधार का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड कहता है कि आपको अपनी सेहत की कमान अपने हाथों में लेनी होगी और उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली में आवश्यक बदलाव करने होंगे। 

शुभ अंक: 6

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द डेविल 

करियर: द एम्परर 

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम जीवन में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो इस बात की तरफ संकेत कर रहा है कि अगर आप किसी इंसान का दिल जीतना चाहते हैं, तो आपको धैर्य बनाए रखना होगा। यह एक ऐसी अवधि को दर्शाता है जहां आप जीवन में प्रेम के अलावा स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की तलाश कर रहे हैं। अगर आप रिश्ते में स्पष्टता और कुछ कायदे स्थापित करने के इच्छुक हैं, तो आपको जीवन में कुछ जरूरी परिवर्तन लेकर आने होंगे। 

आर्थिक जीवन को देखें तो, द डेविल भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपनी छोटी-छोटी इच्छाओं को पूरा करने या बेकार की चीज़ें खरीदने में बिना सोचे-समझे धन खर्च कर रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इस राशि के जातक नशा, शराब आदि बुरी आदतों में भी पैसे बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में, यह कार्ड आपको सावधान कर रहा है कि अगर आपने समय रहते हुए अपनी आदतों में बदलाव नहीं किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

इन जातकों के सफल करियर के पीछे आपकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और एकाग्रता होगी। हालांकि, नौकरी या व्यापार में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए द एम्परर आपको अनुशासन में और दृढ़ रहते हुए आगे बढ़ने के लिए कह रहा है। इन लोगों के लिए इस समय करियर में कोई नई शुरुआत करना या फिर नई प्रक्रिया लागू करना फलदायी साबित होगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, द वर्ल्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में आपकी सेहत उत्तम रहेगी। जहां तक सवाल आपके स्वास्थ्य का है, तो आपके लिए इस समय चिंता की कोई बात नहीं होगी। 

शुभ अंक: 7

धनु राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: द चेरियट

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन में आपका अतीत दस्तक दे सकता है। ऐसे में, इस सप्ताह आप पुरानी यादों में खोये रह सकते हैं और बीते समय की खुशनुमा यादों को याद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, यह जातक साथी के साथ रिश्ते में कम्फर्टेबल नज़र आएंगे या फिर आप पुराने पार्टनर के पास वापस रिश्ते में आ सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में टेन ऑफ पेंटाकल्स को शुभ कार्ड माना जाएगा। इस सप्ताह आपको सकारात्मक परिणामों प्राप्ति के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी मिलेगी। ऐसे में, आप अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे जिसके चलते आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी। 

करियर के क्षेत्र में धनु राशि के जातक एक स्थिर जीवन जीने के लिए दो नौकरी या फिर एक से ज्यादा करियर के बीच उलझे हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड आपको करियर को आगे ले जाने थोड़े अधिक प्रयास करने के लिए कह रहा है। 

स्वास्थ्य के संबंध में द चेरियट संकेत कर रहा है कि एक लंबे समय तक बीमार या चोटिल रहने के बाद अब आप स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ेंगे।  इस कार्ड को आपके लिए सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा जो हीलिंग को दर्शा रहा है। 

शुभ अंक:12

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) 

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

प्रेम जीवन की बात करें तो, मकर राशि के जातकों को टेन ऑफ वैंड्स मिला है जो बता रहा है कि प्रेम आपके लिए बोझ बन सकता है। संभव है कि बीते दिनों में आपने आर्थिक जीवन या नौकरी में काफ़ी समस्याओं का सामना किया हो और ऐसे में, आपको रिश्ता बनाए रखना मुश्किल लग सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों के जीवन में उत्पन्न तनाव की वजह से लव लाइफ आपको बोझ लग सकती है और इस बोझ को कम करने के लिए आप ज्यादा कुछ नहीं कर पाएंगे। हालांकि, अगर आप रिश्ते में हैं, तो आप उनकी सहायता ले सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है है कि यह लोग अपना पैसा किसी ऐसी चीज़ में निवेश कर सकते हैं जिसे आप काफ़ी समय से पाना चाहते थे, लेकिन वह आपको मिल नहीं रही थी। हालांकि, आपको उसमें नुकसान झेलना पड़ सकता हैं। इस अवधि में चोर आपको अपना शिकार बना सकते हैं, लेकिन संभव है कि आप इन परिस्थितियों से बच निकलें। आर्थिक जीवन में कंगाली या तलाक आदि समस्याओं से जूझने के बाद अब आप धन से जुड़े मामलों में स्थिरता का अनुभव कर सकेंगे। 

करियर में एट ऑफ वैंड्स सकारात्मक परिणाम, बेहतर संभावनाओं और कार्यों में तेज़ी से मिलने वाली प्रगति की तरफ संकेत कर रहा है। सामान्य शब्दों में कहें तो, मकर राशि वाले अपने करियर के लक्ष्यों को पाने की दिशा में आगे बढ़ रहे होंगे और आपकी मेहनत धीरे-धीरे रंग लेन लगेगी। साथ ही, आपको पदोन्नति या नौकरी के बेहतर अवसरों की प्राप्ति होगी जिसका आप काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहा थे।

स्वास्थ्य को लेकर एट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) संकेत कर रहा है कि यह जातक नकारात्मक विचारों के जाल या फिर मानसिक समस्याओं से बाहर आ रहे होंगे। साथ ही, यह कार्ड आपको अपनी सीमित सोच को पीछे छोड़ते हुए जीवन को एक नए नजरिये से देखने की सलाह दे रहा है। 

शुभ अंक: 10

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड)

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द चेरियट

प्रेम जीवन में कुंभ राशि वालों को फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड) मिला है और यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को ऐसा महसूस हो सकता है कि अब आपके रिश्ते को ख़त्म करने का समय आ गया है। हालांकि, अब आपके रिश्ते के बचने की उम्मीद न के बराबर हो सकती है। कभी-कभी व्यक्ति के लिए उन चीज़ों को छोड़ देना बेहद जरूरी होता है जो आपके पक्ष में काम नहीं कर रही हैं। हम जानते हैं कि किसी भी रिश्ते से बाहर आना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि हमने उस इंसान को अपना समय दिया होता है और उनके साथ हमारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। लेकिन, यह हमारी बेहतरी के लिए जरूरी होता है।   

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ कप्स को आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि अब आपको अपनी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। ऐसे में, इस सप्ताह आप अपनी सफलताओं और उपलब्धियों का जश्न दोस्तों और परिवार के साथ मना सकते हैं। जहां तक बात है आपके आर्थिक जीवन की, तो आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी जबकि कुछ को प्रमोशन का इंतज़ार करना पड़ सकता है। 

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ वैंड्स आपको जीवन में आने वाले बदलावों और करियर में मिलने वाले नए अवसरों का स्वागत करने के लिए कह रहा है। इन जातकों को खुले विचारों के साथ भविष्य के बारे में सोचते हुए आगे बढ़ना होगा और आपके द्वारा ऐसा करने से आपको अपार सफलता की प्राप्ति होगी। विदेश में बसना आपके करियर की प्रगति के अनेक रास्ते खोलने का काम करेगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, कुंभ राशि के जातकों का कोई दोस्त या परिवार का कोई सदस्य हर कदम पर आपका साथ देगा जिसमें आपके हित से जुड़ा कोई फैसला भी शामिल हो सकता है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा, विशेष रूप से अपने दिल और फेफड़ों की सेहत पर। 

शुभ अंक: 11

मीन राशि

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ कप्स

मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में द सन प्राप्त हुआ है और यह कार्ड आनंद, जश्न और इच्छाओं की पूर्ति को दर्शा रहा है। इस अवधि में आप रिश्ते में आ सकते हैं और ऐसे में, आपको जीवन में मिले इस आशीर्वाद का फायदा उठाते हुए अपने रिश्ते को मज़बूत करना होगा। इस सप्ताह आपका जीवन प्यार से भरा रहेगा। 

पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इन लोगों का आर्थिक जीवन शानदार रहेगा क्योंकि इस कार्ड का संबंध धन-समृद्धि से है। इस अवधि में आपका व्यापार, आपका निवेश और धन से जुड़ा कोई भी काम आपके लिए लाभ लेकर आएगा और साथ ही, आपकी वेतन में भी वृद्धि होगी। 

करियर की बात करें तो, पेज ऑफ वैंड्स आपको मिलने वाले नए प्रोजेक्ट की तरफ संकेत कर रहा है जो आपके करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगा। साथ ही, यह कार्ड करियर में एक नई शुरुआत या एक नए पद का प्रतिनिधित्व करता है। 

नाइन ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि मीन राशि वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी। अगर आप पिछले दिनों स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे या बीमार चल रहे थे, तो अब स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ेंगे। यदि आप किसी चोट या लंबे समय से किसी रोग से परेशान हैं, तो यह समय आपके लिए राहत लेकर आएगा। 

शुभ अंक: 4

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या टैरो रीडिंग पर आज भी कुछ देशों में प्रतिबंध लगा हुआ है?

हाँ, अमेरिका जैसे देशों में टैरो रीडिंग कानूनी रूप से प्रतिबंधित है जबकि कुछ देश टैरो का संबंध जादू-टोने से मानते हैं। 

2. क्या टैरो कार्ड्स जीवन से जुड़े किसी भी क्षेत्र का जवाब दे सकता है?

टैरो कार्ड्स के माध्यम से अपने सवाल का जवाब पाने के लिए आपके प्रश्न का स्पष्ट होना जरूरी है।

3. क्या टैरो वास्तव में जादू-टोने से जुड़ा है?

टैरो का इस्तेमाल कभी भी किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं किया जा सकता है इसलिए इसका संबंध जादू-टोने से नहीं है। 

मासिक अंक फल दिसंबर 2024: इस महीने इन मूलांक वालों को मिलेंगी खुशियां!

मासिक अंकफल दिसंबर 2024:  अंक ज्योतिष के अनुसार दिसंबर का महीना साल का बारहवां महीना होने के कारण अंक 3 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर गुरु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में दिसंबर के महीने पर गुरु और शनि के साथ-साथ चंद्रमा का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, शनि और चंद्रमा का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन दिसंबर 2024 का महीना सामान्य तौर पर आर्थिक, व्यवस्थापन व शिक्षा आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए दिसंबर 2024 का महीना कैसा रहेगा अर्थात दिसंबर 2024 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 3, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने लगभग सभी अंक आपको अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अतः यह महीना आपके लिए सामान्य तौर पर हर क्षेत्र में अनुकूलता देने का काम कर सकता है। यदि आपने पिछले दिनों कोई मेहनत की थी और उसका परिणाम उस समय अवधि में आपको नहीं मिल पाया था, तो यह महीना आपको उस परिणाम को दिलाने में भी मददगार बन सकता है। साथ ही साथ नए सिरे से भी आपकी मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। आपका धैर्य और मैनेजमेंट आपको अच्छी परिणाम दिला सकता है। व्यक्तिगत जीवन में भी सामान्य तौर पर अनुकूलता बने रहने की उम्मीद है।

पारिवारिक और सामाजिक मामलों में भी आप अच्छा कर सकते हैं। यदि आप किसी तरह के क्रिएटिव कामों से जुड़े हुए हैं तो यह महीना उस मामले में बहुत अच्छे परिणाम दिला सकता है। आपके भाई मित्र और करीबी लोग अर्थात आपके आत्मीय लोग आपका अच्छा सहयोग कर सकेंगे। आप भी इस महीने परोपकार के लिए समय दे सकते हैं। लोगों को सही राह दिखा सकते हैं। फलस्वरूप आपको अच्छा सम्मान मिलना चाहिए। सामान्य तौर पर इस महीने आपका आत्मविश्वास अच्छा रहेगा। फिर भी ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचना होगा और वरिष्ठों का सम्मान करते रहना होगा। इन तौर तरीकों को अपनाने की स्थिति में दिसंबर 2024 का महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकेगा।

उपाय: उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 4, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने कुछ अंक आपके पक्ष में हैं, तो वहीं कुछ अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं। सिर्फ अंक 4 ही एक ऐसा अंक है जो कभी औसत तो कुछ मामलों में कुछ कमजोर परिणाम भी दे सकता है। अतः इस महीने 4 के अंक के सर्वाधिक प्रभाव को देखते हुए आपके लिए भावनाओं में बहने से बचना जरूरी रहेगा। साथ ही साथ ऐसे लोगों को चिन्हित करना या पहचानना जरूरी रहेगा जो मायावी किस्म के हैं, कुछ धोखेबाज या ड्रामेबाज लोग किसी न किसी तरीके से आपको बहला फुसलाकर अपना उल्लू सीधा कर सकते हैं।

यदि आपके पास समय धन या अन्य चीजे हैं जिनकी जरूरत उन मायावी लोगों को है और आप जानबूझकर उन्हें देना चाह रहे हैं तो कोई बात नहीं लेकिन यदि आप ऐसा नहीं करना चाह रहे हैं तो सजग और जागरुक रहना जरूरी रहेगा। बाकी अन्य मामलों में यह महीना काफी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। भले ही इस महीने आपको मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़े लेकिन उस मेहनत के अच्छे परिणाम आपको मिल जाने चाहिए। भावनाओं में बहकर अपने नियमों को तोड़ना भी उचित नहीं रहेगा। स्वयं को नियम और अनुशासन में बांधे रखना समझदारी का काम होगा। इस तरह से छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर आप इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: आपके लिए माथे पर नियमित रूप से केसर का टीका लगाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 5, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। सिर्फ अंक 5 को छोड़कर या तो अंक आपके पक्ष में रहेंगे या फिर आपके लिए औसत परिणाम दे सकते हैं। अर्थात आपका कोई भी अंक इस महीने विरोध नहीं कर रहा है सिवाय 5 के। अतः इस महीने अपने बौद्धिक स्तर को संतुलित रखना बहुत जरूरी रहेगा। अपने अनुभव को वरीयता देना भी बहुत आवश्‍यक रहेगा।

कुछ कामों में आपके लॉजिक पीछे हो सकते हैं लेकिन अनुभव नहीं। अत: स्वयं को अपडेट और अपग्रेड करना अच्छी बात है लेकिन पुरानी सीख, पुरानी बातें और अनुभवी लोगों की सलाह को नज़रअंदाज करना इस महीने ठीक नहीं रहेगा। यदि आप इन सावधानियां को अपनाएंगे तो बाकी के मामलों में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, किसी भी तरह के बदलाव की योजना सफल हो सकेगी।

यदि आप नौकरीपेशा हैं और नौकरी में बदलाव करना चाह रहे हैं तो दिसंबर 2024 का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राओं के दृष्टिकोण से भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा। आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी दिसंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। स्वयं को और विस्तार देने की बात हो या फिर बुद्धिमान लोगों के साथ जुड़कर सामाजिक दायरे को बढ़ाने की बात हो, इन मामलों में दिसंबर का महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है।

उपाय: उपाय के रूप में नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 6, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने के ज्यादातर अंक या तो आपके पक्ष में नहीं हैं या फिर औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। अतः इस महीने आपके संघर्ष का लेवल तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकता है। हालांकि, इस महीने आपको सबसे अधिक प्रभावित करने वाला अंक 6 है जो घर गृहस्थी से जुड़े मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी देना चाहेगा लेकिन इसी मामले में लापरवाही ठीक नहीं रहेगी। जैसे कि आपके घर में यदि किसी चीज की सख्त जरूरत है और आपकी सामर्थ्य भी ऐसी है कि आप उस चीज की व्यवस्था कर सकते हैं, इसके बावजूद भी आप लापरवाही करते हैं तो ऐसा करने की स्थिति में घर में असंतुलन या विवाद देखने को मिल सकता है।

आपके परिजन भी आपकी इस लापरवाही के लिए आपसे नाराज हो सकते हैं। प्रेम संबंध में गंभीरता पूर्वक बुद्धिमत्ता दिखाते हुए बर्ताव करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। वहीं लापरवाही की स्थिति में संबंधों में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। विवाह आदि की बातों को आगे बढ़ाने के लिए महीना अनुकूल है। अतः सावधानीपूर्वक प्रस्तावों को आगे बढ़ाया जा सकता है। अर्थात विवाह आदि से संबंधित मामले हों या फिर वैवाहिक जीवन से संबंधित मामले; इन मामलों में आपको सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। बाकी अन्य मामलों में आपको सजग रहने की आवश्यकता रहेगी। न तो बहुत जल्दबाजी दिखाने की जरूरत है और न ही लापरवाह होने की। गंभीरतापूर्वक पंक्चुअल होकर काम करेंगे तो परिणाम औसत लेवल पर बने रहेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 7, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 8 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके फेवर में हैं या आपके लिए और औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। सिर्फ अंक 8 इस महीने रुकावटें देने का काम कर सकता है। यानी कि इस महीने अव्यवहारिक कार्य करने से बचना है। लापरवाह या आलसी भी नहीं होना है। यदि आप योजनाबद्ध तरीके से पूरी मेहनत के साथ काम करेंगे तो सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं रहेंगी। मेहनत के इसी क्रम में आपको इस बात का एहसास भी हो सकेगा कि सच क्या है और झूठ क्या है।

हो सकता कि इस महीने कुछ ऐसे घटनाक्रम हों जो आपकी किसी मिथ्या धारणा को तोड़ने का काम करें। अर्थात आपका भ्रम दूर होकर नया ज्ञान आपको प्राप्त हो सके। धर्म कर्म से जुड़े मामलों के लिए सामान्य तौर पर दिसंबर का महीना अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अर्थात आध्यात्मिक दृष्टिकोण से महीना अच्छा रहेगा। इस महीने किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो, इस बात को लेकर जागरूक रहना भी जरूरी रहेगा। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को इस महीने विशेष सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। बेहतर होगा किसी विश्वसनीय जगह या वेबसाइट से ही सामान खरीदे जाएं। वैसे और बेहतर तो यह रहेगा कि प्रत्यक्ष रूप से किसी शोरूम या दुकान में जाकर ही सामान खरीदा जाए तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने से आप अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद रख सकते हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 8, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने आप पर अंक 8 का बहुत गहरा प्रभाव प्रतीत हो रहा है। ऐसे में इस महीने आपको अपने निजी संबंधों को लेकर जागरूक रहने की आवश्यकता रहेगी। संबंधों में किसी तरह की बेरुखी न आने पाए इस बात की पूरी कोशिश करें। अन्यथा संबंधों की बेरुखी आपके मन को भी दुखी कर सकती है।

वैसे आर्थिक मामलों में इस महीने को अपेक्षाकृत बेहतर परिणाम देने वाला कहा जाएगा। आपकी मेहनत के अनुरूप आमदनी होती रहेगी। रुके हुए पैसे वापस मिल सकते हैं। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में आपकी मेहनत सार्थक रंग दिखाएगी। यदि आप मेहनत करने के लिए तैयार होंगे तो इस समय अवधि में किया गया परिवर्तन भी आपको सार्थक परिणाम दे सकता है। इस महीने आलस से बचने का प्रयास करें। किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा जिद भी नहीं करनी है। इस तरह की कुछ सावधानियां अपना कर इस महीने आप संतुलित परिणाम पा सकते हैं।

उपाय:गरीब व जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा।

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 9, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आप पर सर्वाधिक प्रभाव डालने वाले अंक आपके समर्थन में नज़र नहीं आ रहे हैं। हालांकि कई अंक आपके समर्थन में भी हैं। इस तरह से यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है लेकिन कठिनाई का ग्राफ तुलनात्मक रूप से अधिक रह सकता है। विशेषकर जल्दबाजी के कारण आपके काम बिगड़ सकते हैं।

इस महीने क्रोध या आवेश में आकर काम करना भी उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा भाई बंधुओं और मित्रों के साथ अच्छे संबंध रखे जाएं। जो भी काम करें, योजनाबद्ध तरीके से काम करें और उस काम को अधूरा न छोड़े। इतना ही नहीं यदि पहले का कोई अधूरा काम है तो इस महीने उसे भी पूरा कर लें, क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। काम के साथ-साथ आपके ऐसे संबंध जो लंबे समय से संपर्क में नहीं आए हैं, अर्थात ऐसे रिश्तेदार जिनसे अपने लंबे समय से बात नहीं की है, ऐसे मित्र जिनसे आपने बिना काम के कभी बात नहीं की है, उनसे बिना काम के भी बात करिए। व्यक्तिगत तौर पर हाल-चाल लीजिए, अपनत्त्व दिखाइए, ऐसा करने की स्थिति में उन संबंधों में ताजगी आएगी और बिखराव समाप्त होगा। अर्थात इस महीने न केवल कामों को बल्कि संबंधों को भी एकत्र करने की जरूरत रहेगी, मजबूती देने की जरूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में स्थिति बेहतर रहेगी।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 1, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के कुछ अंक आपके पक्ष में हैं तो वहीं कुछ अंक आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन इस महीने आप पर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपका परम विरोधी अंक है। इस कारण से इस महीने कुछ मामलों में विशेष सावधानी से काम लेने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी। यदि कोर्ट कचहरी से संबंधित कोई काम है और डेट को अगले महीने या और बाद के लिए ट्रांसफर किया जा सकता है तो उसमें बदलाव कर लेने अथवा करवा लेने की आवश्यकता रहेगी। शासन प्रशासन से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति से बेवजह का उलझाव ठीक नहीं रहेगा। पिता या पिता से संबंधित मामलों में भी सावधानी पूर्वक काम करने की आवश्यकता रहेगी।

यदि आप इन तौर तरीकों को अपनाते हैं तब जाकर परिणाम आपके पक्ष में हो सकेंगे। वैसे सावधानी पूर्वक काम करने की स्थिति में इस महीने आप कुछ नया करने की कोशिश कर सकते हैं और उस कोशिश में कामयाब भी हो सकते हैं। नए लोगों से मिलना उनसे जुड़ना फायदेमंद हो सकता है लेकिन मिलते ही या जुड़ते ही उन पर पूरा यकीन कर लेना उचित नहीं रहेगा। फिलहाल मिलिए उनसे जान पहचान बनाइए, भविष्य में उनके साथ से आपको लाभ मिल सकता है।

उपाय: प्रातः काल स्नान आदि से निवृत्त होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए दिसंबर का महीना क्रमशः 2, 8, 3, 2, 3 और 8 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि कुछ अंक आपके पक्ष में भी रह सकते हैं अर्थात इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आप मेहनती व्यक्ति हैं तो आपकी मेहनत के परिणाम अच्छे रह सकते हैं। यह महीना बिगड़े हुए संबंधों को सुधारने की जिम्मेदारी आपको दे सकता है। अर्थात अगर आपके कोई संबंध बिगड़े हुए हैं तो इस महीने उन संबंधों को सुधारने की कोशिश करिए, आप न केवल उन संबंधों को सुधारने में कामयाब होंगे बल्कि सुधरे हुए संबंध आपको फायदा पहुंचा सकेंगे।

यद्यपि नकारात्मक जिद अच्छी नहीं मानी जाती यानी कि व्यर्थ के कामों के लिए जिद करना अच्छा नहीं होता लेकिन यदि अच्छे कामों के लिए आप जिद करते हैं तो वह संकल्प का रूप ले लेता है और आपके उस संकल्प की प्रशंसा होती है। इस महीने कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। आप जो ठानेंगे उसे कर सकेंगे। ऐसे में बेहतर होगा अच्छे कामों के लिए संकल्प लें और अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। इस महीने की सबसे अनुकूल बात यह रहेगी कि इस महीने कोई भी अंक आपका विरोध नहीं कर रहा है। अतः आप इस महीने संबंधों को बेहतर करने में कामयाब हो सकेंगे। यदि आपका काम साझेदारी का है तो इसमें भी आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं।

उपाय: मां दुर्गा के मंदिर जाकर वहां भगवती की पूजा आराधना करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. मूलांक 6 को दिसंबर में किस तरह के परिणाम प्राप्‍त होंगे?

उत्तर. इनमें आर्थिक जीवन में अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं।

प्रश्‍न 2. साल 2024 का अंक क्‍या है?

उत्तर. 2024 का जोड़ करने पर 08 अंक आता है।

प्रश्‍न 3. मूलांक 2 पर किस ग्रह का स्‍वामित्‍व है?

उत्तर. इस मूलांक के स्‍वामी चंद्रमा हैं।

बुध वृश्चिक में होंगे अस्‍त: जानें देश-दुनिया की वित्तीय स्थिति और राजनीति में क्‍या आएंगे बदलाव!

बुध अस्‍त 2024: एस्ट्रोसेज की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं जल्द ही अस्‍त होने वाले बुध से संबंधित यह खास ब्लॉग। इस ब्‍लॉग में हम आपको 30 नवंबर, 2024 को वृश्चिक राशि में अस्‍त हो रहे बुध से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि बुध के अस्‍त होने पर देश-दुनिया पर इसका क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बुध ग्रह की सतह चट्टानी होती है और इसके ऊपर बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं। इसकी सतह चंद्रमा से मिलती-जुलती है। इस ग्रह का कोई वायुमंडल नहीं है। कहने का मतलब है कि इस ग्रह पर कोई मौसम नहीं होता है और तापमान में भिन्‍नता देखी जा सकती है। यहां पर दिन के दौरान तापमान 430 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है और रात में तापमान -180 डिग्री तक गिर सकता है। आकार में छोटा होने के बावजूद बुध का चुंबकीय क्षेत्र काफी महत्‍वपूर्ण है जो कि पृथ्‍वी की क्षमता का एक प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि इसका कुछ हिस्‍सा तरल आयरन का है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह का संबंध व्‍यक्‍ति के संचार कौशल, ज्ञान और बौद्धिक प्रक्रियाओं से है। ये बुध के कुछ सबसे महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय पहलुओं में से एक हैं। ज्‍योतिष में बुध ग्रह को संचार का कारक भी कहा जाता है एवं कुंडली में बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है कि हम अपने विचारों और भावनाओं को किस तरह से नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा हमारा बात करने का तरीका भी बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है। यह संचार के लगभग हर प्रकार को प्रभावित करता है जिसमें लिखना और बोलना भी शामिल है।

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: समय

30 नवंबर, 2024 को बुध अपने शत्रु मंगल की राशि वृश्चिक में रात्रि 08 बजकर 19 मिनट पर अस्‍त होंगे। बुध के अस्‍त होने से देश-दुनिया पर क्‍या असर पड़ेगा, यह जानने से पहले आप बुध के वृश्चिक राशि में होने से जुड़ी कुछ विशेष बातों के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: विशेषताएं

जिन जातकों की कुंडली में वृश्चिक राशि में बुध बैठे होते हैं, वे बहुत परिश्रमी और मेहनती होते हैं एवं अपने दोस्‍तों का चुनाव बहुत सावधानी से करते हैं। जब ये किसी की परवाह करते हैं, तो उसमें अपनी जी-जान लगा देते हैं और जिसकी इन्‍हें परवाह नहीं होती है, उससे ये दूर ही रहते हैं।

इन जातकों की प्रवृत्ति अक्‍सर सवाल पूछने वाली होती है और ये अपने सवालों का उद्देश्‍य किसी को बताते नहीं हैं। ये हर बात को गहराई से जानना चाहते हैं और बुध के वृश्चिक राशि में होने की वजह से ये जातक अपने विचारों पर अड़े रह सकते हैं।

वृश्चिक राशि आपको चीज़ों को छिपाने के लिए मजबूर करती है और बुध ग्रह निर्धारित करता है कि आप अपने विचारों को किस तरह से व्‍यक्‍त करते हैं। वृश्चिक राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति अपनी भावनाओं और हाव-भावों को दिखा नहीं पाता है और वह जो दिखाता है, वह असल में वास्‍तविक स्थिति से अलग हो सकता है।

जिन लोगों की कुंडली में वृश्चिक राशि में बुध विराजमान होते हैं, वे जातक जासूस या हैकर बन सकते हैं। इनकी तंत्र विद्या, ज्‍योतिष और विज्ञान में भी रुचि होती है एवं ये आविष्‍कारक भी बन सकते हैं। हालांकि, अगर बुध कमज़ोर अवस्‍था में है, तो ये जातक चोर या हैकर बन सकते हैं। इनका मूर्खतापूर्ण व्‍यवहार हो सकता है और ये मनोरोगी भी हो सकते हैं। जब बुध वृश्चिक राशि में उपस्थित होते हैं, तो व्‍यक्‍ति का स्‍वभाव चीज़ो को छिपाने वाला हो सकता है । हालांकि, आपकी यही बात लोगों को आकर्षित भी कर सकती है। लेकिन अगर बुध पर अशुभ प्रभाव पड़ रहा है, तो ऐसे में स्थिति खराब हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

व्‍यवसाय और वित्तीय स्थिति

  • एक्‍सपोर्ट का बिज़नेस करने वाले लोगों के लिए यह अनुकूल समय है लेकिन इन्‍हें विदेश से पेमेंट मिलने में देरी हो सकती है।
  • व्‍यवसाय के क्षेत्र में मंदी का असर भारत समेत अन्‍य जगहों के कलाकारों और रचनात्‍मक क्षेत्र से जुड़े व्‍यवसायों पर भी देखने को मिलेगा।
  • मैनेजमेंट की कमी, गलत संचार एवं गलतफहमियों की वजह से बड़ी कंपनियों और उनके संचालन के कार्य पर नकारात्‍मक असर पड़ेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

नेता, मीडिया और स्‍पीकर

  • इस दौरान सरकारी पद पर बैठे अधिकारियों को अपने अनुचित बयानों को लेकर मांफी मांगनी पड़ सकती है या फिर उन्‍हें इसका परिणाम भुगनता पड़ सकता है।
  • कुछ देश भारत के लिए मुश्किलें पैदा करने का प्रयास कर सकते हैं लेकिन चूंकि बुध के अस्‍त होने का समय अनुकूल नहीं है इसलिए भारत को बहुत सोच-विचार करने के बाद ही इसके जवाब में कोई कदम उठाना चाहिए।
  • सरकारी प्रतिनिधि और अधिकारी इस दौरान ऐसे बयान देते हुए नज़र आ सकते हैं जिससे समस्‍याएं या असहमति पैदा हो सकती है।
  • ऊंचे पदों पर बैठे और नामचीन लोग कई तरह के सवाल पूछे जाने पर क्रोधित और अधीर दिखाई दे सकते हैं। इसकी वजह से समस्‍याएं उत्‍पन्‍न होने की आशंका है।
  • पत्रकारिता और चिकित्‍सा जैसे संचार से संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों की बातों से अधिकारी और प्रभावशाली लोग नाराज़ हो सकते हैं।
  • इस दौरान काउंसलर और मोटिवेशनल स्‍पीकरों के काम में बाधाएं एवं अड़चनें आने के संकेत हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध वृश्चिक राशि में अस्‍त: स्‍टॉक मार्केट पर असर

बुध 30 नवंबर को मंगल के स्‍वामित्‍व वाली राशि वृश्चिक में अस्‍त होने जा रहे हैं। चूंकि, बुध अस्‍त अवस्‍था में हैं इसलिए इस दौरान इनकी क्षमता और ताकत क्षीण हो जाएगी। आगे जानिए कि बुध के वृश्चिक राशि में अस्‍त होने का स्‍टॉक मार्केट पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

  • सीमेंट, बिजली, दवा बनाने वाली कंपनियां, पब्लिक सेक्‍टर और केमिकल उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • इसके अलावा बिजली उत्‍पादों, बिजली, चाय, कॉफी, सीमेंट, डायमंड, केमिकल और हैवी इंजीनियरिंग के उद्योग भी अच्‍छा काम करते हुए नज़र आएंगे।
  • हालांकि, कुछ उद्योग विशेष रूप से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मंदी का सामना करना पड़ सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. वृश्चिक राशि में बुध का होना किन पेशों को दर्शाता है?

उत्तर. इन जातकों को अध्‍ययन, इंश्‍योरेंस, आईटी और टैक्‍स के क्षेत्र में सफलता मिलती है।

प्रश्‍न 2. क्‍या बुध और मंगल के बीच मैत्री संबंध है?

उत्तर. बुध मंगल के प्रति तटस्‍थ रहता है लेकिन मंगल बुध ग्रह को अपने शत्रु के रूप में देखता है।

प्रश्‍न 3. मंगल की उच्‍च राशि कौन सी है?

उत्तर. मंगल की उच्‍च राशि मकर है।

टैरो मासिक राशिफल 2024: साल का आख़िरी महीना सभी 12 राशियों के लिए लाएगा कौन सी सौगात? जानें!

टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 का बारहवां महीना यानी दिसंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि साल 2024 का बारहवां माह यानी दिसंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो मासिक राशिफल नवंबर 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द फूल 

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द चेरियट  

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में द फूल मिला है जो कि आवेग, आनंद और अनिश्चितता को दर्शाता है। यह कार्ड आपके प्यार के सागर में डूबे होने का प्रतिनिधित्व करता है और ऐसे में, आपके लिए पार्टनर के साथ रिश्ते में होने की उत्सुकता को नियंत्रित करना बेहद मुश्किल होगा। वहीं दूसरी तरफ, यह कार्ड रिश्ते में प्रतिबद्धता की कमी या रिश्ते को लेकर प्रतिबद्ध न होने की तरफ भी संकेत करता है। 

आर्थिक जीवन में द हर्मिट इन जातकों को सलाह दे रहा है कि आप रुककर थोड़ा सोच-विचार करें और अपने जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की बजाय संतुष्टि को प्राथमिकता दें। इस दौरान आपको पैसों को सोच-समझकर खर्च करने के साथ-साथ धन की बचत करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, यह जातक जीवन में संतुलन कायम करने के लिए अध्यात्म के प्रति अपना मन लगा सकते हैं। 

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ पेंटाकल्स नैतिकता, समर्पण और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। दिसंबर माह में आपको यह कार्ड मिलना इस बात का संकेत करता है कि आप नौकरी या व्यापार में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और ऐसे में, आप सफलता प्राप्त करेंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, द चेरियट आपको सेहत को लेकर सजग होने के साथ-साथ अपना ध्यान रखने के लिए कह रहा है क्योंकि स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करना आपके लिए बड़ी समस्याएं पैदा कर सकता है। ऐसे में, आपके लिए जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आना जरूरी होगा। 

लकी मेटल: सोना    

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: किंग ऑफ़ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द टॉवर (रिवर्सड) 

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स मिला है और इसे एक सामान्य कार्ड कहा जाएगा जो भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके पार्टनर रिश्ते में आपको लेकर ज्यादा गंभीर न हो। प्रेम जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स को अक्सर जोश और जुनून का प्रतीक माना जाता है। हालांकि, यह महीना आपके रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए श्रेष्ठ हो सकता है।  

आर्थिक जीवन में आपको फोर ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह आपके लिए शुभ कहा जाएगा जो कि आर्थिक जीवन में स्थिरता और सुरक्षा को प्रतिनिधित्व करता है। इस समय आप कड़ी मेहनत और बेहतरीन योजनाओं से मिलने वाले परिणामों का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में, आप अपने प्रियजनों और करीबियों पर प्यार की बरसात करेंगे और अपने धन को उनके साथ साझा करेंगे। 

वृषभ राशि वालों को पेशेवर जीवन में किंग ऑफ़ पेंटाकल्स मिला है जो बता रहा है कि इन जातकों का करियर आगे बढ़ रहा है और आप नौकरी में उच्च पद हासिल करने के सपने के नज़दीक पहुंच रहे हैं। यह कार्ड दर्शाता है कि अगर आप इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि कौन सी नौकरी आपके लिए ठीक रहेगी और कौन सी नहीं? तो बता दें कि आप व्यापार, बैंकिंग या फाइनेंस आदि क्षेत्रों में हाथ आज़मा सकते हैं। 

स्वास्थ्य के मामले में द टावर (रिवर्सड) संकेत कर रहा है है कि इस अवधि में कोई रोग या बीमारी आपकी सोच से ज्यादा गंभीर रूप धारण कर सकती है। ऐसे में, आपको समय रहते हुए डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है जिससे आप इनसे बच सकें। इन सब स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ करके आप रोगों बच नहीं सकेंगे। अगर आप थोड़े सुस्त रहते हैं, तो आपको जल्दी उठकर नियंमित रूप से व्यायाम करनी चाहिए। 

लकी मेटल: प्लैटिनम या चांदी 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन:  थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स

करियर: द एम्प्रेस

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ़ वैंड्स

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द हाई प्रीस्टेस प्राप्त हुआ है जो कि भावनात्मक रूप से बदलाव को दर्शाता है। इस दौरान आपके जीवन की एक सामान्य डेट भी प्रेमपूर्ण रिश्ते में बदल सकती है। हालांकि, आप अपनी भावनाओं को छिपाने का काम कर सकते हैं। प्रेम जीवन में हाई प्रीस्टेस कार्ड का आना संकेत करता है कि आपको धैर्य रखने के साथ-साथ खुद पर विश्वास करना होगा। दूसरे लोगों के साथ ईमानदार रहते हुए अपनी भावनाओं को बाहर आने देना होगा।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स को एक शुभ कार्ड कहा जाएगा। यह भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को दिसंबर में अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। साथ ही, आपके भीतर की दृढ़ता और साहस की वजह से जीवन में चल रही आर्थिक समस्याएं अब दूर हो जाएंगी।

दिसंबर माह में करियर की बात करें, तो इन जातकों का करियर तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेगा और ऐसे में, इस दौरान अपने प्रोजेक्ट्स को अपनी रचनात्मकता और जुनून के दम पर आगे ले जाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने सभी आइडियाज को लागू कर सकेंगे। करियर के क्षेत्र में द एम्प्रेस यह भी दर्शा रहा है कि आप कार्यस्थल पर मन लगाकर काम करेंगे। इस अवधि में आप कार्यक्षेत्र में इस तरह के वातावरण का निर्माण करना चाहेंगे जो कि शांतिपूर्ण हो और जहां आपके सहकर्मी मन लगाकर काम कर सकें। 

स्वास्थ्य को देखें तो, फाइव ऑफ़ वैंड्स किसी बीमारी को नियंत्रित करने या फिर उससे बाहर आने की तरफ संकेत कर रहा है। साथ ही, इन जातकों को हद से ज्यादा तनाव लेने से बचना होगा या फिर एड्रेनालाईन की मात्रा को कम करना होगा, अन्यथा आपको हाई ब्लड प्रेशर जैसे रोग परेशान कर सकते हैं। अगर आप किसी खेल में भाग लेने जा रहे हैं, तो फ़िलहाल के लिए ऐसा करने से बचें क्योंकि आपको चोट लगने की आशंका है। 

 लकी मेटल: ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन:  पेज ऑफ वैंड्स

करियर: द मून

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ कप्स

कर्क राशि वालों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड बता रहा है कि इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह एक बार दोबारा पार्टनर के साथ अपने पुराने रिश्ते को पुनर्जीवित कर सकते हैं। साथ ही, यह लोगों काफ़ी समय से सिंगल रहे हैं और ऐसे में, आपके पास कई विकल्प मौजूद होंगे। 

आर्थिक जीवन में पेज ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इस अवधि में धन से जुड़ मामलों में भाग्य आपका साथ देगा। ऐसे में, इन लोगों को विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी। 

आपको द मून मिला है जो करियर के क्षेत्र में अस्पष्टता, गलतफहमी या फिर सही दिशा की जानकारी न होने का प्रतिनिधित्व करता है। इस समय आपको किसी भी तरह के निर्णय को जल्दबाजी में लेने से बचना और दूसरों से अच्छे से बात करना जरूरी होगा। दिसंबर माह में काफ़ी गलतफ़हमियां होने की आशंका हैं इसलिए आपके लिए स्पष्ट रूप से बात करना और कोई बात समझ न आने पर उसे दोबारा बोलना सर्वश्रेष्ठ रहेगा। दूसरी तरफ, इस अवधि में आपके भीतर सही निर्णय लेने की राह में ज्ञान की कमी रह सकती है इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले अच्छे से तथ्यों की जांच कर लें। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, सिक्स ऑफ कप्स रोग या फिर किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे व्यक्ति के प्रति सहानुभूति को दर्शाता है। संभव है कि आप इस बात से अनजान हो सकते हैं कि उन्हें आपकी सहायता की कितनी आवश्यकता होगी। दूसरी तरफ, यह कार्ड बता रहा है कि एक सुखद और आरामदायक जीवन आपकी बीमारी की वजह बन सकता है या फिर आप बेकार में सेहत को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं। 

लकी मेटल: सोना

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन:  नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका पार्टनर सीधे और स्पष्ट स्वभाव का और बुद्धिमान हो सकता है या फिर प्रेम जीवन में आप स्वयं के भीतर इस तरह के गुण चाहते होंगे। इसके फलस्वरूप, जो जातक पहले से रिश्ते में हैं और उनके रिलेशनशिप में कोई समस्या चल रही है, तो आपको साथी के साथ बेझिझक होकर बात करनी होगी ताकि आप दोनों का रिश्ता सही दिशा में आगे बढ़ सके।

आर्थिक जीवन और करियर में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स को महत्वाकांक्षा, दृढ़ता और प्रेरणा का प्रतीक माना जाता है। इस अवधि में आपको कार्यों को बहुत ध्यान से करना होगा और साथ ही, अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दृढ़ रहने की जरूरत होगी। नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि अगर आप करियर में योजना बनाकर कोई जोखिम उठाएंगे, तो आपको निश्चित रूप से सफलता मिलने की संभावना है। 

करियर के क्षेत्र में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि आप एक अनुभवी व्यक्ति होंगे जो कि ईमानदार, बुद्धिमान और सहायता करने वाला हो सकता है। ऐसे में, आपके व्यक्तित्व के यह गुण करियर को आगे ले जाने में आपका मार्गदर्शन करेंगे ताकि आप प्रगति हासिल कर सकें।  साथ ही, यह कार्ड कह रहा हैं कि आप एक ऐसे दौर से गुजर रहे होंगे जहाँ आपके सहकर्मियों की नज़रों में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। 

स्वास्थ्य को लेकर पेज ऑफ स्वोर्ड्स बता रहा है कि इस महीने आप पर बुखार या एलर्जी जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हावी हो सकती हैं। ऐसे में, आपको अपना ध्यान रखने के साथ-साथ समय पर दवाई लेने की सलाह दी जाती है ताकि आप जल्द ही स्वस्थ हो सकें। 

लकी मेटल: सोना 

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द डेथ

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: किंग ऑफ़ कप्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें तो, आपको द डेथ कार्ड मिला है और यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आप या आपके जीवनसाथी एक असफल रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं या फिर रिश्ते में पुरानी सोच को लेकर आगे बढ़ रहे हैं जिसकी वजह से आपके रिश्ते में समस्याएं पैदा हो रही हैं। इसके अलावा, यह कार्ड दर्शा रहा है कि यह समय अपने रिश्ते का अंत करने या फिर आप दोनों को एक साथ मिलकर रिश्ता को बनाए रखने के लिए इन आदतों या समस्याओं का समाधान करना होगा जो आपके रिश्ते को प्रभावित कर रही हैं।

आर्थिक जीवन को देखें तो, कन्या राशि वालों को द चेरियट सावधान रहने के लिए कह रहा है। इस दौरान आपके पास किसी मामले के संबंध में जरूरी निर्णय लेने के लिए जानकारी का अभाव  हो सकता है। इसके फलस्वरूप, यह अवधि आपको सतर्कता बरतने के साथ-साथ बिना सोचे-समझे खरीदारी से बचने की सलाह दे रही है।  

बात करें करियर की तो, किंग ऑफ कप्स कार्यक्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा की तरफ इशारा कर रहा है। हालांकि, संभव है कि अगर आप नौकरी करते हैं, तो आप वेतन ज्यादा न होने के बाद भी अपनी नौकरी और जीवन से संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। इस दौरान आप इतना पैसा कमा लेंगे कि अपने खर्चों को पूरा कर सकेंगे। इस तरह से आपका दिसंबर का महीना बीत जाएगा।  

टू ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस माह कन्या राशि वाले स्वयं को एक दोराहे पर खड़ा हुआ देख सकते हैं क्योंकि इस अवधि में आपको जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है और ऐसे में, आप परेशान दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से आप कोई फैसला लेने में समर्थ नहीं होंगे जिसके चलते आपको घबराहट या तनाव जैसी स्वास्थ्य समस्याओं घेर सकती हैं। 

लकी मेटल: रोज गोल्ड 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन:  किंग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स

तुला राशि वालों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों एक-दूसरे पर निर्भर हो सकते हैं। साथ ही, फोर ऑफ़ पेंटाकल्स जलन से भरे रिश्ते की तरफ भी संकेत करता है।  

आर्थिक जीवन की बात करें, तो किंग ऑफ पेंटाकल्स आर्थिक समृद्धि, भौतिक सुखों और उपलब्धियों को दर्शा रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि तुला राशि वाले भरोसेमंद होते हैं और यह आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। ऐसे में, यह लोग अपने साथ-साथ प्रियजनों के लिए भी अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। इन जातकों को मेहनत से कमाई गई चीज़ों का महत्व पता होगा।

करियर को देखें तो, आपको नाइन ऑफ वैंड्स मिला है जो अधूरे कार्यों की तरफ इशारा कर रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में संतुलन कायम करने और सही पद पर बने रहने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको काफ़ी ऊर्जावान बने रहने की आवश्यकता होगी। हालांकि, आप अपने दृढ़ता की वजह से जब तक लक्ष्यों को हासिल नहीं कर लेंगे, तब तक आप हार नहीं मानेंगे और न ही रुकेंगे। 

फाइव ऑफ कप्स आपके स्वास्थ्य को लेकर कह रहा है कि इस महीने आप कभी-कभी निराश या उदास नज़र आ सकते हैं जिसकी वजह बीते समय में आपसे हुई कुछ गलतियां हो सकती हैं या फिर आपके द्वारा लिए गए गलत फैसले हो सकते हैं। इसके फलस्वरूप, यह जातक न ही पछतावे से बाहर निकल पा रहे होंगे और न ही खुद को माफ करते हुए जीवन में आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपके लिए सबसे बेहतर होगा कि अतीत में हुई बातों या गलतियों को भूलकर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन में आगे बढ़ें। 

लकी मेटल: प्लैटिनम

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन:  किंग ऑफ वैंड्स

करियर: द टावर (रिवर्सड)_

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फाइव ऑफ पेंटाकल्स को अशुभ कार्ड कहा जाएगा। अगर आप पहले से किसी रिश्ते में हैं, तो आप अलग-थलग या फिर दूर-दूर महसूस कर सकते हैं। साथ ही, आपको ऐसा लग सकता है कि आपको पार्टनर के द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है। इसके अलावा, यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप जीवन में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे।

आर्थिक जीवन में किंग ऑफ वैंड्स आपके लिए सौभाग्य लेकर आएगा। ऐसे में, आप उत्साह एवं ऊर्जा से भरे रहेंगे और मोटिवेट रहते हुए अपने आर्थिक लक्ष्यों को पूरा कर सकेंगे। यह कार्ड दर्शाता है कि इन जातकों के भीतर करियर या व्यापार में सफलता पाने के लिए नेतृत्व क्षमता के गुण मौजूद होंगे।

करियर के क्षेत्र में द टावर (रिवर्सड) प्राप्त हुआ है जो आपको नौकरी में तमाम समस्याओं के बाद भी नौकरी में बने रहने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, आप करियर के नए अवसर तलाशने चाहेंगे और खुद को प्रगति की राह पर लेकर जाना चाहेंगे।

आपके स्वास्थ्य के लिए नाइट ऑफ पेंटाकल्स को विशेष रूप से उन लोगों के लिए एक अच्छा कार्ड कहा जाएगा जो किसी चोट या रोग का सामना कर रहे हैं। यह कार्ड शारीरिक शक्ति और स्वस्थ होने का प्रतिनिधित्व करता है। अब आप जीवन में चल रही स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आ सकेंगे और पहले से मज़बूत बनकर उभरेंगे।    

लकी मेटल: तांबा

धनु राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ पेंटाकल्स

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में द वर्ल्ड मिला है जो कि एक शांतिपूर्ण और प्रेम से भरे रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। अगर एक सफल रिश्ते की बात करें, तो शादी के बंधन में बंधना, माता-पिता बनना या एक गंभीर रिश्ते में करना आदि इसके बेहतरीन उदाहरण हो सकते हैं। ऐसे में, आपका जीवन प्रेम और खुशियों से भरा रहेगा। साथ ही, यह कार्ड विवाह करने या एक परिवार की शुरुआत करने का भी प्रतिनिधित्व करता है।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ कप्स को सेल्स बढ़ने, अच्छी कमाई या स्थिर एवं बेहतर आर्थिक स्थिति का प्रतीक माना जाता है। यह जातक जिस भी काम या प्रोजेक्ट पर काम कर रहे होंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। हालांकि, इन लोगों को धन से जुड़ी समस्याओं की चिंता करने की जरूरत नहीं है जो अब जल्द ही दूर हो जाएंगी। 

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स करियर के क्षेत्र में बुद्धिमानी, अच्छे काम, बेहतरीन प्रबंधन क्षमता और एक सफल  व्यापार के मालिक होने को दर्शाता है। इस तरह के व्यक्ति आपके जीवन में व्यापारी, मेंटर या सहकर्मी बन कर आ सकते हैं और इन लोगों के साथ काम करके आप एक साथ पेशेवर जीवन में तरक्की हासिल कर सकेंगे। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, नाइट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि आप किसी रोग या फ्लू का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, आपको खानपान और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। हालांकि, जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, वह अब जल्द ही स्वस्थ हो सकेंगे। 

लकी मेटल: सोना

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: टेम्पेरन्स 

आर्थिक जीवन:  थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: द स्टार

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स 

मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में टेम्पेरन्स कार्ड मिला है जो एक खुशहाल और संतुलित रिश्ते की तरफ संकेत करता है। अगर आप पहले से रिश्ते में हैं, तो इस दौरान आप एक प्रेम से पूर्ण रिश्ते का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। वहीं, जो लोग सिंगल हैं, वह किसी को डेट करने के साथ-साथ खुद पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। 

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कहता है कि इस माह आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। ऐसे में, अब आपकी मेहनत रंग लाएगी, लेकिन इस दौरान आप खून-पसीने से कमाए हुए धन को किसी ट्रिप या लंबी दूरी की यात्रा पर खर्च करने से न घबराएं क्योंकि यह आपके दायरे का विस्तार करेगा। साथ ही, यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि यह समय अपनी इच्छाओं या लक्ष्यों को पूरा करने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। 

करियर की बात करें तो, द स्टार कहता है कि अगर आप ट्रांसफर या किसी नौकरी के इंटरव्यू के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, तो इस कार्ड को बहुत शुभ माना जाएगा क्योंकि यह दर्शा रहा है कि परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी और साथ ही, आपको किसी अच्छी चीज़ की प्राप्ति होगी। जो लोग नौकरी करते हैं, उनका प्रदर्शन शानदार रहेगा। 

किंग ऑफ स्वॉर्ड्स इन जातकों को अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या और एक सही जीवनशैली अपनाने के लिए कह रहा है। ऐसे में, आपको पर्याप्त नींद लेने के साथ-साथ संतुलित खानपान और नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। 

लकी मेटल: पंचधातु 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: एट ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

कुंभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि यह जातक अभी भी पिछले रिश्ते में हुई गलतियों को लेकर बैठे हुए हैं और उस पर शोक जता रहे हैं। ऐसे में, आप खुद को मिलने वाले प्रेम प्रस्तावों को ठुकरा रहे हो सकते हैं क्योंकि आप एक असफल रिश्ते के दुख से बाहर नहीं आ पा रहे होंगे। 

आपके आर्थिक जीवन के लिए सिक्स ऑफ पेंटाकल्स को शुभ माना जाएगा जो अनुकूलता और दयालुता को दर्शाता है। ऐसे में, इस अवधि में आप दूसरों की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। आर्थिक जीवन में आपको यह कार्ड मिलना इस बात का संकेत करता है कि या तो आप लोगों की सहायता करेंगे या फिर दूसरे लोग आपकी मदद कर सकते हैं। 

करियर की बात करें तो, एट ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि कुंभ राशि के जातक मौजूदा नौकरी में फंसा हुआ या मज़बूर महसूस कर सकते हैं। आपको इन समस्याओं से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा होगा क्योंकि आपके पास विकल्प सीमित मात्रा में हो सकते हैं। लेकिन, यह कार्ड इस बात का भी प्रतिनिधित्व करता है कि आपके जीवन में चल रही परिस्थितियों पर आपका पूरा नियंत्रण होगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, टू ऑफ स्वॉर्ड्स खुद की और दूसरों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए कह रहा है। अगर आप दूसरों की काफी अधिक देखभाल करते हैं, तो आपको खुद का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि आप भी बीमार हो सकते हैं। 

लकी मेटल: पंचधातु 

मीन राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन:  टू ऑफ पेंटाकल्स

करियर: किंग ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स एक ऐसे व्यक्ति की बात कर रहा है जो बुद्धिमान, साफ़ और स्पष्ट बोलने वाला होगा या तो यह आपके पार्टनर या फिर आप हो सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड दर्शाता है कि आपका विवाह किसी साहसी और निडर व्यक्ति से हो सकता है या फिर आप एक प्रेमपूर्ण रिश्ते में आ सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में टू ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि यह जातक अपने खर्चों को पूरा करने के लिए काफ़ी प्रयास कर रहे हैं। इस माह आपके लिए परिस्थितियां कठिन हो सकती हैं और आपको थोड़े मशक्कत करनी पड़ सकती है। साथ ही, इस दौरान आपको धन से जुड़े कुछ बड़े निर्णय लेने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपके सामने अनिश्चितता की स्थिति बन सकती है इसलिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा। 

करियर के क्षेत्र में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है जो एक अनुभवी और दयालु मार्गदर्शक या मेंटर का प्रतिनिधित्व करता है। यह व्यक्ति आपको एक ऐसी नौकरी पाने में सहायता करेगा जिससे आप भावनात्मक रूप से संतुष्ट दिखाई देंगे। इस दौरान आपको भावनात्मक और वास्तविक जरूरतों के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। इसके फलस्वरूप, मीन राशि के जातकों के आसपास मौजूद लोग आपकी बुद्धिमत्ता और भावनाओं को नियंत्रित करने की क्षमता के लिए आपको सम्मान की नज़रों से देखेंगे। 

स्वास्थ्य को लेकर पेज ऑफ स्वॉर्ड्स जातकों के किसी बीमारी से रिकवर होने और मानसिक रूप से स्पष्टता की तरफ इशारा कर रहा है। इस राशि के जातक मानसिक समस्याओं से बाहर आने में सक्षम होंगे और विचारों की स्पष्टता स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने की राह में आपका मार्गदर्शन करेगी। 

लकी मेटल: पीतल

     सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्या टैरो रीडर बनने का कोई पेशेवर कोर्स है?

हाँ, ऐसे अनेक संस्थान और इंस्टीट्यूट हैं जहां से आप प्रोफेशनल टैरो रीडर बनने के लिए टैरो रीडिंग का कोर्स कर सकते हैं। 

2. टैरो डेक में कितने तत्व होते हैं?

टैरो डेक में मुख्य रूप से चार डेक होते हैं जिन्हें वैंड्स, कप्स, स्वॉर्ड्स और पेंटाकल्स के नाम से जाना जाता है।

3 रो डेक में सबसे अच्छा कार्ड कौन सा है?

द सन को शुभ कार्ड माना जाता है।