कुंडली में बलहीन चंद्रमा: जानें इसका आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

कुंडली में ग्रहों का प्रभाव जीवन की दिशा बदल सकता है। इस विशेष आर्टिकल में हम कुंडली में मौजूद बलहीन चंद्रमा के प्रभाव और उपाय जानेंगे। जैसा की आप जानते हैं कि भगवान शिव के माथे पर चंद्रमा विराजमान रहते हैं और सावन के इस पावन माह में चंद्रमा को मज़बूत कर भगवान शिव को प्रसन्न कर उनकी असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे में इस पावन मौके पर हम आपके लिए लाये हैं “सावन महा सेल”, जहाँ चंद्रमा को मज़बूत करने के लिए रत्न, यंत्र और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों और वार्ता सेवाओं और ज्योतिषियों से कॉल परामर्श पर मिल रहा है। साथ ही आपको मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, 80% तक की छूट और आकर्षक डील। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए अभी नीचे दिये बैनर पर क्लिक करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is sgs-main-hi-app-1-1024x218.jpg

बीमारियों और रोग का डर व्यक्ति के जीवन से सभी भौतिक सुखों को छीण कर देता है। मुख्यतौर पर यदि हम मौजूदा परिस्थिति और कोरोना महामारी की दूसरी लहर की बात करें तो इससे यकीनन ही हर एक व्यक्ति डरा सहमा बैठा है। तो चलिए इस संकट की घड़ी में ज्योतिष की मदद से आपको बताते हैं कि, कुंडली में मन का कारक कहे जाने वाले ग्रह चंद्रमा  के अशुभ प्रभाव के योग से होने वाली छोटी या बड़ी से बड़ी बीमारियों क्या कुछ हो सकती हैं, इनके बारे में विस्तार से चर्चा करने के साथ ही जानते हैं चंद्र ग्रह को मज़बूत करने के उपाय। इसके अलावा यदि आप अपने जीवन पर चंद्रमा के प्रभाव के बारे में हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषियों से विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें।   

यातीति एकतो अस्त शिखरं पतिरोषधीनाम आविषकृतो अरुण पुरः सरः एकतो अर्कः.

तेजो द्वयस्य युगपद व्यसनोदयाभ्याम लोको नियम्यदिव आत्म दशांतरेषु.”

मानव जीवन में ज्योतिष शास्त्र का बहुत बड़ा महत्व है इस मानव जगत में हर व्यक्ति चाहता है की जीवन में हर प्रकार से मेरा समय खुशियों से भरा रहे और सुखी जीवन यापन करता रहूँ, परन्तु ज्योतिषीय ग्रह गणित द्वारा अशुभ ग्रहों की चाल ऐसा कहाँ सुख होने देती है। कहीं न कहीं अपना अशुभ प्रभाव जातक के ऊपर बनाये रखती और जातक को अनेक बीमारियों से ग्रसित कर के रखती है। बीमार होने के कई कारण होते हैं, जैसे अनियमित दिनचर्या, और जीवन शैली आदि। 

कुंडली में बलहीन चन्द्रमा?? अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात व पाएं सटीक उपाय!

यदि यह लंबे समय तक ठीक नहीं है, तो यकीन मानिये आप जल्दी ही किसी गंभीर या फिर लाईलाज बीमारी का शिकार हो जाएंगे। लेकिन कई बार न तो बीमारी डॉक्टर के समझ आती है और न ही व्यक्ति खुद समझ पाता कि यह मेरे साथ क्या हो रहा है और व्यक्ति  लाखों रुपये अपने इलाज पर खर्च कर देता है। बीमार की एक वजह होती है आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति और ग्रहों की महादशा और अंतरदशा । 

जानें चंद्र ग्रह शांति, मंत्र एवं उपाय

कमजोर चंद्रमा से होती हैं ये बीमारियां उत्पन्न 

चंद्र ग्रह की अशुभता के कारण ह्रदय एवं फेफड़े सम्बन्धी रोग, बाएं नेत्र में विकार, अनिद्रा, अस्थमा, डायरिया, रक्ताल्पता, रक्तविकार, जल की अधिकता या कमी से संबंधित रोग, उल्टी किडनी संबंधित रोग, मधुमेह, ड्रॉप्सी, अपेन्डिक्स, कफ रोग, मूत्रविकार, मुख सम्बन्धी रोग, नासिका संबंधी रोग, पीलिया, मानसिक रोग इत्यादि जैसे रोग होते हैं।  किसी भी रोग से मुक्ति रोगकारक ग्रह की दशा-अर्न्तदशा की समाप्ति के बाद ही प्राप्त होती है। इसके अतिरिक्त यदि कुंडली में लग्नेश की दशा-अर्न्तदशा प्रारम्भ हो जाए, योगकारक ग्रह की दशा अर्न्तदशा-प्रत्यर्न्तदशा प्रारम्भ हो जाए, तो रोग से छुटकारा प्राप्त होने की स्थिति बनती हैं।

चंद्रमा के साथ शनि यदि रोग का कारक बनता हो, तो इतनी आसानी से मुक्ति नही मिलती है,क्योंकि शनि किसी भी रोग से जातक को लम्बे समय तक पीड़ित रखता है और चंद्र राहु के साथ जब किसी रोग का जनक होता है, तो बहुत समय तक उस रोग की जांच नहीं हो पाती है। डॉक्टर यह समझ ही नहीं पाता है कि जातक को बीमारी क्या है और ऐसे में रोग अपेक्षाकृत अधिक अवधि तक चलता है। 

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

इन कारणों से होता है चंद्र खराब

  • घर का वायव्य कोण दूषित होने पर चन्द्र खराब हो जाता है।
  • घर में जल का स्थान-दिशा यदि दूषित है, तो भी चन्द्र मंदा फल देता है। 
  • पूर्वजों का अपमान करने और श्राद्ध कर्म नहीं करने से भी चन्द्र दूषित हो जाता है।
  • माता का अपमान करने या उससे विवाद करने पर चन्द्र अशुभ प्रभाव देने लगता है।
  • शरीर में जल यदि दूषित हो गया है, तो भी चन्द्र का अशुभ प्रभाव पड़ने लगता है।
  • गृह कलह करने और पारिवारिक सदस्य को धोखा देने से भी चन्द्र मंदा फल देता है।
  • राहु, केतु या शनि के साथ होने से तथा उनकी दृष्टि चंद्र पर पड़ने से चन्द्र खराब फल देने लगता है।

कुंडली में मौजूद बलहीन चंद्रमा व्यक्ति के जीवन में भारी उथल-पुथल मचा सकता है। ऐसे में यदि आप भी इस समस्या से पीड़ित हैं तो आज ही एस्ट्रोसेज की “सावन महा सेल” का लाभ उठाएं और बेहद ही आकर्षक रेट पर ज्योतिषीय उत्पादों और वार्ता सेवाओं पर पाएं धमाकेदार ऑफर, 80% तक की छूट और आकर्षक डील।

This image has an empty alt attribute; its file name is sgs-main-hi-app-1-1024x218.jpg

बलहीन चंद्रमा के प्रभाव 

कुंडली में चंद्रमा के बलहीन होने पर अथवा किसी बुरे ग्रह के प्रभाव में आकर दूषित होने पर जातक की मानसिक शांति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है तथा उसे मिलने वाली सुख-सुविधाओं में भी कमी आ जाती है। चंद्रमा वृश्चिक राशि में स्थित होकर बलहीन हो जाते हैं तथा इसके अतिरिक्त कुंडली में अपनी स्थिति विशेष और अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण भी चंद्रमा बलहीन हो जाते हैं। किसी कुंडली में अशुभ राहु तथा केतु का प्रबल प्रभाव चंद्रमा को बुरी तरह से दूषित कर सकता है तथा कुंडली धारक को मानसिक रोगों से पीड़ित भी कर सकता है। 

चंद्रमा पर अशुभ ग्रहों का प्रभाव जातक को अनिद्रा तथा बेचैनी जैसी समस्याओं से भी पीड़ित कर सकता है, जिसके कारण जातक को नींद आने में बहुत कठिनाई होती है। इसके अतिरिक्त चंद्रमा की बलहीनता अथवा चंद्रमा पर अशुभ ग्रहों के प्रभाव के कारण विभिन्न प्रकार के जातकों को उनकी जन्म कुंडली में चंद्रमा के अधिकार में आने वाले क्षेत्रों से संबंधित समस्याएं आ सकती हैं।

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

चन्द्र ग्रह को मज़बूत करने के उपाय

जन्म कुंडली में चन्द्र अशुभ हो तो मन-मस्तिष्क पर असर पड़ता है, लेकिन आप इस  परिस्थिति से खुद को बचाने के लिए नीचे बताये उपाय कर सकते हैं।

  • चन्द्र ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को वर्ष में एक बार किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान अवश्य करना चाहिए। 
  • चन्द्र ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को रात्रि में ऐसे स्थान पर सोना चाहिए, जहां पर चंद्रमा की रोशनी आती हो। 
  • चन्द्र ग्रह के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए जातक को चमेली तथा रातरानी का परफ्यूम या इत्र का उपयोग करना चाहिए। 
  • चन्द्र ग्रह की अशुभता दूर करने के लिए जातक को दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। 
  • चन्द्र ग्रह के कष्टों को दूर करने के लिए जातक को पारद शिवलिंग की स्थापना करके उनकी नियमित रूप से पूजा करनी चाहिए। 
  • हरे रंग से दूर रहें और बच्चों की सलामती के लिए नदी में सिक्का डालें। पानी या दूध पीने के लिए हमेशा चांदी के बर्तन का प्रयोग करें।

आचार्य डॉ सुनील बरमोला से कॉल पर करें बात 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.