आज है विनायक चतुर्थी, भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए इस दिन अवश्य करें ये काम

आज शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी है और आज के दिन गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता है। भगवान शिव और मां पार्वती के पुत्र भगवान गणेश को समर्पित यह व्रत बेहद ही शुभ फलदाई माना गया है। जो कोई भी व्यक्ति सच्ची श्रद्धा के साथ विनायक चतुर्थी का व्रत करता है भगवान गणेश उसे ज्ञान, समृद्धि, सौभाग्य, बुद्धि आदि का आशीर्वाद अवश्य प्रदान करते हैं।

विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित यह व्रत प्रत्येक महीने में दो बार  किया जाता है। अमावस्या के बाद जो चतुर्थी आती है उसे विनायक चतुर्थी कहा जाता है। इस आर्टिकल में जानते हैं विनायक चतुर्थी के दिन कौन से बेहद सरल उपाय करके आप अपने जीवन में भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा हमेशा के लिए प्राप्त कर सकते हैं। 

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

विनायक चतुर्थी उपाय (Vinayak Chaturthi Upay)

  • आज विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा अवश्य करें। मुमकिन हो तो इस दिन का व्रत भी करें। भगवान गणेश को इस दिन पूजा में शतावरी अवश्य चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके जीवन में मानसिक शांति हमेशा के लिए बनी रहती है और साथ ही जीवन से नकारात्मकता दूर होती है।
  • यदि आपके घर में बात बात पर लड़ाई होती है या घर में कलेश बना रहता है तो विनायक चतुर्थी के दिन गणेश भगवान को पूजा में गेंदे के फूल की माला अवश्य चढ़ाएं। इसके अलावा पूजा में भी गेंदे के फूल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से घर में सुख शांति बनी रहती है।
  • यदि आपके जीवन में संपत्ति विवाद चल रहा है और आप इससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो विनायक चतुर्थी के दिन पूजा में भगवान गणेश को चांदी का चौकोर टुकड़ा अवश्य चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi 2021: विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा से पूरी होगी हर मनोकामना

  • इसके अलावा यदि आपको शिक्षा के क्षेत्र में कोई परेशानी आ रही हो यह किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने जा रहे हैं और उसमें आपको सफलता हासिल करनी हो तो विनायक चतुर्थी की पूजा अवश्य करें और इस दिन इस मंत्र का 108 बार स्पष्ट उच्चारण से अवश्य करें। मंत्र: ॐ गं गणपतये नमः।।
  • प्रेम से संबंधित किसी भी बाधा को दूर करने या अपने वैवाहिक जीवन में किसी प्रकार की समस्या को दूर करने के लिए विनायक चतुर्थी की पूजा में भगवान गणेश को पांच लॉन्ग और पांच इलायची अवश्य चढ़ाएं। ऐसा करने से प्रेम से संबंधित सभी दिक्कत और परेशानियां दूर होती है।
  • यदि आर्थिक परेशानियों को दूर करना है या ईएमआई और क़र्ज़ की समस्या बहुत बढ़ गई है तो विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को 8 मुखी रुद्राक्ष अवश्य चढ़ाएं।

यह भी पढ़ें: Lord Ganesh Vrat Katha: बुधवार के दिन करें भगवान गणेश का व्रत और सुनें कथा

  • नौकरी में तरक्की चाहिए हो या मनचाही नौकरी प्राप्त करना हो तो विनायक चतुर्थी के दिन अपने काम वाली जगह पर भगवान गणेश की प्रतिमा लगाने की सलाह दी जाती है और नियमित रूप से भगवान गणेश की पूजा करने की सलाह दी जाती है।

हम आशा करते हैं कि, हमारा यह लेख आपके लिए उपयोगी अवश्य साबित हुआ होगा। ऐस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.